"दो और दो पांच" में पहुंची वाणी शर्मा !

रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज  से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद  सिर्फ़  हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों  द्वारा दिये गये जवाबों का  गंभीर या वास्तविक  अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें !   यानि सिर्फ़ और सिर्फ़   मनोरंजन......... 
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है.  रामप्यारी अब तक  2 + 2 = 5  खेल चुकी है सतीश सक्सेना ,   हरकीरत ’हीर’ ,  काजल कुमार ,  संगीता स्वरूप  (गीत) , अरविंद मिश्र  ,  वंदना गुप्ता  , खुशदीप सहगल ,   सुमन  ,  डा. दराल   और प्रवीण पाण्डेय  के  साथ.   आज रामप्यारी  स्टूडियो पहुंची वाणी शर्मा के साथ....और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल....  तो अब बिना वक्त गंवाएं ....  बिना ब्रेक  देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे  की वाणी शर्मा से   दो और दो पांच.....


ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते वाणी शर्मा 

(कैमरामैन - रामप्यारे)


सवाल ताऊ के जवाब वाणी शर्मा के यानि 2 + 2 = 5

ताऊ : सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : रहिमन दुखिया यह संसार।

ताऊ: आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : हम काहे रोयेंगे

ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : पूछ कर बताएँगे

ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : कोई एक हो तो बताएं

ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : गाड़ी चलाएंगे तब ना

ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : वाणी

ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : ताऊ बहुत हैण्डसम हैं

ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : 16

ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : ये कौन सा व्यंजन है ?

ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : फ़ोकट में पहनना होगा तो सैंडिल ही पहनेंगे क्या ?

ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : गुलाबी

ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : ब्लॉगिंग

ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : मैं बहुत विनम्र हूँ।

ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : ताऊ रामपुरिया, जो कुछ भी लिख लेते हैं

ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : वह गीत अभी लिखा नहीं गया

ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ आ जाती हो ?
जवाब : जिद्दी

ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : संजीव कुमार , जया बच्चन

ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : जो नियमित टिप्पणी करे , हमारा कुछ भी लिखा हुआ सराहे।

ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : मुहम्मद रफ़ी

ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : जयशंकर प्रसाद

ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : हरदिल अजीज़, खुशमिजाज

ताऊ : तो धन्यवाद वाणी जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
वाणी शर्मा : ठीक है.


अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है. 


रामप्यारी : हां तो वाणी आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
वाणी शर्मा - हां रामप्यारी चल शुरू हो जा...

रामप्यारी :  बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : क्या ?

रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : हिल स्टेशन

रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : ट्रेन का सफ़र

रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : मूड के अनुसार

रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : आमिर खान

रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : करीना

रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : पतिदेव अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से जो भी लायें।

रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : अब तो साडी ही

रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : रूह अफज़ा

रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : कभी गाँव कभी शहर

रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाइल

रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : नो एसी, सूट नहीं

रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : फिलहाल डेस्कटौप

रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : कलर

रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : प्रेम से रहे तो जॉइंट , वर्ना न्युक्लिअर

रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच

रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : कॉटन

रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : कॉन्टेक्ट
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : ये क्या होता है?

रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : ताऊ की बकबक , रामप्यारी जैसी चकचक तो हम ही कर लेते हैं।

रामप्यारी - धन्यवाद वाणी आंटी...अब मैं आपको लिये चलती हूं रामप्यारे के पास हां या ना राऊंड के कुछ सवालों के लिये.....
वाणी शर्मा - क्यों रामप्यारी...ये रामप्यारे तो कैमरामैन हैं ना? ये कबसे इंटर्व्यू करने लग गया?
रामप्यारी - बेचारे को अब फ़ेमस होना है इसलिये कोशीश कर रहा है...आप किसी को बताना मत...  उसे मैं ही ट्रेनिंग दे रही हूं...
वाणी शर्मा - ठीक है रामप्यारी...चल....

हां या ना राऊंड विद रामप्यारे 


रामप्यारे : नमस्कार वाणी जी.....कैसी हैं आप?
वाणी शर्मा - रामप्यारे...मैं तो अच्छी हूं...तू बता....
रामप्यारे : बस वाणी जी, मैं भी जरा इंटर्व्यू करना सीख रहा हूं...कैमरा चलाते चलाते बोर हो गया हूं...तो सवाल जवाब शुरू करें?
वानी शर्मा - ठीक है...शुरू कर

सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब -कौन से सपने, नींद वाले या दिन वाले ?

सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब - सवाल ही गलत है , पूछना था कभी इंसानों से सामना हुआ ? सपने में कैसे नजर आते हैं ??

सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब - भारतीय नारियां पति को उनके नाम के अलावा हर नाम से बुलाती हैं , ज्यादा खुलासा चाहिए तो ताई से तस्दीक कर लें।

सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब - अब प्यार से कुछ बोल दूं , बरतन उठा कर फेंक दूं , तो उसको झगडा थोड़ी ना कहते हैं।

सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब - कैसी हो :)

सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - ज्यादातर पैरों में सैंडिल ही रहती है हील वाली।

सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब - हर समय साथ ही रहते हैं , अब क्या सपने में भी उन्हें ही देखें :)

सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब - फिलहाल लापतागंज ,

सवाल -  क्या उससे प्रभावित होती हैं?
जवाब - अच्छी बातें जहाँ से भी सीख सके।

सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब - औरों का गम देखा तो अपना गम भूल गए।

सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब - ये तो घर वाले बताएँगे , हमसे उनको सुरक्षित कौन रखता है?

सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब - भगवान् को ही  बताएँगे।

सवाल - सबसे ज्यादा खुशी कब मिलती है?
जवाब - थोडा मुश्किल सवाल है , यूँ तो अक्सर किसी का थोडा सा भी भला कर देने पर मिलती है , मगर कई बार उनको सबक मिलने से , जो हमारी भलाई का मान नहीं रखते।

तो दोस्तों यह थी ताऊ,  रामप्यारी और रामप्यारे  के साथ  वाणी शर्मा   की दो और दो पांच.... 

अगली बार  हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.

Comments

  1. ताऊ जी.........बस मुझे लगता है पोस्ट होते ही मैं आ गयी...
    अपने पढ़ी
    पतिदेव को सुनाई..
    खूब हंसी और उनको भी खूब हंसी आई ..

    लास्ट में बोले बाणीजी के सारे जबाब तो तुम्हारे से मिलते हैं.. है बसुन्धरा ;)
    स्वतंत्रता दिवस की अशेष बधाई और शुभकामनाये...!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आप दोनों का, आपको भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा हो तो कृपया सवालों के लिये taau@taau.in पर मेल करिये.

      रामराम.

      Delete
    2. अच्छा लगा कि आप - हम एक जैसा सोचते हैं !
      शुक्रिया !

      Delete
  2. ताऊ स्टूडियो की खूबसूरत पेशकस |

    ReplyDelete
  3. ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
    जवाब : ताऊ बहुत हैण्डसम हैं

    Ha-ha-ha... Bahut Badhiya!

    ReplyDelete
    Replies
    1. ये दुनिया का सबसे बड़ा सच है, जिसे कोई काट नहीं सकता...

      जय हिंद...

      Delete
    2. सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
      जवाब - भारतीय नारियां पति को उनके नाम के अलावा हर नाम से बुलाती हैं , ज्यादा खुलासा चाहिए तो ताई से तस्दीक कर लें।

      ताई तो ए जी कहती है...ए जी का मतलब क्या होता है, ये खुलासा मेरे इंटरव्यू वाली पोस्ट में हो चुका है...

      जय हिंद...

      Delete
    3. वाणी जी की वाणी की तरह ही मधुर साक्षात्कार...

      जय हिंद...

      Delete
    4. हम तो पैदायशी ए जी हैं.:)

      रामराम.

      Delete
    5. ए जी ओ जी सब एक ही थैली के चट्टे - बट्टे हैं :)

      Delete
    6. हा हा हा...चट्टे और बट्टे....यह खूब कही.:)

      रामराम.

      Delete
  4. @ ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
    जवाब : जो नियमित टिप्पणी करे , हमारा कुछ भी लिखा हुआ सराहे।
    वाणी जी ने यह बड़ा अच्छा जवाब दिया है :)
    बढ़िया साक्षात्कार रहा !

    ReplyDelete
    Replies
    1. और नहीं तो क्या , अच्छा ब्लॉगर वही होगा ना !

      Delete
  5. अच्छा लगा यह दो और दो पाँच का वाणी एपिसोड .
    चुटकला वाकई चुटकुला था.
    और शीशे के सामने ..'कैसी हो?..रोचक!:))

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर सवाल जवाब...... स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ......

    ReplyDelete
  7. अटपटे सवालों के सुन्दर जबाब दिए हैं वाणी जी नें !!

    ReplyDelete
  8. बढ़िया साक्षात्कार ताऊ जी,.

    ReplyDelete
  9. अच्छा चुटकला, अच्छा साक्षात्कार!

    ReplyDelete
  10. वाणी जी,का मजेदार सुंदर साक्षत्कार ,,

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,

    RECENT POST: आज़ादी की वर्षगांठ.

    ReplyDelete
  11. फीका फीका : p.... रामप्यारे तेरा कान उमेठ दूंगा :

    ReplyDelete
    Replies
    1. रामप्यारे की एक खासियत है कि उसके कान उमेठ दो तब भी वापस सीधे खडॆ हो जाते हैं.:)

      रामराम.

      Delete
  12. यह कौन सी सब्जी है..वाह। डाँट नहीं, डेट हो गया। वाह..

    ReplyDelete
  13. अब प्यार से कुछ बोल दूं , बरतन उठा कर फेंक दूं , तो उसको झगडा थोड़ी ना कहते हैं।----
    हा हा हा !
    सही कहा जी, इसे तो प्यार कहते हैं.

    ReplyDelete
  14. ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
    जवाब : ताऊ बहुत हैण्डसम हैं..

    शायद खुशदीप भाई की बात पर गौर नहीं किया गया यहाँ...

    यह चुटकुला नहीं है, यह हकीकत है वाणी जी ..
    बन्दर शक्ल पर न जाएँ, ताऊ वाकई बहुत हैंडसम है

    ReplyDelete
    Replies
    1. हमें सामने जो नजर आएगा ,उस पर ही तो कहेंगे न !

      Delete
    2. ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले बेकार की बातें करते हैं
      पायल के ग़मों का इल्म नहीं झंकार की बातें करते हैं

      बोल ताऊ ...
      दिखा दूं, दुनियां वालों को ताऊ का असली चेहरा ..

      Delete
    3. सतीश जी आप चाहे माने या माने, वाणी जी का जजमैंट बिल्कुल सही है. एक चिंपैंजी भी हैंडसम क्यों नही हो सकता?:)

      रामराम.

      Delete
    4. सतीश जी चेहरे में क्या रखा है? यदि खुशदीप जी के अंदाज में कहूं तो चेहरे ने लाखों को लूटा.:)

      रामराम.

      Delete
  15. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा आज शुक्रवार (16-08-2013) को बेईमान काटते हैं चाँदी:चर्चा मंच 1338 ....शुक्रवार... में "मयंक का कोना" पर भी है!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  16. सवाल - सबसे ज्यादा खुशी कब मिलती है?
    जवाब - थोडा मुश्किल सवाल है , यूँ तो अक्सर किसी का थोडा सा भी भला कर देने पर मिलती है , मगर कई बार उनको सबक मिलने से , जो हमारी भलाई का मान नहीं रखते।


    बहुत अच्छा है। साक्षात्कार शानदार रहा।

    ReplyDelete
  17. बहुत ही मजेदार इंटरव्यू
    बढ़िया लगे, सवाल और जवाब दोनों :-)
    साभार!

    ReplyDelete
  18. बहुत बढ़िया साक्षात्कार ….बधाई - बधाई

    ReplyDelete
  19. वाणी जी ने प्यार की परिभाषा अच्छी दी है .... रोचक साक्षात्कार

    ReplyDelete
  20. सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
    ये कौन सा व्यंन्जन है? प्रश्न पर प्रश्न, सही कहा यह तो स्वर है :)

    ReplyDelete
  21. सवाल की कड़ियाँ और बहुत ही सुलझे हुए जवाब बधाई

    ReplyDelete
  22. सहज सरल साक्षात्कार-वाणी!!

    ReplyDelete
  23. यहाँ आ कर एक ताज़गी का अहसास होता है ,...बहुत बढिया चल रहा है ये ''साक्षात्कार''

    ReplyDelete
  24. मुखर वाणी से सुन्दर मुलाक़ात..

    ReplyDelete

Post a Comment