ताऊ पहेली - 79

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 79 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.


"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"



हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह कौन से फ़ल का पेड है? हिंट के लिये बतादूं कि आजकल यह फ़ल बहुतायत से आरहा है और मुझे बहुत ही पसंद है. इस चित्र के फ़ल छुपा दिये गये हैं अगर ध्यान से देखेंगे तो शायद दिख भी जायेंगे.



इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

Comments

  1. trivandrum-temple

    The large Hindu temple in Trivandrum brings lots of pilgrims from around Kerala.. The stone carvings on the entrance (about 30m high) are amazing and each part is completely unique

    ReplyDelete
  2. rampyari ke swaal ka jawaab mango or chikoo?

    ReplyDelete
  3. पेड़ तो अनार का लग रहा है

    ReplyDelete
  4. मंदिर को देख के सर घूम गया है

    ReplyDelete
  5. गूगल छान लिया, अब तो हिंट का इंतज़ार करते हैं

    ReplyDelete
  6. ये हिंदू मंदिर (Sri Padmanabhaswamy Temple) है और त्रिवेंद्रम, केरल मे है

    ReplyDelete
  7. Padmanabha Swamy Temple, Trivandrum, Kerala
    regards

    ReplyDelete
  8. Sri Padmanabha Swamy Temple

    The imposing seven storied tower makes it the most impressive landmark in the city. There are innumerable pillars, intricate carvings and, mural paintings. The temple is an excellent example of the Dravidian style of architecture. The presiding deity is Lord Vishnu reclining on the Serpent Anantha. Only Hindus are allowed entry inside and the dress regulations are strictly followed.
    regards

    ReplyDelete
  9. कल से भारत प्रश्न मंच भी शुरू होने जा रहा है आप लोग तैयार है या नही, मे आशीष मिश्रा आपको इस प्रश्न मंच पर सादर आमंत्रित करता हूँ.

    ReplyDelete
  10. फिर तो ये ज़रूर आलुबुखारा होगा

    ReplyDelete
  11. तिरुवनंतपुरम्, केरल के किले में स्थित पद्मनाभस्वामी का मंदिर।

    ReplyDelete
  12. केरल के तिरुवनंतपुरम् के किले में स्थित पद्मनाभ स्वामी का मंदिर।

    ReplyDelete
  13. रामप्यारी का जबाब - आम का पेड़ है

    ReplyDelete
  14. मंदिर को देख के तो अपना भी सर घूम गया है.

    ReplyDelete
  15. तिरुवनंत पुरम का पद्मनाभस्वामी मंदिर

    ReplyDelete
  16. पूरा नाम - श्री अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर. शायद इन्हीं के नाम पर नगर का नाम श्रीअनंत्पुरम (तिरुवनंतपुरम) हुआ.

    ReplyDelete
  17. त्रिवेंदृम केरला Trivandrum Sri Padmanabhaswamy Temple, located in Trivandrum district of Kerala

    ReplyDelete
  18. जगन्नाथ पुरी तो नहीं... ?? नहीं वो नहीं हो सकता... थोड़ी देर में आता हूँ.

    ReplyDelete
  19. Padmanabhaswamy temple trivendrum kerala

    ReplyDelete
  20. ये सूर्य मंदिर है जिसे सूर्य कोदार्क का मंदिर भी कहा जाता है और ये उड़ीसा में है ............

    ReplyDelete
  21. ये नाशपाती का पेड़ है !........

    ReplyDelete
  22. पद्भानाभास्वामी मंदिर,
    भगवान् विष्णु का मंदिर तिरुअनंतपुरम केरला भारत
    -----------------------------------

    Padmanabhaswamy Temple is a famous Hindu temple of Lord Vishnu, located inside the Fort in the city of Thiruvananthapuram, Kerala, India

    ReplyDelete
  23. पेड़ क्या है ?? आम है क्या ...

    ReplyDelete
  24. पद्मानाभा स्वामी मन्दिर
    त्रिवेन्द्रम
    केरल

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  25. रामप्यारी के सवाल का जवाब

    नीम्बू का पेड

    राम-राम

    ReplyDelete
  26. Padmanabha Swamy Temple, Trivandrum, Kerala

    ReplyDelete
  27. It's a pity, I have visited this temple about 10 years ago, but could not recall.

    ReplyDelete
  28. Temple Name: Sri Ananta Padmanabha Swamy kshetram
    Renovated In: 1733 AD.
    Alias Name: Ananta Puri.
    God Name: Sri Ananta Padmanabha Swamy.
    Goddess Name: Sri Hari Lakshmi Thayaar.
    Dedicated To: Lord Vishnu.
    Pushkarni: Matsya Theertham alias Padma Theertham.
    Vimanam: Hemakoota Vimanam.
    Renovated By: Raja Martanda Varma.
    Location: Trivandrum(Kerala).
    State: Kerala.
    Country:India

    ReplyDelete
  29. آموز کا موسم چل رہا ہے تو رامایار کے سوال کا جواب بھی عام ہی ہونا چاہئے.

    ReplyDelete
  30. लीची का पेड़
    -
    ऊपर दायें कोने में एक लीची दिखाई भी दे रही है
    --

    ReplyDelete
  31. आम के पेड़ पर केरियां लगी हुई हैं

    ReplyDelete
  32. लीची
    रामप्यारी जी खाओ लीची

    ReplyDelete
  33. litchi
    lychee (Litchi chinensis, and commonly called litchi, laichi, lichu)

    ReplyDelete
  34. litchi
    lychee (Litchi chinensis, and commonly called litchi, laichi, lichu)

    ReplyDelete
  35. @पंडित डी.की.शर्मा अंकल जी,
    रामप्यारी का सादर चरण स्पर्श,
    आप को मालूम है रामप्यारी को सभी भाषाएँ पढनी आती हैं!!!!!!! ..आप ने जिस भाषा में लिखा है न ..वो जवाब गलत है...:)
    اب كا جواب غلط حي .فير ص سوشي يه راسبهاري حطي حي.شطر من ديخآييي به د راهي حي

    ReplyDelete
  36. राम प्यारी अमरूद का पेड़ है .....

    ReplyDelete
  37. रामप्यारी का जबाब - आम का पेड़ है

    ReplyDelete
  38. Trivandrum – Padmanabhaswamy Vishnu Temple

    ReplyDelete
  39. In Kerala, a famous Vaishnava temple known as Sri Padmanabhaswamy temple is found in the city of Thiruvananthapuram. Temples in Kerala have strict regulations. Among them are, the requirement for men to wear proper attire and the temples being opened for only Hindu devotees

    ReplyDelete
  40. वैसे d.k. शर्मा जी ने जवाब क्या लिखा है

    ReplyDelete
  41. रामप्यारी का जवाब- नीबू का पेड

    ReplyDelete
  42. सुश्री रामप्यारी जी, आपकी विद्वता के हम कायल हुए :)
    जब आपने पहले वाले उतर को गलत कह ही दिया है तो पुन: एक बार ओर प्रयास कर लेते हैं.शायद अब की बार तुक्का सही लग ही जाए.....

    तो जवाब ये है कि यदि आम नहीं तो फिर ये पेड जरूर گلابی का होना चाहिए.
    अब कहो सही या गलत :)

    ReplyDelete
  43. @Respected @पंडित डी.k.शर्मा अंकल जी,
    :D this one is also wrong ..hee hee hee...try again..clue--fruit looks like small bulb!
    --bye

    ReplyDelete
  44. बद्रीनाथ, आम का पेड़.

    ReplyDelete
  45. कही ये आम की तरह दिखने वाले पाकड़ का पेड़ तो नही

    ReplyDelete
  46. इस ब्लॉग पर कौन-कौन सी भाषाएँ स्वीकृत हैं ?
    -
    कृपया स्पष्ट उल्लेख करें अन्यथा हम भी अगली बार से मलयाली, उड़िया, या अन्य किसी भी भाषा में जवाब देंगे :)

    ReplyDelete
  47. ताऊ जी -माफी -पता नहीं.

    ReplyDelete
  48. ताऊ यो मंदिर तो मन्ने मीनाक्षी मंदिर मदुरई सा लाग रिया है । मगर कुछ क्नफ़्यूजन सी भी है , चलिए फ़िलहाल तो यहा जवाब है

    ReplyDelete
  49. बिल्लन प्यारी का जवाब है लीची का पेड है ये शतप्रतिशत । बिल्लन के लिए अभी मुजफ़्फ़रपुर से मंगवाते हैं टोकरी भर भर के ।

    ReplyDelete
  50. बहुत मुश्किल से इंटरनेट जुड़ा है... स्पीड अभी भी कम है... कल ट्राई करेंगे...

    ReplyDelete
  51. ये दक्षिण में इतने मंदिर क्यों हैं और बाहर से सब एक जैसे दिखते हैं

    ReplyDelete
  52. @@@@@@@@@@@@@@लगता है पहेली के जवाब देने के लिए अब भाषा सम्बन्धी नियम भी बनाने पड़ेंगे!सिर्फ आज के लिए छूट है...किसी भी भाषा में जवाब दे सकते हैं.@@@@@@@@@@@@@@@@@@@:)

    ReplyDelete
  53. चलो एक अंतिम बार इस पौधे का नाम बताते है लीची

    ReplyDelete
  54. लगता है निम्बू का पेड़ है.



    चर्चा-ए-ब्लॉगवाणी

    चर्चा-ए-ब्लॉगवाणी
    बड़ी दूर तक गया।
    लगता है जैसे अपना
    कोई छूट सा गया।

    कल 'ख्वाहिशे ऐसी' ने
    ख्वाहिश छीन ली सबकी।
    लेख मेरा हॉट होगा
    दे दूंगा सबको पटकी।

    सपना हमारा आज
    फिर यह टूट गया है।
    उदास हैं हम
    मौका हमसे छूट गया है..........





    पूरी हास्य-कविता पढने के लिए निम्न लिंक पर चटका लगाएं:

    http://premras.blogspot.com

    ReplyDelete
  55. अरे यह तो पदमनाभास्वामी मंदिर, थिरुवानान्थापुरम है. हमने देखा भी है.

    ReplyDelete
  56. Padmanabhaswamy Temple

    पदमनाभास्वामी मंदिर...

    त्रिवेंद्रम फोर्ट में....

    आसान था.. हिंट देखकर...:)

    ReplyDelete
  57. paheli tau 79- temple of lord Vishnu ,
    Trivandrum (Thiruvananthapuram).
    Kerala.


    rampyari ji ka anser hai - leechi.

    ReplyDelete
  58. paheli tau 79- temple of lord Vishnu ,
    Trivandrum (Thiruvananthapuram).
    Kerala.


    rampyari ji ka anser hai - leechi.

    ReplyDelete
  59. सूचना :-
    इस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.

    अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे

    एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.

    सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.
    -आयोजनकर्ता

    ReplyDelete