प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 90 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है Kapil Muni Ashram, Ganga Sagar [WB] यहां पौष सक्रांति पर बहुत ही वृहद मेला लगता है. इसके संबंध में आप यहा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.
आज के प्रथम विजेता हैं श्री प्रकाश गोविंद
प्रथम विजेता श्री प्रकाश गोविंद अंक 101
आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में
अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.
श्री नीरज जाटजी
श्री काजलकुमार,
श्री अशोक पांडे
श्री पी.सी.गोदियाल,
सुश्री वंदना
श्री अविनाश वाचस्पति
डा.अरूणा कपूर
श्री रंजन
श्री गगन शर्मा
सुश्री सुनीता शानु,
आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !
श्री ललित शर्मा अंक 100 |
श्री मनोजकुमार अंक 99 |
श्री अंतरसोहिल अंक 98 |
सुश्री Anju अंक 97 |
प.अनिल जी शर्मा अंक 96 |
प. श्री. डी. के. शर्मा “वत्स” अंक 95 |
श्री दिनेशराय द्विवेदी अंक 94 |
सुश्री सीमा गुप्ता अंक 93 |
श्री उडनतश्तरी अंक 92 |
श्री Shah Nawaz अंक 91 |
Dr.Ajmal Khan अंक 90 |
श्री sabir*h*khan अंक 89 |
श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 88 |
श्री Darshan Lal Baweja अंक 86 |
सुश्री Indu Arora अंक 85 |
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अंक 84 |
श्री अभिषेक ओझा अंक 83 |
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई! |
निम्न सभी प्रतिभागियों को सवाल का सही जवाब देने के लिये 20 नंबर दिये हैं सभी कॊ बधाई. श्री नरेश सिंह राठौड सुश्री सीमा गुप्ता श्री sabir*h*khan श्री उडनतश्तरी डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक, Dr.Ajmal Khan अब अगले शनिवार को ताऊ पहेली में फ़िर मिलेंगे. तब तक जयराम जी की! |
अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.
श्री नीरज जाटजी
श्री काजलकुमार,
श्री अशोक पांडे
श्री पी.सी.गोदियाल,
सुश्री वंदना
श्री अविनाश वाचस्पति
डा.अरूणा कपूर
श्री रंजन
श्री गगन शर्मा
सुश्री सुनीता शानु,
अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!
आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!
ReplyDeleteसभी विजेतागणों को ढेरों बधाइयां जी. बड़ी मेहनत करते हैं आप लोग आपको आभार.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई।
ReplyDeleteसभी विजेताओं और प्रतिभागियों को
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई!
सभी विजेताओं को बधाई
पढिए-चतुरा नाऊ भोकवा पांड़े
प्रकाश गोविन्द जी एवं अन्य विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
ReplyDeleteहमें लगा था कि हम जीते मगर यहाँ तो माजरा ईलाही के हाथ न हो प्रकाश भाई के हाथ ही रहता है हमेशा.
ReplyDeleteउन्हें बधाई और अन्य विजेताओ को भी
आदरणीय प्रकाश जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई...
ReplyDeleteregards
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
ReplyDeleteसभी विजेताओं & पहेली प्रेमियों को
ReplyDeleteबधाई व शुभ कामनाएं
बहुत बढ़िया पहेली थी !
आभार
-
-
अल्पना जी द्वारा दी जाती रही संतुलित और सारगर्भित जानकारी की कमी खल रही है !
-
-
-
@ समीर जी क्या हाथ में रहता है जी
कल मैंने दिमाग को पकाते हुए
हंस, बत्तख, शुतुरमुर्ग, गिद्ध, मोर, कौआ, तीतर, बटेर ....सब कुछ देख डाले और ये निकले कबूतर के बच्चे..उफ़
अरे भलमनसाहत के नाते जरा सा हिंट ही दे देते :)
सभी विजेताओं को बधाई .... प्रस्तुति के लिए ताउजी को बधाई
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई...शुभ कामनाएं
ReplyDeleteहमें तो अभी तक गूगल में ढूंढने का तरीका भी नहीं आया। वरना ... हमारा भी विजेताओं में कहीं तो नाम होता, कभी तो नाम होता, न इनाम होता।
ReplyDeleteप्रकाश गोविन्द जी एवं अन्य सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई! बहुत-बहुत धन्यवाद!
ReplyDeleteप्रकाश गोविन्द व सभी विजाताओं को बधाई। धन्यवाद।
ReplyDeleteबधाई सभी जीतने वालों को .... और हमारी राम राम ...
ReplyDeleteलो यहां भी मार खा गये। कल कहीं लिखा था कि अपनी ज़िन्दगी में ९९ क ही फेर है। सच ही लिखा था।
ReplyDeleteये अंकों का अंक शास्त्र ना ....
सभी विजेताओं को बधाई!
आपको और आपके परिवार को तीज, गणेश चतुर्थी और ईद की हार्दिक शुभकामनाएं!
फ़ुरसत से फ़ुरसत में … अमृता प्रीतम जी की आत्मकथा …पढिए!