ताऊ पहेली - 101

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 101 में आपका हार्दिक स्वागत है. इस पहेली का हिंट सुबह 10:00 बजे रामप्यारी के ब्लाग पर मिलेगा.और पहेली के जवाब की पोस्ट हर मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद होने तक है.


रामप्यारी के ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10:00 AM पर आज की मुख्य पहेली के हिंट का चित्र आप देख सकते हैं.


आजकल रामप्यारी अन्य कार्यों में व्यस्त है इसलिये कुछ दिनों तक उसके सवाल पूछने का सिलसिला बंद रहेगा. रामप्यारी को जैसे ही समय मिलेगा.. रामप्यारी का बोनस सवाल पूछना फ़िर शुरू किया जायेगा.

जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.


नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

Comments

  1. कहीं ये मोढेरा का सूर्य मंदिर तो नहीं है....
    मुझे तो वही लग रहा है...

    ReplyDelete
  2. some ancient temple of India ..fir atee hun clue ke baad
    suprabhaat !

    ReplyDelete
  3. ताऊ जी सही जवाब है या गलत ये तो बता दीजिये.....

    ReplyDelete
  4. आज तो मेरा इन्टरनेट भी नहीं काम कर रहा....

    ReplyDelete
  5. Badami temple built by Pulakeshin-I karnataka.

    ReplyDelete
  6. अभी तक नहीं पता, तलाश जारी है।

    ReplyDelete
  7. किराडू का मंदिर समूह, बारमेर, राजस्थान

    ReplyDelete
  8. The Kiradu group of temples is situated near the village Hathma about 43 km away from the Barmer region in Rajasthan. The inscriptions dating back to 1161 AD reveal that the ancient name of this place was Kiratakupa and was once the capital of the Punwars. The temples were built around c. 1000 AD and later. The temples represent the zenith of the Gurjara-Pratihara sub-style of the Nagara or North Indian Style of Temple Architecture.

    regards

    ReplyDelete
  9. कहीं आप समीर भाई साहब के साथ खजुराहो के मंदिर में तो नहीं घूम रहे हैं!

    ReplyDelete
  10. मंडोर उद्यान में स्तिथ मंदिरों में से एक | जिला -जोधपुर राज्य- राजस्थान

    ReplyDelete
  11. अरे
    ye to राजस्थान और गुजरात की सीमा से सटा प्रसिद्ध जैन मंदिर है |

    ReplyDelete
  12. यह उदयपुर राजस्थान का एकलिंगजी मंदिर है।

    रामप्यारी की पहेली न पाकर निराशा हुई।

    ReplyDelete
  13. ताऊ तेने एंगल ही गलत सेट कर रखा है, वरना पहचाण जाते.

    वैसे तुक्का मार रिया हूं... राजस्थान स्थित महावीरजी जैन मिन्दर है.

    ReplyDelete
  14. म्हाराताऊ राजस्थान में दौड़ लगा रिया दीक्खे है..

    ReplyDelete
  15. सीरियल में सास को इतना खतरनाक क्यों दिखाया जाता है..

    ReplyDelete
  16. नागदा, उदयपुर, राजस्थान का सास-बहू मन्दिर है...

    ReplyDelete
  17. अरे, यह तो किराड़ू के मन्दिर हैं..यह जगह राजस्थान का खजराहो कहलाता है.

    मैं तो दोनों खजराहो देख चुका..

    यह बाड़मेर के पास है.

    इसका ओरिजिनल नाम किरकटूप था.

    ReplyDelete
  18. आज तो बैंगाणी जी भी लगे हैं लम्बर से.

    ReplyDelete
  19. उदयपुर का जगदीश मंदिर

    ReplyDelete
  20. सोमेश्वर मन्दिर
    किराडु मन्दिर
    बाडमेर
    राजस्थान

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  21. राजा रानी मन्दिर...भूवनेश्वर!

    ReplyDelete
  22. पहले सोचा था की कोणार्क का सूर्य मंदिर है या खजुराहो का मन्दिर पर हिंट में तो राजस्थान है मतलब दोनी जवाब गलत है | अब आप के जवाब का इंतजार करते है |

    ReplyDelete
  23. अरे मेरा पहला जवाब तो गलत हो गया। आपने full view नहीं दिया न इसलिए confusion हो गया। चलिए एक बार फिर कोशिश करते हैं।
    ये उदयपुर का ऋषभदेव मंदिर (Rishabhdev temple) है। अब गलत हुआ तो फिर कोशिश नहीं करूँगा।

    ReplyDelete
  24. देलवाडा का जैन मंदिर |

    ReplyDelete
  25. Krishn Mandir- Chittor gargh

    चित्तौड़ गढ़ का कृष्ण मंदिर...राजस्थान.

    ReplyDelete
  26. अरे वाह... लगता है मेरा दूसरा जबाब सही हो गया ....... ( मगर क्या फायदा अब तक तो बहुत महारथी लोग मैदान मार लिए होंगे.)

    मगर ताऊ जी कैमरे का एंगल तिरछा रखकर खूब छकाया इसबार.

    ReplyDelete
  27. ये बाढ़मेर (राजस्थान) के किराड़ू स्थित मंदिर है। जो अत्यन्त प्राचीन है।

    ReplyDelete
  28. क्षमा करें ताऊ अब की बार फायनल जवाब...."मीरा मंदिर" चित्तौर गढ़ - राजस्थान...लाक किया जाए...

    नीरज

    ReplyDelete
  29. जैसलमेर फ़ोर्ट जैन मंदिर

    ReplyDelete
  30. वैसे तो मैने कहा था कि दो बार गलत होने के बाद फिर कोशिश नहीं करूंगा पर क्या करूँ दिल है कि मानता ही नहीं इसीलिए एक आखिरी कोशिश और-
    ये संभवतः राणकपुर का आदिनाथ जैन मंदिर है।
    (यूँ अब यदि सही हो तो भी क्या फ़ायदा, अब तक कम से कम १५-२० सही जवाब तो आ ही चुके होंगे)

    ReplyDelete
  31. सबने इतने सारे मन्दिर गिना दिये हैं तो होगा तो इनमे से ही एक ……………इसलिये जो सही हो वो ही हमारा जवाब है।

    ReplyDelete
  32. जैन मंदिर ... जैसलमेर राजस्थान ..

    ReplyDelete
  33. ये ज़रूर राजस्थानी राजाओं की दफ़नगाह होगी जिन्हें ये छतरियां कहते हैं. जोधपुर व जैसलमेर में तो मैंने देखी हैं पर ये लगभग हर ज़िले में फैली हुई हैं...इस फ़ोटो की पक्की ख़बर मुझे नहीं ही है.

    ReplyDelete
  34. महावीर जैन मंदिर ,ओसियां (राजस्थान )

    ReplyDelete
  35. महावीर जैन मंदिर ,ओसियां (राजस्थान )

    ReplyDelete
  36. Fail hone par kitne nambar milenge...utne hi de dijiye...maine haar maan li sarkaar...

    Neeraj

    ReplyDelete
  37. बाड़मेर से ३५ कि.मी दूर किराडू का मंदिर | किराडू बाड़मेर के पास जगह का नाम है |

    ReplyDelete
  38. ये प्राचीन मंदिर राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले में किराडू कस्बे में है

    ReplyDelete
  39. Kiradu Temple Badmer , rajasthan

    Kiradu the ancient temple.
    There are five temples in all and most remarkable of them is Someshvara Temple .These temples feature impressive sculpture and a Solanki style of architecture.
    http://www.flickr.com/photos/boudhitree/3002224039/

    ReplyDelete
  40. भाई ताऊ सबसे पहले तो राम -राम, अपने बस का तो भाई हैं, ना.

    ReplyDelete
  41. मन्ने कछु नाय मालूम ताऊ जी

    ReplyDelete
  42. पर दर्शन मास्साब सही तो मेरा जवाब भी वही

    ReplyDelete
  43. मने तो सब मंदिर एक से लागे हैं ताऊ
    हरबार छापते हो पहेली उलझाऊ

    ReplyDelete
  44. पता नहीं सब इतनी जल्दी जवाब कैसे ढूँढ लेते हैं.....
    mujhe to 12 ghante lag gaye abhi tak to na jaane kitne log जवाब dekar ja chuke honge....
    सही जवाब है....

    Jagdish Mandir, udaypur, Rajasthan

    ReplyDelete
  45. ताऊ जी जल्दी बता दो सही है नहीं... ताकि फिर से try कर सकूं....

    ReplyDelete
  46. ताऊ आज तो बस सिर्फ राम-राम!!
    जवाब अगली पहेली से दिया करेंगें....

    ReplyDelete
  47. Sas Balu Jain Temple,
    Nagda, near Udaipur,
    Rajasthan state,
    India,
    Asia

    ReplyDelete
  48. इस पहेली में जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है. सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete