रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........
रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र , वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेय, वाणी शर्मा, विजय सप्पाति , रमाकांत सिंह , डा.शौर्य मलिक , अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा , दिगम्बर नासवा व वसुंधरा पाण्डेय के साथ.. और आज रामप्यारी बडी खुश होते हुये आ रही थी क्योंकि आज उसने अपनी पूर्व परिचित विजेता खिलाडी सुनीता शानू को "दो और दो पांच" खेलने के लिये तैयार कर लिया था जिन्हें बिना देर किये वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की सुनीता शानू से दो और दो पांच.....
सवाल ताऊ के जवाब सुनीता शानू के यानि 2 + 2 =5
रामप्यारी : हां तो सुनीता आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
सुनीता शानू - हां रामप्यारी मैं तैयार हूं...सवाल बोल पर आँटी होगी तेरी माँ
रामप्यारी : आंटी...आप भी तो मेरी मां जैसी ही हैं?
रामप्यारी - धन्यवाद सुनीता आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे के हवाले करती हूं....
सुनीता शानू - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....
रामप्यारे - नमस्कार सुनीता जी, कैसी हैं आप?
सुनीता शानू - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?
रामप्यारे - मैं ठीक हूं....अब सवाल शुरू करते हैं
सुनीता शानू - ठीक है करो सवाल...
सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब - दिखा
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब - हुआ
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – ऐ जी
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – फ़ेरों में
सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब – शीशा न होता तो हम महिलाओं का क्या होता
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - किसकी हिम्मत है?
सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – रोज़ दिखते हैं
सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब - बकवास
सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – सीढ़ी से गिरने का हड्डी में दर्द आज भी है
सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब – निशाने पर लगे तो उपयोगी है
सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब –अदृश्य होने की शक्ति ताकि मौत भी न ढूँढ पाये :)
सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब -बहुत छिलके उतार के मुक्का मार के खाया था... बदला ले रहा है साला
सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - वो तो हम हैं ही, सपना कैसा?
सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती है?
जवाब - मित्र वैसे ही टिप्पीयाते हैं बुलाने की जरुरत नही...
सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहा मारते हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - जहाँ मौका पड़े
सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - मुझे ही मिलेंगें देख लेना...
सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - करेला
सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - रसगुल्ला
सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - कुछ भी नही
सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - दो घण्टे
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - नही
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - जन्नातुल फ़िरदौस
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - बेलन सबके लिये नही होता गन्दा हो जायेगा...:)
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ सुनीता शानू की दो और दो पांच....
ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते सुनीता शानू
(कैमरामैन - रामप्यारे)
सवाल ताऊ के जवाब सुनीता शानू के यानि 2 + 2 =5
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : भगवान
ताऊ : आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : कल आशिकी २ देखकर
ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : खिचडी
ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : अरे वो तो जरा सी बात करने पर कहते हैं कितना बोलती हो :(
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : राँग वे ड्राईव...
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : ऎश्वर्या रॉय
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : महिलायें बहुत कम बोलती हैं
ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : सोलह
ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : डाँट खाने की चीज़ है क्या?
ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : हरे रंग के
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : काला
ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : वो कहते हैं मुझमें सच बोलने की गंदी आदत है :( सत्यवादी हरिश्चन्द्र की औलाद बताते हैं।
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : ऎसा कोई काम नही जो मै न कर सकूँ... मै चाहूँ तो प्रधान मंत्री बन के दिखा दूँ बोलो!!
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : अंजु चौधरी से होती है उसकी शादी पहले क्यों हुई??
ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : तारीफ़ करुं क्या उसकी जिसने तुझे बनाया
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ आ जाती हो ?
जवाब : शिट्ट।
ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : उत्पल दत्त और टुन टुन :)
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : अजदक
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : उषा उत्थुप ठीक है
ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : सुनीता शानू
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : शकल सै तो बान्दर ही दिखै है...
सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब - कच्ची क्लास में फ़िर से पढ़ना है...
ताऊ : तो धन्यवाद सुनीता जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
सुनीता शानू - जी ताऊ, मैं तयार हूं...
जवाब : भगवान
ताऊ : आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : कल आशिकी २ देखकर
ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : खिचडी
ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : अरे वो तो जरा सी बात करने पर कहते हैं कितना बोलती हो :(
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : राँग वे ड्राईव...
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : ऎश्वर्या रॉय
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : महिलायें बहुत कम बोलती हैं
ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : सोलह
ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : डाँट खाने की चीज़ है क्या?
ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : हरे रंग के
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : काला
ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : वो कहते हैं मुझमें सच बोलने की गंदी आदत है :( सत्यवादी हरिश्चन्द्र की औलाद बताते हैं।
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : ऎसा कोई काम नही जो मै न कर सकूँ... मै चाहूँ तो प्रधान मंत्री बन के दिखा दूँ बोलो!!
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : अंजु चौधरी से होती है उसकी शादी पहले क्यों हुई??
ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : तारीफ़ करुं क्या उसकी जिसने तुझे बनाया
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ आ जाती हो ?
जवाब : शिट्ट।
ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : उत्पल दत्त और टुन टुन :)
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : अजदक
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : उषा उत्थुप ठीक है
ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : सुनीता शानू
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : शकल सै तो बान्दर ही दिखै है...
सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब - कच्ची क्लास में फ़िर से पढ़ना है...
ताऊ : तो धन्यवाद सुनीता जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
सुनीता शानू - जी ताऊ, मैं तयार हूं...
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी : हां तो सुनीता आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
सुनीता शानू - हां रामप्यारी मैं तैयार हूं...सवाल बोल पर आँटी होगी तेरी माँ
रामप्यारी : आंटी...आप भी तो मेरी मां जैसी ही हैं?
सुनीता शानू - अमेरिका से पढकर आने के बाद तू बहुत बिगड गई है रामप्यारी....चल सवाल पूछ..
रामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : कौन??
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब - हवाई जहाज
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : कोई नही
रामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : कौन??
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब - हवाई जहाज
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : कोई नही
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : चुड़ैल
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : बकवास
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : दोनों
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : दोनों
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : जो चले
रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : सुन्दर हो बस
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : फ़ैमिली हो बस
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : दोनों बकवास
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनो चुप कितना बोलते हो
जवाब : चुड़ैल
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : बकवास
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : दोनों
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : दोनों
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : जो चले
रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : सुन्दर हो बस
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : फ़ैमिली हो बस
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : दोनों बकवास
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनो चुप कितना बोलते हो
सुनीता शानू - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
रामप्यारे - नमस्कार सुनीता जी, कैसी हैं आप?
सुनीता शानू - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?
रामप्यारे - मैं ठीक हूं....अब सवाल शुरू करते हैं
सुनीता शानू - ठीक है करो सवाल...
सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब - दिखा
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब - हुआ
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – ऐ जी
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – फ़ेरों में
सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब – शीशा न होता तो हम महिलाओं का क्या होता
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - किसकी हिम्मत है?
सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – रोज़ दिखते हैं
सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब - बकवास
सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – सीढ़ी से गिरने का हड्डी में दर्द आज भी है
सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब – निशाने पर लगे तो उपयोगी है
सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब –अदृश्य होने की शक्ति ताकि मौत भी न ढूँढ पाये :)
सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब -बहुत छिलके उतार के मुक्का मार के खाया था... बदला ले रहा है साला
सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - वो तो हम हैं ही, सपना कैसा?
सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती है?
जवाब - मित्र वैसे ही टिप्पीयाते हैं बुलाने की जरुरत नही...
सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहा मारते हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - जहाँ मौका पड़े
सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - मुझे ही मिलेंगें देख लेना...
सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - करेला
सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - रसगुल्ला
सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - कुछ भी नही
सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - दो घण्टे
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - नही
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - जन्नातुल फ़िरदौस
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - बेलन सबके लिये नही होता गन्दा हो जायेगा...:)
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ सुनीता शानू की दो और दो पांच....
अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
"निशाने पर लगे तो उपयोगी है" सुन्दर जबाब !!
ReplyDeleteआजमा के देख लेना...
Deleteधन्यवाद आपको ये वाला जवाब पसंद आया :)
Deleteबहुत सुंदर .ताऊ की टींम को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें!,
ReplyDeleteआपको भी शुभकामनायें...
Deleteवाह! शान से दिया गया शानदार जवाब..
ReplyDeleteशानू नाम रखा ही इसी बात पर था अमृता जी। धन्यवाद आपने एक पुरानी याद को ताज़ा किया...
Delete
ReplyDeleteरात में सब्ज़ी -- खिचड़ी !
हा हा हा हा ! आज हम भी बनाकर देखते हैं ! :)
वैसे ताबड़तोड़ ज़वाब पढ़कर आनंद आ गया.
डॉ साहब रात को मिक्स वेज़ खाई थी सारी बची खुची सब्जियों की खिचड़ी सो आप भी बना लेना सचमुच मज़ा आयेगा... :)
Deleteजी , हम तो घर में खाएं या फ़ाइव स्टार होटल में -- सब्जियों में मिक्स वेज ही खाते हैं. :)
Deleteदोनों दोनों दोनों....आ हा हा हा ...आनंद ही आनंद .....आज तो अत्यधिक आनंद आयो जी...
ReplyDeleteघण भाग म्हारो वसुंधरा जी।
Deleteबहुत बढ़िया प्रस्तुति जन्माष्टमी के मौके पर आनंद वर्षंन हैगो भैया।
ReplyDeleteआज तो सारा आलम सारी कायनात ही कृष्ण मय हो रई भैया । उसकी लीला ही अपरम्पार हैं स्वाद लेबे को भागवत कथा सुनबे। झूठ् ना कहूँ तोसे। मजो आ गया ओ ,नन्द आनंद कारज होवे और मजा न आवे। नन्द का मतलब होवे आनंद।
मैया मोहे दाऊ भोत खिजायो ,
मोते कहत मोल को लीन्हों तू जसुमत कब जायो,
गोर नन्द जसोदा गोरी तू कत श्याम शरीर
जन्माष्टमी की बधाई क्या बधाया सब ब्लागियन कु।
ॐ शान्ति
भैया जसोदा का मतलब ही होवे है जो यश दिलवावे। सगरे बिग्रे काज संभारे।
श्रीकृष्णचन्द्र देवकीनन्दन माँ जशुमति के बाल गोपाल ।
रुक्मणीनाथ राधिकावल्लभ मीरा के प्रभु नटवरलाल ।।
मुरलीधर बसुदेवतनय बलरामानुज कालिय दहन ।
पाण्डवहित सुदामामीत भक्तन के दुःख दोष दलन ।।
मंगलमूरति श्यामलसूरति कंसन्तक गोवर्धनधारी ।
त्रैलोकउजागर कृपासागर गोपिनके बनवारि मुरारी ।।
कुब्जापावन दारिददावन भक्तवत्सल सुदर्शनधारी ।
दीनदयाल शरनागतपाल संतोष शरन अघ अवगुनहारी ।।
श्री कृष्ण स्तुती
कस्तुरी तिलकम ललाटपटले,
वक्षस्थले कौस्तुभम ।
नासाग्रे वरमौक्तिकम करतले,
वेणु करे कंकणम ।
सर्वांगे हरिचन्दनम सुललितम,
कंठे च मुक्तावलि ।
गोपस्त्री परिवेश्तिथो विजयते,
गोपाल चूडामणी ॥
बधाई जन्मोत्सव कृष्ण कृष्ण बोले तो जो अन्धकार को दूर करे।
ये कृष्ण की लीला ही है... बस।
Deleteबहुत बढ़िया प्रस्तुति जन्माष्टमी के मौके पर आनंद वर्षंन हैगो भैया।
ReplyDeleteआज तो सारा आलम सारी कायनात ही कृष्ण मय हो रई भैया । उसकी लीला ही अपरम्पार हैं स्वाद लेबे को भागवत कथा सुनबे। झूठ् ना कहूँ तोसे। मजो आ गया ओ ,नन्द आनंद कारज होवे और मजा न आवे। नन्द का मतलब होवे आनंद।
मैया मोहे दाऊ भोत खिजायो ,
मोते कहत मोल को लीन्हों तू जसुमत कब जायो,
गोर नन्द जसोदा गोरी तू कत श्याम शरीर
जन्माष्टमी की बधाई क्या बधाया सब ब्लागियन कु।
ॐ शान्ति
भैया जसोदा का मतलब ही होवे है जो यश दिलवावे। सगरे बिग्रे काज संभारे।
श्रीकृष्णचन्द्र देवकीनन्दन माँ जशुमति के बाल गोपाल ।
रुक्मणीनाथ राधिकावल्लभ मीरा के प्रभु नटवरलाल ।।
मुरलीधर बसुदेवतनय बलरामानुज कालिय दहन ।
पाण्डवहित सुदामामीत भक्तन के दुःख दोष दलन ।।
मंगलमूरति श्यामलसूरति कंसन्तक गोवर्धनधारी ।
त्रैलोकउजागर कृपासागर गोपिनके बनवारि मुरारी ।।
कुब्जापावन दारिददावन भक्तवत्सल सुदर्शनधारी ।
दीनदयाल शरनागतपाल संतोष शरन अघ अवगुनहारी ।।
श्री कृष्ण स्तुती
कस्तुरी तिलकम ललाटपटले,
वक्षस्थले कौस्तुभम ।
नासाग्रे वरमौक्तिकम करतले,
वेणु करे कंकणम ।
सर्वांगे हरिचन्दनम सुललितम,
कंठे च मुक्तावलि ।
गोपस्त्री परिवेश्तिथो विजयते,
गोपाल चूडामणी ॥
बधाई जन्मोत्सव कृष्ण कृष्ण बोले तो जो अन्धकार को दूर करे।
बहुत बढ़िया प्रस्तुति जन्माष्टमी के मौके पर आनंद वर्षंन हैगो भैया।
ReplyDeleteआज तो सारा आलम सारी कायनात ही कृष्ण मय हो रई भैया । उसकी लीला ही अपरम्पार हैं स्वाद लेबे को भागवत कथा सुनबे। झूठ् ना कहूँ तोसे। मजो आ गया ओ ,नन्द आनंद कारज होवे और मजा न आवे। नन्द का मतलब होवे आनंद।
मैया मोहे दाऊ भोत खिजायो ,
मोते कहत मोल को लीन्हों तू जसुमत कब जायो,
गोर नन्द जसोदा गोरी तू कत श्याम शरीर
जन्माष्टमी की बधाई क्या बधाया सब ब्लागियन कु।
ॐ शान्ति
भैया जसोदा का मतलब ही होवे है जो यश दिलवावे। सगरे बिग्रे काज संभारे।
श्रीकृष्णचन्द्र देवकीनन्दन माँ जशुमति के बाल गोपाल ।
रुक्मणीनाथ राधिकावल्लभ मीरा के प्रभु नटवरलाल ।।
मुरलीधर बसुदेवतनय बलरामानुज कालिय दहन ।
पाण्डवहित सुदामामीत भक्तन के दुःख दोष दलन ।।
मंगलमूरति श्यामलसूरति कंसन्तक गोवर्धनधारी ।
त्रैलोकउजागर कृपासागर गोपिनके बनवारि मुरारी ।।
कुब्जापावन दारिददावन भक्तवत्सल सुदर्शनधारी ।
दीनदयाल शरनागतपाल संतोष शरन अघ अवगुनहारी ।।
श्री कृष्ण स्तुती
कस्तुरी तिलकम ललाटपटले,
वक्षस्थले कौस्तुभम ।
नासाग्रे वरमौक्तिकम करतले,
वेणु करे कंकणम ।
सर्वांगे हरिचन्दनम सुललितम,
कंठे च मुक्तावलि ।
गोपस्त्री परिवेश्तिथो विजयते,
गोपाल चूडामणी ॥
बधाई जन्मोत्सव कृष्ण कृष्ण बोले तो जो अन्धकार को दूर करे।
माँ बदल देती है खुशियों में उन्हें
हादसे जो राह में मिलते रहे
संसद वारे कोब्रान ने कौन गिनेगा भैया
अब तो बिल भी पास है गयो। कोबरा ही अगला प्रधान मंत्री होवेगो सही कह रियो भैया।
पाँच-चार और कमैंट दे देते तो गिनती बढ़ जाती पोस्ट की जी :)
Deleteबेहतरीन सवाल जवाब बधाई
ReplyDeleteशुक्रिया जनाब :)
Deleteमजेदार जवाब आनन्द आ गया है..... !!
ReplyDeleteशुक्रिया रंजना जी :)
Deleteसवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
ReplyDeleteजवाब - वो तो हम हैं ही, सपना कैसा?
मजेदार जवाब दिए है सुनीता जी ने, वाकई कृष्णमय लगती है आज की पोस्ट :)
जी सुमन जी मठाधीश तो हैं ही हम। अपने दिल के अपने ब्लॉग के और अपने दोस्तों के दिल पर कुर्सी जमायें बैठे हैं जाने कब से :) जल्दी से कुर्सी छोड़ने वाले नहीं।
Delete
ReplyDeleteबहुत सुन्दर ताऊ !
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
latest postएक बार फिर आ जाओ कृष्ण।
धन्यवाद कालीपद जी....ये ताऊ बहुत सुंदर कब से हो गया???
Deleteसुनीता जी को बधाई ,
ReplyDeleteताऊ , रामप्यारी और रामप्यारी उन्हें अपनी बातों में फंसा नहीं पाए !
बहुत बढ़िया जवाब ..
:)
सही कहा सतीश जी हम जाल में फ़ँसने वाले नही :)
Deleteआज पहली बार ऐसे सन्नाट उत्तर मिले हैं रामप्यारी को, आगे जारी रखने पर कहीं विचार न करना पड़ जाये।
ReplyDeleteहा हा हा प्रवीण जी ये ताऊ और राम प्यारी बड़े जिद्दी अड़ियल हैं मैदान छोड़ भागने वालों मे नहीं।
Deleteइंटरेस्टिंग वाला इंटरव्यू !!
ReplyDeleteशुक्रिया वाणी जी
Deleteकाफी मजेदार रहा।
ReplyDeleteयह सबसे अच्छा लगा -
सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब -बहुत छिलके उतार के मुक्का मार के खाया था... बदला ले रहा है साला
शुक्रिया अजीत कुमार जी :)
Deleteओह्ह मिसेज़ अजीत गुप्ता जी :)
Deleteसुनीता जी ने बड़े रोचक जवाब दिए हैं .आनंद आ गया.
ReplyDeleteशुक्रिया अल्पना जी एक मुद्दत हुई कुछ बोले... हम महिलायें आजकल वैसे भी कितना कम बोलती हैं :(
Deleteबढिया सवाल जवाब।
ReplyDeleteराम राम जी :)
Deleteकाफी दो और दो पाँच हुई ..... बढ़िया ।
ReplyDeleteअब नौ दो ग्यारह :)
Deletemast mast 2-3-5
ReplyDeleteये 2-3-5 क्या है इतना आसान? अरे 2 और 2 5 करो तो जानें :)
Deleteहा हा हा हा हा हा ....जितना सुनीता को लेकर सोचा था उस से बढिया रहें ये सवाल-जबाब
ReplyDeleteराम राम
ये सबाल जबाब काफी मजेदार लगे |
ReplyDeleteआशा
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
ReplyDeleteजवाब : चुड़ैल
ताऊ ऐसे सवालों के जवाब पुरुष ब्लोगेरों से पूछा करो ...
रोचक ... मस्त जवाब दिए हैं सुनीता जी ने ...
ReplyDeleteबढिया - सवाल... मजेदार - जबाब...
ReplyDeleteधन्यवाद जी
ReplyDeleteअवश्य दिलबाग जी। धन्यवाद आपको।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया!
ReplyDeleteआजकल फिर समय ही नहीं मिल पा रहा है... इसलिए देरी से आ पाते हैं पढ़ने... :( अभी भी जाना है ज़रूरी काम करना है !
वैसे एक बात नोटिस की...हो सकता है हमारा वहम हो ...महिलाओं का इंटरव्यू जल्दी ख़त्म हो जाता है मतलब... आज अनुलटा और सुनीता जी का इंटरव्यू पढ़ने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगा :)) शायद जवाब छोटे हों.. Anyways मज़ा आया बहुत !:-)
~सादर!!!
ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
ReplyDeleteजवाब : अरे वो तो जरा सी बात करने पर कहते हैं कितना बोलती हो :(
बेचारी बसंती भी तो शोले में यही कहती थी, अब कोई सुने तब ना...
जय हिंद...
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
ReplyDeleteजवाब – ऐ जी
हे राम, ये भी यही बुलाती हैं...
जय हिंद...