"ताऊ की शनीचरी पहेली - १" का जवाब

माननिय भाईयों, बहणों और बेटियो सबनै ताऊ की तरफ़ तैं रविवार सबेरे की रामराम ! आज छुट्टी के दिन आराम करो और घूमो फ़िरो यानी मजे करो पर उसतैं पहलम यो शनीचरी पहेली -१ के रिजल्ट देखल्यो !

paheli saturday2

आपने पहेली के साथ जो फ़ोटो देखी थी उसमे बैक ग्राऊण्ड मे पहाड साफ़ नही दिखाई देता था यहां जो फ़ोटॊ आप बीबी का मकबरा की देख रहे हैं इसमे आप साफ़ तौर पर पीछे पहाड देख सकते हैं जो कि ताजमहल आगरा मे नही हैं ! बस एक यही हिण्ट यहां था ! वैसे जिन्होने देखा है वो तो जानते हैं कि कहां राजा भोज और कहां गंगू तेली ?

नीचे सही जवाब देने वाले कुछ माननिय पाठको की टिपणियों ने इस स्मारक पर काफ़ी प्रकाश डाला है ! उन माननिय पाठको की टिपणियो को हम यों का यों प्रकाशित कर रहे हैं ! जिससे इस स्मारक के बारे मे जानकारी मिल सके !

बीबी का मकबरा south Indian Taj के नाम से भी जाना जाता है ! आगरा के ताजमहल के मुकाबले इसे बहुत कम बजट मे बनाया गया है ! आगरा का ताज जहां पूरा संगमरमर का नायाब नमुना और दिल खोल कर खजाना लुटाया जाना दिखाता है वहीं पर बीबी का मकबरा बलुआ पत्थर और दिवालो पर प्लास्टर और गुम्बद संगमरमर से बनवाया गया है ! जो साफ़ संकेत है कि इसके शासकों के पास अर्थ की बेहद कमी थी और मितव्ययता का विशेष ख्याल रखा गया था ! इस निर्माण को उस्ताद अत्ताउलल्लाह ने पर्सिया से आकर सम्पन्न करवाया था !

पहेली नम्बर - १ के विजेताऒं का क्रम जिस क्रम मे जवाब आया उसी क्रम से दिया जा रहा है ! जिन विजेताओं ने अतिरिक्त जानकारी दी है उनकी टिपणि भी प्रकाशित कर रहे हैं ! क्योंकि यहां ज्ञान वर्धन ही मुख्य उद्देश्य है !

पहले विजेता :Smart Indian - स्मार्ट इंडियन बधाई अनुराग जी !

.

दुसरे विजेता : शुभम आर्य मैं बच्चा ही हूँ

तीसरे विजेता : Neeraj Rohilla

चौथे विजेता : Arvind Mishra


पांचवे विजेता : दिनेशराय द्विवेदी ने कहा :

ताजमहल है जी, गरीब आदमी का । औरंगाबाद से पाँच किलोमीटर दूर औरंगजेब की पहली बीबी राबिया-उद्-दुर्रानी की याद में बनाया 'बीबी का मकबरा'।

छठे विजेता : रंजन

सातवें विजेता : P.N. Subramanian

आठवें विजेता : विवेक सिंह


नौवें विजेता : कुश ने कहा :-

पहले पहल तो देख के हमे लगा की ये मुमताज़ आंटी वाला ताज महल है..
पर फिर सोचा की ताऊ इतना भी सयाना नही.. की इतना सिंपल सवाल पूछे..
फिर थोड़ा दिमाग़ लगाया और इसके पिच्छू देखा तो एक पहाड़ी नज़र आई..
और ताज के पास तो कोई पहाड़ी ना है.. वो तो जमना नदी के किनारे बसा है..

तो जी बात ये है की ये है 'बीबी का मकबरा' जिसे की औरंगजेब के शाहबजादे
आज़म शाह ने सत्रहवी शताब्दी में अपनी माँ,दिल रास बानो बेगम की याद में
बनवाया था.. और ये है औरंगाबाद में...

क्यो ताऊ सही पकड़ा ना हमने..


दसवें विजेता : Gyan Dutt Pandey

ग्यारहवीं विजेता : अल्पना वर्मा

jawab hai-बीबी का मकबरा
बीबी क मकबरा का निर्माण मुगल बादशाह औरंग़ज़ेब के शहजा़दे आज़मशाह ने, अंतिम सत्रहवीं शताब्दी में करवाया था। यह उसकी माता, एवं औरंगजेब की बेगम, दिलरास बानो बेगम की याद में बनवाया गया था। यह ताजमहल की आकृति पर बनवाया गया था। यह औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्थित है। यह मकबरा अकबर एवं शाहजहाँ के काल के शाही निर्माण से अंतिम मुगलों के साधारण वास्तुकला के परिवर्तन को दर्शाता है। ताजमहल से तुलना के कारण ही यह अपेक्षा का कारण बना रहा।


--waise jisey maluum nahin hai wo yah sochega ki 'tajmahal sardi mein sikud' gaya hai...

der ho gayee jawab likhne mein-agli baar dhnywa rakhengey--

jai Raam ji ki--

बारहवें विजेता : Pt.डी.के.शर्मा"वत्स"


तेरहवें विजेता : राज भाटिय़ा ने कहा

ताऊ यह मुगलो को कोई काम तो था नही,बस लडते रहते थे,पहले दुसरो से लडे फ़िर घर बालो से , फ़िर सय मिल गया तो मंदिर तोडने शुरु कर दिये, ओर ज्यादा समय मिला तो अपनी बीबी की चमचा गिरी शुरु कर दी, ऒरंगजेब के बेटॆ आजमशाह ने तो झट से **बीबी का मकबरा** ही बनाबा दिया, ओर वो भी अपनी मां के नाम से दिलरास बानो बेगम ताकि मां बाप खुश हो कर गद्दी इसे तोहफ़े मे दे देगे.


ओर भाई मुझे तो इस पहेली का हल मालुम नही, लगता है कोई नयी चीज बन गई है , लेकिन यह खुटां बहुत कमाल का है, अब तो मुझे भी फ़टुरे भी पहेली लगते है,
राम राम जी की

चोदहवें विजेता : सुशील कुमार छौक्कर

पंद्रहवें विजेता : मोहन वशिष्‍ठ


सोलहवें विजेता : प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर


सतरहवें विजेता : Udan Tashtari


यह रिजल्ट तैयार होते होते निम्न महानुभाव भी सही जवाब दे कर विजेताओं की लिस्ट मे शामिल हो गये ! रात बारह बजे तक आये जवाब हम इस रिजल्ट मे शामिल कर रहे हैं

अट्ठारहवें विजेता : सागर नाहर

उन्निसवें स्थान पर आ गये हैं : अनुपम अग्रवाल


तो यह थे आज की पहेली के माननिय विजेता गण ! और अब उन सभी महानुभाओ का बहुत आभार जिन्होने अपना अमूल्य समय देकर भाग लिया ! भाग लेने वाले सभी महानुभाव इस प्रकार हैं !

नरेश सिह राठौङ , RATAN SINGH SHEKHAWAT , कामोद KAAMOD ,

रंजना [रंजू भाटिया] , मुसाफिर जाट , विनय , दीपक "तिवारी साहब" ,

MAKRAND , RUKKA , BHAIRAV , संजय बेंगाणी , SEEMA GUPTA ,

लवली कुमारी / LOVELY KUMARI , VIJAY KUMAR SAPPATTI ,

INDRANI , परमजीत बाली , नीरज गोस्वामी , कविता वाचक्नवी , वर्षा ,

और CMPERSHAD आप सबका भाग लेने के लिये धन्यवाद !

अब अगले शनीवार को फ़िर से शनिचरी पहेली पूछॆंगे तब तक राम राम !



इब खूंटे पै पढो :-

अगली पहेली से हम चित्र सहित प्रथम दस विजेताओं के नाम ही छापेंगे ! बाकी के नाम बिना चित्र छापे जायेंगे !

विषय वस्तु के बारे मे जिस टिपणि मे जानकारी दी जायेगी वह टिपणी भी जवाबी पोस्ट के साथ मय फ़ोटो छापी जायेगी ! अत: निवेदन है कि जवाब मे जितना हो सके आप जानकारी अवश्य देवे !

इस ब्लाग के दाहिनी तरफ़ सभी विजेताओं के नाम मेरिट के अनुसार हमेशा लिंक के साथ प्रदर्षित होंगे और आप जैसे जैसे पहेली जीतते जायेंगे आपका नाम स्वत: उपर चला जायेगा ! नीचे से बारहवां नम्बर स्वत: ही मेरिट लिस्ट से बाहर भी हो जायेगा !

मेरिट लिस्ट सिर्फ़ TOP-11 नामों की ही रहेगी !

जो भी पार्टिसिपेन्ट हैट्रिक बनायेगा उसको इस ब्लाग ओनर्स की तरफ़ से "ताऊ पहेली विजेता सम्मान" के पुरुस्कार स्वरुप सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जायेगा !

किसी भी हालत मे पुरुस्कार स्वरुप कोई भी नकद राशि या सामान आदि दिये जाने का कोई प्रावधान नही है ! यह एक पारस्परिक सौहाद्र एवम ज्ञान मे वृद्धि करने के लिये आयोजन है !

अगर कोई बिना हेट्रिक, लगातार कुल ५ पहेली जीत लेगा तो उसे भी सम्मान सर्टिफ़िकेट दिया जायेगा !

ध्यान रहे कि यह शुद्ध रुप से जानकारी बढाने वाली पहेली है ! इसमे कोई हार या जीत नही है अत: आपसे निवेदन है कि भाग अवश्य लेवे !

अगर आप जवाब सही नही दे पाते हैं और आपकी टीपणी मनोरंजक है तो वो भी आज की टीपणी कालम मे आपके चित्र सहित छापी जायेगी !

आप जो भी सुझाव देना चाहे तो हमे बडी प्रशन्नता होगी ! आपके सुझाव हमारे लिये इस कार्यक्रम को सुचारू रुप से चलाने के लिये अत्य्न्त आवश्यक हैं !

आप जानते हैं कि यह शुरुआती प्रयास है ! इसमे सहज रुप से गल्तियां भी होंगी !
आपसे कर बद्ध निवेदन है कि गल्तियों की तरफ़ ध्यान दिलाये और अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य देने की क्रुपा करे !

ब्लाग के दहिनी तरफ़ वाली मेरिट लिस्ट आपको दिख रही होगी ! यह आपकी
कुल जीती हुई पहेलियों की संख्या दिखाती रहेगी ! इसमे TOP-11 मेरिट होल्डर
ही दिखेंगे !

हर पहेली के विजेताओं की सूची, जवाब के क्रमवार, अलग से दहिनी तरफ़
लगी हुई है जो अगली पहेली के रिजल्ट पर स्वत: ही हट जायेगी !


आप सभी का आभार !




आज की टिपणी :-
निम्न तीन टिपणियां आज इस कालम मे छपने के लिये चयनित की गई हैं ! बधाई तीनो टिपणी बाजो को !



नरेश सिह राठौङ said...

ताऊ राम राम,या फ़ोटु तो देखी भाळी लागै है।कोई बच्चा भी जवाब दे सकता है मै तो बुढा ही ठीक हू । पहेली जीत भी गया तो थारै पर आरोप लाग ज्या गा कि गांव आले नै इनाम देवै है।




मुसाफिर जाट said...

ताऊ रामराम,
देक्खन में तो आगरा का ताजमहल ही दिख रहा है. लेकिन वास्तव में असली वाला ताजमहल नहीं है. नकली ताज है ये तो, क्योंकि असली वाले के पीछे यमुना है ना कि पहाडी. आगे तेरी मर्जी, जो तू बतावेगा, मान लेंगे.


Blogger cmpershad said...

...ताज तेरे लिए मज़हारे उल्फत ही सही
इक शहनशाह ने अपनी दौलत का सहारा लेकर
हम गरीबों की मुहब्बत का उडाया है मज़ाक



Comments

  1. ताऊ अगर मैं सही हूँ तो टिप्पणियाँ सार्वजनिक करने में कुछ आगा पीछा हुआ है . शायद कोई नकल न मार ले इसलिए . क्योंकि जब मैं जबाब भेजा तो देखा कि नरेश जी की टिप्पणी पहली थी . हो सकता है कि मुझे भ्रम हो . पर यह भ्रम नहीं है तो आपसे सफाई माँगेंगे :)

    ReplyDelete
  2. ताऊ सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई अगली पहेली के इंतजार के साथ !

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया ताऊ पहेली अलंकरण समारोह के आयोजन के लिए !

    ReplyDelete
  4. @ भाई विवेक सिंह जी , आप बिल्कुल सही कह रहे हैं ! सही जवाबो को शुरुआत मे रोक लिया गया था ! सबसे पहली टिपणी स्मार्ट ईण्डियन जी की सही आ गई थी !

    पहेली के संचालक इसकी मनोरंजकता बनाये रखने के लिये अक्सर जवाब रोक लेते है और बीच बीच मे भरमाने के लिये पब्लिश करते रहते हैं !

    अगर पहली टिपणि सही है तो फ़िर सारे जवाब कापी हो जायेंगे !और आप जानते हैं कि ताऊ की पहेलियां सीधी साधी होती हैं !

    आपसे और भी सजेशंस की उम्मीद है !

    रामराम !

    ReplyDelete
  5. ताऊ, किस्मत अच्छी थी जो एक साथ दो जगह विजेताओं में नाम आ गया। वरना लिस्ट से गायब रहने वालों में से ही हैं हम।

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!
    ताऊ जी आप का पहला पहेली आयोंजन बहुत ही सुचारू रूप से चला और सफल रहा.
    आगे भी आप की पहेलियों से सिखने को मिलता रहेगा ऐसी आशा है.और शुभकामनायें हैं.
    वैसे पहली ही पहेली को इतना अच्छा organise ,आप ने किया है और आगे की योजना जैसी बना रहे हैं
    वह जरुर प्रतिभागियों की रूचि और संख्या बढाएगी.
    आप अपने विभाग में जरुर एक बहुत अच्छे प्रबंधक होंगे/रहे होंगे.
    बधाई

    ReplyDelete
  7. ताऊ इस बार तो चूक गया था,अगली बार ज़रूर नाम छपवाने की कोशिश करूंगा।

    ReplyDelete
  8. ताऊ, बहुत आनन्द आया.. प्रस्तुती बहुत रिचक रही... अगले शनिवार जल्दी उठना पडेगा.. :)

    ReplyDelete
  9. वाह.. ताऊ वाह.. यह सनीचर महाराज के साथ बृहस्पति का टाइअप बढ़िया है. ईब बेरा लाग जे गा सबनै अक् हरियाणा वाले पहेली बी बूझ सकैं क्यूंकि म्हारी तो एग्रीकल्चर म्हं बी कल्चर सै.... जय हो..

    ReplyDelete
  10. मैं जाने कैसे इस पहेली से चूक गया था...आगे से ध्यान रखता हूं...और ये एक अच्छा सिलसिला शुरू किया है आपने ताऊ...

    ReplyDelete
  11. वाह ...खूब मेहनत की आपने भी...

    ReplyDelete
  12. सबसे पहले विजेताओं को बधाई। यह जानकर अच्छा लगा कि आपने एक प्रतियोगिता शुरु की हैं चलो इस बहाने हम भी कुछ ज्ञान बढ़ाऐंगे। अगली शनीचरी पहेली का इंतजार रहेगा।

    ReplyDelete
  13. जीतने वालो को बधाई ..और बहुत अच्छी रोचक पहल .अगली बार सोच समझ कर देंगे जी जवाब

    ReplyDelete
  14. अरे गांव वालों सुना आज जिंदगी में पहली बार मैं भी कहीं जीत गया क्‍या हुआ पंद्रहवें नंबर पर आया हूं तो ताऊ ये सर्टिफिकेट मन्‍ने दे दे तैं कि करेगा इसका

    हा हा हा सभी विजेताओं को एक विजेता की ओर से हार्दिक बधाई

    ताऊ बहुत बहुत शुक्रिया इतनी मनोरंजक ज्ञानवर्धक पहेली के लिए ईब अगली का इंतजार कर रहा सूं

    ReplyDelete
  15. अरे ताऊ आप ने तो मेरी तेरहवी ही मना ली.. धन्यवाद, सभी विजेतो को मेरी तरफ़ से बधाई, आप का धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. ताऊ राम राम जे तो भाई चीटिंग है...मैं भी तो भाई बीबी का मकबरा ही बताया था तब मारा नाम विजेता में क्यूँ न दीना? मैं बोल्या था की लाग तो वो ही रिया है...बीबी का मकबरा...हाँ जे लिख के गलती करी की आगे बेरा कोणी....चलो अगली प्रतियोगिता में जीतने की कोशिश की जायेगी...पक्का...
    नीरज

    ReplyDelete
  17. क्या ताऊ हमको हरवा दिया ! चलो कोई बात नही अगली बार जीतेंगे !

    ReplyDelete
  18. आपकी स्टाईल पसंद आई ! मुझे लगता है अगले रतन खत्री ताऊ ही बनेगा ! डकैती, लूट, चोरी के बाद ये धन्धा भी बडा कमाई का है ! :)

    ReplyDelete
  19. ताऊ
    जो मै १९ नंबर पर जीत गया तो इतना बुरा लगा कि अगली बार से १० ही जीतेंगे .
    इन तरीकों से तो आपके भतीजों की संख्या घट जायेगी .
    खैर अब आप क्या सुधरोगे . हा हा हा ..

    ReplyDelete
  20. पहली बार भाग लिया किसी पहेली मे ! अगली बार फ़िर कोशिश करते हैं ! आपकी प्रस्तुति बहुत शानदार रही ! बधाई इसके लिये !

    सभी विजेताओं को मुबारकबाद !

    ReplyDelete
  21. ताऊ को राम राम!!!

    और विजेताओं को बधाई!!!

    एक सलाह कि लिंक में ब्लॉगर प्रोफाइल के बजाय
    उनके ब्लॉग लिंक दिए जाएँ , तो ज्यादा बढ़िया रहेगा!!!

    ReplyDelete
  22. @ प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर , सर जी असल मे कमेन्ट जिस लिंक से आया था उसी कि कापी कर ली गई थी ! रात के बारह बजे तक जवाबो का इंतजार करके उनको शामिल करने मे इस तरफ़ ध्यान ही नही गया !

    इस तरफ़ आपने ध्यान दिलाया ! आपके सुझाव के अनुसार दाहिनी और वाली मेरिट लिस्ट मे आगे से ब्लाग लिंक ही दिये जायेंगे ! और पोस्ट मे कोशीश की जायेगी कि ब्लाग लिंक ही दिये जायें !

    आपके सुझाव ही उतरोतर इसमे सुधार लायेंगे ! आपका बहुत शुक्रिया सुझाव के लिये !

    रामराम !

    ReplyDelete
  23. किसी भी हालत मे पुरुस्कार स्वरुप कोई भी नकद राशि या सामान आदि दिये जाने का कोई प्रावधान नही है!

    नकद नहीं तो उधार ही सही, इनाम तो इनाम ही है!

    ReplyDelete
  24. शनीचरी पहले के रूप में आपने बहुत अच्‍छा सिलसिला शुरू किया है। इन पहेलियों से स्‍वस्‍थ मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन भी हो रहा है। इनसे हमें अपने परिवेश के प्रति ज्‍यादा सजग होने की प्रेरणा मिलती है। आपको बहुत बहुत धन्‍यवाद।

    ReplyDelete
  25. ताऊ रामराम,
    थारी शनिचरी पहेली का पूरा इंतज़ार रहेगा. जवाब पता चलेगा तो सही जवाब मिल जायेगा. अर नहीं तो वहीँ ढाक के तीन पात.

    ReplyDelete

Post a Comment