रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........
ब्लाग
सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे
तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है. रामप्यारी ने सबसे पहले
2 + 2 = 5 का खेल शुरू किया सतीश सक्सेना के साथ, इसके बाद सवाल जवाब किये हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार और संगीता स्वरूप (गीत) , अरविंद मिश्र और वंदना गुप्ता
के साथ. और आज सुबह जब खुशदीप जी अपने मक्खन को एयरपोर्ट छोडने जा
रहे थे तब वापसी में वो रामप्यारी के चक्कर में चढ गये ......बस तो फ़िर
क्या था....रामप्यारी उनको ले आयी सीधे ताऊ स्टूडियो में और हो गया गेम
शुरू.. फ़िलहाल आप बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की खुशदीप सहगल से दो और दो पांच.....
ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच खेलते" खुशदीप सहगल
(कैमरामैन - रामप्यारे)
सवाल ताऊ के जवाब खुशदीप सहगल के यानि 2 + 2 = 5
ताऊ ; आपके साथ मक्खन नही दिख रहा है? सब ठीक तो है ना?
जवाब – मक्खन "इंटरनेशनल मैन विदाउट ब्रेन" कंपीटिशन' में हिस्सा लेने गया है...
ताऊ : ये कौन सा कंपीटीशन है खुशदीप जी?
जवाब : ये दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों का कंपीटीशन होता है.
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : मैं खुद...
ताऊ. आप आखिरी बार कब रोये थे?
जवाब : देख कबीरा...
ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : अच्छा मज़ाक है, सब्जियां तो आजकल धन्ना सेठ ही खा सकते हैं...
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
जवाब : मेरे एटीएम बनने से आनाकानी करने पर...
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
जवाब : क्या ट्रेफिक इंस्पेक्टर को शिकायत करनी है?
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
जवाब : मक्खन...
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : आम के पेड़ के नीचे दो औरतें बात करती हैं तो बिना मौसम भी आम पक कर नीचे क्यों गिर जाते हैं...
ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
जवाब : सवा छह बजे बताऊंगा...
ताऊ : धर्मपत्नि से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : ये जवाब लिखते हुए भी खा रहा हूं...
ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
जवाब : लाल-पीले
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : कलर या टेस्ट....?
ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : पहले थी, रात को जाग कर ब्लॉगिंग की...
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : मैं मियामिठ्ठू हूं...
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : सतीश भाई क्योंकि जले पर सबसे पहले मलहम लगाने वही आते हैं...
ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
जवाब : हीर-रांझा का 'मिलो ना तुम तो हम घबराए, मिलो तो आंख चुराएं, हमें क्या हो गया है'...
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ जाओ?
जवाब : सम्मान
ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
जवाब : वहीदा रहमान
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : गुरुदेव समीर लाल
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : तलत महमूद
ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : शरद जोशी
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : नाम लेते ही लठ्ठ याद आ जाता है...
ताऊ : ब्लागर्स के लिये कोई मेसेज देना चाहेंगे?
जवाब – यहां सब ज्ञानी हैं...
ताऊ : तो धन्यवाद खुशदीप जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
खुशदीप सहगल - ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड खुशदीप सहगल के साथ
खुशदीप सहगल - बिल्कुल रामप्यारी...सवाल पूछ....
रामप्यारी : तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्स वाली या साडी वाली?
जवाब : पंजाबी सूट वाली
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : दोनों में से कोई नही, सिर्फ़ छज्जू का चौबारा (जहां रहते हैं वही सबसे अच्छा)
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : नज़दीक पैदल, शहर में बाइक, दूर-ट्रेन
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : पुस्तक पढ़ना
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : आमिर ख़ान
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : फिर ऊपर वाले सवाल में आमिर की जगह सैफ़ अली ख़ान होना चाहिए...
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : हेडेक और सेरिडॉन तो सुनी थीं, ये कौन सी बला होवें...?
रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
जवाब : दोनों ही नही सिर्फ़... ब्रेक अप वाली...
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : रूह अफ़्जा वाली लस्सी
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : कस्बा
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल?
जवाब : जिस पर भी लाईन मिल जाए...
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी?
जवाब : मैं तो कोई सा भी पसंद कर लूंगा बस जिसका भी बिल ताऊ भर दे...
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लेप टॉप
रामप्यारी - ब्लेक व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : ब्लैक व्हाईट
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?
जवाब : ज्वाइंट फैमिली
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : पत्नी को सोने की चाहिएं...
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : कॉटन
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : लेसिक सर्जरी यानि हमेशा के लिए जड़ से ही छुटकारा...
रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस?
जवाब : नौकरी की छुट्टियां, बिजनेस की कमाई
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : खरबूजा छुरी पर गिरे या छुरी खरबूजे पर, नतीजा एक सा ही रहेगा...मेरी बात का यकीन ना हो तो भले ही तू ताऊ से पूछ ले..
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनों की बकचक
रामप्यारी - धन्यवाद खुशदीप अंकल...अब रामप्यारे भी हां या ना राऊंड के लिये तैयार खडा है....आईये.
खुशदीप सहगल - हां भई रामप्यारे...तू भी शुरू हो जा...आज तो पूरी ताऊ टीम तेल निकालकर ही मानेगी..
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
रामप्यारे - नमस्कार खुशदीप जी...कैसे हैं? आज मक्खन नही दिख रहा है? कहीं गया है क्या?
खुशदीप सहगल - मक्खन, दुनियां का सबसे बुद्धिमान आदमी का कंपीटीशन जीतने गया है....
रामप्यारे - ओह मैने तो मक्खन के इंटर्व्यू का भी विचार बना रखा था खैर फ़िर कभी सही... तो अब आपके साथ हां या ना का राऊंड शुरू करते हैं.
खुशदीप सहगल - कर भाई...
सवाल - क्या आप की पत्नी आज भी आप को लल्लू और पप्पू बुलाती है?
जवाब - ना... (लप्पू बुलाती है)
सवाल- बॉस के घर सुबह दूध पहुँचाना बंद कर दिया?
जवाब - हां... (अब वो शाम की दवाई मंगाते हैं)
सवाल - पडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
जवाब - हां.... हां....हां.....हां.....अनलिमिटेड हां.....
सवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया
जवाब - हां.... (अब वो डॉक्टर अपना इलाज करा रहा है)
सवाल - क्या आप के पास दिमाग नहीं है?
जवाब - ना.... (है तो सही लेकिन इस्तेमाल नहीं करता, खत्म हो गया तो दुबारा कहां से लाऊंगा?)
सवाल - पिताजी आज भी छड़ी से ही पीटते है?
जवाब - ना...... (शादी के बाद ये काम पत्नी ने संभाल रखा है.)
सवाल - शादी से पहले किसी से प्रेम किया था या नही?
जवाब - हां..... (शायद 50%, मेरी तरफ़ वाला)
सवाल - तो उनसे आज भी मुलाकात होती है या नही?
जवाब - ना.... ( वो अफ़साना जिसे अंजाम तक पहुंचाना हो मुश्किल, उसे खूबसूरत अंजाम देकर छोड़ देना ही अच्छा)
तो धन्यवाद खुशदीप जी आपके सटीक जवाबों के लिये...अगली बार मक्खन के साथ पधारियेगा....और रामप्यारे सोचने लगा कि मेरे उल्टे सवालों के कितने सीधे जवाब दे गया ये बंदा? जरूर ये टीवी वाला ही होगा.....
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ खुशदीप सहगल की दो और दो पांच....अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
वाह वाह..... कमाल के साक्षात्कार पढने को मिल रहे हैं
ReplyDeleteताऊ एंड कंपनी ने ये तो रिवर्स स्टिंग कर दिया...यानि स्टिंग ऑपरेशन करने वालों का भी स्टिंग..
ReplyDeleteआगे से बच के रहना होगा बाबा...
जय हिंद...
@मोनिका जी,
Deleteअभी तो आगे आगे देखिये..होता है क्या?:)
रामराम.
खुशदीप जी, आपके मक्खन ने तो रिवर्स स्टिंग का भी रिवर्स स्टिंग कर दिया.:)
Deleteरामराम
हर्षाया मन ... अति सुन्दर..
ReplyDeleteवाह....बहुत मज़ेदार....
ReplyDeleteहर्षाया मन ... अति सुन्दर..
ReplyDeleteहम पत्रकार लोग खुद को बहुत उस्ताद समझते हैं...लेकिन कभी कभी हमारी सारी उस्तादी धरी की धरी रह जाती है...शिकार करने चलते हैं और खुद ही शिकार हो जाते हैं...यानि इरादा हमारा किसी का स्टिंग ऑपरेशन करने का होता है और हमारा ही रिवर्स स्टिंग हो जाता है,,, भई ऐसे ही एक चक्कर में मैं फंस गया...अब किसी हाड-मांस के आदमी से सामना हो तो बचा भी जा सकता है...लेकिन यहां तो सामना ब्लॉग जगत के मिस्टर इंडिया (इनविज़ीबल) ताऊ और उसकी टीम के खुराफातियों- राम प्यारी और राम प्यारे से था...ऐसे में मैं भला कैसे बच सकता था...देखिए किस तरह चिकने चुपड़े सवालों के फेर में मुझे उलझा कर मेरे और परम सखा मक्खन के सारे राज़ उगलवा लिए गए...ऊपर से पत्नीश्री ने ये सारा गुल-गुपाड़ा और पढ़ लिया...अब उन्हें जवाब देते बनना भारी पड़ रहा है...
ReplyDeleteपत्नि से ही ये ज़वाब दिलाते तो ये नौबत न आती ! :)
Deleteदराल सर,
Deleteपत्नियां हमेशा जवाब लेती हैं, देती नहीं...
जय हिंद...
दराल सर,
Deleteपत्नियां जवाब तलब करती हैं, जवाब देती नहीं...
जय हिंद...
ये तो बोलने से पहले सोचना था ना खुशदीप जी?
Deleteआपके पास भी मिश्र जी जैसे कन्नी काटने का पर्याप्त अवसर था पर आपने तो जवाब देते समय ठान ही रखा था कि आ बीबी मुझे मार.:)
रामराम.
भई वाह,
ReplyDeleteआनंद आ गया ! रामप्यारे और आपके सवाल जवाब में मज़ा आया, सोंच रहा था कि यह हाँ और ना कैसे की जाए , आपने सही जवाब ही नहीं दिए बल्कि हंसाया भी खूब ! अब हिम्मत हो तो घर पर पढ़ के सुना देना !
यही तो पंगा हो गया है, सोच रहा हूं, कुछ दिन के लिए आपके घर में ही शरण ले लूं...
Deleteजय हिंद...
और भाभी जी को बता देना कि ये सारे ज़वाब सतीश जी ने ही सुझाये थे ! :)
Deleteअरे दराल सर, ये सच आपको किस घर के भेदी ने बता दिया...
Deleteजय हिंद...
हा हा हा....फ़िर तो ये सवाल भी सतीश जी के ही होंगे? बुरी बुरी बामणों के सर.:)
Deleteरामराम.
ReplyDeleteपडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
जवाब - हां.... हां....हां.....हां.....अनलिमिटेड हां.....
यह अनिलिमिटेड क्या होती है ??
यह चार बार हाँ हाँ तभी के लिए है न जब मैडम घर से बाहर हों ??
सतीश भाई, क्या करें अपनी आदत ही कुछ ऐसी है...
Deleteप्यार बांटते चलो...
जय हिंद...
अनलिमिटेड हाँ......काफ़ी जिगरा चाहिये ऐसा जवाब देने के लिये.
Deleteरामराम.
@
ReplyDeleteआम के पेड़ के नीचे दो औरतें बात करती हैं तो बिना मौसम भी आम पक कर नीचे क्यों गिर जाते हैं...
महिलाओं से पंगा ??
एक तो बिना मसाले के आम पका दिए और आप पंगा बता रहे हो...
Deleteजय हिंद...
एक भी काफी है , पकाने के लिए ! :)
Deleteदराल सर,
Deleteघर की बात, घर में ही रहने देनी चाहिए...
जय हिंद...
बिना मसाले का पका आम बहुत नेचरल स्वाद देता है.:)
Deleteरामराम.
वाह, बहुत ही मजेदार..
ReplyDeleteपरफेक्ट खुराफात!!
ReplyDeleteहा हा हा....परफ़ेक्ट खुराफ़ात.:)
Deleteजहां चंद दीवाने मिल बैठ कर महफ़िल सजालें वहां मस्तानगी के सिवाय और क्या होगा सुज्ञ जी, आभार.
आईये कभी हमारी महफ़िल में बैठकर देखिये, घर में लठ्ठदार रौनक ना आजाये तो हमें कहना.:)
रामराम.
जीवन संग्राम में राहत के दो पल पाने, आपकी महफिल आना प्रसन्नतादायक होता है।
Deleteवाह वाह.. अति सुन्दर..
ReplyDeleteलगातार ,बहुत कमाल के इंटरव्यू...|ताऊ आप बहुत ही जिन्दा दिल इंसान हैं |एक एक करके सब पढ़ गया और हसते हँसते बहुत एनर्जायिज हों गया |
ReplyDeleteआभार |
ताऊ एनर्जी ड्रिंक इसी लिए ब्लैक में बिकता है...
Deleteजय हिंद...
यह एनेर्जी ड्रिंक भी ताऊ ने बनाना शुरू कर दिया ??
Deleteपर सतीश जी, यह ड्रिंक ताऊ मुफ़्त बेचता है इसके अलावा सब चार्जेबल है.:)
Deleteरामराम.
अनलिमिटेड खूबसूरती का जुगाड़ बना रहे। :)
ReplyDeleteमहागुरुदेव,
Deleteथोडी 'फेयर एंड लवली' और भिजवा दीजिए...
जय हिंद...
(:(:(:
Deletepranam.
कमाल का इंटरव्यू...|वाह !!! ताऊ ,,,
ReplyDeleteRECENT POST : तस्वीर नही बदली
ताउजी
ReplyDeleteआज सारे इंटरव्यू पढ़े ..अति आनंद आ गया।
जैसे इंटरव्यू लेने वाले हैं वैसे ही हाजिर जवाब देने वाले भी
जय हो सभी मित्रों की :))
हास्य को समझने वाले ही इसका आनंद ले सकते हैं, आभार.
Deleteरामराम.
ताउजी
ReplyDeleteआज सारे इंटरव्यू पढ़े ..अति आनंद आ गया।
जैसे इंटरव्यू लेने वाले हैं वैसे ही हाजिर जवाब देने वाले भी
जय हो सभी मित्रों की :))
मजेदार
ReplyDeleteबस...
Deleteजय हिंद...
हां... (अब वो शाम की दवाई मंगाते हैं)---
ReplyDelete--- और आप दे आते हैं ? :)
बॉस उस वक्त घर पर जो नहीं होते...समझा कीजिए...
Deleteजय हिंद...
हे भगवान....बास की अनुपस्थिति में उसके घर जाने का मतलब? आपने तो घर पर जूते खाने का पक्का इंतजाम कर लिया? अब अनलिमिटेड हां...का नारा इसके आगे कमजोर पड जायेगा.
Deleteअब घर पर मक्खन भी नही है आपको कौन बचायेगा?:)
रामराम.
ये सारे फंडे सतीश भाई ने सिखाए हैं, उन्हें ही आगे कर दूंगा...
Deleteजय हिंद...
.बास की अनुपस्थिति में उसके घर जाने का मतलब -- ? ? ? :)::)
Deleteसही है !
Deleteमख्खन कब आएगा ??
सतीश जी मक्खन "इंटरनेशनल मैन विदाउट ब्रेन" के फ़ायनल राऊंड में पहुंच गया है, दुआ किजीये कि वो इसमे सफ़ल हो और हम लोग जश्न मनाएं.
Deleteरामराम.
अगले जन्म में खुशदीप जी का राँझा बनाने का पक्का इरादा है तभी उसी पिक्चर का गाना पसंद है ... बढ़िया साक्षात्कार .... अब अनलिमिटेड हाँ कह कर पंगा तो ले ही लिया ...झेलना तो पड़ेगा ।
ReplyDeleteअरे बाप रे,
Deleteसंगीता जी ने भविष्य में होने वाली मेरी दुर्गति भी देख ली...
जय हिंद...
संगीता जी, अनलिमिटेड हां...के अलावा भी बडा पंगा ले रखा है...भगवान बचाए.:)
Deleteरामराम.
सबसे बढ़िया जगह तो मक्खन गया है :-)
ReplyDeleteमक्खन के इस चैम्पियनशिप जीतने की पुरी उम्मीद है, अभी अभी ताऊ टीवी पर खबर आयी है मक्खन अंतिम चार में पहुंच गया है.
Deleteरामराम.
मक्खन आयोजनकर्ताओं से इसी बात पर भिड़ गया है कि अंतिम चार क्यों कह रहे हो, पहले चार क्यों नहीं...
Deleteजय हिंद...
खुशदीप भाई के जवाबो ने दिल खुश कर दिया !
ReplyDeleteआप तो हमारे ही बड़े भैय्या निकले !
जय हो ताऊ महाराज की.
मेरे सवालों का जवाब तैयार रखना विजय जी.
Deleteविजय जी,
Deleteजवाब देने से पहले पत्नी का चेहरा ज़रूर जेहन में रखिएगा, जो मैंने नहीं किया और अब भुगत रहा हूं...
जय हिंद...
खुशदीप जी, बिना प्रत्यक्ष अनुभव के आदमी सीखता नही है, विजय जी का भी एक्सपेरिमैंण्ट करना पक्का ही समझिये, ये भाई भी मानेगा नही.:)
Deleteरामराम.
खुशदीप भाई के जवाबो ने दिल खुश कर दिया !
ReplyDeleteआप तो हमारे ही बड़े भैय्या निकले !
जय हो ताऊ महाराज की.
आपका भी नंबर लगेगा तब मालूम पडेगा कौन सवा शेर?:)
Deleteरामराम.
अच्छा लपेटा रामप्यारे ने।
ReplyDeleteसाक्षात्कार मनोरंजक लगा , मगर चुटकुला तो मक्खन ही बढ़िया सुनाता है :)
मैं तो और भी लपेटने के चक्कर में था पर......
Deleteराम प्यारे बच्चू,
Deleteमेरे मक्खन को वापस आने दो, फिर देखना वो कैसे लपेटता है ताऊ एंड कंपनी को...
जय हिंद...
जय हो!
ReplyDeleteआभार विर्क साहब.
ReplyDeleteरामराम.
@ ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
ReplyDeleteजवाब : मेरे एटीएम बनने से आनाकानी करने पर...
वाह खुशदीप जी क्या जवाब दिया मस्त है मजा आ गया !
वैसे हर पत्नी चाहती है पति एटीएम ही बने रहे :)
सुमन जी,
Deleteअब ऐसी एटीएम भी आ गई हैं जिनमें से पैसे हमेशा निकाले ही नहीं जाते, जमा भी कराए जा सकते हैं...इस पर पत्नी वर्ग गौर करे...
जय हिंद...
ऐसी कौनी एटीएम है जी, जरा हम भी तो सुने
Deleteपैसे जमा करना नाम मात्र का होता है :)
नाम मात्र के ही सही, जमा तो कीजिए...
Deleteजय हिंद...
मस्त... ज़बरदस्त...
ReplyDeleteमज़ा ना आए तो पैसे वापिस वाला बोर्ड भी लगाने की ज़रूरत नहीं है!!! ;-)
रामप्यारे के रहते हुये ताऊ टीम को पैसे वापस करने की आवश्यकता नही पडेगी. और पड भी गई तो ताऊ ने आज तक किसको लेकर वापस लौटाया है जो यहां दे देगा?:)
Deleteशाहनवाज़ भाई,
Deleteताऊ को आइडिया मत दो, मज़ा आने पर वो प्लेज़र टैक्स लगाने वाला बोर्ड भी टांग सकता है...
जय हिंद...
सारे लोकि आए, हीर जी ना आए...
ReplyDeleteहीर जी कदो आणगें...
जय हिंद...
जब हास्य को बस हास्य की तरह लिया जाये और खुद पर हँसने की हिम्मत हो तो जवाब अपने आप ही मजेदार हो जायेंगे , बहुत ही मजेदार जवाब दिए , सबसे अच्छे जवाब हा और ना वाले लगे :) ,
ReplyDeleteपर ऐसा क्यों लग रहा है की मजाक मजाक में कुछ टिप्पणिया कुछ कंट्रोल से बाहर होती जा रही है , क्योकि उसमे किसी और पर हंसा जा रहा है खुद की जगह ( मै महिलाओ की नहीं किसी और चीज की बात कर रही हूँ )।
अति सुन्दर ताऊ !!
ReplyDeleteराम राम !!
मज़ेदार जवाब.
ReplyDeleteरामप्यारे का राउंड जैसे ' नहले पर दहला'!
@ ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
ReplyDeleteजवाब : मक्खन...
झूठे ...!!!!!!
वो रांझे की बात .....मुझसे अगले जन्म का भी झूठा वादा .... ????
@ रामप्यारी : तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्स वाली या साडी वाली?
जवाब : पंजाबी सूट वाली
वैसे मैं भी पंजाबी सूट ही पहनती हूँ ....:))
हीर जी आए, बहार आई...
Deleteअगले जन्म में मक्खन के दिल और दिमाग वाला रांझा बनना चाहूंगा...
जय हिंद...
काश यहाँ कुछ और हीर होतीं ...
Delete:(
सतीश भाई,
Deleteसारी कायनात में कोहिनूर तो एक ही है...
जय हिंद...
खुशदीप जी..क्या लाजवाब जवाब दिया है, भई मान गये हाजिर जवाबी को.
Deleteरामराम.
ताऊ सारी थकान उतर जाती है , ये सब पढ़कर , मज़ा आ गया
ReplyDeleteयह मस्त रहा यहाँ जवाब सटीक मिले हैं, कमेंट में।
ReplyDeleteसुन्दरम मनोहरं एक परीलोक बुन दिया आपने हमारे गिर्द भी। निखार पर है ताऊ का दो और दो पांच की तीन पांच
ReplyDeleteकमाल के साक्षात्कार...प्रश्न उत्तर दोनों ही रोचक लगे..
ReplyDeleteकमाल...धमाल ...मज़ेदार ||
ReplyDeleteराम राम
चलो पासा पलट के ही सही वादे पर तो आये .....:))
ReplyDeleteवैसे जवाब आपने ईमानदारी से नहीं दिए जैसे मैंने दिए थे ...क्यों ताऊ ....?.....:))
@ ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : कलर या टेस्ट....?
छी:छी:....
अरे बाप रे,
Deleteसंगीता जी ने भविष्य में होने वाली मेरी दुर्गति भी देख ली...
रांझा यूँ डरता नहीं था .....:))
आपने ईमानदारी का सवाल भी पूछा तो ताऊ से...?...))
Deleteये छीछी तो एक्टर गोविंदा का नाम है...
जय हिंद...
हीर जी,
Deleteवो दुर्गति रांझे वाली नहीं अनलिमिटेड हां वाली है...
जय हिंद...
खुशदीप जी, ताऊ के न्याय पर शक?
Deleteताऊ के न्याय की दुहाईयां दी जाती है, बिल्कुल पानी का दूध और दूध का पानी होना पक्का.
रामराम.
जैसे बेमौसम आम पाक जाते है वैसे ही ताउजी का ब्लॉग पढ़ कर अनायास ही हंसी आ जाती है. वाह वाह क्या साक्षात्कार है. जय हो ताउजी की :)
ReplyDeleteमेरे एटीएम बनने से आनाकानी करने पर... ha ha!! :)
ReplyDeleteये साक्षात्कार तो कमाल के जा रहे हैं ।
ReplyDeleteसम्मान खुशदीप भाई का तिरस्कार झेल रहा है :-) रामप्यारे ने कहलावा ही लिया सच!
ReplyDeleteसवाल - तो उनसे आज भी मुलाकात होती है या नही?
ReplyDeleteजवाब - ना.... ( वो अफ़साना जिसे अंजाम तक पहुंचाना हो मुश्किल, उसे खूबसूरत अंजाम देकर छोड़ देना ही अच्छा)
अन्दर की बात है यह। अन्दर की बात क्यों पूछते हो ताऊ।
खुशदीप जी के शानदार और जानदार जवाब बेहतरीन वाह
ReplyDeleteकमाल का साक्षात्कार.... मजेदार... ताऊ जी .
ReplyDeleteuffffffffff ye to bhaiya jee esmail type ka post tha.. shandaar :))
ReplyDeleteईद मुबारक...عید مبارک.....EID Mubarak
? और ..... के अलावा तो कुछ दिखाई नहीं दे रहा...या तो इनविजिबल सवाल जवाब हैं या फिर हमें भी थ्री डी चश्मा ला के दो
ReplyDeleteबहुत नाइंसाफी है......ऐसा हाल रहा तो मैं भी सवाल जवाब शुरु कर दूंगा...फिर ये न कहना ताउ की ताई से पिटवा दिया वो भी जमकर..ताई भतीजे की मानेगी आपकी नहीं ...
ReplyDeletekamaal ke sawaal aur kamaal ke jawaab...
ReplyDeleteखूम शानदार सवाल जबाब...
ReplyDeleteहंसाने का कारखाना खोल रखे हैं ताऊ जी
खुशदीपजी तो मक्खन के बिना अधूरे हैं, इसलिए बिना मक्खन कोई बात बनती नहीं। यदि जीरो फेट से ही काम चलाना होगा तो दूसरा इन्टरव्यू पढ़ लेंगे। वैसे खुशदीपजी ने बिना मक्खन के ही सॉस लगाने का पूरा प्रयास किया है, इसलिए उन्हें कुछ नम्बर दे देते हैं लेकिन याद रहे आइन्दा बिना मक्खन के कोई बात नहीं सुनी जाएगी।
ReplyDelete