प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 87 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी..... आज नागपंचमी है, नागदेवता को दूध पिलाने के नाम पर उन जीवों पर बहुत जुल्म किया जाता है. मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप अपनी आस्थाओं के हिसाब से अवश्य यह त्योंहार मनाएं. पर कुछ ढोंगी सपेरों की बात मे आकर आप सांप को दूध पिला कर उन निरीह जीवों पर अत्याचार ना करें. सांप दूध नही पीते और दूध उनको नुक्सान पहूंचाता है. ये सपेरे पृकृति के इन सुंदर जीवों को पकड कर इनके विष दंत तोड कर, इन्हें कई दिन भूखा रखते हैं जिससे कि नागपंचमी के दिन ये दूध के कटोरे में मूंह डालें और उन्हें पैसे मिलें. मेरे निवेदन पर अवश्य गौर करें. आपको आज के दिन दूध पिलाने का शौक है ओ अपने किसी आस्तीन के सांप मित्र को पिलायें. नागपंचमी की सभी को रामराम.
अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह क्या है?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
bahadurgarh fort
ReplyDeleteajmer
rajasthan
taragarh fort
ReplyDeleterajasthan
हा हा हा
ReplyDeleteमुझे आज की पहेली का भी जवाब नहीं आता :-))
Unchagaon fort
ReplyDeletealmorah
uttrakhand
KANGRA FORT
ReplyDeleteHIMACHAL PRADESH
KANGRA FORT
ReplyDeleteHIMACHAL PRADESH :
=====================
Kangra Fort was once the stronghold and seat of power of Katoch rulers, who ruled the land for over 2000 years. Today, it stands in ruins because of the devastating earthquake that hit the area in 1905. The location of the fort is such that it is inaccessible from three sides. Kangra Fort of Himachal Pradesh overlooks the rivers of Manjhi (or Patal Ganga) and Ban Ganga. This massive fort once housed the royal residences and shrines in its highest part. All that is left intact now are its surrounding battlements, the temple of Goddess Ambika Devi and two Jain temples.
dimag ne kaam karna band kar diya hai taau.
ReplyDeleteThe Kangra Fort is located 20 kilometers from the town of Dharamsala, Himachal pradesh
ReplyDelete1-सोने की लंका है जो चुकी
ReplyDelete2-मगरमच्छ के अंडे
ताउजी राम-राम
सांपो को दूध पिलाईए
नागपंचमी मनाईए
नागपंचमी की बधाई
सार्थक लेखन के लिए शुभकामनाएं-हिन्दी सेवा करते रहें।
नौजवानों की शहादत-पिज्जा बर्गर-बेरोजगारी-भ्रष्टाचार और आजादी की वर्षगाँठ
snake eggs
ReplyDeleterampyari snake egg.
ReplyDeleteरामप्यारी की पहेली का उत्तर है-
ReplyDelete--
साँप के अण्डे और उनमें से निकलते हुए साँप के बच्चे!
rampyari ka jawaab :
ReplyDeleteSnake Eggs
[abhi jab tak doosra jawaab samajh men na aaye tab tak yahi sahi]
"ताऊ पहेली - 87" का उत्तर क्सू आने के बाद बतायेंगे!
ReplyDeleteअच्छी प्रस्तुती के लिये आपका आभार
ReplyDeleteखुशखबरी
हिन्दी ब्लाँग जगत के लिये ब्लाँग संकलक चिट्ठाप्रहरी को शुरु कर दिया गया है । आप अपने ब्लाँग को चिट्ठाप्रहरी मे जोङकर एक सच्चे प्रहरी बनेँ , कृपया यहाँ एक चटका लगाकर देखेँ>>
अच्छी प्रस्तुती के लिये आपका आभार
ReplyDeleteखुशखबरी
हिन्दी ब्लाँग जगत के लिये ब्लाँग संकलक चिट्ठाप्रहरी को शुरु कर दिया गया है । आप अपने ब्लाँग को चिट्ठाप्रहरी मे जोङकर एक सच्चे प्रहरी बनेँ , कृपया यहाँ एक चटका लगाकर देखेँ>>
यह तो किसी प्राचीन किले का दृष्य है. लगता है बेचैन आत्मा यहाँ गई थी लेकिन नाम ही याद नहीं आ रहा.
ReplyDeleteपहेली तो आसान है. आज नागपंचमी है तो आपने सांपों के अंडे ही दिखाए होंगे.
ReplyDelete..यह सांपों के अंडे हैं.
अहमदाबाद वाले तो जबाब देकर निकल गये होंगे अब तक///
ReplyDeleteगोलकोंडा किले का कोई हिस्सा लग रहा है.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब :
ReplyDeleteहाँ मेरा अनुमान सही है !
सांप के अंडे ही हैं जिनमें से बच्चे बाहर आ रहे हैं
-
-
कहाँ कहाँ से खोज लाती हो तुम भी :)
रामप्यारी
ReplyDeleteसांप के अंडे
Old Kangra Fort,himachl
ReplyDeleteThe Kangra Fort is located 20 kilometers from the town of Dharamsala on the outskirts of the town of Kangra, India. the fort is thought to date back to 1009 AD.
ReplyDeleteराम्प्यारी,
ReplyDeleteये अन्डे तो कछुए के लग रहे हैं।
कांगडा फ़ोर्ट
ReplyDeleteThe Kangra Fort, also known as the Nagarkot or Kot Kangra, is situated to the south-west of
ReplyDeletethe old Kangra town Dharamsala.
रामप्यारी का बोनस सवाल-20
ReplyDeleteयह आठ सांप के अंडे है।
कांगडा फ़ोर्ट,कांगडा,हिमांचल प्रदेश
ReplyDeleteचित्र के दिख रहा छोटा सा मंदिर, जैन मंदिर है।
राम प्यारी जी
ReplyDeleteसांप के अंडे है ये तो
रामप्यारी जी ,यह तो सांप के अंडे लग रहे हैं |
ReplyDeleteKangra Fort , Kangra, Himachal Pradesh
ReplyDeleteregards
The historical Kangra Fort was built by Bhuma Chand. This fort had been the centre of attraction for the rulers of northern India, since a long time.The remains of the fort of the rulers of Kangra are located on a strategic height, overlooking the Ban Ganga and Manjhi rivers. The first attack on the fort was made by the Raja of Kashmir `Shreshtha` in 470 AD. In 1846 Kangra fort fell into the hands of the British. The temple of Laxmi Narayan and Adinath located inside the kangra fort are dedicated to Jainism. Inside the fort are two ponds, one of them is called Kapur Sagar. The fort was badly damaged in a 1905 earthquake.
ReplyDeleteregards
किसी मालदार आसामी के टूटे बिखरे घर दिखा कर,क्यों जले पर नमक लगा रहे हो ताऊ।
ReplyDeleteकिसी शांत पहाडी क्षेत्र में कंगूरे बता रहे हैं इमारत कभी बुलंद थी
कांगड़ा फ़ोर्ट, हिमाचल प्रदेश
ReplyDeleteप्रकाश गोवेन्द जो कह रहे हैं वही सही होगा। शुभकामनायें। अब बधाई देने आऊँगी।
ReplyDeleteकांगडा फ़ोर्ट हिमाचल प्रदेश
ReplyDeleteप्रणाम स्वीकार करें
The history of the fort reveals that it attracted numerous eyes that wished to control the region. In those days it was said that the person who holds the Kangra fort will be the one who ruled over Kangra. Accordingly, the king of Kashmir, Shreshta became the first one to conquer the fort in 470 AD. In 1009 AD, Mohammad of Gazni set his eyes on the fort and ransacked it. He took away with him 7 lakh gold coins, 28 tonne utensils mode of gold and silver and 8 tonnes of diamond and pearls.
ReplyDeleteThe next two attack on the fort were made by Muhammad Tughlaq (in 1337) and Feroze Shah ( in 1357). A quick period of peace was soon followed by another attack. This one came from Khan Jahan, a commander of Sher Shah Suri in the year 1540. Less than a century later, Jahangir himself occupied the fort in 1620. 1781 saw the fort passing into the hands of Jassa Singh Kanhaya while five years later Maharaja Sansar Chand became its owner. Maharaja Ranjit Singh captured it in 1809 and finally in 1846, the Kangra fort fell into the hands of the British power.
A devastating earthquake in 1905 caused much damage to the fort. As of today, the fort is the property of the Archaeological Survey of India.
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से केवल 15 किमी की दूरी पर कांगडा जिले में कांगडा फोर्ट
ReplyDeleteजै राम जी की ताऊ जी
मुझे तो सांप के अण्डे लग रहे हैं रामप्यारी
ReplyDeleteप्रणाम
Kangra Fort , Kangra, Himachal Pradesh
ReplyDeleteThe historical Kangra Fort was built by Bhuma Chand. This fort had been the centre of attraction for the rulers of northern India, since a long time.The remains of the fort of the rulers of Kangra are located on a strategic height, overlooking the Ban Ganga and Manjhi rivers. The first attack on the fort was made by the Raja of Kashmir `Shreshtha` in 470 AD. In 1846 Kangra fort fell into the hands of the British. The temple of Laxmi Narayan and Adinath located inside the kangra fort are dedicated to Jainism. Inside the fort are two ponds, one of them is called Kapur Sagar. The fort was badly damaged in a 1905 earthquake.
अभी कुछ दिन तो हुए हैं यहाँ की सैर करके लौटे हैं....काँगडा फोर्ट
ReplyDeleteये सदियों पहले के मजदूरों की खून पसीने की कमाई है ताऊ, राम राम !
ReplyDeleteमुझे तो औरंगाबाद की एलोरा केव्स लगती हैं।
ReplyDelete………….
सपनों का भी मतलब होता है?
साहित्यिक चोरी का निर्लज्ज कारनामा.....
घणी राम राम ताउजी!..... १५ अगस्ट मुबारक हो!.....यह खंडहर सा कोई पुराना किला है!......
ReplyDeleteपहेली में कभी ताऊ का घर नहीं दिखाई देता है | पता नहीं ताऊ और अल्पनाजी कहां कहा घूमते रहते है | और ये अंडे हम जैसे शुद्ध शाकाहरी लोगो को क्यों दिखाए जा रहे है जिसमें से बच्चे निकल रहे है |
ReplyDeleteअरी राम प्यारी तुने तो कुतिया के सारे के सारे अंडे तोड दिये.... अभी भाग ओर छुप जा कही, वर्ना इन कल्लू कुते के हाथ लग गई तो ....
ReplyDeleteअरे ताऊ यह वो जगह है जिस के बारे मे मै कुछ नही जानता
ReplyDeleteसांप के अंडों में से बाहर झांकते नवजात सांप शिशु
ReplyDeleteहै तो कोई किला मगर कहाँ का नही पता।
ReplyDeleteऔर रामप्यारी पता नही कहाँ कहाँ से क्या क्या लाती है जो समझ ही नही आता।
दूध पीकर आ रहा हूँ पर पहेली पल्ले नहीं पड़ रही है.
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामना.
1..
ReplyDeleteKangra Fort 18 km. from dharmshala
http://www.123himachal.com/kangra_files/fort2.jpg
2..
Snake egg
ताऊ जी, म्हारे जवाब में ये भी जोड लिया जाए कि ये कांगडा फोर्ट जिसे कि "नगरकोट" भी कहा जाता है, हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से लगभग 18-20 किलोमीटर आगे पुराने कांगडा कस्बे में स्थित हैं...
ReplyDeletenamashkar tau ji, the anser is-Kangra Fort,Kangra,Himachal Pradesh. thanks.
ReplyDeleteबड़ी मुश्किल पहेली लग रही है ताऊ..
ReplyDeleteयह अंडे मिस टेढ़ी के तो नहीं ...जो ताऊ ने तोड़ दिए ??
ReplyDeleteआस्तीन के सांपो को दूध नहीं ...उनका ही विष पिलायें ...
ReplyDeleteपहेली का जवाब कल तक तो मिल ही जाएगा ..
अच्छी पोस्ट ...!
बड़ी मुश्किल पहेली लग रही है ताऊ..
ReplyDeletetaragarh fort
ReplyDeleterajasthan
bahadurgarh fort
ajmer
rajasthan
हिमाचल प्रदेश का कांगडा फ़ोर्ट, धर्मशाला से करीब २० KM पर है.
ReplyDeleteअभी पिछले सालों में वहां के जो राज्यपाल थे श्री कोगजे इंदौर से ही हैं!!
ये मगरमच्छ के अंडे हैं.
ReplyDeleteआज़ादी के शुभकामनायें...
सूचना :-
ReplyDeleteइस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.
अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.
सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.
-आयोजनकर्ता