हाय...अंक्ल्स...आंटीज... भैयाज एंड दीदीज...मैं मिस रामप्यारी, "ताऊ टीवी फ़ोडके चैनल" के दर्शकों का बादाम बजा लाती हूं. और अब मैं आ
गई हूं आपको पकाने....
आज से यह प्रतियोगिता अपने सेमी-
फ़ाईनल दौर में पहुंच गई है. और होली
के दिन ग्रांड फ़िनाले होना है...कयास लगाते रहे कि कौन जीतेगा?
ताऊ टीवी के आज के "वाह वाह ताऊ क्या लात है" कार्यक्रम में हम आज आपको एक शोख चंचल और अपने फ़न की माहिर चिर युवा कलम तोड कवियित्री मिस. रूपा कुमारी से रूबरू करवा रहे हैं. आपकी एक विशेषता है कि आप जब भी गाती हैं तब छंद में खयाल गाती हैं... तो आईये मिस. रूपा कुमारी...आईये और अपने गालों पर हाथ रखकर तान खींचकर तानपूरा बजा दिजीये...ओह....सारी....सारी...भंग तो चढी ही रहती है....मेरा मतलब तान खींच कर अपनी कविता तरन्नुम में सुनाईये....
मिस.रूपा कुमारी छंद में खयाल गाते हुये
प्यारे दर्शकों, ताऊ टीवी के शो "वाह वाह ताऊ क्या लात है?" में आकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.....पर साथ में पता नही मुझे क्या स्वागत पेय पिलाया गया है कि मुझे नशा सा आ रहा है......अब ताऊ के चक्कर में फ़ंस ही गई हूं.....तो पहले चार लाईन से मैं अपनी रचना प्रस्तुत कर रही हूं.....हौंसला अफ़्जाई किजीयेगा....
घूंसे खाकर लाते भी खाई
ताऊ के चक्कर में मैं आई
ताई का लठ्ठ सहा ना जाता
उसका बदला ये यहां चुकाता
और अब मैं अपनी असली रचना आपकी पेशे नजर कर रही हूं....दाद चाहुंगी....
होली के हैं रंग हजार,
ताऊ-ताई की तक़रार,
भंग शंकर ने घोली..!
सुहानी लगती होली..!
आज तो मस्त चाल हैं,
सभी के रँगे गाल हैं,
चली मस्तों की टोली..!
सुहानी लगती होली..!
भले हो गोरी-काली,
भली लगती हैं साली,
ग़ज़ब है हँसी-ठिठोली..!
सुहानी लगती होली..!
खुशी में झूमें-गायें,
आओ आनन्द मनायें,
देश में है रंगोली..!
सुहानी लगती होली..!
ताऊ करता है मनुहार,
ताई देती है दुत्कार,
चल रही आँख मिचौली..!
सुहानी लगती होली..!
प्रसिद्ध नर्तक ताऊ रामपुरी खां साहब के गुरूकुल की ...हसीनों की बुलबुल....नृत्य की मल्लिका...ब्लागिस्तान की मशहूर और मारूफ़ ब्लाग-बैले डांसर..... मिस. अरविंदा कुमारी का ब्लाग-बैले डांस आपने कल देखा था....
आज की शाम "नाच मेरी बुलबुल" प्रतियोगिता में जवां दिलों की धडकन...ब्लागिस्तान की मशहूर सदा बहार.....बुलबुल....जो एक दिन में तीन तीन...चार चार बार भी अपने डांस प्रस्तुत करती हैं....ऐसी सदाबहार "कलेजा फ़ोड-कमर तोड" नृत्य की ख्यात नृत्यांगना सुश्री रूपा बाई अपनी प्रस्तुति दे रही हैं..... सुश्री रूपा बाई........
"नाच मेरी बुलबुल" मे कमर तोड नृत्य प्रस्तुत करते हुये सुश्री रूपा बाई
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक..ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....
कौन होगी अगली नृत्यांगना? हमारे लौटने तक इंतजार किजिये.........???????
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDelete--
आपकी पोस्ट को आज के चर्चा मंच पर भी लिंक किया गया है!
सूचनार्थ...सादर!
http://charchamanch.blogspot.in/2013/03/1190.html
जय हो..
ReplyDelete@ चली मस्तों की टोली..!
ReplyDeleteसुहानी लगती होली..!
बहुत सुंदर रचना है ...
पर ताऊ एक बात है ...
अगर इन तेरी छटी हुई सुंदरियों को, एक साथ स्टेज पर पब्लिक देख ले तो खुदा कसम, भयंकर भगदड़ मच जायेगी !!!
वाह ! वाह ! मजेदार श्रंखला चल रही है !!
ReplyDeleteवैसे बुरा न माने तो शास्त्री जी काफी सैक्सी नजर आ रहे है :)
ReplyDeleteहोली के रंग हजार।
ReplyDeleteये मिस ताऊ रामपुरिया कब प्रकट होंगी स्टेज पर..
ReplyDeleteवाह मजेदार |
ReplyDeleteबहुत बढ़िया -
आभार आदरणीय-
हाथ लिए रंग पिचकारी
ReplyDeleteचली मस्तानों की टोली
भंग शंकर ने घोली..!
सुहानी लगती होली..!
बहुत बढ़िया ताऊ जी, अब ग्रांड फ़िनाले का इंतजार है !
:) Badhiya
ReplyDeleteवाह ताऊ कमाल है!
ReplyDeleteमिस रूपा इतनी सेक्सी नजर आयेगी यह तो सोचा भी नहीं था!
आभार!
बेह्तरीन .शुभकामनायें.
ReplyDeleteहा हा हा हा हा---क्या करूँ हँसी ही नही रुक रही रुप चंद्र शास्त्री जी लग ही इतनी सुंदर रही हैं होली की सब को अग्रिम बधाई बुरा ना मानो होली है
ReplyDeleteमिस रूपा इतनी सुन्दर
ReplyDeleteऔर सैक्सी दिखाई देगी यह तो सोचा ही नहीं था!
वाह वाह ताऊ क्या लात है? में
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
http://taau.taau.in/2013/03/blog-post_21.html
होली पर रोचक कार्य क्रम प्रस्तुत किया :):)
ReplyDeleteवाह ताऊ आपने तो कमाल कर होली को और रगीन बना दिया,वैसे सच बताऊ मिस रूपा सेक्सी अंदाज पसंद आया,,,पता नही अब किसकी बारी है
ReplyDeleteRecentPOST: रंगों के दोहे ,
"वाह वाह ताऊ क्या लात है?" में आकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.....पर साथ में पता नही मुझे क्या स्वागत पेय पिलाया गया है कि मुझे नशा सा आ रहा है......अब ताऊ के चक्कर में फ़ंस ही गई हूं.....
ReplyDeleteरूपा कुमारी झी आप क्या फ़ंसी होंगी? आपको ताऊ ने ही फ़ंसाया होगा चक्कर में.:)
"वाह वाह ताऊ क्या लात है?" में आकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.....पर साथ में पता नही मुझे क्या स्वागत पेय पिलाया गया है कि मुझे नशा सा आ रहा है......अब ताऊ के चक्कर में फ़ंस ही गई हूं.....
ReplyDeleteरूपा कुमारी झी आप क्या फ़ंसी होंगी? आपको ताऊ ने ही फ़ंसाया होगा चक्कर में.:)
"कलेजा फ़ोड-कमर तोड" डांस तो बहुत ही गजब का करती हैं सुश्री रूपा बाई.:) बहुत मदमस्त करने वाला.:)
ReplyDelete"कलेजा फ़ोड-कमर तोड" डांस तो बहुत ही गजब का करती हैं सुश्री रूपा बाई.:) बहुत मदमस्त करने वाला.:)
ReplyDelete"कलेजा फ़ोड-कमर तोड" डांस तो बहुत ही गजब का करती हैं सुश्री रूपा बाई.:) बहुत मदमस्त करने वाला.:)
ReplyDeleteबढ़िया धमाल..
ReplyDeleteद्विरंगों में जंच रहे हैं जी।
ReplyDeleteगज्बे डांस !
हहाहाह वाह वाह .....क्या लात है
ReplyDeleteमस्ती के रंग ...होली के संग :)
ReplyDeleteबहुत खूब!:))
ReplyDeleteवाह ज वाह ... मज़ा आ गया ताऊ श्री ...
ReplyDeleteमस्ती चल रही है अब ... नहीं रुकने वाली ये होली तक ...
जे भी गज़ब.....शास्त्री जी के क्या कहने...
ReplyDelete