प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 89 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि नीचे के चित्र मे कौन हैं?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
हुआ लग रहा है
ReplyDeleteपर मालूम नहीं है।
कौए के शावक लग रहे हैं
ReplyDeleteपर काले हैं न
rock cut jain temple tamilnadu
ReplyDeleterampyari black pigeon lag rhe hain
ReplyDeleteयह पहेली बहुत खतरनाक है। इस तरह की सैंकड़ों इमारतें हो सकती हैं।
ReplyDeleteअरे ताउजी यहा तो मेरा ससुराल भी है !
ReplyDeleteराम प्यारी एक तो कबूतर जी काग यानी कौआ लग रहा है
ReplyDeleteगुफा उफा लग रही है. पर ठीक ठीक दिख नहीं रहा, थोड़ा क्लियर फोटो लगाइए. ब्रॉड व्यू वाला कैमरा नहीं ले गए थे क्या? :)
ReplyDeleteमास्टर जी
ReplyDeleteपहला तो भीम बैठका सै
दुसरा तोता मैना का जोड़ा है।
तोता प्रेमाग्नि में जल के काला हो गया है जी।
पहले हरा-भरा था
राम राम
कठिन है जी!
ReplyDeleteblack grouse
ReplyDeleteItne mushkil sawaal poochne chahiye koi ..hum naadaan bachchon se...:))
ReplyDeleteTaauji , Abhishek ji kee baat par gaur kiya jay..plzzz..:)
Baby crow lag rahen hain.aatii hun fir se .
ताउ की पहेली का जवाब कठिन लग रहा है। इसलिए सिर्फ राम-राम।
ReplyDeleteरामप्यारी शायद कौओं को पकड़ कर लायी है। पता नहीं ट्रे में रखकर क्या करनेवाली है.. हो सकता है खुद खाए... या शायद दूसरों को खिलाए :)
आज की पहेली एयरटेल है। मतलब हवा की पूँछ जो किसी के पकड़ में न आए।
ReplyDeleteआह ! अब हिंट की पोस्ट देख कर पता चला कि ये तो करूणानिधि की जन्मस्थलि है जिसकी सुरक्षा अब पुरातत्वविभाग को करनी पड़ रही है.
ReplyDelete(देख लेना एक दिन ऐसा ज़रूर आएगा जब ये थिरू राजनीति से रिटायर हो ही जाएंगे तब तक सभी प्रिंस चार्ल्सों को इंतज़ार करना ही होगा)
महाबलीपुरम रुक टेम्पल , तमिलनाडु !
ReplyDeleteदूसरा कवे के बच्चे !
शायद राककट जैन मंदिर तामिलनाडू
ReplyDeleteअब तो तय है, हम तो रामप्यारी को जबाब देते रहे इत्ती देर..हम्म!!
ReplyDeleteराककट जैन मंदिर तामिलनाडू
कबूतर है रामप्यारी
ReplyDeleteकबूतर तो संजय बैंगाणी भी पहचान लेंगे. :)
ReplyDeleteथोंदुर जैन गुफ़ा मन्दिर,थोंदुर, तमिलनाडू।
ReplyDeleteतमिलनाडु में जिला मुख्यालय पुडुकोट्टई से 15 किलोमीटर दूर एक प्राचीन जैन स्थल है जहाँ चट्टानों से काट कर निर्मित की गई गुफाएँ हैं और अजंता की परंपरा के चित्रांकन हैं।
ReplyDeleteताऊ जी इस जगह का नाम लिखना तो भूल गया यह स्थान सित्तान्नवासल कहा जाता है।
ReplyDeleteरामप्यारी!
ReplyDeleteअपन को तो ये श्राद्ध का भात खाते कौवे दिख रहे हैं।
CHITHANAVASAL OR SITTANNAVASAL
ReplyDeleteचित्तानवसल जैन गुफ़ा मंदिर,तमिलनाडू
Sittannavasal Monuments
ReplyDelete'Sittannavasal' जैन गुफ़ा मंदिर जिसे"THE PILLARED VERANDA" कहा जाता है जो तमिलनाडू राज्य में है।
THE PILLARED VERANDA
Visitors enter the cave temple through a pillared veranda. This is the latter addition by the Maharaja of Pudukkottai at the instance of Tottenham, the British administrator, in the 20th century. The pillars were brought from the ruins of the Kudumiyamalai temple and the roof-slabs from the quarry of adjoining place called Panangudi. The moulded plinth here is original Pandya. It may be surmised that the mukhamandapam built by the Pandya king must have collapsed. Some point out the debris lying about to prove this.
This veranda is bereft of any detail, except for a famous inscription. This 17-line Tamil inscription on the surface of the rock on the southern flank of this pillared veranda is of great importance giving us some clue to the dating the cave temple. It says that a Jaina acharya named Ilan-Gautaman, also called 'the acharya from Madurai', repaired or renovated and embellished the ardhamandapam and added a mukha-mandapam in front of the cave temple, which is called in the inscription 'Arivar-koil' ('temple of the Arhat') in Annalvayil village during the reign of the Pandya King Srimaran-srivallabhan (815-862 AD), also called Avanipasekhara.
Sittannavasal B.C.Jain cave temple.
ReplyDeleteregards
Rock-cut Jaina temple, Sittannavasal
ReplyDeleteSittannavasal is 16 km from Pudukkottai. Sittannavasal (‘sith-thana-na-vaa-sal’) is the best-known archeological site in Pudukkottai. It is famous for its cave paintings, which are second only in importance after Ajanta paintings in the art history of India. It is perhaps the only place where you can find inscriptions in Tamil from the 3rd century BC to the 13th century AD. Also there are megalithic monuments such as stone-circles, urn and cists burials spread I the plain around the hill. Sittannavasal is a corruption of sit-tan-na-va-yil, which means ‘the abode of great saints’.
regards
ताऊ, आप्पन अब्बी ताक तामीलनाडू नेई गयेले है, पता नेई।
ReplyDeleteताई का कोपभवन है , अक्सर ताऊ बिना लट्ठ बाहर बैठा मिलता है ...
ReplyDeleteइनाम घर भिजवा देना आजकल बिजी चल रहा हूँ
mahabalipuram temple tamil nadu
ReplyDeleteयह भी कोइ पूछने की बात है ये तो ताऊ का घर है | रामप्यारी ये ताऊ और ताई के पिछले जनम का दृश्य है जिसमे ताऊ और ताई ने आपस में झगड़ा किया हुआ है इस लिए दोनों के मुह विपरीत दिशा में है |
ReplyDeleteJain Temples/Pilgrimage Places
ReplyDeleteSittannavaasal, near Pudukkottai in Tamilnadu
CHITHANAVASAL OR SITTANNAVASAL
अरे ताऊ जी यह तो रोहतक का पुराना बस अड्डा है जी, अब नया बन गया है इस लिये लोग इसे भुल गये है, आप का धन्यवाद फ़िर से याद दिलने के लिये
ReplyDeleteअरी राम प्यारी यह ट्रे मै जो है ना वो तेरा खाना है बडे वाला आज दोपहर को खाना, छोटे वाला रात को
ReplyDeleteTAMILNADU - SITTANNAVASAL
ReplyDeleteJain Temples
ReplyDeleteTAMILNADU - SITTANNAVASAL
..chooje..murghike bachche hai!
ReplyDeleteरामप्यारी या तो ये ऊल्लू है या फिर उल्लू के पट्ठे.....
ReplyDeleteCHITHANAVASAL OR SITTANNAVASAL(the best-known archaeological site in Pudukkotta--TAMILNADU) - ROCKCUT JAIN CENTER...It is famous for its cave paintings
ReplyDeleteKoel hain
ReplyDeleteनही पता जी!
ReplyDeleteरामप्यारी ये तो जंगली कबूतर के बच्चे लग रहे हैं!
ReplyDeletetau ji ko Ram Ram, the anser is-Sittannavasal(Chithannavasal Cave)
ReplyDeletePudukottai district of Tamilnadu.
thanks.
tau ji ko Ram Ram, the anser is-Sittannavasal(Chithannavasal Cave)
ReplyDeletePudukottai district of Tamilnadu.
thanks.
tau ji ko Ram Ram, the anser is-Sittannavasal(Chithannavasal Cave)
ReplyDeletePudukottai district of Tamilnadu.
thanks.
rampyari yeh birds ravens hain
ReplyDeletenamste tau, SITTANNAVASAL,Pudukkottai , tamilnadu.
ReplyDeleteSittannavasal(jain rock cut temple) Pudukkottai,tamilnadu.
ReplyDeleteram pyri ka jawaab hai "crow(kawa).
ReplyDeleterock cut jain temple .
ReplyDeletechittanavasal or sittanavasal jain temple in tamilnadu
कौए के बच्चे हैं
ReplyDeleteऊपर वाले के सामने वाले बाग में कबूतर द्वय हैं। पर मुंह क्यों छिपा रहे हैं? तुम्हारे ड़र से तो नहीं ?
ReplyDeleteram pyari ka anser hai - crow(kawa).
ReplyDeleteकोयल लग रही है
ReplyDelete1000 pillars temple varangal
ReplyDeleteSory Tauji ..again late ...
ReplyDeleteIts ..CHITHANAVASAL OR SITTANNAVASAL
in Tamilnadu.(also called Rock -cut temple)
famous and oldest caves , and a Jain Temple .
मूर्ति तो पार्श्वनाथ की लग रही है.. मंदिर की खबर नहीं...
ReplyDelete