ताऊ पहेली - 76 (इस्कान मंदिर बैंगलोर) : विजेता श्री प्रकाश गोविंद

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली - 76 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है ISCON temple ,Bengaluru, Karnataka

और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.

आप सभी को मेरा नमस्कार,

पहेली में पूछे गये स्थान के विषय में संक्षिप्त और सारगर्भीत जानकारी देने का यह एक लघु प्रयास है.

आशा है, आप को यह प्रयास पसन्द आ रहा होगा,अपने सुझाव और राय से हमें अवगत अवश्य कराएँ.


इस्कॉन या अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (International Society for Krishna Consciousness - ISKCON) को "हरे कृष्ण आंदोलन" के नाम से भी जाना जाता है. इसे १९६६ में न्यूयॉर्क नगर में भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने प्रारंभ किया था.

Sri prabhupada.


न्यूयॉर्क से शुरू हुई कृष्ण भक्ति की निर्मल धारा जल्द ही विश्व के कोने-कोने में बहने लगी. कई देश हरे रामा-हरे कृष्णा के पावन भजन से गुंजायमान होने लगे.स्वामी प्रभुपादजी के अथक प्रयासों के कारण दस साल के कम समय में ही समूचे विश्व में 108 मंदिरों का निर्माण हो चुका था!इस समय इस्कॉन समूह के तकरीबन 400 से अधिक मंदिरों की स्थापना हो चुकी है.

iskon temple banglore


1997 में स्थापित राधा- कृष्ण को समर्पित यह मंदिर बंगलुरु का दूसरा सबसे अधिक देखा जाना वाले पर्यटक स्थल भी माना जाता है.मंदिर की अधिकारिक साईट के अनुसार यहाँ प्रतिदिन लगभग १० हज़ार और रविवार को करीब २० हज़ार लोग इस मंदिर में आते हैं.त्योहारों पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है.

राजाजी नगर में हरे कृष्ण पहाड़ी पर स्थित यह स्थान रेलवे स्टेशन से ७ किलोमीटर और हवाई अड्डे से ३५ किलोमीटर दूर है.

बेहद खूबसूरत यह मंदिर सात एकड़ में फैले सुन्दर बाग और फव्वारों के बीच है.पूरे काम्प्लेक्स में ५ मंदिर ,मल्टी विशन theater ,अक्षय पात्र[दुनिया का सबसे बड़ा एन जी ओ संचालित वाला कार्यक्रम जिसमें स्कूली बच्चों को खाना उलब्ध कराया जाता है] ,खुला ऑडिटोरियम,आर्ट और क्राफ्ट आउटलेट ,पूर्ण शाकाहारी रेस्टोरेंट ,वेदिक पुस्तकालय ,भक्तों और आगंतुकों के रहने का स्थान आदि हैं.

main-temple-hall.


'हरे कृष्ण , हरे कृष्ण ,कृष्ण कृष्ण , हरे हरे हरे राम , हरे राम राम राम , हरे हरे 'का जाप करते भक्तगण मंदिर के परिसर में दिखाई देंगे.भवन पर ५६ फीट ध्वजपताका स्तंभ और २८ फीट ऊँचा कलश शिखर स्वर्ण मंडित हैं .जो रात को रौशनी में जगमगाते हुए बेहद अद्भुत दिखाई देते हैं.

asia-s-tallest-dhvaja


आधुनिक वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस स्थान पर वृद्ध एवं कमज़ोर व्यक्तियों के लिए एलीवेटर भी बनवाए गए हैं.कृष्ण लीला पार्क भी दर्शनीय है.भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी कराये जाते हैं.

Radha-Krishna Bhramotsava.


त्योहारों पर तो यहाँ की रोनक देखते ही बनती है.यहाँ का खास आकर्षण ११ दिन चलने वाला ब्रहामोत्सव है.
हर धर्म, जाति ,वर्ग या क्षेत्र के लोग यहाँ दर्शन हेतु आ सकते हैं.यहाँ आप को विदेशी पर्यटक भी बड़ी मात्रा में दिखाई देंगे.

और अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक साईट पर देखें-
http://www.iskconbangalore.org/

अगली पहेली दक्षिण और पूर्वी भारत से नहीं है.



आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" की नमस्ते!

प्यारे बहनों और भाईयो, मैं आचार्य हीरामन “अंकशाश्त्री” ताऊ पहेली के रिजल्ट के साथ आपकी सेवा मे हाजिर हूं. उत्तर जिस क्रम मे मुझे प्राप्त हुये हैं उसी क्रम मे मैं आपको जवाब दे रहा हूं. एवम तदनुसार ही नम्बर दिये गये हैं.



सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.


 

 

pg2

श्री प्रकाश गोविंद अंक 101

[time.jpg]
श्री युगल मेहरा अंक 100

श्री पी.सी.गोदियाल, अंक 99

श्री जीतेंद्र अंक 98

CP Mittal

श्री Chandra Prakash अंक 97

श्री संजय बेंगाणी अंक 96

seema-gupta-2

सुश्री सीमा गुप्ता  अंक 95

सुश्री M.A.Sharma "सेहर" अंक 94

श्री अंतरसोहिल अंक 93


श्री भारतीय नागरिक - Indian Citizen अंक 92

रज-भतिअ

श्री राज भाटिया अंक 91


श्री दिगम्बर नासवा अंक 90

प. श्री.  डी. के. शर्मा “वत्स” अंक 89

geete

श्री Anurag Geete अंक 88

श्री रंजन अंक 87

gagan-sharma

 श्री गगन शर्मा अंक 86

श्री रतनसिंह शेखावत अंक 85

श्री उडनतश्तरी अंक 84

सुश्री रेखा प्रहलाद अंक 83


आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में





हाय गुड मार्निंग एवरीबड्डी... मेरे सवाल का सही जवाब है : श्री आर. के. लक्ष्मण. निम्न सभी प्रतिभागियों को सवाल का सही जवाब देने के लिये 20 नंबर दिये हैं सभी को बधाई.



श्री आर. के. लक्ष्मण


श्री प्रकाश गोविंद
श्री युगल मेहरा
श्री दिलीप कवठेकर
सुश्री रेखा प्रहलाद
श्री Anurag Geete
श्री उडनतश्तरी
श्री काजलकुमार,

अब अगले शनिवार को फ़िर यहीं मिलेंगे. तब तक जयराम जी की!

अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.

बेचैन आत्मा
श्री दिनेशराय द्विवेदी
सुश्री वंदना
सुश्री आकांक्षा
श्री के. के. यादव
श्री अविनाश वाचस्पति
श्री मोहसिन
सुश्री पलक
श्री माधव

अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!


आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !

ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

ताऊ पहेली - 76

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 76 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.


"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"


हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी...आज मैं पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह किन का चित्र है?



इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

ताऊ का इंटरनेट कनेक्शन फरार

हाय फ्रेंड्स......

पिछले 24 घंटों में ताऊ के इंटरनेट कनेक्शन में आई भारी खराबी की वजह से आपके ई-मेल प्राप्त करना और उनका जवाब देना बंद है।

इसी तारतम्य में ताऊजी डॉट कॉम पर भी रचनाओं का प्रकाशन स्थगित हो गया है। जैसे ही इंटरनेट कनेक्शन बहाल होगा, ताऊ आपसे पुनः संपर्क में आ जाएंगे।

असुविधा के लिए क्षमा याचना सहित
- रामप्यारी

ताऊ प्लेटीनम जुबिली पहेली - 75 विजेता सुश्री रेखा प्रहलाद

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ प्लेटीनम जुबिली पहेली (75) का जवाब लेकर. यह आपके लिये और हमारे लिये बहुत ही खुशी का मौका है. और इस खुशी के मौके तक पहुंचने मे आप सभी का अथक सहयोग और आशिर्वाद हमें मिला है. कल की ताऊ प्लेटीनम पहेली का सही उत्तर है 'रानी सीपरी की मस्जिद/ नगीना मस्जिद अहमदाबाद (गुजरात)

और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.

आप सभी को मेरा नमस्कार,

पहेली में पूछे गये स्थान के विषय में संक्षिप्त और सारगर्भीत जानकारी देने का यह एक लघु प्रयास है.

आशा है, आप को यह प्रयास पसन्द आ रहा होगा,अपने सुझाव और राय से हमें अवगत अवश्य कराएँ.


'रानी सीपरी की मस्जिद [गुजरात]'


हृदय में सर्वधर्म समभाव लिए आज चलते हैं गुजरात के विश्व प्रसिद्ध शहर अहमदाबाद में जिसे 'मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट' भी कहते हैं.

साबरमती नदी के किनारे बसे इस शहर को कर्णावती के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर की बुनियाद सन १४११ में डाली गयी थी.

शहर का नाम सुलतान अहमदशाह पर पडा था.कंकरिया और वस्त्रापुर तालाब दो मुख्य झीलें हैं.

पुराने अहमदाबाद शहर के बीचों बीच बनी इस 'रानी सीपरी की मस्जिद 'प्रसिद्ध इबादतगाह को सुल्तान महमूद बेगड़ा की हिंदू रानी सीपरी ने १५१४ में बनवाया था .

Rani Sipari Mosque and Mausoleum.


यह इमारत पुरातत्व विभाव द्वारा संरक्षित है.इस मस्जिद के पास ही रानी सीपरी का मकबरा भी बना हुआ है.जिसे आप ने पहेली के चित्र में देखा था.

इसी सुल्तान की दूसरी हिंदू रानी [धार की राजकुमारी ]रूपमती की मस्जिद और उनका मकबरा भी यहीं पास में बना हुआ है.

माना जाता है उन दिनों राजनीति लाभ के लिए दो धर्मों के बीच विवाह का बहुत चलन था.
यह मस्जिद और इसकी मीनारें हिंदू और इस्लामिक वास्तुकला के अद्भुत मिश्रण का सुन्दर उदाहरण है.

ONE MINARE OF RANI SIPRI MOSQUE


इस के सब से बड़े गुम्बद को १२ खम्बों का सहारा है.खिड़कियों पर हिंदू शैली में जाली का आकर्षक ,महीन और अद्भुत काम है.

दिवारों पर जाली का काम


इसे नगीना मस्जिद भी कहा जाता है.यहीं रानी रूपमती की मस्जिद भी है जिसे रानी रूपमती ने १४४० में बनवाया था.
चित्रों में आप यहाँ की सुन्दर कारीगरी देख सकते हैं.रानी सीपरी मस्जिद और मकबरे का श्वेत श्याम चित्र १९०२ में लिया गया एक दुर्लभ चित्र है.

Rani Sipri Mosque


हिन्दू रानी के नाम पर बनी और प्रसिद्ध इस मस्जिद में आज भी नियमित रूप से नमाज़ अदा की जाती है.
इसकी विडियो यहाँ देखें-:
http://www.youtube.com/watch?v=YIeobTP-YCU

अहमदाबाद में अन्य पर्यटक स्थल
स्वामिनारायण मंदिर,कंकोरी झील,हाथीसिंह जैन मंदिर,१४२३ में बनी जामा मस्जिद,साबरमती आश्रम,केलिको संग्रहालय आदि.

घूमने के लिए सब से अच्छा मौसम अक्टूबर से फरवरी का माना जाता है.



आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" की नमस्ते!

प्यारे बहनों और भाईयो, मैं आचार्य हीरामन “अंकशाश्त्री” ताऊ प्लेटीनम जुबिली पहेली के रिजल्ट के साथ आपकी सेवा मे हाजिर हूं. खेल में अगर स्वस्थ प्रधिस्पर्धा हो तो जीत हार के कोई मायने नही है. इस तरह से आज इस प्लेटीनम जुबिली अंक में सभी विजेता हैं. यहां तक का निर्बाध सफ़र ना केवल हमारी मेहनत का फ़ल है बल्कि उससे कहीं ज्यादा ये आप सभी के स्नेह और सहयोग का नतीजा है. जिसके लिये हम आपके तहेदिल से आभारी हैं.


प्लेटीनम जुबिली अंक के सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.


आज इस प्लेटीनम जुबिली पहेली की प्रथम विजेता हैं सुश्री रेखा प्रहलाद……..और आज के सभी विजेताओं को यह ट्राफ़ी जल्द भेजी जारही है. बधाई सभी को.

सुश्री रेखा प्रहलाद अंक 101


सुश्री सीमा गुप्ता अंक 100


श्री चंद्र प्रकाश अंक 99


श्री रंजन अंक 98


श्री युगल मेहरा अंक 97


प.श्री डी.के. शर्मा ’वत्स’ अंक 96


श्री रतनसिंह शेखावत अंक 95


श्री उडनतश्तरी अंक 94


श्री प्रकाश गोविंद अंक 93


श्री चंद्रप्रकाश एवम श्री युगल मेहरा से निवेदन है कि आप अपना इमेल पता कमेंट बाक्स में टिप्पणी करके दे देवें जिससे आपके इ-प्रमाणपत्र आपको मेल किये जा सकें.

आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में




हाय गुड मार्निंग एवरीबड्डी... मेरे सवाल का सही जवाब है : तुलसी की मंजरी (फ़ूल). रिजल्ट बहुत निराशाजनक रहा है. सिर्फ़ तीन लोग पास हुये हैं. उन सभी प्रतिभागियों को सवाल का सही जवाब देने के लिये 20 नंबर दिये हैं सभी कॊ बधाई.



तुलसी की मंजरी


सुश्री रेखा प्रहलाद
श्री उडनतश्तरी
श्री Nirbhay Jain

अब अगले शनिवार को फ़िर यहीं मिलेंगे. तब तक जयराम जी की!

अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस प्लेटीनम जुबिली पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.

सुश्री वाणीगीत
श्री अविनाश वाचस्पति
श्री काजलकुमार
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री योगिंद्र मोदगिल
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
सुश्री आकांक्षा
श्री संजय बेंगाणी
श्री शशांक पुरोहित
श्री माधव
श्री राम त्यागी
डॉ. मनोज मिश्र
सुश्री Saba Akbar
श्री दिलीप कवठेकर (मानसी)
श्री M VERMA
श्री राज भाटिया
श्री dhiru singh {धीरू सिंह}
श्री गगन शर्मा
श्री नरेश सिंह राठौड
अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!


आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !

ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

ताऊ प्लेटीनम जुबिली पहेली - 75

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 75 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.

आप सभी को मेरा नमस्कार,
मैं अल्पना वर्मा आज आप से दो शब्द कहना चाहती हूँ .उपरोक्त पंक्तियां आपको इसी अंदाज़ में पढ़ते हुये यह 75 वां सप्ताह आ पहुंचा है.

हमारे लिये यह अत्यंत खुशी का अवसर है कि बिना किसी रुकावट के इस प्लेटीनम जुबिली पहेली तक का सफ़ल सफ़र हमने आपके साथ तय किया है. इस पहेली के माध्यम से हम भारत के लगभग प्रत्येक राज्य एवं संघीय प्रदेशों में घूमे हैं.

आशा है ,भविष्य में भी पहेली के इस सफ़र में आप का पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा.
आईए,आज की पहेली की तरफ़ बढ़ते हुए देखीये यह खूबसूरत ट्राफ़ी जिसे आज आप को जीतना है.



आज ही ताऊ डाट इन के दो साल पूरे हुये हैं और आज ही रामप्यारी का भी पहला जन्म दिन है.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.


"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"


हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी...आज जैसे ही २२ मई शुरु हुई मैने रात को बारह बजते ही अपने पहले जन्म दिन का केक काट लिया. आप भी केक खाईये और मुझे "हैप्पी बड्डे रामप्यारी" बोलिये. और गिफ़्ट विफ़्ट लाये हों तो वो भी दे ही दिजिये.



और अब पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह किस चीज का चित्र है?

इसको गूगल मे मत तलाशियेगा क्योंकि यह खुद मैने खींचा है.

बताईये ये क्या है


इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा


नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम