ताऊ पहेली -92 (छतरपुर मंदिर /छत्तरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर,--दिल्ली ) विजेता : सुश्री M.A.Sharma "सेहर"

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 92 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है छतरपुर मंदिर /छत्तरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर,--दिल्ली

और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.

आप सभी को मेरा नमस्कार,

पहेली में पूछे गये स्थान के विषय में संक्षिप्त और सारगर्भित जानकारी देने का यह एक लघु प्रयास है.

आशा है, आप को यह प्रयास पसन्द आ रहा होगा,अपने सुझाव और राय से हमें अवगत अवश्य कराएँ.



नाम--श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर
स्थान -महरौली -गुडगाँव सड़क पर स्थित ,छतरपुर ,दिल्ली .
शैली-हिन्दू [उत्तर और दक्षिण भारतीय ]
निर्माण काल-१९७४

Chhatarpur Temple Delhi


मंदिर की स्थापना देवी के अनन्य भक्त संत नागपाल जी ने की थी.बाबा संत नागपाल जी की मृत्यु ८४ वर्ष की आयु में
१९९८ में हुई थी.उनकी समाधि इसी कोम्प्लेक्स के शिव-गौरी मंदिर के परिसर में ही बनाई गयी है.

विशेषताएं-
१-६० एकड़ में फैला ,२० छोटे बड़े मंदिरों का यह कोम्प्लेक्स दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है.
[२००५ में बना अक्षरधाम मंदिर अब पहले स्थान पर है].
२-दुर्गा के नौ रूप में छठे स्वरूप माता कात्यायनी देवी यहाँ की मुख्य आराध्य देवी हैं.
३-नवरात्री के दिनों में यहाँ की शोभा देखने लायक होती है.
४-सफ़ेद संगमरमर से बने इस मंदिर में पत्थर की जाली का काम अद्भुत है.
५-इस मंदिर परिसर में ही धर्मशाला, प्राथमिक स्कूल व तीन डिस्पेंसरी आदि का संचालन भी किया जाता है.
६-ऐसा भी मैं ने सुना है कि दिल्ली में कालसर्पयोग के लिए विशेष पूजा भी यहाँ की जाती है.अन्यत्र नहीं [?]
७-देवी कात्यायनी के अतिरिक्त यहाँ राधा कृष्ण,शिव-पार्वती,गणेश आदि अन्य देवी देवताओं की भी पूजा अर्चना की जाती है.
८-एक प्राचीन पेड़ भी वहाँ देखा जा सकता है जिस पर धागे बाँध कर लोग मन्नतें मांगते हैं.

Chhatarpur Temple Delhi


दिल्ली स्थित भव्य और सुन्दर उद्यानों से घिरा यह दर्शनीय स्थल ,क़ुतुब मीनार से लगभग ४ किलोमीटर की दूरी पर है .
दिल्ली पहुँच कर आप बस के अतिरिक्त अब मेट्रो से भी वहाँ पहुँच सकते हैं.

अगली पहेली एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है .



आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" की नमस्ते!

प्यारे बहनों और भाईयो, मैं आचार्य हीरामन “अंकशाश्त्री” ताऊ पहेली के रिजल्ट के साथ आपकी सेवा मे हाजिर हूं. उत्तर जिस क्रम मे मुझे प्राप्त हुये हैं उसी क्रम मे मैं आपको जवाब दे रहा हूं. एवम तदनुसार ही नम्बर दिये गये हैं.



सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.


आज की प्रथम विजेता हैं : सु. M.A.Sharma "सेहर"


सु. M.A.Sharma "सेहर" अंक 101



आईये अब अन्य विजेताओं से मिलवाते हैं.


seema-gupta-2

सुश्री सीमा गुप्ता अंक 100

lalit 50

श्री ललित शर्मा अंक 99

श्री अभिषेक ओझा अंक 98

anil (1)

प. अनिल जी शर्मा अंक 97

सुश्री बबली अंक 96

rps

श्री राणा प्रताप सिंह अंक 95

श्री अंतरसोहिल अंक 94

OSHO

 श्री ओशो रजनीश अंक 93

श्री नीरज गोस्वामी अंक 92

gajendra singh

 श्री गजेंद्र सिंह अंक 91

sugya-letest

श्री सुज्ञ अंक 90

ashish-mishraश्री आशीष मिश्रा अंक 89

saba-akbar1

सुश्री Saba Akbar अंक 88

श्री रंजन अंक 87


श्री मो सम कौन? अंक 86

श्री प्रकाश गोविंद अंक 85

My Photo

श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 84

श्री जीतेंद्र अंक 83

प. डी.के. शर्मा "वत्स", अंक 82

anju

सुश्री Anju अंक 81

prasant pundir

श्री prasant pundir  अंक 80

narendra vyas

 श्री नरेंद्र व्यास अंक 79

darshan-baweja

श्री Darshan Lal Baweja अंक 78

indu-arora

सुश्री इंदू अरोडा अंक 77

श्री रतन सिंह शेखावत अंक 76

श्री उडनतश्तरी अंक 75

श्री अविनाश वाचस्पति अंक 74

pawan chandan (1)

श्री पवन “चंदन” अंक 73

shahnawaj

 श्री Shah Nawaz अंक 72

हार्दिक बधाईयां


आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में





हाय गुड मार्निंग एवरीबड्डी... मेरे सवाल का सही जवाब है : सूरजमुखी का फ़ूल, निम्न सभी प्रतिभागियों को सवाल का सही जवाब देने के लिये 20 नंबर दिये हैं सभी कॊ बधाई.





सुश्री M.A.Sharma "सेहर"
श्री गजेंद्र सिंह
सुश्री सीमा गुप्ता
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री दिलीप कवठेकर
श्री अंतर सोहिल
श्री डी. के. शर्मा “वत्स”
सुश्री Anju
श्री Darshan Lal Baweja
श्री उडनतश्तरी
श्री Shah Nawaz

अब अगले शनिवार को ताऊ पहेली में फ़िर मिलेंगे. तब तक जयराम जी की!

अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.

डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
श्री काजलकुमार,
श्री अशोक पांडे
श्री पी.सी.गोदियाल
सुश्री वंदना
श्री मनोज कुमार
सुश्री डा. अरुणा कपूर.
सुश्री वाणीगीत

अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!


आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !

ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. सभी विजेताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  2. सभी विजेताओं को बधाई व आयोजकों का पहेली के माध्यम से ज्ञान वर्धन कराने हेतु आभार |

    ReplyDelete
  3. "ताऊ पहेली -92 (छतरपुर मंदिर /छत्तरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर,--दिल्ली ) विजेता : सुश्री M.A.Sharma "सेहर"" को बधाई!

    ReplyDelete
  4. मैंने तो पहले ही कहा था ये छतरपुर का मंदिर है.. पर क्या करता मुझसे पहले भी बहुत लोग कह गए..

    ReplyDelete
  5. हम तो बहुत ही नीचे आये..खैर, सभी विजेताओं को बधाई. :)

    ReplyDelete
  6. जय हो ! सभी को बधाई!

    ......और ताऊ को राम राम !!

    ReplyDelete
  7. हम नाहक ही अक्षर धाम समझ बैठे ...
    अच्छी रोचक जानकारी ...
    विजेताओं को बधाई ..!

    ReplyDelete
  8. "सेहर" जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई..

    regards

    ReplyDelete
  9. विजेताओं को बधाई. मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार.

    ReplyDelete
  10. घणी रामराम और घणी बधाई!

    ReplyDelete
  11. सेहर जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई।
    ................
    खूबसरत वादियों के इस जीव को पहचानते हैं?

    ReplyDelete
  12. ओहो ज़माने बाद...
    बहुत धन्यवाद ताउजी इस मंच पर इस सम्मान के लिए .:)

    डॉ रूपचन्द्र जी , सीमा जी एवं सभी मित्रों का बहुत आभार एवं शुक्रिया .


    सभी विजेता मित्रों एवं प्रतिभागियों को भी बहुत बधाई


    पुनः अल्पना जी को भी धन्यवाद हमेशा की तरह सुन्दर, ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए .

    शुभ दिन की मंगलकामनाएं !

    ReplyDelete
  13. सेहर जी सहित सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  14. सभी विजेताओं को घणी बधाई......और आयोजक मंडल का आभार!!!

    ReplyDelete
  15. जै राम जी की .... सभी जीतने वालों को बधाई ....

    ReplyDelete
  16. ारे सेहर? देखा ताऊ मेरी बेटी माँ से कितनी अधिक एन्टेलिजेन्ट है। बधाई सेहर।

    ReplyDelete
  17. अरे हां! तभी बार-बार लग रहा था इसे कहीं देखा है। कम से कम दो-तीन बार तो गया ही था वहां। पर ऐन समय पर बुद्धि ने धोखा दे दिया।
    अगली बार।
    सभी विजेताओं को बधाई।

    बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

    और समय ठहर गया!, ज्ञान चंद्र ‘मर्मज्ञ’, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!

    ReplyDelete
  18. Rajnish ji , Alpana ji ,पं.डी.के.शर्मा"वत्स"ji n Dr Nutan ji bahut Dhanyvaad sabhee mitron ka .

    ReplyDelete
  19. घणी रामराम और घणी घणी बधाई!

    ReplyDelete
  20. सेहर जी एवं अन्य विजेताओं को
    हार्दिक बधाई।
    समस्त प्रतिभागियों को शुभ कामनाएं

    अल्पना जी द्वारा हमेशा की तरह
    सुन्दर ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुयी. आभार

    इस बार देर होने के कारण चूक गया
    अगली बार के लिए अभी से तैयार हूँ :)

    ReplyDelete
  21. ताऊ राम राम ,
    "सेहर" जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.... (ये अलग बात है कि हम भी उनमे से एक है )
    पहली बार आपकी पहेली में किस्मत आजमाई और ख़ुशी भी हुई विजतो कि लिस्ट में अपना नाम देखकर ......
    अब तो आते ही रहेंगे .......... आभार

    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com

    ReplyDelete
  22. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!

    ReplyDelete

Post a Comment