ताऊ पहेली - 90

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 90 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.


"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"



हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह कौन से पक्षी के बच्चे है?



इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

Comments

  1. कपिल मुनि आश्रम/मंदिर
    गंगासागर
    पश्चिम बंगाल

    ReplyDelete
  2. रामप्यारी! जे तो बत्तख के बच्चे लागे सैं।

    ReplyDelete
  3. सारे तीर्थ बार बार |
    गंगा सागर एक बार||

    यह तीर्थ एक समय अत्‍यंत दुर्गम था। बिजली, पानी, आश्रम एवं परिवहन संवा का अभाव था। आज ऐसी बात नहीं है। पथ की वह दुर्गमता अब नहीं रही। यातायात के अनेक साधन का विकास हुआ है। जिससे यात्रा सहज हो गई है।

    कोलकाता से 150 कि.मी. दक्षिण में एक द्वीप है। इस द्वीप का कुल क्षेत्रफल ३०० वर्ग कि.मी. है। यहीं गंगा नदी का सागर से संगम माना जाता है। इस द्वीप पर ही प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ है। प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों हिन्दू श्रद्धालुओं का तांता लगता है। यहाँ एक मंदिर भी है जो कपिल मुनि के प्राचीन आश्रम स्थल पर बना है।

    पुराणों के अनुसार कपिल मुनि के श्राप के कारण ही राजा सगर के ६० हज़ार पुत्रों की इसी स्थान पर तत्काल मृत्यु हो गई थी। उनके मोक्ष के लिए राजा सगर के वंश के राजा भगीरथ गंगा को पृथ्वी पर लाए थे और गंगा यहीं सागर से मिली थीं। कहा जाता है कि एक बार गंगा सागर में डुबकी लगाने पर 10 अश्वमेध यज्ञ और एक हज़ार गाय दान करने के समान फल मिलता है।

    ReplyDelete
  4. अभी बताते हैं. थोड़ा सो लें.

    ReplyDelete
  5. पीछे नारियल के पेड दिख रहे हैं। तो जाहिर सी बात है कि मामला समुद्र किनारे का ही है और अपन ने अभी तक समुद्र नहीं देखा है। इसलिये नाकामयाब।

    ReplyDelete
  6. आज तो बहुत लेट हो गए

    1-गंगासागर का मंदिर है कपिल मुनि का, इसका जिक्र तो अभी मैने इस पोस्ट मे किया है।
    2-हंस के बच्चे हैं
    मिलते हैं ब्रेक के बाद

    ReplyDelete
  7. मंदिर का रंग, नारियल और लुंगी देख कर लगता है कि दक्षिण भारत में कही है ये.
    नीचे की फ़ोटो देख कर तो लगता है कि भैंस के बच्चे हैं पर सही पता तो बड़े होने पर ही लगेगा.

    ReplyDelete
  8. ताउ, जगह का नाम तो नहीं बता पाउंगा लेकिन रामप्‍यारी के सवाल का जवाब देने की कोशिश कर सकता हूं।

    मुझे लगता है कि ये बत्‍तख के बच्‍चे हैं।

    वैसे बच्‍चे तो सब एक जैसे ही होते हैं, क्‍या आदमी क्‍या जानवार, क्‍या हिन्‍दू क्‍या मुसलमान। ईश्‍वर तो सबको एक जैसा ही गढ़ता है, गोरा काला तो हम तय करने लगते हैं। इसलिए किसी भी बच्‍चे को देखकर उसकी पहचान करना टेढ़ी खीर ही है।

    ReplyDelete
  9. ये कबूतर के बच्चे है | सफ़ेद कबूतर के जिन्हें ताऊ ने पाला है तुम्हारे शिकार करने के लिए |
    मंदिर कही समुद्र किनारे है और वैसे राजस्थान या हरियाने में कही समुद्र है नहीं तो क्या बताए |

    ReplyDelete
  10. थोड़ा कठिन पहेली है ताऊ, शायद गुजरात का कोई मंदिर है !

    ReplyDelete
  11. अरे! यहां तो मैं गया हुआ हूं।
    कपिल मुनि का मंदिर।
    गंगा सागर।

    फ़ुरसत में .. कुल्हड़ की चाय, “मनोज” पर, ... आमंत्रित हैं!

    ReplyDelete
  12. Kapil Muni Temple is situated at Sagar Island in West Bengal

    ram ram

    ReplyDelete
  13. कपिल मुनि मन्दिर, गंगा सागर पश्चिम बंगाल प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  14. प्यारी प्यारी रामप्यारी Rhea Chicks शायद शतुरमुर्ग के चूजे हैं या ईमू के बत्तख के तो बिल्कुल नहीं है, क्योंकि इनके पंजों में झिल्ली नहीं है जै रामजी की

    ReplyDelete
  15. रामप्यारी के सवाल का जवाब है Rhea Chicks

    ReplyDelete
  16. बत्तख के बच्चे लग रहे हैं।

    ReplyDelete
  17. हाय ताऊ
    चींटी के बच्‍चों के
    इतने बड़े बड़े फोटू
    कहां से खींच लाए
    या चींटियों ने ही
    हैं आपको भिजवाए।

    ReplyDelete
  18. कपिल मुनि आश्रम ,गंगासागर (कलकत्ता)का चित्र है.

    ReplyDelete
  19. अहा सरस्‍वती देवी का मंदिर

    ReplyDelete
  20. रामप्यारी मैडम जी ,यह मुर्गी के बच्चे हैं .इन्हें खाना मत |

    ReplyDelete
  21. यह गंगा सागर का स्थान है यंहा कपिल मुनि का आश्रम है वर्ष मे मकर संक्रांति के पावन पर्व पर यंहा मेले का आयोजन होता है जिसमे लाखों श्रद्धालु पंहुच कर धर्म लाभ उठाते है.
    एक प्रसिद्ध कहावत भी है सारे तीर्थ बार बार - गंगा सागर एक बार...

    ReplyDelete
  22. कपिल मुनि आश्रम गंगासागर

    ReplyDelete
  23. हर हर गंगे जय माँ गंगे....

    ReplyDelete
  24. कपिलमुनी जी का मन्दिर, गंगासागर.....

    ReplyDelete
  25. जवाब देते देते बिजली चली गई अब साढ़े तीन घंटे में लौटी है। शटडाउन था।
    प.बंगाल के चौबीस परगना जिले के गंगासागर में स्थित कपिल मुनि का मंदिर। कपिल जिन्हें सांख्य दर्शन का प्रवर्तक कहा जाता है। जिन के लिए कृष्ण गीता में कहते हैं कि मुनियों में कपिल मैं हूँ। लेकिन शंकराचार्य कहते हैं कि सांख्य के प्रवर्तक और वैदिक कपिल दोनों अलग अलग भी हो सकते हैं। लेकिन वे इसलिये कहते हैं कि वे सांख्य के कड़े आलोचक थे।

    ReplyDelete
  26. ताऊ जी,आप ने पहेली पूछने का समय बहुत जल्दी का रखा है.अब सुबह सुबह घर के काम काज से निबटें या आपकी कक्षा में हाजिरी लगायें |
    बड़े ही असमंजस की स्थिति है|कृपया अपने शिष्यों का ध्यान करते हुए पहेली पूछने के समय में बदलाव लाने की कृपा करें|धन्यवाद|

    ReplyDelete
  27. कपिल मुनि मंदिर
    regards

    ReplyDelete
  28. पश्चिम बंगाल में कपिल मुनि का एक मंदिर है. यह मंदिर है गंगा सागर तीर्थ में. हर साल मकर संक्रांति के मौके पर लाखों तीर्थयात्री गंगा सागर में स्नान करते हैं और वहां के कपिल मुनि के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं.
    regards

    ReplyDelete
  29. rampyari white baby piegon yani kabutar hain

    bye

    ReplyDelete
  30. बच्चे बत्तक के लग रहे है.....थोडे और बडे होने पर फोटो भेजिए...तब तक हम कही नही जाएंगे!!

    ReplyDelete
  31. मुर्गी के बच्चे लग रहे हैं!
    जो चूजे से छोटे बड़े हैं!

    ReplyDelete
  32. गंगासागर मेले की याद दिला दी ताऊ.

    ये तो कपिल मुनि का मंदिर है गंगासागर में.

    संक्रांत में जबरदस्त मेला भरता है यहाँ.


    Kapil Muni Temple, Gangasagar

    ReplyDelete
  33. रामप्यारी:


    एक फिलम में गाना आया था लोटन कबूतर का...

    ये पक्का सफेद कबूतर हैं.

    ReplyDelete
  34. माँ विंध्यवासिनी का मन्दिर विंघ्याचल उ.प्र.!

    ReplyDelete
  35. आज का तो हिंट भी मस्त है...:)

    ReplyDelete
  36. ताऊ जी यह तो कपिल मुनि मंदिर है, जो की बंगाल के दक्षिणी हिस्से के द्वीप "सागरद्वीप" में स्थित है

    ReplyDelete
  37. tau ji ram ram, the anser is Ganga Sagar (Kapil Muni Ashram).

    ReplyDelete
  38. यह बच्चे तो शुतुरमुर्ग के बच्चो जैसे लग रहे हैं.

    ReplyDelete
  39. tau ji ram ram the anser is- Kapil Muni Temple(Kapil Muni Ashram)Ganga Sagar, West Bengal.

    ReplyDelete
  40. tau ka jawab hai:Kapil Muni Temple(Kapil Muni Ashram)Ganga Sagar, West Bengal.

    ReplyDelete
  41. मंदिर तो मंदिर इन बगुला भगतों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी भेजा फ्राई करने में।

    ReplyDelete
  42. ताऊजी राम-राम एक मुद्दत से पहेली का आनंद नही ले पाये हैं। काम कुछ जियादा है आजकल...
    ये शुतुरमुर्ग के बच्चे ही लग रहे हैं।

    ReplyDelete
  43. ताऊ जी ,यह तो मोर के बच्चे लग रहे हैं.
    अपने देश के तो नहीं लगते .

    ReplyDelete
  44. गंगा सागर का मंदिर लागे है.

    ReplyDelete
  45. अभी आया ड्यूटी से देखा मैडम साहिबा लगी है तलाश मे मंदिर की
    हमने भी आजमाए दो चार हाथ और खोज ही निकाला ताऊ जी
    Kapil Muni Temple of Sagardwip
    Kapil Muni Ashram
    sagar island west bengal

    ReplyDelete
  46. गंगासागर (सागर द्वीप या गंगा-सागर-संगम), कोलकाता से १५० कि.मी. (८०मील) दक्षिण में एक द्वीप है,कपिल मुनि के प्राचीन आश्रम स्थल ,

    ReplyDelete
  47. ताऊ पहेली - 90 का फाइनल उत्तर है-
    कपिल मुनि का मन्दिर, गंगा सागर!

    ReplyDelete
  48. रामप्यारी ये चूजे तो मुझे सफेद कबूतरी के बच्चे लग रहे हैं!

    ReplyDelete
  49. "ताऊ पहेली - 90" का उत्तर है!
    --
    कपिल मुनि का मन्दिर, गंगा सागर!
    --
    सारे तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार!

    ReplyDelete
  50. रामप्यारी का जवाब :

    बगुले के बच्चे

    ReplyDelete
  51. रामप्यारी हद करती हो
    दिमाग का दही करती हो
    -
    -
    ये बत्तख के बच्चे नहीं हैं
    ये मोर के बच्चे नहीं हैं
    ये शुतुरमुर्ग के बच्चे नहीं हैं
    ये गिद्ध के बच्चे नहीं हैं
    ये बगुले के बच्चे नहीं हैं
    तो ....
    तो .....
    तो क्या ये इच्छाधारी हैं ?????

    ReplyDelete
  52. गंगासागर पश्चिम बंगाल.

    ReplyDelete
  53. प्रकाश भाई
    चींटी के बच्‍चे
    भी नहीं हैं

    किसी चिडि़याघर वाले का
    ब्‍लॉग बनवायें या अभी
    जाकर उससे पूछ आयें।

    ReplyDelete