सुपर स्टार के झटके, बेचारे रामप्यारे लटके

जैसा कि आप जानते हैं कि मिस. समीरा टेढी एक प्रख्यात माडल के अलावा फ़िल्मी दुनियां की भी नंबर एक अदाकारा हैं. उन्होनें ताऊ प्रोडक्ट्स की मोडलिंग से अपना कैरियर शुरु किया और फ़िर सफ़लता के नित नये पायदान छूती चली गई.

ताऊ टीवी के खास खबरी पत्रकार रामप्यारे उर्फ़ "प्यारे" ने मिस.टेढी के इंटर्व्यु के लिये बहुत चक्कर लगाये पर मिस समीरा टेढी ने "प्यारे" को कभी घास नही डाली. पर थक जाये वो "प्यारे" ही क्या?

फ़िल्म "झटके खाये ब्लागिंग में" एक सीन मे


एक रोज ताऊ स्टूडियो मे फ़िल्म "झटके खाये ब्लागिंग में" की शूटींग के समय मिस. समीरा टेढी "प्यारे" को इंटर्व्यु देने को राजी हो ही गई.

तो आईये, आपको मिस. समीरा टेढी का वो धमाकेदार इंटर्व्यु दिखाते हैं जो पहली ही बार खास ताऊ टीवी ने आपके लिये अरेंज किया है.

Click to get cool Animations for your MySpace profile
फ़िल्म "तेरी मूंछे मेरी जुल्फ़ें" के एक सीन की बुलबुल से रिहर्सल करवाते हुये मिस. टेढी. यानि निर्देशन में भी पूरा दखल रखती हैं मिस. समीरा. बुलबुल द्वारा यह शाट ओके होने के बाद मिस. समीरा टेढी ने बिना किसी रिटेक के एक बार मे यह शाट ओके करवा दिया!

"प्यारे" - हां तो मिस. टेढी मैं अपने पाठको की तरफ़ से आपका धन्यवाद अदा करता हूं कि आपने इतना कीमती समय उनके लिये निकाला.

मिस.समीरा टेढी - मि. प्यारे, मैने कोई समय वमय नही निकाला, मैं जहां भी जाती हूं आप जबरन मेरे पीछे लगे रहते हो. आपसे पीछा छुडवाने के लिये मैने आपको सिर्फ़ दस मिनट दिये हैं. जिसमे से आपने दो मिनट इस धन्यवाद के लेन देन में खत्म कर दिये हैं. बचे आठ मिनट...फ़टाफ़ट पूछिये आपको क्या पूछना है? मुझे अगले शाट की रिहर्सल करनी है...यू नो....?

"प्यारे" - मिस. टेढी...आप तो खामख्वाह नाराज हो रही हैं...सबसे पहले तो ये बताईये कि आप माडलिंग की दुनिया की महारानी के साथ साथ फ़िल्मी दुनियां की भी महारानी नंबर वन बन गई हैं. कैसा लगता है?

मिस. समीरा टेढी - ओह...थंक्स मि. प्यारे...यू नो...सफ़लता किसे नही अच्छी लगती? मैं बहुत खुश हूं...आज मेरे चारों तरफ़ प्रोड्युसर्स और डायरेक्टर्स की लाईन लगी है...मेरी हर फ़िल्म (ब्लाग पोस्ट) लगने के पहले ही हिट हो जाती है...यू नो...ये सब मुझे बहुत अच्छा लगता है.

फ़िल्म ’मत छेड़ मुझे, बालमा’ की आऊटडोर शूटिंग करते हुये


"प्यारे" - मिस. टेढी, आपकी फ़िल्म (ब्लाग पोस्ट) थियेटर तक पहूंचने के पहले ही सौ प्रतिशत (सौ टिप्पणीयां) हाऊस फ़ुल का बोर्ड टांग लेती हैं, जबकि दूसरे अच्छे अच्छे स्टारों की फ़िल्मे (ब्लाग पोस्ट्स) दस बारह टिप्पणियों को तरसती देखी जाती हैं. और लोग यह भी कहते हैं कि आपकी फ़िल्मों की कहानी में कोई दम नही होता. आप क्या कहना चाहेगीं?

मिस. समीरा टेढी - देखिये मि. प्यारे, ये सब तो मेरे आडियंस की मुहब्बत है जो मुझ नाचीज को सर माथे पर बिठाकर रखती है. रहा सवाल मेरी फ़िल्मों की कहानियों मे दम नही होने का तो इसका फ़ैसला तो जनता ही अच्छी तरह से करती है. मैं ज्यादा क्या कहूं? कहने वालों को भी कोई ऐसी फ़िल्म (पोस्ट) बनानी चाहिये जिस पर हाऊस फ़ुल (सौ टिप्पणीयां) का बोर्ड लग सकें तो मुझे बहुत खुशी होगी.

"प्यारे" - मिस. टेढी, इसके अलावा भी कुछ हाऊसफ़ुल करवाने के पीछे कारण होंगे?

मिस. टेढी - मि. प्यारे, आप पत्रकारों मे यही आदत बहुत गंदी होती है. हर बात के पीछे कारण ढूंढने लगते हो? हाऊसफ़ुल अपने आप होती हैं मेरी पिक्चरें...मैं नही करवाती...हां मेरी मेहनत जरूर होती है...मुझे उडनतश्तरी की तरह इधर से उधर हमेशा घूमते रहकर मेहनत करनी पडती है...माहोल भांपना पडता है तब कोई फ़िल्म मैं हाथ में लेती हूं...यही कारण है हाऊसफ़ुल होने का...

फ़िल्म हिलाके रख दूंगी "द सनसनी" में एक डांस सीन करते हुये मिस. समीरा


"प्यारे" - अच्छा मिस. टेढी, अब आप ये बताईये कि आप लडकी ही क्यूं होना चाहती थी?

मिस. टेढी - मैने ऐसा कब कहा?

"प्यारे" - मिस. टेढी, आप याद किजिये वो "अगले जन्म मोहे बेटवा ना कीजो" वाली फ़िल्म....

मिस. समीरा टेढी - ओह मि. प्यारे....यू नो... सही बात ये है कि ये सब मैने मेरी एक कलिग को जलाने के वास्ते बोला था...अब वो जल गई तो मैं क्या करूं?

"प्यारे" - मिस टेढी, इसका मतलब कि आप लडका होना चाहती हैं? यानि आप भी स्त्री विरोधी हैं? यानि सास बनते ही बहू की चोटी खींचने वाली?

मिस. समीरा टेढी - मि. प्यारे, आप बात को तोडमरोड रहे हैं...इसीलिये मैं ईंटर्व्यु नही देती....योर टाइम इस समाप्त नाऊ..नो मोर पर्सनल क्वेश्चन प्लीज...

"प्यारे" - ओह आय एम सारी मिस. टेढी....मेरा इरादा आपको दुख पहूंचाने का नही था...वो तो क्या है कि आदत के अनुसार उल्टे सीधे सवाल जबान पर आ ही जाते हैं....अच्छा अब आप ये बताईये कि अभी आप कौन कौन सी
फ़िल्मों में काम कर रही हैं?

मिस. टेढी - गुड क्वेश्चन....यू नो...कि अभी मैं तकरीबन 38 फ़िल्मों में काम कर रही हूं....नाम ...ओह नाम तो उनके प्रोड्युसर ही बता पायेंगे...यू नो..अब इतने नाम अकिसे याद रह सकते हैं?

फ़िल्म ’ब्लागरवा बैरी भये हमार’ के एक सीन में


"प्यारे" - अच्छा तो आप हमे इस महिने आपकी प्रदर्षित होने वाली फ़िल्मों के नाम ही बता दिजिये.

मिस. समीरा टेढी - हां मेरी इस महिने जो फ़िल्में बनकर तैयार हैं उनमें..."हाथ जले ब्लागिंग में", " नही चली चव्वनी हमार" और "ब्लागरवा बैरी भये हमार" एकदम रेडी हैं. बस सेंसर होने के लिये रुकी हैं.

"प्यारे" - इस सप्ताह आपकी कौन सी फ़िल्म रीलीज हो रही है?

मिस. समीरा टेढी - इस सप्ताह ’तेरी मूंछें मेरी जुल्फ़े " द कंपीटिशन" रिलीज हो रही है. और यू नो...इसके पूरे 740 प्रिंट एक साथ लग रहे हैं...बिग धमाका पिक्चर...यू नो..

"प्यारे" - मिस. टेढी - इस पिक्चर के बारे में कुछ बतायें प्लिज...

मिस. टेढी - मि. प्यारे, आप इसी से अंदाजा लगा लिजिये कि इसमें मैं ट्रिपल रोल कर रही हूं और मेरे अपोजिट इसमे राज कुमार भाटिया, अजय कुमार और ललित कुमार जैसे सुपर स्टार काम कर रहे हैं और मैने इन तीनों के ही छक्के छुडा दिये हैं इस फ़िल्म में...

फ़िल्म "तेरी मूंछें मेरी जुल्फ़े द कंपीटिशन" के एक सीन में अजय कुमार, राज कुमार भाटिया और ललित कुमार के साथ मिस. समीरा टेढी


"प्यारे" - अरे वाह वाह...यह तो जबरदस्त हिट फ़िल्म होगी मिस टेढी. वैसे इस फ़िल्म के डायरेक्टर प्रोड्युसर कौन है?

मिस. समीरा टेढी - ये फ़िल्म रामप्यारी फ़िल्म्स के बैनर तले बन रही है. प्रोड्यूसर ताऊ राव हैं और डायरेक्टर भी वही हैं और संगीत दिया है दिलीप कवठेकर ने...

"प्यारे" - मिस. टेढी - हां ऐसी फ़िल्में बनाना ताऊराव के ही बस की बात है मिस टेढी....अब इसकी कहानी के बारे में भी कुछ बताईये प्लिज...?

मिस. समीरा टेढी - मि. प्यारे, ज्यादा स्याणपत्ती करने का नईं...सीधा जाके तीन सौ रुपया वाला टिकट खरीदने का और जाकर टाकीज मे पिक्चर देखकर कहानी समझने का....जब भाई लोग बलते हैं कि मिस टेढी की पिक्चर में कहानी नईं होती तो काहे कू पूछ रयेला है तुम? अबी तुम्हारा टाईम खत्म हो गयेला है....नो मोर क्वेश्चन्स प्लीज.....

"प्यारे" - मिस. टेढी....बस एक सवाल...आखिरी....सिर्फ़ एक सवाल.... मिस. टेढी, आप हरदम काला चश्मा
क्युं चढायें रखती हैं? क्या कोई गहरा राज है इसमें?

मिस. समीरा टेढी - मि. "प्यारे"....आय थिंक यू आर रियल्ली रामप्यारे द डंकी मैन....जैसे लोहा लोहे को काटता है, जहर जहर को उतारता है, वैसे ही लोगों को काली करतूतों को ठीक से भाँपने के लिए काला चश्मा पहनना पड़ता है, बस, और क्या!! सो सिंपल.....

"प्यारे" - मिस.टेढी, हमने सुना है कि आप डायरेक्टर ताऊराव की एक और फ़िल्म कर रही हैं ’मत छेड़ मुझे, बालमा’!! जिसकी आऊटडोर लोकेशन पर आप युनिट के साथ तिंछाफ़ाल के भयानक जंगलों में भी शूटिंग करने गई थी? आपको वहां डर नही लगा? कुछ उसके बारे में बताइये?

मिस. समीरा टेढी - मैं फ़िल्म की गुणवतता के लिये तिंछाफ़ाल के जंगलों में तो क्या बल्कि दंतेवाडा के नक्सल प्रभावित जंगलों में भी जा सकती हूं.

"प्यारे" - वाह मिस टेढी, लगता है आपको देखकर ही नक्सली हथियार डाल कर मुख्य धारा में आजायेंगे. आप एक बार वहां वैसे ही घूमने चले जाईये. खैर ये बताईये कि आप शादी कब कर रही हैं?

मिस. टेढी - ओह...नो शादी वादी की बात प्लिज. अभी तो मेरा पूरा ध्यान कैरियर पर लगा है. आने वाले पांच साल तो मैं इसके बारे में सोचना भी नही चाहती... यू नो... कितनी मुश्किल और मेहनत से मैने नंबर वन का ताज पाया है...इतनी जल्दी मैं इसे खोना नही चाहती.

"प्यारे" - तो मिस .टेढी...वो अपने आपको सुपर स्टार मानने वाले मटकेंद्र कुमार के साथ आपके अफ़ेयर के किस्से....?

मिस. टेढी - मि. प्यारे, मैने पहले ही कहा था कि निजी सवाल जवाब नही होंगे...पर आप पत्रकार लोगों को पता नही क्या मजा आता है हमारी अंदरूनी लाईफ़ में झांकने से...मैं आपको बता दूं कि उन सुपर स्टार से मेरा कोई नाता ना पहले था और ना अब है. ये सब मिडिया की और फ़िल्म को प्रचार दिलाने के लिये की गई साजिश होती हैं...एंड नाऊ नो मोर क्वेश्चन....

और मिस. समीरा टेढी उठकर अगला शाट देने चली गई.

Comments

  1. आईये जाने .... प्रतिभाएं ही ईश्वर हैं !

    आचार्य जी

    ReplyDelete
  2. मैं फ़िल्म की गुणवतता के लिये तिंछाफ़ाल के जंगलों में तो क्या बल्कि दंतेवाडा के नक्सल प्रभावित जंगलों में भी जा सकती हूं.'
    नतमस्तक हूँ मिस समीरा के इस जज़्बे पर.
    मत छेड़ मुझे' जब रिलीज हो तो एक sms कर दीजियेगा.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. ताऊजी, राम राम। साक्षात्‍कार लेने में तो आप माहिर हो गए हैं, बधाई।

    ReplyDelete
  4. ताऊ जी,
    इब तो मिस समीरा टेढी के साथ ही
    जुगाड़ लगाणा पड़ैगा।
    सारी ही फ़िलम हिट हो ज्यागी।

    राम राम

    ReplyDelete
  5. वाह समीरा ढेड़ी जी का इंटरव्यू मजेदार रहा। उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार है।

    ReplyDelete
  6. समीरा टेड़ी की खास बात ये चेहरे के अलावा पूरे शरीर का मेकप कराती हैं। शरीर का रंग बदलता रहता है चेहरा वैसा का वैसा ही बना रहता है। ये मिस टेड़ी का मेकपमैन कौन है जी?

    ReplyDelete
  7. इतना डेन्जर और मजेदार इंटरव्यूह मैंने कभी नहीं पढा। काफी मजेदार है। आपको बधाई।

    ReplyDelete
  8. मज़ेदार प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  9. वाह ताऊ ! रोमांटिक मूड में लग रहे हो !

    ReplyDelete
  10. पहले तो ये बता दो आजकल हो कहाँ?
    बहुत ही जोरदार पोस्ट लगाई है आज तो!

    ReplyDelete
  11. ताऊ,

    बहुत ज़बरदस्त साक्षात्कार...मज़ा आ गया

    ReplyDelete
  12. यो समीरा टेढ़ी जी तो गजब का इंटरव्यू देती हैं...

    ReplyDelete
  13. समीरा टेढी जी कुछ ज्यादा ही अंगप्रदर्शन करती हैं ना

    क्या इनकी फिल्में बिना कटिंग के सेंसर से पास हो जाती हैं

    प्रणाम

    ReplyDelete
  14. मस्त लग रहे हो ताऊ प्यारे....

    ReplyDelete
  15. ज़बरदस्त साक्षात्कार...मज़ा आ गया

    ReplyDelete
  16. ताऊ !
    "मत छेड़ मुझे" कब आ रही है ?? मुझे चिंता रहती है यार तुम्हारी, कहीं कोई कोर्ट केस न कर दे... ! फिर भी लगे रहो ताऊ ....हम तुम्हारे साथ है !

    ReplyDelete

Post a Comment