ताऊ पहेली - 54 : विजेता श्री मुरारी पारीक

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली - 54 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है कुंभलगढ फ़ोर्ट

और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.

बहनों और भाईयो नमस्कार. आईये अब आज के पहेली के स्थान के बारे में कुछ जानते हैं.

कुंम्भलगढ़ का ऐतिहासिक दुर्ग
--------------------------------------


दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर संभाग में नाथद्वारा से करीब २५ मील उत्तर की ओर अरावली की एक ऊँची श्रेणी पर कुंभलगढ़ का प्रसिद्ध किला है. समुद्रतल से इसकी ऊँचाई ३५६८ फुट है. इस किले का निर्माण सन् १४५८ (विक्रम संवत् १५१५) में महाराणा कुंभा ने कराया था अतः इसे कुंभलमेर (कुभलमरु) या कुंभलगढ़ का किला कहते हैं .

कुंभलगढ़, चित्तौड़गढ़ के बाद राजस्थान का दूसरा मुख्य गढ़ है,जो अरावली पर्वत पर स्थित है.कला और स्थापत्य की दृष्टि से विश्व के किलों में कुंभलगढ़ का किला अजेय और अप्रतिम माना जाता है.सूत्रधार मंडन ने इसकी परिकल्पना की और करीब सात सौ शिल्पियों ने दिन—रात अरावली के ख्यात शिखर पर किले को आकार दिया था.

कुंम्भलगढ़ का ऐतिहासिक दुर्ग अनेक कारणों से प्रसिद्ध है.



इसी दुर्ग में ऐतिहासिक पुरूष महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था.

इस अजेय दुर्ग की दीवारें इतनी चौडी है कि इस पर कई घोड़े एक साथ दौड़ सकते है. चीन की दीवार (ग्रेट वॉल ऑफ चाईना) के बाद संभवत: यह दुनियाँ में दूसरी सबसे चौड़ी दीवार वाला दुर्ग है. भारत में सब से लंबी दीवार इसी दुर्ग की है.

इस दुर्ग की खासियत यह है कि यह दूर से नज़र आता है मगर नजदीक पहुंचने पर भी इसे देखना आसान नही हैं. इसी खूबी के कारण एक बार छोड़ इस दुर्ग पर कभी कोई विजय हासिल नहीं कर पाया.

सामरिक रणनीति के तहत राजस्थान के मेवाड़ एवं मारवाड़ क्षेत्र की सीमाओं पर निॢमत ११०० मीटर की ऊंचाई और १३ अन्य पहाडि़यों की चोटी से घिरा यह अनूठा दुर्ग हैं.मेवाड़ की सीमाओं की दुश्मनों से रक्षा करने के लिए मेवाड़ अंचल से बनाये गये ८४ छोटे-बड़े दुर्ग में से ३२ का निर्माण एवं डिजाईन महाराणा कुम्भा द्वारा करवाई गई थी.यह 12 किलोमीटर तक फैला हुआ है और कई मंदिर, महल व बाग इसमें स्थित है.

गणेशपोल गेट

बादल महल से आस-पास के देहातों का दृश्य दिखाई देता है. गढ़ में केवल सात द्वारों केलवाड़ा से ही पहुंचा जा सकता है.विजय पोल के पास की समतल भूमि पर हिन्दुओं तथा जैनों के कई मंदिर बने हैं.यहाँ पर नीलकंठ महादेव का बना मंदिर अपने ऊँचे-ऊँचे सुन्दर स्तम्भों वाले बरामदा के लिए जाना जाता है. इस तरह के बरामदे वाले मंदिर प्रायः नहीं मिलते. कर्नल टॉड जैसे इतिहासकार मंदिर की इस शली को ग्रीक (यूनानी) शैली बतलाते हैं. लेकिन अधिकांशतः विद्वान इससे सहमत नहीं हैं. यहाँ का दूसरा उल्लेखनीय स्थान वेदी है, जो शिल्पशास्र के ज्ञाता महाराणा कुंभा ने यज्ञादि के उद्देश्य से शास्रोक्त रीति से बनवाया था. राजपूताने में प्राचीन काल के यज्ञ-स्थानों का यही एक स्मारक शेष रह गया है. किले के सर्वोच्च भाग पर भव्य महल बने हुए हैं.

कुंभलगढ फ़ोर्ट


इस सुन्दर दुर्ग के स्मरणार्थ महाराणा कुंभा ने सिक्के भी जारी किये थे जिसपर इसका नाम अंकित हुआ करता था.

महाराणा कुंभा एक कला प्रेमी शासक थे.कला के प्रति उनके इस अनुराग को अविस्मरणीय बनाने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग ने वर्ष २००६ से 'कुंभलगढ़ शास्त्रीय नृत्य महोत्सव 'की शुरूआत की है.

कुंभलगढ़ में इस वर्ष यह महोत्सव २१ से २३ दिसम्बर तक चला.महोत्सव के दौरान दिन और रात में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.इसमें तीनों दिन प्रात: ११ से अपरान्ह ३ बजे तक तीरंदाजी, पगड़ी बांधना, रस्साकस्सी, रंगोली और मांडणा बनाने की प्रतियोगिताओं के साथ ही राजस्थान के लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं.

माननीय श्री रतन सिंह जी शेखावत द्वारा ज्ञानदर्पण पर कुम्भलगढ़ दुर्ग पर यह लेख लिखा गया था. जो आप यहां पढ सकते हैं. और youtube पर कुम्भलगढ़ किले की यह वीडियो भी उनके द्वारा लगाया गया है -देखीए-



अभी के लिये इतना ही. अगले शनिवार एक नई पहेली मे आपसे फ़िर मुलाकात होगी. तब तक के लिये नमस्कार।


आज के सम्माननिय विजेता क्रमश: इस प्रकार हैं. सभी को हार्दिक बधाई!

 

 श्री मुरारी पारीक  अंक १०१
  





 श्री रतन सिंह शेखावत अंक १००
seema-gupta-2 सुश्री सीमा गुप्ता  अंक ९९
श्री मीत अंक ९८
श्री प. डी.के. शर्मा "वत्स", अंक ९७
श्री नीरज गोस्वामी अंक ९६
  





 श्री संगीता पुरी,   अंक ९५





  सुश्री M.A.Sharma "सेहर"  अंक ९४ 

श्री  दिगम्बर नासवा  अंक ९३


निम्न महानुभावों के हम बहुत आभारी हैं जिन्होने इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह बढाया. हार्दिक आभार.

श्री स्मार्ट इंडियन
श्री दिलीप कवठेकर
डा.रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक,
सुश्री निर्मला कपिला
श्री काजलकुमार,
सुश्री वंदना
श्री गौतम राजरिशी
श्री रजनीश परिहार
श्री मिश्रा पंकज
श्री राज भाटिया
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री रामकृष्ण गौतम
डॉ टी एस दराल
सुश्री हरकीरत ’हीर’
श्री उडनतश्तरी
श्री विवेक रस्तोगी
श्री सोनू,
श्री मकरंद
श्री दीपक "तिवारी साहब"

आप सभी का बहुत आभार !

अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 54 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.



महत्वपुर्ण सूचना


इस पोस्ट को तैयार करने मे हमसे भूल हो गई है. श्री संजय बेंगानी जी का जवाब ६ ठे नंबर आया था. जो त्रुटीवश शामिल नही किया जा सका. आज उनके द्वारा ध्यान दिलाये जाने पर इस पोस्ट मे यह सुधार आज दिन में ११:३० AM पर किया गया है.

उन्हे ६ ठे रैंक के हिसाब से ९६ नंबर दिये गये हैं और जो भी अन्य सम्माननिय विजेता इससे प्रभावित हुये हैं उनके अकाऊंट मे अपेक्षित सुधार किया गया है.


संजय बेंगाणी
said...
मन्ने तो कुम्भलगढ़ लाग रियो है.

Saturday, December 26, 2009 12:28:00 PM


त्रुटी के लिये खेद है!

Comments

  1. मुरारी बापु को बधाई ताउ जी!

    ReplyDelete
  2. कुंम्भलगढ़ का ऐतिहासिक दुर्ग वास्तव मे देखने जैसा है। ताऊजी एक बार हमे भी ले चलो घुमाने इस एतिहासिक फोर्ट को दिखाने।

    ReplyDelete
  3. अरे वाह सुन्दर विडियो दर्शन ! रतनसिहजी को धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. सु. अल्पना वर्मा. जी आपके कुशल सम्पादन से हम प्रसन्न हुऍ आपका धन्यवाद!

    ReplyDelete
  5. ले ताऊ आज पहली बार हमारी टिपण्णी सब से पहले आई, सब से पहले मुझे पहला आने के लिये बधाई.
    फ़िर सभी विजेताओ को दिल खोल के बधाई

    ReplyDelete
  6. मुरारू बाबू जिन्दाबाद. बहुत बहुत बधाई.

    अन्य सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को भी बधाई.


    अल्पना जी का आभार विस्तृत जानकारी के लिए.

    ReplyDelete
  7. मुरारी जी व अन्य पहेली विजेताओं को हार्दिक बधाई |
    एतिहासिक विरासत और वीरों की तीर्थ स्थली रहे इस दुर्ग की जानकारी देने के लिए पहेली आयोजकों का हार्दिक आभार |

    ReplyDelete
  8. यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

    हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

    मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

    निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

    आपका साधुवाद!!

    शुभकामनाएँ!

    समीर लाल
    उड़न तश्तरी

    ReplyDelete
  9. सन २००९ की इस अंतिम पहेली के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई! २०१० में पहेली कार्यक्रम की उत्तरोत्तर उन्नति की कामना के साथ,
    अनुराग शर्मा

    ReplyDelete
  10. बधाइयां बधाइयां बधाइयां सभी विजाताओं को बधाइयां .

    ReplyDelete
  11. आदरणीय मुरारी पारीक" जी सहित सभी विजेताओ को हार्दिक बधाई....
    regards

    ReplyDelete
  12. अरे! जवाब तो मैने भी दिया था, टिप्पणी मिली नहीं क्या?

    ReplyDelete
  13. ताऊजी, अल्पना वर्मा जी और रतनसिंह शेखावत जी का आभार
    मुरारी पारीक जी को बधाई

    प्रणाम

    ReplyDelete
  14. सभी को बधाई... अरे भई पहेली जीतने की नहीं आनेवाले नये साल की...
    चलिए जीतने वालो को भी बधाई...
    मीत

    ReplyDelete
  15. मुरारी जी और सभी जीतने वालों को बधाई ..........
    अल्पना जी की जानकारी बेहद लाजवाब है ..... पूरा नक्शा खिंच गया दिमाग़ में .........

    ReplyDelete
  16. murari ji aur any pratiyogiyon ko hardik badhayi.

    ReplyDelete
  17. हाँजी, अब सभी विजेताओं को बधाई :)

    ReplyDelete
  18. @ राज भाटिय़ा said...
    ले ताऊ आज पहली बार हमारी टिपण्णी सब से पहले आई, सब से पहले मुझे पहला आने के लिये बधाई.
    फ़िर सभी विजेताओ को दिल खोल के बधाई

    Monday, December 28, 2009 5:35:00 AM

    raj bhaisaab

    sorry!!! but my Comments is 1st,


    HEY PRABHU YEH TERA PATH said...
    मुरारी बापु को बधाई ताउ जी!

    Monday, December 28, 2009 5:18:00 AM

    ReplyDelete
  19. सभी का आभार और विजेताओं को (मुझे छोडके )अन्य को बधाई!!!

    ReplyDelete
  20. सभी विजेताओं को बधाई...
    कुंभलगढ से संबंधित इतनी उम्दा जानकारी के लिए अल्पना जी सहित ताऊ का धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  21. सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बहुत बधाई.....अल्पना जी को इस सुन्दर ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए शुक्रिया, रतन सिंह जी को उम्दा वीडियो प्रेषित करने का आभार एवं ताऊ जी को इस मंच से सभी को जोड़े रखने के लिए बहुत धन्यवाद !!

    ReplyDelete
  22. सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई.....

    ReplyDelete
  23. श्री मुरारी जी व अन्य विजेताओं को बहुत बहुत बधाई .
    श्री रतन सिंह जी को उम्दा वीडियो प्रेषित करने का बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete

Post a Comment