ताऊ पहेली - 51

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 51 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. इस अंक से कुछ सामान्य से बदलाव हैं. पहला बदलाव तो यह है कि रामप्यारी यहां से कुछ दिन की छुट्टी ले रही है. तो उसके सवाल को स्थगित किया गया है.

दूसरा और महत्वपुर्ण बदलाव यह है कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही उसके ब्लाग पर दिया जायेगा जो कि सुबह 10:00 बजे ही उसके ब्लाग पर मिलेगा. बाकी सभी नियम कानून पहले जैसे ही हैं.


यह कौन सी जगह है?


ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे


अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.


इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा



नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर सुबह 8:00 बजे और शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. ओहो ...ये तो planetarium का दृश्य लग रहा है....south main kaheen
    Raam raam sabhee mitron ko ..yaheen se :)

    ReplyDelete
  2. ohhhh will miss you dear Raampyari.....
    kabii vapas aaogii mitr??
    will wait for u hmmm :)

    ReplyDelete
  3. तमिलनाडु के ऑरोविले जिले में स्थित भारत निवास जो माँ और महर्षि अरविंद के आश्रम को समर्पित है।

    ReplyDelete
  4. औरोविल (पोंडिचेरी) का मात्र मंदिर

    ReplyDelete
  5. औरोविल (पोंडिचेरी) का मात्र मंदिर

    ReplyDelete
  6. oh no, plz cancill my previous answer ...It must be Matrimandir in Tamilnadu at Auroville.

    ReplyDelete
  7. this ashram is related to Maharshi aurovindo in Pondichery

    ReplyDelete
  8. तमिलनाडु के ऑरोविले जिले में स्थित मातृ मंदिर जो माँ और अरविंद जी को समर्पित है। यह स्मारक एक विशाल वट के निकट बना है। यह किसी धर्म से संबद्ध नहीं है। धारणा यह है कि धर्म लोगों को बांटता है।

    ReplyDelete
  9. दस बजे बाद क्या रामप्यारी किसी शादी में शामिल हो ने जा रही है? आप ने बताया इस लिए नहीं कि लोग वहाँ हिंट लेने न पहुँच जाएँ।

    ReplyDelete
  10. पांडिचेरी के अरुविले का सर्व धर्म मंदिर, महर्षि अर्विंद जी द्वारा प्रणित आध्यात्म के लिये मेडिटेशन का उत्तम स्थान.

    ReplyDelete
  11. रामप्यारी के सवाल के बिना तो सूना सूना लग रहा है इसलिये इसके विरोध में किसी मुर्गी ने बड़ा अंडा दिया है और उसका फ़ोटू लगाकर अब पूछ रहे हैं कि क्या जगह है ।

    ReplyDelete
  12. रामप्यारी के सवाल के बिना तो सूना सूना लग रहा है इसलिये इसके विरोध में किसी मुर्गी ने बड़ा अंडा दिया है और उसका फ़ोटू लगाकर अब पूछ रहे हैं कि क्या जगह है ।

    ReplyDelete
  13. ारे आगे अल्पना और सीमा बेटियाँक्या कम थी ये सेहर भी पहेलियाँ सुलझाने मे ही लग गयी? वाह शाबाश मेरी बेटियों को हर ब्लोग पर पहेलियाँ हल कर रही हैं बहादुरी ये कि जीवन की पहेलियाँ भी उतनी ही कुशल्ता से हल कर रही हैं । एक मा नालायक, जो पहेली देखते हे डर जाती है । चलो बच्चो ऐसे ही नाम रोशन करती रहो अशीर्वाद्

    ReplyDelete
  14. हमने तो यह जगह आज पहली बार ताऊ .इन पर ही देखि है जी | इसलिए हमारा जबाब लोक किया जाय " जे जगह ताऊ . इन पर है " |

    ReplyDelete
  15. The Matrimandir - literally the temple of the Mother - is a huge eight-sided almost-spherical building
    The giant golden golf
    regards

    ReplyDelete
  16. @ आदरणीय निर्मला जी, आपके इतने आत्मीय शब्दों , आशीर्वाद और प्रोत्साहन से मन भर आया है, आपका दिल से आभार....

    regards

    ReplyDelete
  17. रामप्यारी रामप्यारी जावे मत न्या, इतने सरे लोगां का दिल दुख्यावे मत न्या......

    miss uuuu.....

    ReplyDelete
  18. ताऊ जी ये आस्ट्रेलियन "नान फ़्लाईंग बर्ड" ईमु का अन्डा है, लेकिन बडा मंहगा भी है। आप कहां से ले आये?

    ReplyDelete
  19. Matrimandir an unfinished golf-ball-like giant globe covered with golden discs. It is conceived as “a symbol of the Divine’s answer to man’s inspiration for perfection.” Peace Area, comprises this Matrimandir and its gardens, the amphitheatre with the Urn of Human Unity that contains the soil of 121 nations and 23 Indian states, and a lake to help create an atmosphere of calm and serenity and to serve as a groundwater recharge area.

    regards

    ReplyDelete
  20. ताउजी !!! सांड का अभिवादन स्वीकारें!!!आपके चारा गृह में से थोड़ी सी घास खा लें तो क्या कमी आ जायेगी? वैसे ही हरियाणा भरा पूरा राज्य है !!! हम खुले हैं इसलियी चले आये वरना बंधे बैलों को कौन आने देता है !!!वैसे ये सोने का अंडा है !! सतयुग का !!!

    ReplyDelete
  21. ये ऑरोविल में सुनहला, चमकता हुआ, विशाल गुंबद के आकार का भवन मातृ मंदिर है
    regards

    ReplyDelete
  22. निर्मला जी ...प्रणाम यही से....
    ताऊ जी के यहाँ अक्सर अनुपस्थित हो जाती हूँ.....वो तो बस ताउजी हैं जो फिर भी बिना नाराजगी जाहिर किये स्नेह बनाये रखतें हैं.....

    आपके स्नेहमयी आशीर्वाद से धन्य हो जाती हूँ...सादर !!
    Seema ji...women power ...:)))apne palle to nahi pad raha ...aap he kuch karen !!...

    ReplyDelete
  23. Mumbaii main hai shayad....jo bhee hai sundar hai ..:)

    ReplyDelete
  24. स्थान बोधगया का हो सकता है.

    ReplyDelete
  25. अरे ! रामप्यारी सवाल ढूंढने चली गई ?

    ReplyDelete
  26. मत्रीमंदिर...
    मीत

    ReplyDelete
  27. मत्रिमंदिर पोंडिचेरी
    मीत

    ReplyDelete
  28. रामप्यारी सब ठीक तो है...
    आज तुने पहेली नहीं पूछी..?
    कहीं तू उस बागड़ बिल्ले से तो नहीं दर गई जिसे मैं तेरे लिए ढूंढ रहा हूँ...
    मीत

    ReplyDelete
  29. अच्छा चल तू छुट्टी मन, पर जल्दी आ जाना.. नहीं तो बेकार में हमारे ३० अंक कट जायेंगे...
    अरे जब तू पहेली नहीं पूछेगी तो ३० अंक का नुकसान होगा की नहीं...
    मीत

    ReplyDelete
  30. ये तो कोई समुद्र का किनारा है।

    ReplyDelete
  31. चांद को जमीन पर उतारा है
    यह गीले चांद का नजारा है
    दूर से दाग और देख लो
    नजदीक से चमकता नजर आता है

    ReplyDelete
  32. आज रामप्यारी ने कोई सवाल नही पूछा
    हम तो बोनस के अंकों से ही गुजारा कर रहे थे

    राम-राम

    ReplyDelete
  33. पता नही क्या है………।पता करके आते है

    ReplyDelete
  34. गोल्फ़ की सी गेंद है
    पर मोटी हे
    साउथ में है
    पर कहां पता नहीं
    अज़ीम की विप्रो हो.. हो सकता है
    पर तुक्के यूं चलते है क्या..

    ReplyDelete
  35. कोलकाता के बॉटनीकल गार्डन मे planetarium है!

    ReplyDelete
  36. मातृ मंदिर...जो कि पांडेचेरी से 6 किलोमीटर दूर Auroville नामक जगह पर स्थित है.

    ReplyDelete
  37. भाईयो बहिणो चिन्ता की कोनोही बात नही है. रामप्यारी रिपोर्टीग वास्ते मुम्बई ब्लोगर मीट नेशनल पार्क बोरीवली के लिऎ रवाना हो चुकी है इसलिऎ वो नरनारद है. अगर उसे मुम्बई मे अपनी पसन्द का बिल्लाडा मिल गया तो शायद वो यही सेटल होने की सोच रही है. वैसे ताऊ ताई को भी बाद मे मुम्बई लानी की सोच रही है.
    जीवन विज्ञान विद्यार्थीयों में व्यवहारिक एवं अभिवृति परिवर्तन सूनिशचित करता है

    ताउ के बारे मे अपने विचार कुछ इस तरह



    येसेई केसे चर्चिया रिये हो सूरमा भोपाली? ब्लाग चर्चा..

    ReplyDelete
  38. hai to koi planetarium .......
    kaha ka hai ...... Colkata ka hai ...

    ReplyDelete
  39. अरी राम प्यारी शादी आले दिन भी तु पहेली बुझण लाग री से, चल इब दस बज गये लल्दी से तु भी २०, २५ फ़ेरे लेले वो देख बागड बिल्ले तेरे घुरन लाग रहे से, ओर सुन शादी से पहले तु भी एक बिल्ली मोर्चा तेयार कर ले अजादी खातिर, युं के पुछण लागरी से तु आज मेने तो तेरी माला का एक सुंदर सा मोती दिखे, इब चल तेने मेरे को पास तो करना नही, मियाऊ मियाऊ

    ReplyDelete
  40. अरी राम प्यारी तेरा सवाल कहा गया, देख पगली इस बार मैने रामायण, गीता ओर महा भारत सब अच्छी तरह् से रट रखी थी, ओर तेणे सवाल ही नही बुझेया, लेकिन अब तु बता भगवान राम के कितने भाई थे?

    ReplyDelete
  41. दोस्तो अभी अभी पता चला है की रामप्यारी मुम्बई एयरपोर्ट पर उतर चुकी है. अविनाश वाचस्पति जी..विवेक रहस्तोगीजी स्वागत के लिऎ मुम्बई एयरपोर्ट पर पहुच गऎ है.

    ReplyDelete
  42. मुम्बई ब्लोगर मीट के स्थल पर रामप्यारी के आने की सम्भावना है एसी जानकारी विस्वस्त सुत्रो से पता चली है. शायद ताऊ का मन्गल सन्देश लेकर वो नेशनल पार्क पहुचेगे.

    ReplyDelete
  43. उडती उडती खबर आई है कि उडन तस्तरीजी ने विदेश से मुम्बई ब्लोगर मीट के लिऎ शुभ सन्देश का एक लिफ़ाफ़ा रामप्यारी के हाथो भिजावाया है.

    ReplyDelete
  44. दोस्तो! रामप्यारी को पुन बुलाने के लिए कुछ तो करना ही चाहीऎ.

    ReplyDelete
  45. मुरारी जी! आप को तो रामप्यारी को बुलाने के लिऎ ताऊ से बात करनी चाहीऎ.

    ReplyDelete
  46. आज रामप्यारी नही आई ? और अल्पनाजी भी नही दिखी. क्या बात है आयोजको ने खोज खबर क्यो नही ली पाठको की ????????

    ReplyDelete
  47. रामप्यारी बिना ताऊ थारी डाट ईन खाली खाळी लागे है.

    ReplyDelete
  48. ये लोटस टेंपल फ़िर से पूछ लिया ताऊ?

    ReplyDelete
  49. रामप्यारी को वापस लाओ...बिना रामप्यारी सब सूना है...रामप्यारी जल्दी वापस आवो...

    रामप्यारी को वापस लाओ...बिना रामप्यारी सब सूना है...रामप्यारी जल्दी वापस आवो...

    रामप्यारी को वापस लाओ...बिना रामप्यारी सब सूना है...रामप्यारी जल्दी वापस आवो...

    रामप्यारी को वापस लाओ...बिना रामप्यारी सब सूना है...रामप्यारी जल्दी वापस आवो...

    रामप्यारी को वापस लाओ...बिना रामप्यारी सब सूना है...रामप्यारी जल्दी वापस आवो...

    रामप्यारी को वापस लाओ...बिना रामप्यारी सब सूना है...रामप्यारी जल्दी वापस आवो...

    ReplyDelete
  50. रामप्यारी जल्दी चली आ!!!

    बड़ा सूना सूना है!!

    ReplyDelete
  51. मातृमंदिर

    ओरोविल


    दक्षिण भारत


    -जय हिन्दी

    ReplyDelete
  52. ताऊ जी हमें भी नहीं पता |

    ReplyDelete
  53. इब सुणले खूंटे की....
    अक्

    चूहा बिल्ली तै डरै
    बिल्ली कुत्ते तै डरै
    कुत्ता सांड तै डरै
    सांड ताऊ तै डरै
    ताऊ ताई तै डरै
    अर
    ताई चूहे तै डरै...

    क्यूं अल्पना जी ठीक सै ना मेरी बात...!!!!!

    ReplyDelete
  54. जब मैं पहली बार अपनी ससुराल मैं सोया तो या जगह सुपने म्हं दिखी थी.... हाय रै ताऊ... ईब भला इस उमर मैं के सुपने का जिकर..???

    ReplyDelete
  55. अभी तक नहीं लौटी रामप्यारी ...??

    ReplyDelete
  56. पांडिचेरी में औरोविल के मात्री मन्दिर की तस्वीर है!

    ReplyDelete

Post a Comment