ताऊ पहेली - 73

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 73 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.
विनम्र विवेदन
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर/राज्य में है?


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

और अब रामप्यारी मैम का बोनस सवाल 20 नंबर का नीचे देखिये. जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.

"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"

हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी...छुट्टियों के बाद वापस आपके साथ आगई हूं..और पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की नीचे के चित्र में


ताऊ क्या कर रहे है? वैरी सिंपल सवाल....




इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. मुख्य पहेली के साथ आया जवाब मान्य नही किया जायेगा.

अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.

Comments

  1. ग्वालिअर का किल्ला लिख लो जी.

    ReplyDelete
  2. ग्वालियर का किला है

    ReplyDelete
  3. रामप्यारी. ताऊ तो यो ठंडाई घोटता दिक्खे hai.

    ReplyDelete
  4. Gwalior Fort,
    Khajura
    Madhya Pradesh



    The Fort at Gwalior has a history which dates back to the Huns (10th century). The fort had been under the control of various forces, starting from the Kachwaha Rajputs to Kutubiddin Aibawk, the Tomars, the Mughals and the British, However, Man Mandir or the palace built by Man Singh Tomar (1486 - 1527) within the fort complex remains the "piece de resistance".

    The beautiful palace has three floors above the ground level and two subterranian floors.

    The palace was used for a variety of purposes, from the Royal Residence (Raja Man Singh's days) to the Royal Dungeon (during the Moghul days).

    This remains one of the very best example of pan Indian architecture, which crosses over many centuries and many cultures..

    ReplyDelete
  5. ताऊ भांग छान रहे हैं :)

    ReplyDelete
  6. Taauji
    Pranaam

    ye hai Bikaner fort....fir kuch clue dekhkar bataungi..:))

    ReplyDelete
  7. ग्वालियर के किले में मान मंदिर का दक्षिणी भाग

    ReplyDelete
  8. Ahaa Raampiyaree...sooo sweet aap aaye bahar aayi rani..:))

    kaheen se badiya quality kee dhandaaiii layee ho jise Taauji chhaankar sabheeko denge ab... Jai ho

    ReplyDelete
  9. Tauji ...ye varishth blogger ..kanisth blogger ko tayaar karta huaa chitr ati manmohak hai...sneh aur bhaiichara darshata huaa....

    greeeeeeeeeeattt..Naman aapko

    ReplyDelete
  10. मान मंदिर पेलेस , मानसिंग तोमर ने बनवाया था,जो ग्वालियर के किले के पूर्व भाग में स्थित है.

    इसपर टेर्किस ब्ल्यु, येलो, और रीन रंगों टाइल्स से कलाकारी की गयी है.

    ये रास्ता हाथी पोल दरवाज़े की तरफ़ जाता है, और प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन का मकबरा भी इससे थोडा आगे जाकर है.

    ReplyDelete
  11. Galat ho gaya??

    looking like Gwalior fort also:))

    ReplyDelete
  12. For sure Gwalior fort Taauji...kitnee fursat se aayi aaj main..ab plzzz galan nahii karnaa...:))

    ReplyDelete
  13. ताऊ भांग को घोट कर थंडाई बना रहे हैं. महाकाल का घोटा उज्जैन में और इंदौर में काफ़ी प्रसिद्ध है. जिसमें इसके साथ तांबे के सिक्के को भी थोडा घिस देतें हैं, जिससे नशा और भी गहरा हो जाता है.

    ReplyDelete
  14. रामप्यारी भांग की ठंडाई छन रही है न!

    ReplyDelete
  15. नींद लेट खुली है ताऊ. और प्रश्न भी कठिन लगे हैं

    वैसे ये आगरा का लाल किला है

    ReplyDelete
  16. पहेली का जबाब हिंट के बाद शाम को गूगल बाबा से पूछ कर देंगे !!

    ReplyDelete
  17. ताऊ जी ताऊ चकाचक भंडार पर लस्सी छान रहे है |

    ReplyDelete
  18. ग्वालियर फ़ोर्ट,

    ReplyDelete
  19. ताऊ ठंडाई छान रहे हैं. (भांग वाली?)

    ReplyDelete
  20. ग्वालियर का किला है ताऊ.

    ReplyDelete
  21. ग्वालियर का किला

    ReplyDelete
  22. अरे हाँ ये तो मध्य प्रदेश का ग्वालियर का किला है,

    ReplyDelete
  23. जवाब तो दे दिया पर लगे की लेट होने के कारन विजेता एक्सप्रेस हमसे छुट गयी है

    ReplyDelete
  24. ताऊ बाजार में बैठ कर वही कर रहे हैं जो हम कल शाम अपने घर कर चुके हैं।

    आम का रस और
    उस में विजया का तड़का,
    अमृत जैसा स्वाद,
    क्या मस्ती का आलम था,
    उस के बाद।

    ReplyDelete
  25. sansodhan


    yeh Gwalior Fort hai (Gwalior,M.P.)

    ReplyDelete
  26. Answer of second paheli:
    Tau is filtering sugarcane juice and staring at the customer (nahin samjhe tau, arre tau ganne ka ras chhan raha hai, aur grahak ki taraf ghoor raha hai)

    ReplyDelete
  27. On second thought , I think tau may actually be preparing bhaang in your second pic-quiz.

    ReplyDelete
  28. ग्वालियर का किला मध्यप्रदेश

    राम-राम

    ReplyDelete
  29. पहली नजर में ग्वालियर का किल्ला लग रहा है.

    ReplyDelete
  30. मन मन्दिर पैलेस
    ग्वालियर, मध्यप्रदेश

    प्रणाम

    ReplyDelete
  31. के ताऊ भांग घोटन लाग रह्या सै, ठण्डाई म्है

    ReplyDelete
  32. प्यारी प्यारी रामप्यारी
    ताऊजी ने ठण्डाई की दुकान कर ली क्या?

    ReplyDelete
  33. delhi kaa Lal qilaa.

    aur doosree pahlee laa uttar hai ; taau dhoodh mein milaaye gaye nahar ke paanee kaa koodaa karkat kapde se chhan rahaa hai

    ReplyDelete
  34. ताऊ चकाचक ठण्डाई
    ताऊ स्पेशल ठण्डाई
    भांग ठण्डाई
    ताऊ मेवा ठण्डाई
    पीजिये और एक ही गिलास में ठण्डे हो जाइये ;-)
    ताऊ ठण्डाई की एकमात्र दुकान
    हमारी कोई ब्रान्च नही है
    नकलचियों से सावधान

    ReplyDelete
  35. ग्वालियर का किला, मध्य प्रदेश।

    ReplyDelete
  36. राम राम ताऊ

    किला तो ग्वालियर का है
    ठंडाई छान ली हो तो ताऊ आ जाए पीने

    ReplyDelete
  37. फ़िलहाल हम तो इस जगह पर नहीं गए हैं...

    ReplyDelete
  38. Tau ji Pranaam...
    Aye Hame To Gwalior Fort Lag raha hai
    ...ab aage aap jane....
    jai ram ji ki...

    ReplyDelete
  39. Tau...ji ap jo kar rahe hain...aye to ji hum jab ghar me Paneer banate hain to ais hi fir use chhnte hain....kapde mein...
    baki to as usul hame pata nahi...
    jai siya raam.........

    ReplyDelete
  40. ग्वालियर फोर्ट...मध्यप्रदेश

    ReplyDelete
  41. ताऊ सुबह सुबह लोगों को भाँग पिलाकर टुन्न करने का विचार दिखे है :-)

    ReplyDelete
  42. वैसे लस्सी बी हो सकै...पर ताऊ इसा सीधा इन्सान तो दिखे कोणी कि लस्सी बेचने जैसी सीधी साफ सुथरी दुकानदारी कर ले...:-)

    ReplyDelete
  43. जयपुर का हवा महल...और ताऊ जी तो भाँग की बूटी छान रहे हैं. लगता है होलियाने वाले मूड में अभी से आ गए हैं.

    ReplyDelete
  44. देश का सबसे मजबूत तीन किलो मीटर के क्षेत्र में फैला "ग्वालियर का किला", ग्वालिअर. मध्यप्रदेश में है.
    नीरज

    ReplyDelete
  45. ये है ग्वालियर का फोर्ट और मध्यप्रदेश में स्थित है.

    हम ठहरे ग्वालियर के ..उसके आगे कुछ और दिखता ही नहीं.

    ReplyDelete
  46. अजी हिंट देखा तो याद आया कि यह तो ग्वालियर का फोर्ट है, मध्य प्रदेश में.

    ReplyDelete
  47. ताऊ जी बोनुस में आप पनीर या पनीर से related कुछ छान रहे है

    ReplyDelete
  48. और ताऊ जी तो भाँग की बूटी छान रहे हैं. लगता है होलियाने वाले मूड में अभी से आ गए हैं.

    ReplyDelete
  49. Bhang bana kar logo ko pilane kaa kaam ker rhe hai???????

    ReplyDelete
  50. रतनसिंह जी , ताऊ और लस्सी ? ना बाबा ना ...... ताऊ कब से सुधर गया ? अरे भाई ! यह तो ताऊ का भांग भंडार है . रंग मे भंग पड़ा हो चकाचक फिर लो पान चबाए......

    ReplyDelete
  51. पहले वाला टीकमगढ़, मध्य प्रदेश का किला तो नहीं है.....

    ReplyDelete
  52. दूसरे में ताऊ स्पेशल, सुपर स्पेशल, सुपर डीलक्स और सुपर डीलक्स स्पेशल और शाही शर्बत तैयार कर रहे हैं ब्लागर्स के वास्ते....... अरे वो वाले नहीं ये ब्लाग बुद्धि बढ़ाऊ हर्बल शर्बत हैं...

    ReplyDelete
  53. कुछ समझ में नहीं आ रहा..फ़िलहाल है तो मध्य प्रदेश में.

    ReplyDelete
  54. भाँग छान रहे हैं ताऊ जी.

    ReplyDelete
  55. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ग्वालियर का फोर्ट.

    ReplyDelete
  56. ताऊ माखन निकल रहे हैं..
    मट्ठा छान रहे हैं...
    मीत

    ReplyDelete
  57. यह ग्वालियर किला है...
    जो की मध्य परदेश में है..
    मीत

    ReplyDelete
  58. अपने यहाँ तो ऐसे भाँग की ही छनाई होती है

    ReplyDelete
  59. देखने में तो ग्वालियर का किला लगता है.

    .

    ReplyDelete
  60. ye to pata nahi kya hai
    han tau jaroor kuch gadbad jhala kar rahe hain yun lag raha hai do boond doodh mein pani milakar thandayi banakar bech rahe hain.

    ReplyDelete
  61. ताऊ जी अकेले-अकेले आप क्या छान रहे हो. पापा बता रहे थे की आप भाँग छान रहे हो, पर मैंने भाँग नहीं देखी है.

    ReplyDelete
  62. ताऊ जी मुझे नही पता इस पहेली का जबाब, भाई मै कभी गवालियर से आगे गया ही नही,वेसे गवालियर मै ही एक बडा सा किला है, उस मै गुरुदुवारा भी है जहां हम ने माथा टेका था,अरे बहुत पहले की बात है याद करो जब ताऊ मेरे जुते ले कर भाग गया था

    ReplyDelete
  63. ताऊ तो ठंडई या भांग बना रहे हैं

    ReplyDelete
  64. ग्वालियर फोर्ट, ग्वालियर

    ReplyDelete
  65. ये क्या ताऊ जी. होली की भांग अभी छान ली.

    ReplyDelete
  66. अभी तो यहाँ गए थे. मध्य प्रदेश में ग्वालियर का किला.

    ReplyDelete
  67. और ताऊ जी शायद मट्ठा ही छान रहे हैं.

    ReplyDelete
  68. yah atharvahi century me bana gwalior ka kila hai jo Madhya pradesh me sthit hai.

    ReplyDelete
  69. tauji to bhang ka ghota lagaye baithe hai......

    ReplyDelete
  70. ग्वालियर फोर्ट ,मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  71. शायद राजस्थान का किला है ... दूसरे चित्र में ठँडाई तैयार हो रही है गर्मी के मौसम में...

    ReplyDelete
  72. ताऊ चकाचक भंडार पर ताऊ जी भांग छान रहे है !

    ReplyDelete
  73. ये किला ग्वालियर का है।

    और ताउ ठंडाई के लिए भांग छान रहा है।

    राम राम

    ReplyDelete
  74. ताऊ राबड़ी ज्यादा पीने से नींद आ रही है कल कुछ नकल शक्ल मारकर बताता हूँ |

    ReplyDelete
  75. ये लिखना रह ही गया कि ये हमारे देश के हृदय मध्य प्रदेश में स्थित है.

    ReplyDelete
  76. ग्वालियर फोर्ट.

    ReplyDelete
  77. ताऊ जी भांग छान रहे हैं!

    ReplyDelete
  78. ये आगरा फोर्ट है १६ वी शताब्दी ने अकबर ने बनवाया था!

    ReplyDelete
  79. हिंट देखने के बाद लगा कि शायद ग्वालियर का किला है और आजकल शहरों मे ऐसी ठँडाई कहाँ... (वैसे अगर दुबारा जवाब दिया हो तो जो सही हो उसे अंक दिए जाएँ :)

    ReplyDelete
  80. ये ग्वालियर फोर्ट है जो ग्वालियर, मध्य प्रदेश में स्थित है!

    ReplyDelete
  81. रामप्यारी का जवाब : ताऊ रबडी मलाई घोट रहा है.

    ReplyDelete
  82. ताऊ ये किला फ़तेहपुर सीकरी का है.

    ReplyDelete
  83. Gwalior fort par maharaja maansingh mahal

    ReplyDelete
  84. हमें तो ये उदयपुर का किला लग रहा है ।

    ReplyDelete

Post a Comment