दो और दो पांच में रमाकांत सिंह

रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज  से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद  सिर्फ़  हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों  द्वारा दिये गये जवाबों का  गंभीर या वास्तविक  अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें !   यानि सिर्फ़ और सिर्फ़   मनोरंजन......... 
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है.  रामप्यारी  अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना  ,  हरकीरत ’हीर’ ,  काजल कुमार ,  संगीता स्वरूप  (गीत) , अरविंद मिश्र  ,  वंदना गुप्ता  ,   खुशदीप सहगल  ,   सुमन ,  डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेयवाणी शर्मा  विजय सप्पाति के  साथ.   और आज रामप्यारी को घूमते फ़िरते मिल गये रमाकांत सिंह... जिन्हें वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब  बिना ब्रेक  देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे  की रमाकांत सिंह से   दो और दो पांच.....


ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते  रमाकांत सिंह
(कैमरामैन - रामप्यारे)

                                               सवाल ताऊ के जवाब रमाकांत सिंह के यानि 2 + 2 = 5

ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : मेरे दोस्त कहे जाने वाले दुश्मन

ताऊ : आप आखिरी बार कब रोये थे?
जवाब : आठ दिन पहले

ताऊ : आखिरी बार कब हंसे थे?
जवाब आज सुबह ११ बजे

ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : आलू खेकसा

ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
जवाब : क्यों मजाक कर रहे हो ताऊ?  मैं तो कुंवारा हूँ.

ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
जवाब : ओवर टेक करना

ताऊ : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
जवाब : अपने इस जन्म के माँ बाप का बेटा

ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : आज सूरज पश्चिम से उगा

ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
जवाब : आप जितना बना डालें

ताऊ : धर्मपत्नि है ही नहीं तो  डांट खाने का सवाल ही नही उठता, बताईये शादी कब कर रहे हैं?
जवाब : धर्मपत्नी की तलाश जारी है.

ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
जवाब : चप्पल और सेंडल का शौक़ीन हूँ

ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : कोई भी कलर,बशर्ते मेरी ज़िन्दगी लगाये

ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : झूठ न बर्दास्त कर पाना

ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : मैं बहुत सज्जन हूँ

ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : श्री राहुल कुमार सिंह , क्योकि वो मेरे गुरु हैं

ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
जवाब :मुसाफिर हूँ यारों न घर है न ठिकाना [ परिचय ]

ताऊ : वे हसरतें जो अधूरी रह गयीं?
जवाब – पढ़ना

ताऊ : आपको एक दिन के लिये बच्चा बना दें तो क्या करना चाहोगे?
जवाब -माँ बाबूजी के साथ जलेबी खाना

ताऊ : सबसे बढ़िया बीता समय कौन सा था?
जवाब –बचपन में बाबूजी संग रामसागर तालाब में नहाना

ताऊ : सबसे घटिया समय?
जवाब –१३ जून २००६

ताऊ : दुश्मन को कोई संदेश देना चाहेंगे?
जवाब –प्रेम और दुश्मनी में लाभ हानि मत देखो

ताऊ – दोस्त के लिये कोई संदेश?
जवाब – खुश रहो

ताऊ : अपने होने वाले जीवन साथी से क्या कहना चाहेंगे जो आप रूबरू ना कह सके?
जवाब : मैं तुम्हे जितना प्यार करूंगा उतनी घृणा नहीं कर पाऊंगा

ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ जाओ?
जवाब : कामचोर

ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
जवाब : हेमामालिनी जी

ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : श्री राहुल कुमार सिंह

ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब :किशोर कुमार जी

ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : रांगेय राघव

ताऊ : ब्लागर्स के लिये कोई मेसेज देना चाहेंगे?
जवाब –सब समझदार हैं फिर भी लेखन में ईमानदारी

ताऊ : आपकी पसंद के 10 टाप ब्लाग्स बिना किसी वरीयता क्रम के?
जवाब – १ राहुल सिंह, २ संजय अनेजा जी, ३ ललित शर्मा, ४ अर्चना चाव जी, ५ सतीश सक्सेना जी, ६ डॉ टी एस दराल साहब, ७ सरस दरबारी जी, ८ अल्पना वर्मा जी, ९ संजीव तिवारी, १० डॉ सुश्री शरद सिंह जी 

ताऊ : तो धन्यवाद रमाकांत जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने केलिये..... ठीक है?
रमाकांत सिंह : ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.


  अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.    
      

रामप्यारी : हां तो रमाकांत  अंकल...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
जवाब - बिल्कुल.....

रामप्यारी : हां तो  बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्सवाली या साडी वाली?
जवाब :साड़ी वाली

रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : हिल स्टेशन

रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब :ट्रेन का सफ़र

रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब :फिल्म देखना

रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : सलमान खान

रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब :कैटरीना कैफ

रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : कोई भी एक

रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
जवाब : बिना मेकअप वाली

रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : मिरिंडा

रामप्यारी - गांव या शहर
जवाब : गाँव

रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाईल

रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : विंडो ए सी

रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लेप टॉप

रामप्यारी - ब्लेक व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : कलर फोटो

रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?
जवाब :ज्वाइंट फेमली

रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच की चूड़ियां

रामप्यारी - वाह रमाकांत  अंकल, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे  के हवाले करती हूं....
रमाकांत सिंह - ठीक है रामप्यारी, जो तेरी इच्छा....

हां या ना राऊंड विद रामप्यारे


रामप्यारे - नमस्कार रमाकांत जी, कैसे हैं आप?
रमाकांत सिंह - मैं ठीक हूं रामप्यारे...सवाल शुरू करो...

सवाल - क्या आप की पत्नी आज भी आप को लल्लू और पप्पू बुलाती है?
जवाब -  भैया जी अभी हम मेहरारू को ही खोज रहे हैं, मिल जायेगी तब वो जो कह ले.

सवाल- बॉस के घर सुबह दूध पहुँचाना बंद कर दिया?
जवाब - ना   भाई साहब,  क्रम जारी है

सवाल - पडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
जवाब - बिलकुल सही कहा आपने

सवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया
जवाब -   पिछले हफ्ते ही

सवाल - क्या आप के पास दिमाग नहीं है?
जवाब - एकदम से नहीं

सवाल - पिताजी आज भी छड़ी से ही पीटते है
जवाब - बाबूजी का आँख छड़ी बन जाता था

सवाल - आपकी शादी तो हुई नही है अभी, किसी से प्रेम चल रहा है?
जवाब - प्रेम आज भी जारी है और आप की कृपा रही तो शादी की भी गारंटी दिख रही है

सवाल -  उनसे आज  मुलाकात हुई या नही?
जवाब - आज वो परदेशी भइल

तो दोस्तों यह थी ताऊ,  रामप्यारी और रामप्यारे  के साथ  रमाकांत सिंह   की दो और दो पांच.... जिसमे  उन्होने बडे ही सटीक उत्तर दिये.

अगली बार  हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.

Comments

  1. आदरणीय ताऊ जी |
    ताऊ स्टूडियो की एक और जिंदादिली भरी पेशकश |
    कुछ लाजबाव प्रश्नोत्तरी मुझे खूब भायी ...
    ******
    ताऊ : आपको एक दिन के लिये बच्चा बना दें तो क्या करना चाहोगे?
    जवाब -माँ बाबूजी के साथ जलेबी खाना..
    ********
    ताऊ : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
    जवाब : अपने इस जन्म के माँ बाप का बेटा
    *******


    ReplyDelete
  2. अब तो कोट सिलाना ही पड़ेगा, बाबू साहब मानने वाले नहीं हैं, और फिर ताऊ के हत्थे चढ़ा मान भी कैसे सकता है. :)

    ReplyDelete

  3. शुक्रिया टिपण्णी का। पिटोगे बहुत ताऊ पत्नी से क्योंकि पत्नी में मात्रा दीर्घ होती है पत्नी हृस्व मात्रिक नहींहै :


    ताऊ : "धर्मपत्नि" है ही नहीं तो डांट खाने का सवाल ही नही उठता, बताईये शादी कब कर रहे हैं?
    जवाब : धर्मपत्नी की तलाश जारी है.

    बढ़िया ताऊ सा मामला पत्नी का था इसीलिए संकेत कर दिया वर्तनी की ओर ,आप तो ब्लोगिया ताऊ हैं एक ताई के पति (ह्रस्व )नहीं हैं हम सब के हैं।

    ReplyDelete
  4. ताऊ जी आपने एक गरीब के सपने को साकार किया भगवान ताई जी से रक्षा करें और रामप्यारी जी को रामप्यारे जी सहित हमारा दण्डवत प्रणाम कहें आशा है आपका स्नेह बना रहेगा

    ReplyDelete

  5. शुक्रिया टिपण्णी का। पिटोगे बहुत ताऊ पत्नी से क्योंकि पत्नी में मात्रा दीर्घ होती है पत्नी हृस्व मात्रिक नहींहै :


    ताऊ : "धर्मपत्नि" है ही नहीं तो डांट खाने का सवाल ही नही उठता, बताईये शादी कब कर रहे हैं?
    जवाब : धर्मपत्नी की तलाश जारी है.

    बढ़िया ताऊ सा मामला पत्नी का था इसीलिए संकेत कर दिया वर्तनी की ओर ,आप तो ब्लोगिया ताऊ हैं एक ताई के पति (ह्रस्व )नहीं हैं हम सब के हैं।

    ReplyDelete
  6. बहुत मज़ेदार साक्षात्कार...

    ReplyDelete

  7. सवाल - पिताजी आज भी छड़ी से ही पीटते है
    जवाब - बाबूजी का आँख छड़ी बन जाता था

    बहुत सुन्दर है ताऊ अब तो माँ बाप बच्चों का इशारा लेते हैं।

    ReplyDelete
  8. रमाकांत जी को यहां पा कर प्रसन्‍नता हुई और खुद का नाम देख कर चकित हूं.
    कुल मिला कर मजेदार.

    ReplyDelete
  9. वाह ताऊ, ये तो बहुत अच्छी शृंखला बन गयी है. :)

    ReplyDelete
  10. मुझे आज मालुम पडा कि रमाकांत जी कुवांरे है,तलाश जारी रखें,रमाकांत जी,

    RECENT POST : सुलझाया नही जाता.

    ReplyDelete
  11. रमाकांत जी ने अपने बारे में बहुत कुछ बता दिया।
    बारात में जाने की तैयारी हम भी शुरू करते हैं.
    शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  12. कमाल है रमाकांत सिंह मेरे अच्छे मित्रों में से एक हैं जिनके बारे में कुछ तथ्य रामप्यारे की वदौलत आज पता चले :)

    भाई साहब बौस के घर दूध पंहुचाने के लिए जाते हुए, पड़ोसन को देखने का प्रयत्न अवश्य करते हैं, हाँ दिमाग का इलाज़ पिछले हफ्ते से बंद हो गया है ! दिमाग से खाली हैं मगर जल्द शादी की गारंटी इन्हें भी मिल गयी है !!
    बधाई सर !!

    अधिकतर रमाकांत सिंह को गंभीर ही महसूस किया था मगर ताऊ , रामप्यारे और रामप्यारी के प्रश्नों की जवाब जिस हाज़िर जवाबी और खुशमिजाज़ तरीके से दिए गए इससे इनके व्यक्तित्व की बेवाकी आज ही महसूस की ! ख़ुशी है कि मैं उनका मित्र हूँ ..

    राहुल सिंह के बारे में चर्चा अच्छी लगी , वे वास्तव में आदर योग्य हैं !

    ReplyDelete
  13. सवाल - उनसे आज मुलाकात हुई या नही?
    जवाब - आज वो परदेशी भइल

    परदेसियों से ना अखिया मिलाना...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  14. रमाकांत जी ने अपने धीर-गंभीर स्वभाव के अनुरूप साक्षात्कार में जवाब देने के साथ कहीं-कहीं फुलझड़ियां भी छोड़ी...

    मुझे डर है कि ऐसे सात्विक लोगों की संगत में कहीं अपना ताऊ भी अपनी ट्रेडमार्क ताऊगिरी ना छोड़ दे...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  15. ताऊ ! सबके राज तो खोल रहे हो ,उनके समस्यायों का समाधान भी निकालो . ब्लॉगर'स मैरेज ब्यूरो खोल डालो
    atest post नए मेहमान

    ReplyDelete
  16. ताऊ
    सैलीब्रिटी होने का भरम बांट रहे हो
    नैट के कीड़ों में श्रेष्ठ को छांट रहे हो..!
    बहुत से लेन में बारी की बांट जोहते होंगे
    सुना है महल्ले वालों भी कुछ डांट रए हो ?

    ReplyDelete
  17. रमाकांत जी के ब्लॉग पर अधिकतर गंभीर रचनाएँ पढने को मिलती हैं.वैसी ही छवि बनी हुई थी,
    आज उनके व्यक्तित्व के इस पहलू को देखने का अवसर मिला .
    अच्छे लगे उनके जवाब.
    खासकर 'पिता जी की एक नज़र का ही डर'..पहले के समय ऐसा ही होता था.
    और ताऊ : आपको एक दिन के लिये बच्चा बना दें तो क्या करना चाहोगे?
    जवाब -माँ बाबूजी के साथ जलेबी खाना..
    ये तो इस सवाल का मेरा भी जवाब होता!
    अपने ब्लॉग का नाम उनकी पसंद में देख कर प्रसन्नता हुई.
    आभार रमाकांत जी.
    ताऊ टीवी की रोचक प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  18. सवाल - आपकी शादी तो हुई नही है अभी, किसी से प्रेम चल रहा है?
    जवाब - प्रेम आज भी जारी है और आप की कृपा रही तो शादी की भी गारंटी दिख रही है
    प्रेम जारी रखिये रमाकांत जी, यही एक चीज है जो आदमी को जिन्दा रखती है :)
    शादी के लिए ताऊ की कृपा नहीं उनकी कृपा होनी चाहिए :) मै तो निमंत्रण की राह देख रही हूँ !
    मजेदार जवाब दिए है सभी !

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्यों ताऊ की कृपा क्यों ?
      ताऊ के भरोसे रहे तो लुटने के पूरे चांस हैं , गलती से भी ताऊ के भरोसे मत रहना रमाकांत जी !!
      :)

      Delete
  19. "sorry ... रामप्यारे की कृपा"
    कृपया त्रुटी पर ध्यान दीजिये !

    ReplyDelete
    Replies
    1. अब ये तो सवाल जवाब ही ऐसे हैं.:)

      रामराम.

      Delete
  20. बहुत ही बढ़िया सवाल और जवाब बढ़िया साक्षात्कार ....

    ReplyDelete
  21. सवाल प्रश्नों का नहीं है ताऊ, जीवन में कोई प्रश्न ही नहीं है सभी बेतुके सवाल के बेतुके जवाब है
    सवाल खेल का है, खेल में सबको मजा आ रहा है आपका उद्देश भी शायद यही है :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने बिल्कुल सही समझा है, जीवन एक खेल तमाशा ही तो है.

      रामराम.

      Delete
  22. रमाकांत जी के बारे में काफी कुछ जानने को मिला इस साक्षात्कार से ... रोचक प्रस्तुति

    ReplyDelete
  23. बहुत मज़ेदार रोचक साक्षात्कार...चलो कुछ तो बदलाव आया..

    ReplyDelete
  24. बहुत ही सुंदर और मज़ेदार रोचक साक्षात्कार, रामराम ताऊ ।

    ReplyDelete
  25. रोचक साक्षात्कार....अच्छा लगा रमाकांत जी मिलकर

    ReplyDelete
  26. ऐसे तो न थे रमाकांत जी ...
    ये रामप्यारी का कमाल है जो उगलवा रही है ...

    ReplyDelete
  27. सौम्य साक्षात्कार !!

    ReplyDelete
  28. रोचक साक्षात्कार । रमाकान्त भाई के विषय में बहुत सी बातें मैं नहीं जानती थी, इस साक्षात्कार से उन्हें जानने का एक अवसर मिला ।

    ReplyDelete
  29. तो रमाकांत जी भी दबोच लिए गए

    ReplyDelete
  30. रोचक प्रश्नोत्तरी, सब बाहर निकालती हुयी।

    ReplyDelete

Post a Comment