ताऊ पहेली - 86

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 86 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.


"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"



हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह कौन से पक्षी का बच्चा है?



इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

Comments

  1. (1) म्हारे ताउ की हेली
    (2) तीतर का बच्चा

    ReplyDelete
  2. जूनागढ़ फोर्ट बीकानेर राजस्थान
    आज गूगल बाबा से पूछकर नहीं बता रहे ,देखा हुआ है

    ReplyDelete
  3. रामप्यारी ये तितर है
    हरियाणा का राज्य पक्षी

    ReplyDelete
  4. ये बीकानेर का लाल किला है जी. अब कराओ पैसे सॉरी नंबर फटाफट मेरे अकाउंट में.

    ReplyDelete
  5. और ये मुर्गी का बच्चा लग रहा है.

    ReplyDelete
  6. Junagarh Fort
    Bikaner
    Rajasthan
    ***************
    The fort was originally called Chintamani and was renamed
    Junagarh or "Old Fort" in the early 20th century when the ruling
    family moved to Lalgarh Palace outside the fort limits.
    It is one of the few major forts in Rajasthan which is not built on a hilltop. The modern city of Bikaner has developed around the fort.

    ReplyDelete
  7. राजा बेटा...चढ जा टंकी पर...मैं हूं ना...

    ReplyDelete
  8. रामप्यारी का जवाब :

    मोर का बच्चा

    ReplyDelete
  9. बहित मुश्किल है।
    हिंट का इंतज़ार है।

    ReplyDelete
  10. पक्षी Himalayan Griffon Vulture है क्या?

    ReplyDelete
  11. राजस्थान में यह ताऊ की हवेली है जहाँ खाना मिलता है.

    ReplyDelete
  12. ताउ सा।

    यो तो म्हारे राजस्थान रा जैसलमेर री हवेली है।

    ReplyDelete
  13. यह जरूर जयपुर का महल है
    हवा वाला
    या जल वाला।

    ReplyDelete
  14. रामप्यारी के सवाल का जवाब

    मोर (मोरनी) का बच्चा
    a chick of peacock

    राम-राम

    ReplyDelete
  15. आज हार गये जी
    नहीं पता लगा कि यह इमारत कौन सी है और कहां है
    हिंट राजस्थान का है
    फिर भी नहीं ढूंढ पाया

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  16. ये तो कोई राजस्थान की जगह लग रही है ...

    ReplyDelete
  17. यो बीकानेर का महल सै.....

    ReplyDelete
  18. tau ji ram ram, the anser is-Junagarh Fort Bikaner, Rajasthan .
    thanks.

    ReplyDelete
  19. जे नाम बताना भी जरूरी है तो नोट कर ले:--जूनागढ फोर्ट.

    ReplyDelete
  20. पक्षी कहीं "बटेर" का बच्चा तो नहीं ?

    ReplyDelete
  21. Junagarh Fort - Built by Raja Rai Singh between 1588 to 1593, the fort complex was bounded by a 986 meter long wall with two entrances. The Suraj Pol is the main entrance to the fort. There are several palaces within the fort complex including Chandra Mahal, Phool Mahal, Rang Mahal and Ganga Mahal. Paintings, mirrors, marble carvings are the major attractions of these palace. The museum inside the complex has a collection of valuable objects. The fort is open daily from 10 AM to 4.30 PM.
    regards

    ReplyDelete
  22. ताऊ, समीरलालजी ने आज मुंडी हिला कर नकल करने देने से मना कर दिया इस लिये दिमाग पर जोर डाल कर जवाब देता हूँ, यह बिकानेर के किले के अन्दर का हिस्सा है. देखा हुआ याद आ रहा है.

    ReplyDelete
  23. ताउ सा,
    आप टिप्पणी,छाप दी तो लागे जैसलमेर कोनी।

    जरे पछे यो बिकानेर रे जुनागढ किल्ले रो अन्दर रो भाग है। जुनागढ फ़ोर्ट,बिकानेर राजस्थान।

    ReplyDelete
  24. ताउजी!...यह एक पुरानी हवेली है और इस का रंग लाल है...तो यह लाल-किला ही कहलाएगा!....और यह नन्हा बच्चा तीतर का लग रहा है!

    ReplyDelete
  25. ताउजी!...यह एक पुरानी हवेली है और इस का रंग लाल है...तो यह लाल-किला ही कहलाएगा!....और यह नन्हा बच्चा तीतर का लग रहा है!

    ReplyDelete
  26. ताऊ जी , ठीक से याद नहीं आ रहा मगर ऐसा ही कुछ शायद मैंने जोधपुर राजस्थान में देखा था ! हाँ वो तीतर का बच्चा है !

    ReplyDelete
  27. राजेस्थान , जूनागढ़ का जूनागढ़ किला

    ReplyDelete
  28. ताउ की हवेली तो है नही, लेकिन यह हवेली जहां भी है वो आदमी बहुत तंगडा था दाहिने हाथ से उफर चढ कर बाई तरफ़ से नीचे आता था, बस यही करते करते मर गया, कहानी खत्म पेसा हज्म, ओर यह बत्ख वहां बेठी सब देख रही थी ओर इस बत्ख का नाम है....... बत्ख

    ReplyDelete
  29. प्रिय ताऊ जी
    एक बात म्हारे समझ में न आ रही के पहला हिंट तो ठीक है ऊँट से और आदमी के पहनावे से जगह का अंदाजा लग सकता है लेकिन भोजन की थाली से कैसे कोई पहचानेगा? मेरे कहने का मतलब है कि भोजन तो वही पहचानेगा न जिसने वहां जाकर ये सब खाया हो !

    ReplyDelete
  30. गणेश पोल अम्बेर फोर्ट जयपुर है...

    ReplyDelete
  31. गणेश पोल अम्बेर फोर्ट जयपुर है

    ReplyDelete
  32. ताऊ जी बड़े बुजुर्ग फरमा गए हैं के किसी के फटे में पाँव नहीं डालना चाहिए...मुझे मालूम नहीं के आपने जो पहेली पूछी है वो कहाँ की है लेकिन फटे में पाँव डालने की बुरी आदत के चलते बता दूं के ये कोई सा भी महल हो या हवेली हो लेकिन है राजस्थान में...ये पक्का है...पांच -दस अंक दे दयो तो आपकी मर्ज़ी वर्ना जय राम जी की...
    नीरज

    ReplyDelete
  33. बड़ी देर से आया.

    Junagarh Fort, Bikaner

    ReplyDelete
  34. हम आज व्यस्त हो गये तो हमारे गुजरात वाले भाई जी आ कर निकल गये. :)

    ReplyDelete
  35. रामप्यारी

    शुतुरमुर्ग का बच्चा पकड़ लाई..चलो छोड़ो उसको.

    Baby Ostrich

    ReplyDelete
  36. शायद राजस्थान जयपुर मे कोई महल है।

    ReplyDelete
  37. रामप्यारी

    मोरनी का बच्चा है

    ReplyDelete
  38. 1. An entrance at the Royal Palace at Junagarh Fort, Bikaner
    2. bird peacock chick

    ReplyDelete
  39. जैसलमेर की कोई हवेली लगती है ।

    ReplyDelete
  40. @प्रकाश जी और जिस किसी के भी दिल में अगर प्रश्न है कि यह दूसरा हिंट क्या है तो यह राजस्थानी व्यंजन[दाल- बाटी -चूरमा-गट्टे] की थाली है जो संसार भर में मशहूर है ,दुबई में भी मिलती है ....यह राजस्थान की खास है बस इस का नाम लिजीये कोईभी बता देगा राजस्थानी है ...
    यह चित्र यहाँ से लिया गया था --जहाँ इसे बनाने की विधि भी है --बनाईये और खाईये --:
    http://niyasworld.blogspot.com/2009/04/rajasthani-thali-dal-bati-gattey-churma.html

    ReplyDelete
  41. ये मामला गुजरात का है।
    थाली भी गुजराती लग रही है।
    ऊंटवाळ भी गुजराती लग रहा है।

    ReplyDelete
  42. अल्पना जी,

    थाली में बाटी नहिं, कचोरी लग रही है।
    हां गट्टे की सब्जी जरूर है। लिंक पर पहली तस्वीर में बाटी है।
    हिंट सही है, थाली राजस्थानी ही है। गुज्राराती नहीं

    ReplyDelete
  43. गुडमार्निंग..रामप्यारी.....अब पूरे 20 नंबर के सवाल जवाब है.
    --
    मोरनी का बच्चा!
    --
    मेरे खाते में 20 नम्बर जोड़ देना!

    ReplyDelete
  44. देर आयद!
    दुरुस्त आयद!
    --
    लो जी उत्तर सेवा में हाजिर कर रहा हूँ!
    --
    "ताऊ पहेली - 86" का उत्तर है-
    बीकानेर का पुराना किला!
    इसे वहाँ के लोग जूनागढ़ का किला भी कहते हैं!

    ReplyDelete
  45. shukriya Sugy ji,
    kachori hi hogi.
    [main ne socha tha ki shayd modern baati aisee hone lagi hogi...:D]

    ReplyDelete
  46. मोर का बच्चा है |

    ReplyDelete
  47. यह जूनागढ़ फोर्ट का चित्र है जो बीकानेर
    (राजस्थान)मैं है.इसे महाराजा राय सिंह जी ने बनवाया था.
    वैसे तो अब तक सही जवाब आ चुके होंगे|पूरे २४ घंटे बाद लाइट आई है इसलिए पीछे रह गयी.

    ReplyDelete
  48. रामप्यारी का जबाब - बाज है

    ReplyDelete
  49. जूनागढ़ फ़ोर्ट, बीकानेर

    इस बार आने में देर हो गई।

    ReplyDelete
  50. म्हारी समझ से बाहर है यो ईमारत पर घनी चोखी है...

    ReplyDelete
  51. सूचना :-

    इस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.

    अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.

    सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.

    -आयोजनकर्ता

    ReplyDelete