प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 76 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी...आज मैं पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह किन का चित्र है?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
Iskcon Krishna temple
ReplyDeleteBangalore,
Karnataka
south ka safed pathha ka bana ik sundar mandur......:))
ReplyDeletenaam batati hun clue milne par ..tab tak suprabhaat !!
Rampyari inko nahi pahchanuga ?
ReplyDeleteR. K. Laxman
[Rasipuram Krishnaswamy Iyer Laxman]
दिमाग के घोड़े को दशों दिशाओं में दौड़ा दिया है..
ReplyDeleteजैसे ही उत्तर लेकर आएगा लिख दूँगा.
हिंट के बाद अब शाम को गूगल बाबा से पूछकर आयेंगे |
ReplyDeleteरामप्यारी ये चित्र किस का है यह तो हम नहीं पहचान पाए पर इतना तय है कि ये महाशय अपने क्षेत्र के कोई पक्के ताऊ है |
ReplyDeleteIskon Temple Banglore
ReplyDeleteरामप्यारी:
ReplyDeleteअमर्थ्य सेन!
इतना जीता हूँ ए जिन्दगी कि
ReplyDeleteआज हारने को जी करता है
हरे कृष्ण हरे कृष्ण
ReplyDeleteकृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे
लगता है किसी ने बिल्डिंग बनाते बनाते मदुरई के मंदिर को चुरा कर छत पर छत पर सजा लिया है देख कर ही अपनी तो खोपड़ी आउट हो गई। अदालत से लौट कर सोचेंगे।
ReplyDeleteइस्कॉन टेम्पल बेंगलोर कर्नाटका
ReplyDeleteSecond photo is of Satyajit Ray surely.
ReplyDeleteरामप्यारी के बोनस सवाल का जवाब है सी.वी. सुब्रह्मण्यम
ReplyDeleteरामप्यारी के बोनस सवाल का जवाब है R K LAXMAN
ReplyDeleteIskcon Krishna temple karnataka
ReplyDeleteISCON TEMPLE BANGALOORU (KARNATAKA)
ReplyDeleteFamous Cartoonist R.K.Laxman
ReplyDeleteताऊ घणी घणी राम राम. दो सप्ताह के विराम के बाद लौटा हूँ. मेरा जवाब लोक किया जाय.
ReplyDeleteबंगालूरू स्थित इस्कॉन मन्दीर है, भगवान कृष्ण का. ज्यादा पूराना नहीं है.
न हार में न जीत में
ReplyDeleteअसली मजा है
खेल की प्रित में
shri radha krishna chandra temple bangalore
ReplyDeleteregards
Iskon Temple also known as Sri Sri Radha Krishna Chandra Temple, Bangalore
ReplyDeleteregards
kuch nahi pata...??????
ReplyDeleteइस्कान मन्दिर
ReplyDeleteबैंगलोर, कर्नाटक
प्रणाम
Iskcon Temple
ReplyDeleteBanglore
Karnatka
iskcon temple Bangalore...kitna saral thaa...
ReplyDeleteany way cheers !!
रामप्यारी जी
ReplyDeleteआपके सवाल का उत्तर मुझे नही पता है
प्रणाम
बोनस सवाल का जवाब: R. K Laxman.
ReplyDeletePower cut ki vajah se deri :((
ताऊ, अभी अभी पता चल्या है कि बंगलौर, कर्नाटक में इस्कान मंदिर है... सही या गलत... मैंने एक दोस्त से पूछा है...
ReplyDeleteयह तो पैगोडा जैसा दिख रहा है.
ReplyDeleteताऊ जी ना तो मै कभी बेंगलोर ही गया हुं, ओर हरे रामा हरे कृषणा यानि इस्कान अरे बाबा मै तो इन गोरो के मंदिर छोडो अपने मंदिर नही जाता, इस कारण मैणे वेरां नही यह कूण सा मंदिर है
ReplyDeleteISCON tample in Bangalore,
ReplyDeleteRaam pyaari ke sawaal ka jawaab - Amartya Sen
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब:-
ReplyDeleteC.V. SUBRAHMANYAM
इस्कान टैम्पल, बैंगलोर
ReplyDeletePaheli to jatil hai..ab agli bar try karenge.
ReplyDeleteनहीं मालूम एक भी जवाब इसलिए मंदिर के बाहर से ही लौट रहे हैं।
ReplyDeleteIskon Temple Banglore Karnataka
ReplyDeleteAnswer of Bonus Question is Mr. R K Laxman
ReplyDeleteहरे राम हरे कृष्ण मंदिर बैंगलोर...
ReplyDeleteबैंगलोर का हरे कृष्ण समुदाय का मंदिर।
ReplyDeleteये तो सत्यजित रे की तरह लग रहे हैं...
ReplyDeleteSHAYAD SIGNAPUR(MAHARASTRA) KA SHANI MANDIR .
ReplyDeleteISKCON Radha Krishna Chandra Mandir ,Bangalore karnatka
ReplyDeleteरामप्यारी मैडम:
ReplyDeleteआर.के.लक्ष्मण
इस्कान मंदिर बैंगलोर
ReplyDeleteताऊमंदिर लग रहा है। http://pulkitpalak.blogspot.com/2010/05/blog-post.html जिस्म पर आंख।
ReplyDeleteमैंने अपना ब्लोग बनाया है। कृपया मुझे मार्गदर्शन दीजिए।
फोटो तो आर.के.लक्ष्मण की है पर मंदिर के लिए माफ करना रामप्यारी
ReplyDeletepower cut baad me guests; ab phursat mili hai ;-)
ReplyDeleteIskcon Temple Bangalore, Karnataka
बहुत कठिन सवाल है
ReplyDeleteसूचना :-
ReplyDeleteइस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.
अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे
एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.
सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.
-आयोजनकर्ता