ताऊ पहेली - 90 (Kapil Muni Ashram, Ganga Sagar, WB) विजेता : श्री प्रकाश गोविंद

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 90 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है Kapil Muni Ashram, Ganga Sagar [WB] यहां पौष सक्रांति पर बहुत ही वृहद मेला लगता है. इसके संबंध में आप यहा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.





आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" की नमस्ते!

प्यारे बहनों और भाईयो, मैं आचार्य हीरामन “अंकशाश्त्री” ताऊ पहेली के रिजल्ट के साथ आपकी सेवा मे हाजिर हूं. उत्तर जिस क्रम मे मुझे प्राप्त हुये हैं उसी क्रम मे मैं आपको जवाब दे रहा हूं. एवम तदनुसार ही नम्बर दिये गये हैं.



सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.


आज के प्रथम विजेता हैं श्री प्रकाश गोविंद

प्रथम विजेता श्री प्रकाश गोविंद अंक 101


lalit 50

श्री ललित शर्मा अंक 100

manojkumar

 श्री मनोजकुमार  अंक 99

श्री अंतरसोहिल अंक 98

anju

सुश्री Anju अंक 97

anil

 प.अनिल जी शर्मा अंक 96

प. श्री.  डी. के. शर्मा “वत्स” अंक 95

dwivediji

श्री दिनेशराय द्विवेदी अंक 94

seema-gupta-2

सुश्री सीमा गुप्ता अंक 93

श्री उडनतश्तरी अंक 92

shahnawaj

 श्री  Shah Nawaz   अंक 91

ajju5

Dr.Ajmal Khan  अंक 90

sabir

श्री  sabir*h*khan अंक  89

My Photo

श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 88

darshan-baweja

श्री Darshan Lal Baweja  अंक 86

indu-arora

सुश्री  Indu Arora अंक 85

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अंक 84

श्री अभिषेक ओझा अंक 83

सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!


आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में





हाय गुड मार्निंग एवरीबड्डी... मेरे सवाल का सही जवाब है : कबूतर के बच्चे (Baby Pigeon). अगर यकिन ना आये तो नीचे का विडियो देख लिजिये कि ये सफ़ेद कबूतर के बेबी हैं या नही?





निम्न सभी प्रतिभागियों को सवाल का सही जवाब देने के लिये 20 नंबर दिये हैं सभी कॊ बधाई.

श्री नरेश सिंह राठौड
सुश्री सीमा गुप्ता
श्री sabir*h*khan
श्री उडनतश्तरी
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
Dr.Ajmal Khan

अब अगले शनिवार को ताऊ पहेली में फ़िर मिलेंगे. तब तक जयराम जी की!

अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.

श्री नीरज जाटजी
श्री काजलकुमार,
श्री अशोक पांडे
श्री पी.सी.गोदियाल,
सुश्री वंदना
श्री अविनाश वाचस्पति
डा.अरूणा कपूर
श्री रंजन
श्री गगन शर्मा
सुश्री सुनीता शानु,

अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!


आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !

ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!

    ReplyDelete
  2. सभी विजेतागणों को ढेरों बधाइयां जी. बड़ी मेहनत करते हैं आप लोग आपको आभार.

    ReplyDelete
  3. सभी विजेताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  4. सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को
    बहुत बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  5. प्रकाश गोविन्द जी एवं अन्य विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  6. हमें लगा था कि हम जीते मगर यहाँ तो माजरा ईलाही के हाथ न हो प्रकाश भाई के हाथ ही रहता है हमेशा.

    उन्हें बधाई और अन्य विजेताओ को भी

    ReplyDelete
  7. आदरणीय प्रकाश जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई...
    regards

    ReplyDelete
  8. शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  9. सभी विजेताओं & पहेली प्रेमियों को
    बधाई व शुभ कामनाएं
    बहुत बढ़िया पहेली थी !
    आभार
    -
    -
    अल्पना जी द्वारा दी जाती रही संतुलित और सारगर्भित जानकारी की कमी खल रही है !
    -
    -
    -
    @ समीर जी क्या हाथ में रहता है जी
    कल मैंने दिमाग को पकाते हुए
    हंस, बत्तख, शुतुरमुर्ग, गिद्ध, मोर, कौआ, तीतर, बटेर ....सब कुछ देख डाले और ये निकले कबूतर के बच्चे..उफ़
    अरे भलमनसाहत के नाते जरा सा हिंट ही दे देते :)

    ReplyDelete
  10. सभी विजेताओं को बधाई .... प्रस्तुति के लिए ताउजी को बधाई

    ReplyDelete
  11. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई...शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  12. हमें तो अभी तक गूगल में ढूंढने का तरीका भी नहीं आया। वरना ... हमारा भी विजेताओं में कहीं तो नाम होता, कभी तो नाम होता, न इनाम होता।

    ReplyDelete
  13. प्रकाश गोविन्द जी एवं अन्य सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई! बहुत-बहुत धन्यवाद!

    ReplyDelete
  14. प्रकाश गोविन्द व सभी विजाताओं को बधाई। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  15. बधाई सभी जीतने वालों को .... और हमारी राम राम ...

    ReplyDelete
  16. लो यहां भी मार खा गये। कल कहीं लिखा था कि अपनी ज़िन्दगी में ९९ क ही फेर है। सच ही लिखा था।
    ये अंकों का अंक शास्त्र ना ....
    सभी विजेताओं को बधाई!


    आपको और आपके परिवार को तीज, गणेश चतुर्थी और ईद की हार्दिक शुभकामनाएं!
    फ़ुरसत से फ़ुरसत में … अमृता प्रीतम जी की आत्मकथा …पढिए!

    ReplyDelete

Post a Comment