ब्लागर्स बिग बास शुरू : कई ख्यात और कुख्यात ब्लागर्स हुये बास के हाऊस मे फ़िट

हाय एवरी वन...सभी दर्शकों को ब्लागर्स बिग बास के होस्ट राज भाटिया का सलाम नमस्ते! मुझे नही पता कि किसने मुझे होस्ट बनाया? बस इतना पता है कि कोई बास नाम का शातिर मुझे यहां तक पकड के ले आया और आदेश दिया कि होस्ट बनो....मैं डर के मारे मना नही कर पाया और मैं अब इस ब्लागर्स बिग बास का होस्ट हूं..

इसी बास ने कुछ ब्लागर लोगों को भी घर के अंदर घुसेड दिया है और बाहर से ताला मार दिया है. आपको अंदाजा लगा कर बताना है कि कौन कौन ख्यात या कुख्यात ब्लागर अंदर फ़िट हो चुका है?

ब्लागर्स बिग बास हाऊस के बाहर शो के होस्ट राज भाटिया

मुझे आदेश मिला है कि मैं यहां से अंदर की पल पल की खबर रखूं और आप लोगों को जानकारी देता रहूं और लेता रहूं.

मुझे बास ने आप लोगों से यह सवाल पूछने का आदेश दिया है कि क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस समय हाऊस के अंदर कौन कौन लोग फ़िट हो चुके हैं? और आप और किन किन को यहां बिग बास की जेल में फ़िट करवाना चाहते हैं?

देखते हैं आपके जवाबों की लिस्ट बास की लिस्ट से मेल खाती है या नही?

अब मैं आपके जबावों का इंतजार करता हूं तो फ़टाफ़ट जवाब दे डालिये...बिग बास आपके जवाबों का इंतजार कर रहा है.

और याद रखिये ..दर्शकों के लिये भी सरप्राईज इनाम रखा गया है.........

जल्दी लौटता हूं.

Comments

  1. मुझे सूचना मिल गयी थी इसलिए इस साल के आख़िरी अद्भुत खेल को देखने सुबह सुबह ही आंखे मलता हुआ मैं आ पहुंचा हूँ ...
    दरवाजा बंद हो गया है और मैं बाहर ही हूँ ....
    कौन कौन होगा अन्दर ...? बड़े मजे होंगे न बिग बॉस के घर के भीतर ,खाने पीने के उम्दा आईटम ....
    बताईये न अन्दर कौन कौन है ?

    ReplyDelete
  2. ताऊ,
    राज भाटिया जी की टंकी को ब्लॉगर्स बिग हाउस बनाने का आइडिया इसी नाचीज़ का था...

    वैसे ताऊ तू तो खुद ही अंदर बंद सै...अंदर की ख़बरें बाहर कैसे कर रिया...अंदर तो न मोबाइल होवे से, न टेलीफोन, न इंटरनेट...फिर ये कौन सा पपलू फिट कर लिया से...

    वैसे ताऊ लंगड़े कुत्ते पर लठ्ठ बरसा कर तूने ठीक न किया से...
    http://deshnama.blogspot.com/2010/10/blog-post_31.html

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  3. मैंने पहले ही कह दिया था कि ताऊ की नज़र, भाई अरविन्द मिश्र के आइडिया पर पड़ते ही ताऊ इसे ले उड़ेंगे और वह धुआं धार कमाई होगी कि डॉ अरविन्द मिश्र को ताऊ के भरोसे ही बैठना पड़ेगा ! कोई कापी राइट एक्ट ब्लाग जगत के इस महा खलबलीबाज ताऊ पर नहीं चलता !

    मान गए भाई ! अजय कुमार झा के शब्दों में कहूं तो ताऊ उस्तादों का ओस्ताज है !

    बड़े भाई राज भाटिया पहले से ही स्मार्ट हैं मगर इस ड्रेस में तो गज़ब ही ढा रहे हैं...

    अब हमारे द्वारा लिस्ट देने से यहाँ कुछ नहीं होने वाला ...ताऊ को जिन चेहरों से कमाई दीखेगी ताऊ के बिग बॉस में उन्ही को जगह मिलेगी !

    ताऊ मैं तेरे टिकट बेचने को तैयार हूँ !
    ( ताऊ )ओस्ताज जी जिंदाबाद !

    ReplyDelete
  4. आदरणीय राज भाटिया जी को होस्ट के रूप में देख कर बड़ी ख़ुशी हुई , पर अन्दर कौन कौन ताऊ जी के जुल्म का शिकार होने वाला है अब तो ऊपर वाले पर ही भरोसा है..... हा हा हा हहा हा हा हा
    regards

    ReplyDelete
  5. इन्तजार है समाचार का !!

    ReplyDelete
  6. haryana association jindabaad.....

    sabse aage haryana rahegaga tau....
    list lage ya na lage,,,,,,

    ReplyDelete
  7. कुख्यात ब्लोगर्स ....:) :) बिग बॉस में धमाल होगा ..

    ReplyDelete
  8. ब्लॉगर्स बिग बॉस में जाट भी होना चाहिये।
    नहीं तो बाहर से ही खरदू मचाना शुरू कर देंगे।

    ReplyDelete
  9. एक तो करेला उस पर नीम चढ़ा ....
    योगेन्द्र मौदगिल जी ने रही सही कसर पूरी कर दी !
    ताऊ मैं रोहतक में पैदा हुआ था ..जन्म सर्टिफिकेट है मेरे पास ..
    ध्यान रखियो !

    ReplyDelete
  10. ...और तो पता नही...ताउजी १००% अंदर है!..तभी तो ताईजी खुश नजर आ रही है!

    ReplyDelete
  11. १२ बजे की खबर है ताऊ की मोबाईल किसी ने तोड़ दी है ,,और उन्होंने कुछ लोगों पर दांत गड़ा दिए हैं ...घमासान मच चुकी है ,,,अब देखते हैं अगली खबर ताऊ कैसे दे पाते हैं !

    ReplyDelete
  12. यहाँ से तो भागना पडेगा ………………फ़ंस गये तो गये काम से…………………भगवान बचाये ब्लोगर्स बिग बास से्…………………हा हा हा।

    ReplyDelete
  13. इस नई जानकारी के लिए शुक्रिया ताऊ जी!

    ReplyDelete
  14. अरे ताऊ मुझे क्यो होस्ट बना दिया, मै तो बाहर खडा ही कांप रहा हुं, अंदर की भायनक भायनक आवाजे सुन कर.... अंदर जाते ही सारे मुझ पर पिल गये तो...

    ReplyDelete
  15. बहुत सही काम मिल गया ताऊ, हमको भी अंदर फ़िट करो, फ़िर तो मौज ही मौज है. थोडे दिन आराम कर लेंगे.

    ReplyDelete
  16. बहुत सही काम मिल गया ताऊ, हमको भी अंदर फ़िट करो, फ़िर तो मौज ही मौज है. थोडे दिन आराम कर लेंगे.

    ReplyDelete
  17. अंदर फ़िट लोगों की लिस्ट कहां है? वो कब लगेगी?

    ReplyDelete
  18. मैं भी आगया हूं स्कूल से. मुझे भी अंदर आना है. पढने से पीछा छूटेगा.:)

    ReplyDelete
  19. उडनतश्तरी अंकल अंदर फ़िट हुये या नही?

    ReplyDelete
  20. बस घर पर स्कूल बैग रखकर आता हूं अंदर होने के लिये.

    ReplyDelete
  21. कोई मेरी मम्मी को मत बताना.

    ReplyDelete
  22. main kya kay kar rahaa hoon kya aap bata sakne men sakshm hain????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

    ReplyDelete
  23. Beta Makrand, puri duniya me kukhyat ke naam par sirf Udantashtari Uncle ki yaad aai??


    :)

    ReplyDelete
  24. अंदर एक बेचैन आत्मा है...क्या अभी भी कोई जाना चाहेगा ?....हा..हा..हा..हा..

    ReplyDelete
  25. ताऊ जी राम राम,
    सबसे पहले तो शुक्रिया इस शानदार प्रस्तुति के लिए ......
    भाई हमारी राय में तो एक तो हमें फिट कर लो .....
    भाई राजू श्रीवास्तव की तरह हसने हँसाने का काम कर लेंगे ......
    एक बंटी चोर को तो बिग बॉस ने अपने घर से बहार निकाल दिया ....
    लेकिन ब्लॉग जगत के बंटी चोर को तो इस घर में रहने दिया जाये

    बंटी चोर का पता ---
    http://chorikablog.blogspot.com/

    ये है हमारा पता ---
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/

    ReplyDelete
  26. हा हा!! बहुत मजेदार रहेगा यह खेला तो...राज भाटिया जी तो इन्टरनेशनल होस्ट हैं..कुख्याद भी फिट हैं अंदर तो समीर लाल तो पक्का होंगे ही..बाकी का भी अंदाजा लग ही रहा है..अगली पोस्ट का इन्तजार है तो पता चले.

    ReplyDelete
  27. ब्लॉगर्स का बिग बॉस ... अच्छा आइडिया है.. देखते हैं कि इसमें किस-किस ख्यात-विख्यात-कुख्यात ब्लॉगर का नंबर लगता है..

    हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  28. अब्बे ई कब हुआ गजब ...माने गजबे है यार हम सोच रहे हैं कि ई आइडिया अब तक अपने खोपडाअ में काहे नहीं आया ....चल्लिए अब खोपडा चाहे मिसर जी का हो कि झा जी .....सवाल तो ई है कि...दुनु को कुकर में रखिए तो सीटी मारता है ....हा हा हा अब तो लईले जा रहे हैं ..अपना कुकर में धर के इसको पकाने के लिए ....बाद में न कहिएगा कि ....सुरू हो गए झा जी ...आयं

    ReplyDelete
  29. चलो भाई ख्यात और खुख्यात ना होने का फाएदा मिला. मैं तो बाहर हूँ. वैसे तू देखो कहीं चूर दरवाज़े से सब निकल ना भागें

    ReplyDelete
  30. चलो अच्छी खबर यह है कि "दर्शकों के लिये भी सरप्राईज इनाम रखा गया है" :)
    बिग बॉस में धमाल का इंतजार रहेगा ...

    ReplyDelete
  31. कोई जंगली पत्ता बचा ही होगा अपने लिए!

    ReplyDelete
  32. ताऊ
    सुना है लिस्ट बंदूक की नोक पे तैयार हुई हुई है उधर सच क्या है खबरिया चैनल वाले ही बताएंगे
    _________________________________
    एक नज़र : ताज़ा-पोस्ट पर
    पंकज जी को सुरीली शुभ कामनाएं : अर्चना जी के सहयोग से
    पा.ना. सुब्रमणियन के मल्हार पर प्रकृति प्रेम की झलक
    ______________________________

    ReplyDelete
  33. लिस्ट अरविन्द भैया के ब्लाग पे फ़ोटू के साथ चस्पा है
    _________________________________
    एक नज़र : ताज़ा-पोस्ट पर
    पंकज जी को सुरीली शुभ कामनाएं : अर्चना जी के सहयोग से
    पा.ना. सुब्रमणियन के मल्हार पर प्रकृति प्रेम की झलक
    ______________________________

    ReplyDelete
  34. ताऊ सुना है अन्दर एक बैचैन आत्मा भी है/ तब तो खूब जमेगी। मेरा नम्बर तो लगेगा ही एक बूढू भी तो चाहिये इन बच्चों को कन्ट्रोल करने के लिये। ताऊ राज भाटिया जी की सलामती के लिये आज से ही दुआ शुरू कर दे है इन ब्लागर्ज़ का कोई भरोसा नही कोई अनामी गरामी आ गया तो----। दीपावली की सब को शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  35. ताऊ या तो सीधे सीधे एंट्री दे दो वर्ना वाइल्ड कार्ड एंट्री से अंदर आ जाऊंगा...ब्लोगर बिग बॉस में हम जैसे बुढाउ का होना बहुत जरूरी है वर्ना जवां छोरा छोरी गडबड करेंगे तो रोकेगा कौन?

    नीरज

    ReplyDelete
  36. tau tanney mujhe is duniya ma phasaya
    si....manney tujhe nahi chadanggey...

    chahey saat tale laga ke band ho ley....raja raj-bhai gate par hain..
    setting kar loonga....pan tujhe bina
    boss banaey bahar nahi anne doonga..


    pranam

    ReplyDelete
  37. इनाम रखे कहां हैं
    और इनाम में
    लेटेस्‍ट गैजेट्स हैं
    या हैं टिप्‍पणियां।

    ReplyDelete

Post a Comment