ताऊ पहेली - 64

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 64 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है.
कृपया स्पष्टतया चित्र में दिखाई गई इमारत का नाम बताईयेऔर साथ में गांव / शहर या राज्य का नाम भी बतायें.

यह कौन सा मंदिर है? और किस शहर में है?

ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा


नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.

मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

नोट : – ताऊजी डाट काम पर हर सुबह 8:00 बजे और शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. हा हा हा
    मुझे आज की पहेली का भी उत्तर नहीं आता

    ReplyDelete
  2. हमने तो यह मंदिर कभी ना देखा जी |
    सोमवार को अंतर जाल से दूर रहेंगे इसलिए विजेताओं को अग्रिम बधाई |

    ReplyDelete
  3. काली मंदिर , कोलकाता ।

    ReplyDelete
  4. Suprabhaat !!

    Calcatta high court jaisa....fir aati hun Hint dekhkar :)

    ReplyDelete
  5. दक्षिणेश्वर काली मंदिर कोलकाता!

    ReplyDelete
  6. Located on the banks of river Hooghly, Kalighat Kali temple is a very famous temple of the city of joy i.e. Calcutta. It is dedicated to Goddess kali, who is believed to be the destroyer as well as liberator. Every year, it has been attracting more and more crowds. Infact, Calcutta Kalighat Kali temple has come in the top list of must see tourist attraction places. For Hindus, Kali temple at Kalighat, Kolkata is one of the most sacred pilgrimage destinations.

    There is an interesting legend behind the formation of Kali temple, which suggests that when Lord Shiva was furiously performing his dance (Pralay), keeping the corpse of Goddess kali on his shoulders, his spinning wheel sliced off her dead body. Her body slices fell off at different points, where pilgrimage centers were formed later on. Kalighat temple is one such pilgrimage spot, where a toe of her right foot had fallen. It is during the months of Bhadra, Paush and Chaitra (according to the Bengali calendar) that Kali temple at Kalighat turns into a convergence point for devotees from al over the world.

    regards

    ReplyDelete
  7. Dakshineswar Kali Temple, Kolkata

    regards

    ReplyDelete
  8. ताऊजी रामराम,
    यह तो कोलकता {कलकत्ते } का दक्षिणेश्वर कलि मंदिर है
    दक्षिणेश्वर मंदिर का निर्माण सन 1847 में प्रारंभ हुआ था। जान बाजार की महारानी रासमणि ने स्वप्न देखा था, जिसके अनुसार माँ काली ने उन्हें निर्देश दिया कि मंदिर का निर्माण किया जाए। इस भव्य मंदिर में माँ की मूर्ति श्रद्धापूर्वक स्थापित की गई। सन 1855 में मंदिर का निर्माण पूरा हुआ। यह मंदिर 25 एकड़ क्षेत्र में स्थित है।
    दक्षिणेश्वर माँ काली का मुख्य मंदिर है। भीतरी भाग में चाँदी से बनाए गए कमल के फूल जिसकी हजार पंखुड़ियाँ हैं, पर माँ काली शस्त्रों सहित भगवान शिव के ऊपर खड़ी हुई हैं। काली माँ का मंदिर नवरत्न की तरह निर्मित है और यह 46 फुट चौड़ा तथा 100 फुट ऊँचा है।
    विशेषण आकर्षण यह है कि इस मंदिर के पास पवित्र गंगा नदी जो कि बंगाल में हुगली नदी के नाम से जानी जाती है, बहती है। इस मंदिर में 12 गुंबद हैं। यह मंदिर हरे-भरे, मैदान पर स्थित है। इस विशाल मंदिर के चारों ओर भगवान शिव के बारह मंदिर स्थापित किए गए हैं।
    परमहंस जी ने यही बैठ कर प्रवचन दिए थे !

    ReplyDelete
  9. सोमनाथ का मंदिर!!

    ReplyDelete
  10. Is it Vaidyanath Jyotirlinga @ Deoghar

    ReplyDelete
  11. kolkata ka dakhineshawar kali mandir bhi lagta hai.

    ReplyDelete
  12. कोलकाता के उत्तर में
    विवेकानंद पुल के पास स्थित
    दक्षिणेश्वर काली मंदिर

    ReplyDelete
  13. Dakshineswar Kali Temple ,calcutta ...hope now complete !

    ReplyDelete
  14. कलकता वेस्ट बंगाल का दक्ष्नेश्वर मंदिर है !

    ReplyDelete
  15. दक्षिणेश्वर काली माता मंदिर, कोलकाता

    ReplyDelete
  16. ताऊ जी राम राम
    यह दक्षिणेश्वर मन्दिर है
    हुगली नदी पर स्थित

    ReplyDelete
  17. दक्षिणेश्वर काली मन्दिर
    कोलकाता
    पश्चिम बंगाल

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  18. KaliMandir, Calcutta, West Bengal

    Oh is power cut ne to paheli ka maja kirkira kar rakha hai;(

    ReplyDelete
  19. dakshineswar kali mandir kolkata
    dekha mujhe pata hai.....

    ReplyDelete
  20. कोलकाता स्थित दक्षेश्वर काली मन्दीर है.

    ReplyDelete
  21. समीरलालजी हम जैसे नकलखोरों में भ्रम पैदा करने वाली टिप्पणियाँ कर रहे हैं. यह चिटिंग है. हैडमास्टरजी उनके कान उमैठें. :)

    ReplyDelete
  22. Dakshineswar Kali temple near Kolkata. Situated on the eastern bank of the Hooghly River

    ReplyDelete
  23. दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल ।

    ReplyDelete
  24. इतने दिनोबाद पहेली में हिस्सा लेने के लिए माफ़ी ताऊ...
    आज की पहेली का उत्तर है काली मंदिर कोलकाता...
    मीत

    ReplyDelete
  25. दक्षिणेश्वर काली मन्दिर....कोलकाता !!!!

    ReplyDelete
  26. दक्षिनेश्वर काली मन्दिर जो कि दक्षिनेश्वर में है (कोलकाता के नजदीक)

    ReplyDelete
  27. Dakhineshwar kali mandir. kolkata shahar se lagbhag 20 km ki doori par sthit hai .

    ReplyDelete
  28. Kali Temple, North Kolkata, West Bengal

    ReplyDelete
  29. Dakshineswar Kali Temple, Kolkata, West Bengal

    ReplyDelete
  30. ये दक्षिणेश्वर काली मंदिर है जो कोलकाता में स्थित है! इस मंदिर की स्थापना रानी राश्मोनी ने किया था और ये विवेकानंदा ब्रिज के पास उत्तर कोलकाता में स्थित है!

    ReplyDelete
  31. ज्योतिषीय गणना के उपरान्त जो निष्कर्ष निकला है उसके मुताबिक़
    इस बार निश्चित रूप से सीमा जी को जीतना चाहिए !
    बस क्षीण सी बाधा कहीं दिख रही है
    -
    -
    -
    90 % बधाई एडवांस में

    ReplyDelete
  32. दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता, प.बंगाल। इसे दखनेसर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है और यह हुगली नदी के पूर्वी तट पर स्थित है। इस मंदिर के साथ रामकृष्ण परमहंस का नाम भी जुड़ा हुआ है।
    राम राम।

    ReplyDelete
  33. दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

    ReplyDelete
  34. अरे ताऊ मै तो पापी हुं कभी मंदिर गया ही नही, वेसे भी भगवान यहां नही रहता सॊ % गरांटी देता हुं, ओर इस लिये जिस ओर मेने जाना ही नही वहा का पता क्यो याद रखूं

    ReplyDelete
  35. माननीय प्रतिभागियों से निवेदन है कि पूछे गए मंदिर का कृपया पूरा और सही नाम/जवाब में लिखीये.अधूरे या आधे जवाब स्वीकार नहीं होंगे.

    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  36. दक्षिनेश्वर काली मन्दिर
    meet

    ReplyDelete
  37. अल्पना मेम अब तो जवाब सही है न... मेरा...??
    मीत

    ReplyDelete
  38. Dakhineswar Kali Temple, Kolkata (West Bengal)...



    See The Link :

    (1) www.flickr.com/photos/85296574@N00/2938623370/

    (2) http://farm4.static.flickr.com/3022/2938623370_b97be2bcfe.jpg



    Regards

    "RAM"

    ReplyDelete
  39. Dakshineshwar and Kalighat Temples in Kolkata/Calcutta, India ...

    ReplyDelete
  40. Kali Temple Kolkata
    Address :- Situated on Eastern bank on of Hoogli river.
    City :- Kolkata
    State :- West Bengal
    Location :- East India

    ReplyDelete
  41. Kalighat Kali mandir
    Kolkata
    Dedicated to :- Devi Kali
    Address :- Situated on Eastern bank on of Hoogli river.
    City :- Kolkata
    State :- West Bengal
    Location :- East India

    ReplyDelete
  42. हेडमास्टर से हेडमास्टर की शिकायत की जा रही है यहाँ... :)

    ReplyDelete
  43. कोलकाता के कालीघाट का माँ काली का मंदिर।

    ReplyDelete
  44. काली घाट कोलकाता.

    ReplyDelete
  45. रामकृष्ण मंदिर कोलकाता

    ReplyDelete
  46. दक्षिणेश्वर मंदिर कोलकाता

    ReplyDelete
  47. यह कोलकत्ता का कालीघाट काली मंदिर है . कालीघाट काली मंदिर एक हिन्दू देवी मां काली को समर्पित मंदिर है. यह 51 शक्ति पीठों में से एक है....!!

    ReplyDelete
  48. अरे! ताऊ... मेरा उत्तर मिल गया ना... नहीं मिला हो तो बता दीजिए... फिर से पोस्ट कर दूंगा... जी घबरा रहा है मेरा... एक तो मैंने उत्तर ढूँढने में इतनी मेहनत की... और आपके स्टेंडर्ड के मुताबिक़ लिंक समेत उत्तर दिया... कृपया कन्फर्म करें...


    "राम"

    ReplyDelete
  49. @MY world --Ram krishn ji,
    aap ka jawab mil gya hai.
    thnx.

    ReplyDelete
  50. है तो यह काली मन्दिर ही, पर जहाँ तक मुझे याद पड़ता है यह 'दक्षिणेश्वर काली' मन्दिर है जहाँ स्वामी रामकृष्ण और शारदा माता का आश्रम भी है, जहाँ उन्होंने अन्तिम समय तक साधना की। ये जो कतार दिख रही है मन्दिरों की, ये बारह (या शायद ग्यारह ही) शिव मन्दिर हैं जो गंगा तट की ओर बने हैं। इस स्थान पर रेलवे स्टेशन का नाम है 'दक्षिणेश्वर' और गंगा (या हुगली कह लीजिए) के उस पार है बेलूर मठ।
    और अब अगर मैं गलत हूँ तो कोई बात नहीं, ताऊ ने काव्यपाठ तो करा ही दिया ना…

    ReplyDelete
  51. इस पहेली मे जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे और उनका नाम जवाबी पोस्ट मे शामिल किया जाना निश्चित नही होगा.

    सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये आभाए.

    -आयोजकगण

    ReplyDelete
  52. रामकृष्‍ण मंदिर, कोलकाता

    ReplyDelete
  53. रामकृष्‍ण मंदिर, कोलकाता

    ReplyDelete
  54. apna to paheli ki bajay saheli me jyada vishwas hai...
    ram-ram tau..

    ReplyDelete
  55. दक्षिणेश्वर काली मंदिर है ये. इस बार देर हो गयी , और चूक गया.

    ReplyDelete
  56. हूगली नदी के घाट पर है ये मंदिर, कलकत्ता , बंगाल

    ReplyDelete
  57. दिवेदी जी सीमा जी और बाकी सब को बधाई तीन दिन की छुट्टी पर थी मेरे पीछे से जो जीते उन्हें भी बधाई। ताऊ राम राम

    ReplyDelete
  58. दक्षिणेश्वर काली मंदिर कोलकाता!

    ReplyDelete

Post a Comment