हमारी पिछली फ़िल्म ताऊ की शोले को आप लोगों की वजह से अपार सफ़लता मिली. कुछ विशेष परिस्थितियों के चलते हमें यह फ़िल्म बंद करनी पडी और हमने आपसे वादा किया था कि ताऊ की शोले का दूसरा पार्ट जल्द ही आपकी सेवा में प्रस्तुत करेंगे. परंतु हमारे सुपर स्टार गब्बर और सांभा तबके गये हुये आज तक वापस लौट कर नही आये हैं. हमने दोनों से बात चीत की थी और उन्होने वादा किया है कि वो जल्द ही लौट कर ताऊ की शोले पार्ट – 2 की शूटिंग पूरी करवायेंगे.
इसी बीच हमने आपको सूचित किये बगैर हमारी बहुत ही महत्वाकांक्षी फ़िल्म ताऊ की हेराफ़ेरी पुर्ण करली है और यह फ़िल्म अब संपुर्ण होने के अंतिम चरण में है. तो बहनों और भाईयों अब ताऊ डाट इन आपकी सेवा में पेश करते हैं…ब्लाग फ़िल्म ताऊ की हेराफ़ेरी…जल्द प्रदर्षित हो रही है.
फ़िल्म : ताऊ की हेराफ़ेरी
Produced By : Miss Rampyari Films
Excutive Producer : Sameer Lal Sameer
Directed By : Taau Rampuria
: Sameer Lal as khadag Singh खडगसिंह
: Taau Rampuria as Baburao or Taau Rao ताऊराव
: Lalit Sharma as Shyam श्याम
: Pankaj Mishra as Raju राजू
Releasing Shortly…
ट्रेलर : ताऊ की हेराफ़ेरी
ताऊराव : हां तो श्याम...तुम्हारा नाम क्या है?
श्याम : युं कि नाम तो आप ही श्याम बोल रयेले हैं...तो श्याम ईच होयेंगा ना?
ताऊराव : अरे तू दिमाग खराब कर नको..और तू श्याम...राम..आम..या जाम ..कुछ भी होयेंगा...अरे जाम से याद आया...खंबा लाया क्या तू?
राजू : अरे ताऊराव...ये क्या खंबा लायेगा? तेरे खंबे के पैसे की तो ये टिप्पणी खरीद के ले आयेला है कडका कहीं का....
श्याम : अबे कडका किसको बोला रे तू?
ताऊराव : अबे हलकटो ...चुप करो अब...वो जो खडगसिंह से टिप्पणी उधार लेके चिपकायेली थी वो वापस मांगने आयेला है...अबी मेरा माथा फ़िर गयेला है...जा रे...राजू...तू जाके खंबा लेके आ..मस्त..फ़िर मैं तेरे को बतायेगा आईडिया यहां से भाग निकलने का...
आगे क्या हुआ? क्या खडगसिंह से बचकर ताऊराव, राजू और श्याम भाग पाये ? या खडग सिंग ने उनको रंगे हाथों गिरफ़्तार किया?
जल्द रिलीज हो रही है...ताऊ की हेराफ़ेरी....
फि़ल्म की प्रिलांच पोस्टर पब्लिसिटी और डायलोगों की बानगी देखकर तो लगता है कि ये तो शर्तिया शोले से भी कहीं ज़्यादा हिट जाएगी. और अवतार/माई नेम इज़ खान इसकी कलेक्शन के आगे पानी भरती नज़र आएंगी.
ReplyDeleteबस रामप्यारी को चाहिये कि इन्कम टैक्स वालों से सावधान रहे क्योंकि वो मुए सबसे बड़े टैक्स पेअर के नाम लीक कर देते है जिसके चलते भाई लोग हफ़्ता वसूली के लिए झट से आ धमकते हैं.
Badhai ho tau ji,
ReplyDelete"HERA FERI" ke liye.
कास्टिंग तो धमाकेदार है -और ट्रेलर भी !
ReplyDeleteइस बार तो खड़कसिंग से बच कर जाना मुश्किल ही समझो/....
ReplyDeleteइन्तजार है फिल्म का...
फिल्म का प्रोमो ही इतना जबरदस्त है, फिल्म तो हिट-ओ-हिट होगी ही...
ReplyDeleteप्रोमो भिजवा दीजिए, चैनल पर चलवा देता हूं...
जय हिंद...
jaldI se dikhayen...
ReplyDeleteham log intazar kar rahe hain..
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा टिकेट की बुकिंग के लिए कहाँ संपर्क करना है जरा जल्दी बताइए हॉउस फुल न हो जाये....हा हा हा हा
ReplyDeleteregards
ताऊ एक फ्री का आईडिया दे रहा हूं ( पैसे तो दोगे नही ) - आप तीनों खुद को किसी एयरपोर्ट पर धरा लो ,और हल्ला करो ,अरे पकड् लिया रे ।तो खूब पब्लिसिटी होगी
ReplyDeleteफिल्म तो हिट होनी ही है. अग्रिम बधाईयाँ.
ReplyDeleteइस बार ध्यान से देख रहा हूँ कि इस फिलिम से क्या क्या निकलेगा ताऊ !!
ReplyDeleteवैसे ट्रेलर देख कर बाहर मौसम में कुछ बेचैनी है !
प्रीमियर कब है?
ReplyDeleteताऊ, इतनी सुपरहिट शोले तो बन्द कर दी. अब हेराफेरी क्या चलेगी?
ReplyDeleteताऊ बधाईयाँ अग्रिम ही ले लें। क्या ब्लागर्ज़ को फ्री पास मिलेंगे देखने के लिये?
ReplyDeleteताऊ हिट फिल्म होगी ये भी ... हीरो समीर भाई का बाज़ार बहुत गरम है आज कल ... अच्छा किया हीरो बना दिया उनको ...
ReplyDeleteदुबई के डिस्र्टिबूटर राइट मेरे रहेंगे ...
अक्षय कुमार और परेश रावल की "हेरा फेरी" के बाद ताऊ जी की "हेरा फेरी' तो ज़बरदस्त हिट होगी लगता है! बेसब्री से इंतज़ार है इस फिल्म को देखने का!
ReplyDeleteबेसब्री से इंतज़ार है इस फिल्म को देखने का!
ReplyDeleteफिल्म तो हिट होनी ही है. अग्रिम बधाईयाँ
ReplyDeletephir hera feri...!
ReplyDeletebahut interesting!
Casting bahut jabardast hai....
--------------
Sameer ji par ruup kanchan ka bahut asar ho gaya hai!
weight bhi khoob loose kar liya!
-------------
Digambar ji ne dubai ki rights le liye hain.....bas ...ticket ki dikkat nahin hogi...
All the best!
ट्रेलर में हिरोईने गायब हैं जी
ReplyDeleteबिना हिरोईन के पिक्चर हम नही देखेंगें
जल्दी कास्टिंग पूरी कीजिये और एक-आध गाने का भी ट्रेलर दिखाईये
राम-राम जी
अरे ताऊ हर बार तेरे नये कला कार होते है, कभीइन कलाकारो को भुगतान भी कर दिया, फ़िल्म हिंट होते ही इन्हे भुल जाते हो, जेसे नेता जीतते ही जनता को भुल जाते है, ओर वो गव्वर ओर सांभा इसी लिये लोट के नही आये, तुम्ने उन्हे पेसे तो क्या देने थे बल्कि उन की जेब से भी सारे पेसे खा लिये....
ReplyDeleteयह बात मेने अभी किसी को बताई नही, मेरे ओर आप के बीच मै ही है....
चलिये आप को नयी फ़िल्म की बहुत बहुत बधाई चार पास फ़्रि वाले छोरे के हाथ भेज देना.
राम राम
अग्रिम शुभकामनाये ताऊ जी , देखना ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट रहेगी !
ReplyDeleteफिल्म तो हिट होनी ही है. अग्रिम बधाईयाँ..
ReplyDeleteअब तो बहुत ज्यादा मजा आऐगा जी। ताऊ की हेराफेरी पढकर।
ReplyDeleteSuper Duper Puper Hit hai ji, Mega Big wala premier hona chahir...
ReplyDelete"Ram Krishna Gautam"
BHAI PUBLICITY AUR PROMOTION TO GHAZAB KA HAI....
ReplyDeleteलो हम तो टिकट खरीदकर कब से बैठे हैं और फिल्म शुरू होने का नाम ही नहीं ले रही....भई हमें नहीं देखनी फिल्म विल्म..हमारे पैसे वापिस किए जाएं :-)
ReplyDeleteTaauji Ramram,
ReplyDeleteFilm ka intzaar bana hua hai yakinan film dhamakedar hi hogi, wakai promo bada mazedar hai ....Badhai!!
ताऊ
ReplyDeleteप्रोमो तो जानदार है
बताइये बाक्स ओफ्फिस के अधिकार कित्ती टिप्पणियों में दीजिएगा
अरे अरे ताऊ, ये क्या, नई फ़िल्म?
ReplyDeleteअभी पुरानी फ़िल्म ताऊ के शोले के गाने हिट हो गये थे लेकिन फ़िल्म में नहीं डाल पाये थे? इब क्या?
संगीत की ज़िम्मेदारी हमें ही देंगे या नहीं? अब तो बडा गायक रामप्यारे उर्फ़ प्यारे आपके साथ ही है, कहीं हमारे पेट पर लात नहीं मारना. उसके गाने रखवा देंगे, लेकिन फ़िल्लम में म्युजिक तो हम ही दूंगा.
अरे ताऊ!
ReplyDeleteकल तक तो हमारी फोटो भी पोस्टर में थी!
कोई नया किरदार ढूँढ लिया है क्या?
नया नौ दिन पुराना सौ दिन
वाली कहावत याद रखना!
phir kehungi aap yun hi nahi sabke tau ho... :))))))))))))))))))))
ReplyDeleteherapheri HIT hai!
ताऊ जी रामराम,
ReplyDeleteभटकते युवाओं को काफ़ी प्रेरणा मिलेगी इस फ़िल्म से। हमें तो पूरी पीढ़ी ही आपके रंग में रंगी नजर आने लगी है। कितना सुंदर दृश्य होगा, जब इस देश के सारे नौजवान ताऊमय हो जायेंगे।
आये राजू ......आये श्याम.......मेरा रोले किधर गया रे बावा
ReplyDelete....मेरा रोले नहीं काटने का ताऊ.......मेरा रोले कटता तो.....
.....आये पूरा ब्लॉग जगत हिला दूंगा रे बावा......
....आये क्या बोलते हैं सक्रियता क्रमांक........आये राजू स्पेलिंग मिस्ताके चेक करने का रे मेरे कमेन्ट में
.....तो बावा मेरा रोले काटने वाले का सक्रियता क्रमांक माये काट देंगा......हलकट......
....आये लम्बा लम्बा कमेन्ट लिखेगा कि हेरा फेरी फ्लॉप......हलकट कमेन्ट हीत ......
.....आये आसमान में सीडी लगा के.....सतेल्ल्लिते से कनेक्शन काट देने का......
......आये २१ फूट * २१ फूट * २१ फूट कमेन्ट देने का माये फिर......समझा न बावा मेरा रोले नहीं काटने का.....
....आये राजू........आये श्याम.......मेरा दारू का बोतल लाने का........मेरा रोले लम्बा लम्बा खीचने का.....
.....आये राजू इस बार फिल्म में मेरा धोती नहीं उतरने का रे बावा.......
......आये ताऊ.......रोले लम्बा लम्बा रखने का.....हैं सिर्फ मेरा रोले लम्बा रखने का......
.....बाकि सबका छोटा छोटा रोले रखने का......माये सुपरस्टार......सुपर डुपर स्टार......
फोटू देखकर के तो फिल्म शानदार लग रही है |
ReplyDeleteताऊ ने जो की है हेराफेरी
ReplyDeleteउसकी खोली जाएगी पोल
क्यों होता है हर फिल्म में
ताऊ का ही मुख्य रोल।