ताऊ पहेली अंक 100 तक की मेरिट लिस्ट

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको ताऊ की घणी रामराम !

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हम ताऊ पहेली के १०० अंको का सफ़र पार कर चुके हैं. और २० नवंबर २०१० को १०१ वें अंक में प्रवेश करेंगे. यहां से इस पहेली के नियमों में कुछ बदलाव किये जाने प्रस्तावित हैं जिन्हे सब तरह से जांच परख कर अगले किसी अंक से लागू किया जायेगा.

फ़िल्हाल ताऊ पहेली के प्रारूप में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नही किया जा रहा है. सब कुछ ्पहले की तरह यथावत है.

वैसे दो बदलाव है :-

१. ताऊ पहेली के अंक १ से १०० तक के अंक की रैंकिग यहां घोषित की जाकर पुराने नंबर यहीं समाप्त किये जा रहे हैं यानि पहेली १०१ से अब नई रैंकिंग बनेगी जिससे कि नये प्रतिभागियों को अपनी रैंकिंग बनाने का अवसर मिलेगा.

२. दूसरा बदलाव हमारे लिये थोडा दुखद और तकलीफ़ दायक है वहीं आपके लिये थोडा कंपीटीशन टफ़ करने वाला है. अब पहेली १०१ से सुश्री अल्पना वर्मा ताऊ पहेली के सह आयोजक की भूमिका में नही रहेंगी बल्कि एक प्रतिभागी के बतौर आपके साथ इस पहेली मुकाबले में नजर आयेंगी.

आप सभी को मेरा नमस्कार

ताऊ पहेली के सौ अंक के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर ताऊ डॉट इन और सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ.
इस सफर में आप सभी ने जो सहयोग और स्नेह हमें दिया हम उसके लिए आभारी हैं.

जब मुझे 'ताऊ पहेली आयोजन का हिस्सा बनाया गया यह मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात थी .मैंने इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार कर अब तक पूरी तरह से निभाने का प्रयास किया.

अब तक का यह सफर मेरे लिए बेहद सुखद और अविस्मरणीय रहा. मुझे पहेलियाँ बनाने और विवरण लिखने में जो स्वतंत्रता और सहयोग आदरणीय ताऊ जी ने दिया उसके लिए मैं उनका हार्दिक धन्यवाद करती हूँ.

१०१ अंक से मैं सह आयोजनकर्ता की तरह नहीं बल्कि एक प्रतिभागी की तरह प्रतियोगिता में भाग लूंगी और भविष्य में ताऊ पहेली के लिए एक प्रतिभागी की हैसीयत से जो यथासंभव सहयोग हो सकेगा वह देने का प्रयत्न करूंगी. आशा है आप सभी मेरे इस निर्णय को स्वीकार करेंगे और मुझे सह आयोजनकर्ता की जिम्मेदारी से मुक्त करेंगे.

शुभकामनाओं सहित
साभार,
अल्पना


सु. अल्पना वर्मा द्वारा दिये अमूल्य सहयोग के लिये ये आयोजन उनका हमेशा आभारी रहेगा और मैं उनको बहुत बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं. और आशा करता हूं कि ताऊ पहेली को और रोचक और अविस्मरणीय बनाने के लिये अपने अमूल्य सुझाव देती रहेंगी.

तो आईये अब आपको ताऊ पहेली अंक १ से १०० तक की मेरिट लिस्ट के बारे में कुछ जानकारी देते हैं. जैसा कि आपको पता ही होगा कि ताऊ पहेली के हर अंक में १०१ अंक से घटते हुये क्रम में नंबर दिये जाते रहे हैं. इसके अलावा रामप्यारी के बोनस सवाल के लिये पहेली अंक १० में सही उत्तर देने वालों को २० - २० नंबर दिये गये.


इसके बाद पहेली ११ से पहेली ५० तक रामप्यारी का बोनस सवाल ३० नंबर का रहा और उसी अनूरूप रामप्यारी के सवाल के सही उत्तर दाताओं को नंबर दिये गये. पहेली ५१ से पहेली ७१ तक रामप्यारी का बोनस सवाल नही पूछा गया.

पहेली ७२ से पहेली १०० तक रामप्यारी का बोनस सवाल २० नंबर का पूछा गया और उसी अनूरूप नम्बर दिये गये. नीचे जो मेरिट लिस्ट दी जारही है उसमें रामप्यारी के बोनस सवाल के अंक शामिल किये गये हैं.

पहेली १ से १०० तक की मेरिट लिस्ट
सभी कॊ हार्दिक बधाईयां

सबसे ज्यादा अंक १०,१४४ हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है सुश्री सीमा गुप्ता ने. इसके बाद आज हम जिन्होने कम से कम १०० या उससे अधिकतम अंक प्राप्त किये हैं उनकी लिस्ट नीचे दे रहे हैं. जिन्होने १०० से कम अंक प्राप्त किये हैं उनकी लिस्ट अगले सप्ताह प्रकाशित की जायेगी.

२. प. डी. के. शर्मा "वत्स" अंक ८७९५
३. श्री प्रकाश गोविंद अंक ८४२५
४. श्री उडनतश्तरी अंक ७९१२
५. श्री रंजन अंक ५७४१
६. श्री अंतरसोहिल अंक ४३०७
७. श्री दिलीप कवठेकर अंक ४०७२
८. श्री मीत अंक ३७१७
९. श्री दिनेशराय द्विवेदी ३६७९
१०. श्री रतनसिंह शेखावत अंक ३६५१
११. श्री संजय बेंगाणी अंक ३६०९
१२. श्री स्मार्ट इंडियन अंक ३५६८
१३. अभिषेक ओझा अंक ३३९४
१४. श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक ३२६३
१५. श्री संजय तिवारी ’संजू’ ३२४९
१६. श्री हे प्रभु ये तेरा पथ अंक ३१७५
१७. श्री सैयद ३०९३
१८. श्री नितिन व्यास अंक ३०११
१९. सुश्री प्रेमलता पांडे अंक २८२४
२०. श्री विवेक रस्तोगी अंक २८२२
२१. श्री शुभम आर्य अंक २६२५
२२. डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अंक २५७९
२३. श्री नीरज गोस्वामी अंक २३९८
२४. सुश्री M.A.Sharma "सेहर" अंक २३६२
२५. श्री आशीष खंडेलवाल अंक २२८०
२६. श्री जीतेंद्र अंक २२८७
२७. श्री दर्शन लाल बावेजा अंक २२७३
२८. श्री अविनाश वाचस्पति अंक २२२८
२९. श्री काजलकुमार अंक २०४४
३०. श्री रविकांत पांडे अंक १९९१
३१. श्री वरुण जायसवाल अंक १९८२
३२. सुश्री इंदु अरोड़ा अंक १९३३
३३. Dr.Ajmal Khan अंक १९२५
३४. श्री दिगम्बर नासवा अंक १९२३
३५. श्री हिमांशु अंक १९१४
३६. श्री चंद्रप्रकाश अंक १७७६
३७. श्री मकरंद अंक १६६१
३८. श्री woyaaddein अंक १५५९
३९. सुश्री रेखा प्रहलाद अंक १५३४
४०. श्री योगेश समदर्शी अंक १५१३
४१. श्री मुरारी पारीक अंक १४५६
४२. श्री प्रवीण त्रिवेदी अंक १४४४
४३. श्री राज भाटिया अंक १४१०
४४. श्री दीपक "तिवारी साहब" अंक १३९७
४५. सुश्री poemsnpuja अंक १३५८
४६. डॉ. मनोज मिश्र अंक १३११
४७. श्री ललित शर्मा अंक ११२३
४८. डा. महेश सिन्हा अंक १११२
४९. सुश्री अल्पना वर्मा अंक ११०१
५०. श्री आशीष मिश्रा अंक १०९४
५१. श्री अजयकुमार झा अंक १०३५
५२. श्री गगन शर्मा अंक १००३
५३. सुश्री पारुल अंक ९८७
५४. श्री गजेंद्र सिंह अंक ९२५
५५. सुश्री बबली अंक ९२१
५६. श्री पी.सी.गोदियाल, अंक ९०१
५७. श्री sabir*h*khanअंक ९०१
५८. श्री M VERMA अंक ८६६
५९. सुश्री Anju अंक ८४३
६०. सुश्री रंजना [रंजू भाटिया] अंक ८४२
६१. श्री मुसाफ़िर जाट अंक ८३४
६२. श्री सुशील कुमार छौंक्कर अंक ७९६
६३. श्री नरेश सिंह राठौड अंक ७९०
६४. भारतीय नागरिक - Indian Citizen अंक ७८६
६५. श्री Tarun अंक ७८५
६६. श्री सतीश चंद्र सत्यार्थी अंक ७६५
६७. श्री मो सम कौन? अंक ७५३
६८. श्री मिश्रा पंकज अंक ७४९
६९. श्री ओशो रजनीश अंक ६९०
७०. श्री रजनीश परिहार अंक ६७०
७१. सुश्री हरकीरत ’हीर’ अंक ६४६
७२. श्री PD अंक ६३९
७३. श्री युगल मेहरा अंक ६२७
७४. सुश्री हीरल अंक ६१८
७५. सुश्री Saba Akbar अंक ६१८
७६. श्री सुज्ञ अंक ५९५
७७. श्री बंटी चोर अंक ५७७
७८. प. अनिलजी शर्मा अंक ५५६
७९. सुश्री अर्चना अंक ५४९
८०. श्री मोहन वशिष्ठ अंक ५३८
८१ श्री Rajiv अंक ५१८
८२. सुश्री वंदना अंक ५१८
८३. श्री दर्पण शाह दर्शन अंक ५०४
८४. श्री मनोज कुमार अंक ५०४
८५. श्री Nirbhay Jain अंक ४९९
८६. श्री राम त्यागी अंक ४९९
८७. श्री रामकृष्ण गौतम अंक ४९६
८८. श्री विवेक सिंह अंक ४७७
८९. श्री पवन चंदन अंक ४५३
९०. श्री Surendra Singh Bhamboo अंक ४५३
९१. सुश्री अंजना अंक ४३९
९२. श्री Anurag Geete अंक ४३४
९३. श्री आलोक सिंह अंक ४२०
९४. सुश्री Alka Ray अंक ४१७
९५. श्री Shah Nawaz अंक ३९९
९६. सुश्री संगीता पुरी अंक ३८३
९७. श्री कुश अंक ३७६
९८. श्री अनिल पूसदकर अंक ३७२
९९. श्री अरविंद मिश्रा
१००. श्री गौतम राजरिशी अंक ३६५
१०१. श्री राणा प्रताप सिंह अंक ३५३
१०२. श्री शाश्त्री अंक ३३७
१०३. श्री अशोक पांडे अंक ३३०
१०४. श्री anil अंक ३०७
१०५. श्री मोहसिन अंक २८१
१०६. सुश्री वर्षा अंक २७२
१०७. सुश्री शेफ़ाली पांडे अंक २६५
१०८. श्री धीरज शाह अंक २६०
१०९. श्री दीपक मशाल, अंक २५६
११०. श्री चंदन कुमार झा अंक २५३
१११. श्री सतीश पंचम अंक २५१
११२. श्री anonymous अंक २४०
११३. सुश्री प्रियंका सिंह मान अंक २३२
११४. सुश्री रानीविशाल अंक २१८
११५. सुश्री महक अंक २१७
११६. श्री Pankaj Rago अंक २१८
११७. सुश्री लवली कुमारी अंक २०४
११८. श्री Mahashakti अंक २०३
११९. श्री prasant pundir अंक १९७
१२०. श्री ज्ञानदत्त पांडे अंक १९३
१२१. सुश्री Preeti Berthwal अंक १९०
१२२. श्री शोभित जैन अंक १८८
१२३. श्री उपेंद्र अंक १८८
१२४. श्री के. के. यादव अंक १८७
१२५. सुश्री आकांक्षा अंक १८४
१२६. श्री विजय कर्ण अंक १८४
१२७. श्री नीरज जाट जी अंक १८१
१२८. श्री शेखर सुमन अंक १८१
१२९. श्री संजय भास्कर अंक १७६
१३०. श्री राजेंद्र स्वर्णकार अंक १७४
१३१. श्री विक्रांत बेशर्मा अंक १७२
१३२. श्री पिंटू अंक १६८
१३३. श्री दिवाकर प्रताप सिंह अंक १६५
१३४. श्री अभिन्न अंक १५८
१३५. श्री रामशिव मूर्ति यादव अंक १५८
१३६. सुश्री निर्मला कपिला अंक १५४
१३७. श्री मुम्बई टाईगर अंक १५०
१३८. श्री रोमेन्द्र सागर अंक १३९
१३९. सुश्री निलीमा सुखीजा अरोडा अंक १३०
१४०. सुश्री सोनल रस्तोगी अंक १२६
१४१. सुश्री नीलम अंक १२५
१४२. श्री राजेश स्वार्थी अंक १२५
१४३. सुश्री अल्पना अंक १२१
१४४. श्री जीतेंद्र भगत अंक १२१
१४५. श्री इंद्र अंक १२०
१४६. श्री glob trader अंक ११४
१४७. श्री Somesh Saxena अंक ११२
१४८. सुश्री मीनाक्षी अंक १०६
१४९. श्री विनय अंक १०४
१५०. श्री सतीश सक्सेना अंक १०२
१५१. श्री महावीर बी. सेमलानी अंक १०१
१५२. श्री प्रवीण जाखड अंक १०१
१५३. सुश्री विधु अंक १०१

ताऊ पहेली के सौ अंको में कुल 357 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमे से १५३ प्रतिभागियों की मेरिट लिस्ट ऊपर दी गई है. शेष अगले सप्ताह.....

क्रमश:

Comments

  1. एक बार फिर से बधाई हो!

    ReplyDelete
  2. ताऊ जी,
    मुझे आश्चर्य है कि मैं नौवें नंबर पर हूँ। जब कि अनेक शनिवार चूक जाता हूँ। यह ठीक है कि अब मेरिट लिस्ट नए सिरे से आरंभ हो रही है। मेरी राय है कि इसे हर वर्ष बदल दिया जाना चाहिए, हर 52 पहेलियों के उपरांत। इस से हर वर्ष की एक नई मेरि्ट लिस्ट हो जाया करेगी। आप नई पहेली आगामी जनवरी के पहले शनिवार से आरंभ करें तो यह किया जा सकता है। सात सप्ताह वर्तमान श्रंखला में और जोड़ दिए जाएँ,
    आज जो मेरिट प्रकाशित की गई है उसे दिसंबर में पुनः संशोधित कर दिया जाए। इस तरह हर नव-वर्ष पर आप नयी मेरिट आरंभ कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  3. 100 अंक तक की मेरिट लिस्ट, कमाल है। कितना श्रमसाध्य काम होगा, फिर भी आपने इसे पूर्ण किया। आपके समर्पण और लगन का कायल हो गया हूँ। इतनी मेहनत तो किसी पत्रिका का वेतन भोगी संपादक भी नहीं करेगा। आपकी इसी मेहनत का नतीजा है जो आज ताऊ पहेली इतनी लोकप्रिय है।

    ReplyDelete
  4. आदरणीय ताऊ जी, दाद तो आपकी और अल्पना जी की महनत की देनी होगी , जो पहेलियों का ये सफल आयोजन बिना किसी अड़चन के आराम से अपना शतक पूरा कर गया. अल्पना जी को प्रतिभागी के रूप में देख कर बेहद ख़ुशी हुई.

    रामप्यारी रानी ने भी खूब छकाया हा हा हा हा .

    " सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई."

    अपने अंक और मेरिट लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर देख कर बेहद ख़ुशी हो रही है, एक बार फिर से आप का आभार.

    regards

    ReplyDelete
  5. सभी मेरिट प्राप्तकर्ताओं को बधाई !

    ReplyDelete
  6. ऐसा लग रहा ताऊ युनिवर्सिटी ने मेरीट लिस्ट जारी कर दी है..........
    ताऊ जी दीक्षांत समारोह भी करा दो............:)
    मेरिट लिस्ट देख कर बहोत खुशी हो रही है
    सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  7. @ताऊ जी आपका और अल्पना मैम का पुनः आभार व्यक्त करना चाहुँगा, आप लोगों ने सचमुच कितना मेहनत किया है........
    किसी पहेली के सौ अंक पुरे होना मामुली बात नहीं है
    @अल्पना मैम अब तो आप प्रतिभागी रहेंगी ना..........:)

    ReplyDelete
  8. 5 वां नंबर.. बुरा नहीं है.. :)

    ReplyDelete
  9. 5 वां नंबर.. बुरा नहीं है.. :)

    ReplyDelete
  10. ताऊजी आपका और अल्पना जी को ताऊ पहेली के लिये आभार
    साथ में सभी 357 प्रतिभागियों को भी प्रणाम
    बहुत मेहनत की है आप सबने
    वाकई ये एक बहुत सराहनीय कार्य है और जनोपयोगी भी

    ReplyDelete
  11. सीमा जी, प्रकाश गोविंद जी, समीर जी, रंजन जी, सोहिल जी, दिलीप जी, मीत जी, द्विवेदी जी, शेखावत जी .....सहित सभी मेरिट धारकों को हार्दिक बधाईयां।

    ReplyDelete
  12. आदरणीय ताऊ जी
    नमस्कार !
    सभी मेरिट प्राप्तकर्ताओं को बधाई !

    ReplyDelete
  13. बहुत मेहनत की है…………बधाई।

    ReplyDelete
  14. सीमा जी को बधाई और आप के लिए तो पायं लागू

    ReplyDelete
  15. पहले दुसरे तीजे ... और अंत तक सभी को बधाई .... अल्पना जी का प्रतियोगी बन कर आना .... सावधान हो जाओ ऊपर के नंबरों वालो .... अब देखते हैं ...

    ReplyDelete
  16. सर्प्रथम ताउजी व उनके सहयोगियों को इस शतकीय सुन्दर सफ़र के लिए बहुत बधाई !!

    अल्पना जी के योगदान का बहुत शुक्रिया,बहुत ज्ञानवर्धक रहा ये सफ़र उनके साथ,और प्रतिभागी की तरह यहाँ पर स्वागत, महिला सशक्तिकरण :)

    रामप्यारी ..स्वीटी ...खेल- खेल में तुम्हे दिए जवाबों का भी इनाम ....जय हो :))

    आगे का सफ़र भी बहुत ही शानदार रहेगा इसी मंगल कामनाओं के साथ,साथ बने रहने का वादा

    Warm Regards

    ReplyDelete
  17. आपकी लगन और मेहनत काबिले -तारीफ़ है.
    ताऊ जी अपनी असली फोटो तो लगा दीजिए .

    ReplyDelete
  18. बहुत महनत का काम किया है आपने...अपना नाम मेरिट में देख कर खुशी हुई...ऊपर से देखो या नीचे से क्या फरक पड़ता है क्यूँ के दुनिया तो गोल है...
    अल्पना जी अब प्रतियोगी हो गयी हैं याने अब किसी और को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का कोई मतलब ही नहीं रहा...जब लता मंगेशकर खुद प्रतियोगी हो जाए तो बाकि गायक क्या खा कर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे...टाइम पास के लिए हिस्सा लेनें वो बात अलग है...
    आप मेरा अब भी सुझाव मान लो ताकि हमारे तरह के लेट लतीफ भी इस प्रतियोगिता को जीत सकें...अब सुबह आठ बजे प्रतियोगिता में भाग लें या नहाने जाएँ...??? बताओ...आठ बजे नहीं गए नहाने तो दफ्तर में देरी पक्की है जो हमारे नियम के खिलाफ है...आफिस में आ कर पहेली देखें तब तक साधे दस ग्यारह बज जाते हैं और तब तक मेरे से पहले दस बीस लोग उत्तर दे चुके होते हैं...तो भाई ताऊ...भाई भी कहा है और ताऊ भी याने डबल रिश्ता कायम किया है...ऐसा करो दोपहर के बारह बजे तक जितने सही जवाब आयें उन लोगों की लिस्ट बना कर लाटरी डाल लो जिसका नाम आ जाये वो जीते...बाकी आप की मर्ज़ी...आपने पहले कौनसी मेरी बात मानी है जो अब मान जाओगे...ताऊ हो तो मन में आएगा वो ही करोगे...
    राम राम
    नीरज

    ReplyDelete
  19. पहेली की गोल्डन जुबली की बधाई....
    अब फिर से नए सिरे से कमर कसनी पडेगी :)

    ReplyDelete
  20. @ दिनेशराय द्विवेदी जी

    आपके सुझाव पर गहन विचार विमर्श किया जारहा है. इस संबंध में जो भी निर्णय लिया जायेगा उसकी घोषणा पहेली अंक १०१ की पोस्ट में कर दी जायेगी.

    सुझाव के लिये आपका बहुत बहुत आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  21. @ नीरज गोस्वामी जी

    आपकी मांग काफ़ी समय से लंबित ही नही बल्कि विलंबित है. काफ़ी समय से आपके सुझावनुसार कार्य योजना बनी हुई रखी है.

    आज ही श्री दिनेशराय जी का सुझाव आया है उसके अनूरूप अब आपके सुझाव अनुसार परिवर्तन संभव हो सकेंगे. आप से निवेदन है कि कुछ समय तक और थोडा इंतजार करिये, हम जल्द ही कोई समाधान निकालने का प्रयत्न कर रहे हैं.

    आपके सुझाव के लिये आपका हार्दिक आभार.

    रामराम

    ReplyDelete
  22. अरे घोर आश्चर्य, मुझे तो लगा कि मेरा नाम होगा ही नही और होगा भी तो नीचे कहीं सो नीचे से ही देखना शुरु किया था पर इतने अंक जुटा लूंगा इसकी आशा नहीं थी। अब तो यही कहना है 'लगे रहो शर्मा भाई'

    आपकी इतनी मेहनत, सचमुच सराहनीय है।

    ReplyDelete
  23. ताऊ जी के सभी मेरिट ज्ञानार्थीयों को बधाई!!
    प्रथम सुश्री सीमा गुप्ता जी, द्वितीय,प. डी. के. शर्मा "वत्स"जी आउर तृतिय श्री प्रकाश गोविंद जी को विशेष बधाई!!

    आश्चर्य!! भारतीय नागरिक - Indian Citizen अंक ७८६!!;)) 786 के लिये बधाई।

    ReplyDelete
  24. ताऊ जी,
    क्षमा करना, प्रथम आप को भी तो बधाई देना है।
    इस समय और श्रम साध्य पहेली संचालन के लिये ढेरों बधाई, व आभार।

    ReplyDelete
  25. एक बार फिर से सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत हार्दिक बधाई.
    दिनेश जी का सुझाव बहुत अच्छा है.
    अगले अंकों के लिए बहुत सी शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  26. 100 अंक तक की मेरिट लिस्ट, कमाल है। कितनी मेहनत का काम है यह ....
    आभार

    ReplyDelete
  27. ताऊ जी
    इस बंटी चोर का भी कुछ करें....
    सब जगह पहले ही उत्तर बाँट दिया जा रहा है....

    ReplyDelete
  28. मैंने सिर्फ ३ पहेलियों में भाग लिया उस हिसाब से १८१ अंक बुरे नहीं है.. हा हा हा...

    ReplyDelete
  29. शतक की बहुत बहुत बधाई हो, इसमें आपके साहस और मेहनत जो अपने बहुमूल्य समय को लेकर की है, उसके लिए भी आप बधाई के पात्र है. मेरी और से शुभकामनाएं और बधाई स्वीकार करें. धन्यवाद...

    ReplyDelete
  30. वाह मैं भी १०० के अंदर ही हूँ :)

    ReplyDelete

Post a Comment