एक रंग बिरंगी होली मय "चिठ्ठा चर्चा"

अरे....फ़ुरसतिया जी...सुनिये...सुनिये...ये अलसुबह कहां भागे जा रहे हैं?

आपसे मतलब?

अरे भाई बताते तो जाईये....ये इत्ती भोर में भागे चले जा रहे हैं...सब ठीक तो है ना?


हां सब ठीक है...बताईये अब क्या कर लेंगें?

करेंगे कुछ नही, हम तो बस ऐसे ही जानना चाह रहे थे....

जानना ही चाह रहे थे तो जान लो कि हम चाय की गुमटी से चाय सुडक कर ये मार्निंग दौड लगाकर चिठ्ठाचर्चा के आफ़िस जा रहे थे.....आज होली महिला दिवस की बिहाने बिहाने चर्चा जो करनी है....

अच्छा...अच्छा...जाईये ...जाईये जरूर किजीये चर्चा.....

"रंग-बिरंगी चिठ्ठा चर्चा होली महिला दिवस की"

तो आज की चिठ्ठा चर्चा शुरू करने से पहले इत्ता बता देते हैं कि आज होली का महिला दिवस है और हम आज की चर्चा में सिर्फ़ महिलाओं को ही शामिल करेंगे. हम ब्लाग जगत की महिला ब्लागर्स से आपका परिचय करवा रहे हैं.....तो ये शुरू हो गई महिला होली दिवस पर महिलाओं की होली मय  चिठ्ठा चर्चा....

सुश्री अल्पना वर्मा


सुश्री अंजू (अनु) चौधरी




श्रीमती अजीत गुप्ता


सुश्री अनिता


सुश्री  स्वप्न मंजूषा अदा 


सुश्री हरकीरत "हीर"


सुश्री डा. मोनिका शर्मा


सुश्री राजेश कुमारी


सुश्री वंदना गुप्ता


डा. मिस शरद सिंह

सुश्री वाणी शर्मा

सुश्री संगीता पुरी

सुश्री संगीता स्वरूप (गीत)

सुश्री सोनल रस्तोगी

सुश्री सुनीता शानू

सुश्री रश्मि रवीजा

सुश्री शिखा वार्ष्णेय

सुश्री सीमा गुप्ता

सुश्री रानी विशाल

सुश्री सुमन
सुश्री शेफ़ाली पाण्डे


अब क्या चर्चा करें...भंग की तरंग में दिमागवा कछु काम ही नाही कर रहा है.... बकिया तो सब ठीक है पर  हमको ये क्या दिखाई दे रहा है? ये चैतन्य के हाथ में पिचकारी है और छोटे से बच्चे ताऊ को रंग डाला है इसने....

चैतन्य के चंगुल में ताऊ



भंग के नशे में लगता है आज सब गुड गोबर हो गया है.....अभी तो खाली फ़ोटूए ही सटाये थे...टाईटल देना रह ही गया...टाईटल देने का सोच ई रहे थे कि हमको ब्लागिस्तान की पांच ठो कुख्यात सास दिखाई देने लगी है...

ब्लागिस्तान की कुख्यात सासे...बांये से अजया देवी,  खुशदीपा देवी,   सतीशा देवी,  अशोका देवी और अनुरागी  देवी

हमरी तो घिग्गी बंध रही हैं...हमे नही करनी जे चर्चा मर्चा...आप लोग खुदेई अपना टाईटल लगा लिजियेगा...हमको तो बहुते  नींद आ रही है...जय होली ... ईश्वर सबका भाईचारा बनाये रखे....आप सब लोग साल भर हंसते खेलते रहो...इसी प्रार्थना के साथ हमको विदा दिजीये.

ब्रेक....ब्रेक.....ब्रेक....ब्रक....ब्रेक.....ब्रेक....ब्रक....ब्रेक.....ब्रेक....

होली पुरूष दिवस चिठ्ठा चर्चा अगले भाग में होगी......"वाह वाह ताऊ क्या लात है?" और "नाच मेरी बुलबुल" प्रोग्राम की "टी आर पी" देखते हुये इन दोनों प्रोग्राम्स को अगले तीन महिने का एक्सटेंशन दे दिया गया है....इंतजार करते रहिये. 

Comments

  1. होलीमय अलग अंदाज वाली चर्चा

    ReplyDelete
  2. हमरी भी धिद्धी बंधी है.... :)

    ReplyDelete
  3. एक को छोड़कर इन चित्रों को सुबह सुबह देखने से आज का दिन तो बन गया -ताऊ हम ता उम्र आपके शागिर्द रहेगें!

    ReplyDelete
  4. ताऊ ...इत्ती महिलाओं से एक साथ पंगा !!

    ReplyDelete
  5. दो सितारों का जमीं पर है मिलन...

    ReplyDelete
  6. ताऊ,होली का ये पंगा कहीं दंगा न करा दे,
    होली की हार्दिक शुभकामनाए,,,,

    ReplyDelete
  7. ....काबिलेतारीफ बेहतरीन

    ReplyDelete
  8. होलियाना चर्चा जोरदार लगी ...

    ReplyDelete
  9. लगता है आज महिलाओं की बारी है !
    संपूर्ण जीवन एक पाठशाला ही तो है रोज एक दिन नया कुछ सिखने का, छोटे बच्चे जैसा मन हो तभी सिखा जा सकता है ....इस नाते टाइटल तो आपने ही दे दिया है अर्थपूर्ण फिर भी सटीक
    आभार ताऊ जी, ये कुख्यात सासे यहाँ क्या कर रही है ? लगता है अपनी बहुओं के प्रति कोई षडयंत्र रच रही है :) सुन्दर है चिठ्ठा चर्चा मेरे लिए हँ !

    ReplyDelete
  10. इस बि‍हाने बि‍हाने वाली चर्चा का भी अपना ही रंग है. टी.आर.पी. ने अगले अंक की बुकिंग भी अभी करवा दी है

    ReplyDelete
  11. बहुत बढ़िया ....खूब जमाया होली का रंग :)

    ReplyDelete
  12. बहुत खूब ्रही ये होली की रंगमयी चर्चा

    ReplyDelete
  13. लगता है ताई घर नहीं आज ... सुबह सुबह इतनी नारियों को एक जगह इकठ्ठा कर लिया ...

    ReplyDelete
  14. ताऊ(भाई) राम-राम जी ...
    जवानी में बुढ़ापे को छिपा दिया ,,,ये आप ही का कमाल है !
    होली की बहुत शुभ कामनाएं |
    खुश रहें ,खुश रखें!

    ReplyDelete
  15. वाह-वाह क्या बात है ताऊ , सब ले लिए लपेटे में :)

    ReplyDelete
  16. हा हा हा ..क्या रंगमयी चर्चा है ताऊ.

    ReplyDelete
  17. हा हा हा सुपर डुपर हिट ..एपिसोड है एकदम :) इस पेज को संभाल के रख लिए हैं बहुत काम आने वाला है , हैप्पी होली हैप्पी होली जी :)

    ReplyDelete
  18. ताऊ डाट इन इतना खूबसूरत कभी नहीं लगा। :)

    ReplyDelete
  19. :):) जोरदार होली महिला दिवस की बिहाने बिहाने चर्चा .... ताई मायके गईं हैं क्या ?

    ReplyDelete
  20. होली महिला दिवस पर इतनी सारी महिला ब्लोगेरों को एक साथ एक मंच पर लाने का काम सिर्फ ताऊ ही कर सकते हैं!बधाई!
    पर मुखिया ताई के बिना पन्ना सूना है.लगता है मायके गई हैं..

    ReplyDelete
  21. कुख्यात सासों का गेटप कम कुख्यात नहीं है ! :)

    ReplyDelete
  22. ताऊ ये सारे फोटो सेंसर से पास कराए थे या नहीं? ताई का फोटो तो दिया ना तूने। चल फिर भी होली की राम राम।

    ReplyDelete
  23. badhiya nachaya hai....pan jai" hai kahan?????


    pranam.

    ReplyDelete
  24. अरे वाह! फिर से ब्लॉग जगत के वो ख़ुशनुमा दिन याद आ गए !
    खुद को पहचान ही नहीं पा रही हूँ .. ४ साल बीत जो गए .शुक्रिया blogwale ताऊ जी .

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आपका, कहते हैं जो चला जाता है वो फ़िर लौट आता है. शायद ब्लागिंग के दिन भी वापस लौटेंगे.
      रामराम

      Delete

Post a Comment