ताऊ पहेली - 88 (Chandragiri Fort) विजेता : सुश्री सीमा गुप्ता

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 88 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है Raja Mahal /Palace-Chandragiri Fort-/-- Chittoor - Andhra Pradesh

और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.

आप सभी को मेरा नमस्कार,

पहेली में पूछे गये स्थान के विषय में संक्षिप्त और सारगर्भित जानकारी देने का यह एक लघु प्रयास है.

आशा है, आप को यह प्रयास पसन्द आ रहा होगा,अपने सुझाव और राय से हमें अवगत अवश्य कराएँ.



चन्द्रगिरी दुर्ग
स्थान -चंद्रगिरी,जिला-चित्तूर,आंध्र प्रदेश.
१००० ऐ डी में इम्माड़ी नरसिंम्हा यादवराय द्वारा निर्मित.

आन्ध्र प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी तिरुपति से लगभग १४ किलोमीटर दूर चंद्रगिरी स्थिति है. चंद्रगिरी अर्थात चन्द्रमा की पहाड़ी.मान्यता है कि इसी पहाड़ी पर चन्द्रमा ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की थी.किले में महल और मंदिर के अवशेष हैं.आन्ध्र प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यहाँ तेलुगु और अंग्रेजी में 'लाईट और साउंड शो' प्रतिदिन कराया जाता है.

CHANDRAGIRI FORT Raja Mahal


विजयनगर काल का राजा महल तीन मंज़िला है .ऐसा कहा जाता है कि ईंट पत्थर ,बालू से निर्मित इस महल के निर्माण में लकड़ी का उपयोग नहीं किया गया है. इस पर बने बुर्ज हिंदू वास्तुकला का सुन्दर उदाहरण भी हैं.राजा का महल बहुत ही खूबसूरत बना हुआ है.

पास ही बनी इमारत रानी का महल कही जाती है जो महल जैसी नहीं लगती .प्रथम तल और बने उस पर कमरे देखने से लगता है जैसे वह सिपाहियों के लिए बनवाया गया हो और निचला तल अस्तबल जैसा अधिक प्रतीत होता है.

CHANDRAGIRI FORT Rani Mahal


१९८८-८९ में राजा महल में भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण संग्रहालय बनाया गया .जहाँ खुदाई के दौरान मिली महत्वपूर्ण वस्तुओं के अतिरिक्त राजा कृष्णदेव राय,चिन्ना देवी और तिरुमाला देवी ,श्री रंगाराय आदि की आदमकद धातु और पाषण मूर्तियां देखी जा सकती हैं.

इसके अतिरिक्त चोला,विजयनगर और उसके बाद के काल की वस्तुओं,हथियारों,सिक्के आदि का संग्रह भी यहाँ देखा जा सकता है.

कैसे जाएँ---चेन्नई और तिरुपति से विभिन्न सेवाएं हैं .आंध्र पर्यटन विभाग की बसे भी मिलती हैं.
कब जाएँ--वर्ष पर्यंत
भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित.देखने के लिए टिकट लेना होगा.
अगली पहेली भी दक्षिण भारत से ही है और वह कोई किला नहीं है.



आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" की नमस्ते!

प्यारे बहनों और भाईयो, मैं आचार्य हीरामन “अंकशाश्त्री” ताऊ पहेली के रिजल्ट के साथ आपकी सेवा मे हाजिर हूं. उत्तर जिस क्रम मे मुझे प्राप्त हुये हैं उसी क्रम मे मैं आपको जवाब दे रहा हूं. एवम तदनुसार ही नम्बर दिये गये हैं.



सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.


आज की प्रथम विजेता रही हैं सुश्री सीमा गुप्ता


प्रथम विजेता सुश्री सीमा गुप्ता अंक 101



आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में





हाय गुड मार्निंग एवरीबड्डी... मेरे सवाल का सही जवाब है : गिलहरी का बच्चा (squirrel baby)

प्यारे बच्चों, बडे अफ़्सोस की बात है कि आज ज्यादातर बच्चे फ़ेल हुये हैं. इससे साफ़ जाहिर होता है कि मन लगाकर पढाई नही की जा रही है और आप लोग बिना तैयारी के ही परीक्षा हाल में आजाते हो. आज रतन सिंह शेखावत अंकल, ललित शर्मा अंकल, द्विवेदी वकील साहब अंकल, सेहर आंटी, शाश्त्री अंकल, गोदियाल अंकल, नरेश राठौड अंकल, वत्स पंडितजी अंकल, सदा आंटी, डाँ. अरूणा आंटी, अंजू आंटी और राज भाटिया अंकल ( डाँ. ताऊनाथ ने परसों जिनको हथेलियों की खुजली मिटाने के लिये पीठ पर लठ्ठ खाने की सलाह दी थी वो वाले भाटिया अंकल) को गलत और उल्टे सीधे जवाब देने की वजह से अब्बल दर्जे में फ़ेल किया जाता है.

कुछ बच्चे ऐसे भी रहे जो परीक्षा हाल छोडकर ही भाग गये जिनमें महेंद्र मिश्र अंकल, स्मार्ट इंडियन अंकल, रंजन अंकल, दिगंबर नासवा अंकल और बबली आंटी को डबल फ़ेल किया जाता है.

फ़ेल और डबल फ़ेल होने वाले बच्चों के रिपोर्ट कार्ड पर नोट लगाया जाता है कि ये लोग पढने में बिल्कुल ही ध्यान नही देते हैं. उनके पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपने बच्चों को तुरंत "ताऊ बच्चे बिगाडो कोचिंग ईंस्टिच्य़ूट" में मिस. रामप्यारी की क्लास में एडमिशन दिलाये जिससे उनका भविष्य सुधारा जा सके. और साल भर की फ़ीस इकठ्ठी जमा करायें.

और अब मैं उन बच्चों के नाम घोषित करती हूं जिन्होंने आज की परीक्षा अब्बल दर्जे में पास की और पूरे 20 नंबर प्राप्त किये. और एक बात बतादूं कि आज पास होने वाले सभी बच्चे "ताऊ बच्चे बिगाडो कोचिंग ईंस्टिच्य़ूट" से कोचिंग ले रहे हैं और नतीजा आपके सामने है.

सबसे पहला सही जवाब दिया अंतरसोहिल अंकल ने और उसके बाद सीमा आंटी आई. पहले वो सवाल वाली फ़ोटो को मेरी फ़ोटो बताती रही...पर आखिर में बिल्कुल सही जवाब तक पहूंच ही गई. फ़िर प्रकाश गोविंद अंकल, इंदू अरोडा आंटी, दर्शन लाल बवेजा अंकल, मनोजकुमार अंकल ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया. और सबसे आखिर में "ताऊ बच्चे बिगाडो कोचिंग ईंस्टिच्य़ूट" की पुरानी मेधावी छात्रा हरकीरत "हीर" आंटी आई और एक बार में ही सटाक से सही जवाब पकडा दिया कि "राम प्यारी ये तो गिलहरी लग रही है ......!! अरे आंटी, लग क्या रही है? बल्कि ये तो वही बात होगई ना कि गिलहरी ही है. यकीन नही हो तो नीचे का विडियो देख लिजिये.





अब अगले शनिवार को ताऊ पहेली में फ़िर मिलेंगे. सभी पालकों से अनुरोध है कि बच्चों को अगली पहेली में भाग लेने से पहले उनकी तैयारी "ताऊ बच्चे बिगाडो कोचिंग ईंस्टिच्य़ूट" में कोचिंग दिला कर करवाना ना भूलें . तब तक जयराम जी की!

अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.

श्री रतनसिंह शेखावत
श्री योगिंद्र मोदगिल
श्री ललित शर्मा
श्री आशीष मिश्रा
सुश्री M.A.Sharma "सेहर"
डा.रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक,
श्री पी.सी.गोदियाल
श्री महेंद्र मिश्र
श्री स्मार्ट इंडियन
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री अंतरसोहिल
सुश्री वंदना
सुश्री sada
सुश्री डा. अरुणा कपूर.
श्री रंजन
श्री दिगम्बर नासवा
श्री राज भाटिया
सुश्री बबली
सुश्री Anju
श्री राम त्यागी
डा. महेश सिन्हा
सुश्री Nitikasha

अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!


आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !

ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. ताऊ बच्चे बिगाडो कोचिंग ईंस्टिच्य़ूट की एक फ़्रेंचाईसी हमें दे दिजिए। हमारे यहां के बच्चे बहुत सीधे हैं,जो जल्दी बिगड़ सकते हैं।
    और बिगड़कर अच्छे रिजल्ट दे सकते हैं। जिससे "ताऊ बच्चे बिगाडो कोचिंग ईंस्टिच्य़ूट" का एवं अपने माता-पिता का जग में नाम रोशन करेंगे।
    इन बच्चों के माता पिता आपको दुवाएं देगें जो कि आपने इनके बच्चों को बि्गाड़कर कृतार्थ कर दिया।

    राम राम

    ReplyDelete
  2. सुश्री सीमा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  3. सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ.
    आदणीय अल्पना मैम का विशेष आभार, आपने बहोत ही अच्छी जानकारी प्रदान की.
    मुझे भी कोचिंग लगवानी पड़ेगी, वैसे फीस क्या है "ताऊ बच्चे बिगाडो कोचिंग ईंस्टिच्य़ूट" की

    ReplyDelete
  4. रामप्यारी मैम
    मेरे बच्चे पूछ रहें हैं कि CTM (Childern Teacher Meeting) कब है। वो आपसे मिल कर मेरी प्रोग्रैस जानना चाहते हैं कि मेरी बिगडने की पढाई कैसी चल रही है।

    जै राम जी की

    ReplyDelete
  5. मैंने आपकी इन्स्टीट्यूट का प्रवेश फ़ार्म डाऊन लोड कर लिया है | बहुत शीघ्र ही फीस का इंतजाम करके भर कर जमा करवा दूंगा |

    ReplyDelete
  6. पहेली आयोजनकर्ताओं सहित सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई!!

    ReplyDelete
  7. सभी विजेताओं को घणी घणी बधाई.

    हम तो परिक्षा केन्द्र से ही नदारत पाए गए.

    कोई प्रतियोगी इसका ऐसा वैसा अर्थ न निकाले. :) रणछोड़ नहीं हैं, ट्युशन करने में व्यस्त है.

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ.


    कुछ लोग ट्यूशन ही करते रहेंगे कि परीक्षा भी देंगे. :)

    ReplyDelete
  9. सीमा जी व अन्य विजेताओं को हार्दिक बधाई.
    रामप्यारी मैम ,इस बार माफ कर दो अगली बार से मन लगा कर पढाई करूंगी .नेस्तले की चोकलेट का विज्ञापन देख कर एकदम दिमाग कि बत्ती जल गयी थी कि अरे यह तो गिलहरी का बच्चा है.पर तब तक देर हो चुकी थी|

    ReplyDelete
  10. seema gupta ji aur sabhi vijetaon ko bahut badhai.

    ReplyDelete
  11. सभी विजेता को ढेर सारी शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  12. बधाई ... जीतने वालों को बधाई ...

    ReplyDelete
  13. एक कठिन पहेली की विजेता बनने पर सीमा जी को बहुत-बहुत बधाई ... अन्य सभी को भी शुभ कामनाएं
    आश्चर्य है कि सीमा जी इतनी जल्दी सही जवाब तक कैसे पहुँच गयीं .. सच में कमाल कर दिया. मैं मूरख तो मंदिरों की खोज में लगा हुआ था.
    -
    -
    वैसे ये प्रतियोगियों के साथ अन्याय है. किले की रात वाली फोटो लगाके घन चक्कर बना दिया. रात की खींची फोटो में तो मैं अपना घर भी न पहचान पाऊं :)
    -
    लगता है हमको भी अब ताऊ की कोचिंग में नाम लिखवाना पड़ेगा.
    -
    -
    एक और किले के बारे में अच्छी जानकारी मिली.
    आभार

    ReplyDelete
  14. ताऊ जी बधाई आप सब को ओर विजेतओ को भी...

    ReplyDelete
  15. सभी विजेता को ढेर सारी शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  16. वाह आज तो सीमा जी बल्ले बल्ले हो गई ! सीमा जी को बघाई व सभी दूसरे विजेताओं को भी बहुत बहुत शुभकामनएं जीं...भगवान करे अगले शनिवार भी सबके लिए आसान सी फ़ोटो मिले :)

    ReplyDelete
  17. रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
    सीमा गुप्ता जी एवं बाकि सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  18. सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  19. हा...हा...हा....ये मेधावी छात्रा एक बार भी सही जवाब नहीं दे पी अब तक .......!!

    ReplyDelete

Post a Comment