ताऊ का सैम और "अ" हटाकर अच्युतानंदन

मेरा कुता सैम ( ताऊ बुश से क्षमा याचना सहित , हालांकि तीन साल पहले पाले गए इस स्वामिभक्त के नामकरण में मैं उनसे प्रभावित जरुर था ! )  आज सुबह ही भास्कर अखबार में आँखे गडाकर पढने की कोशीश कर रहा था ! कोशीश इसलिए की सैम भी रामदयाल की तरह पढने लिखने में काफी कमजोर था !

 

 

मैंने उसे पढाने की बहुत  कोशीश की थी पर उसने सारे ट्यूटरों को,  ताऊ बुश ने जैसे आतंकी भगाए थे,  उसी स्टाईल में भगा दिया ! और अब पढने के नाम पर सिर्फ़ अक्षर जोड़ जाड कर किसी तरह पढ़ लेता है ! मेरी सुबह की चाय पर वो ही मेरा साथी होता है !

 

 

मैं भी सुबह की धूप सेकते हुए वहीं बैठ कर, चाय पीते हुए ,  अखबारों के व्यापार परिशिष्ट देखते जारहा था ! 

 

 

सैम को आज इतनी शिद्दत से अखबार पढ़ते देख कर मुझे बड़ा अटपटा लगा ! मैंने सैम से पूछा की भाई रोज तो तू मेरे अखबारों से दुश्मनी निकालता है  और उनको फाड़ कर फुटबाल खेलता है ! आज तेरे को क्या सरदी लग रही है  जो बड़े आराम से एक ही पन्ने को इतनी देर से पढ़े जारहा है ?

 

 

अब लगता है सैम तो मेरे पूछने के इंतजार में ही था ! वो बोला - ताऊ , आपके रहते ये "अ" हटाकर अच्युतानंदन शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के पिताजी को कह गया की तेरे घर कोई कुत्ता भी नही झांकता अगर तेरा बेटा शहीद नही होता तो !

 

 

मुझे बड़ा गुस्सा आया की उस  "अ"  हटाकर अच्युतानंदन ने शहीद को भी गाली दी और वो भी मेरे नाम पर ? और आप चुप रह गए ! कहाँ गया था आपका वो लट्ठ उस समय ? क्या मैं आपको ऐसा नालायक लगता हूँ ?

 

मैंने कहा की भाई सैम तू तो बड़ा स्वामिभक्त और लायक है ! इसमे कोई संदेह ही नही है ! पर तू नाराज क्यों हो रहा है ? तेरे को थोड़े गाली दी थी बस तेरा नाम लिया था !

 

 

सैम बोला - ताऊ सब समझता हूँ इन "अ" हटाकर अच्युता नन्दनो    को ! हमारे नाम को  भी गाली समझकर इस्तेमाल करते हैं ! मैं शहीदों का अपमान बर्दाश्त नही कर सकता ! और मैंने इसको सबक सिखाने की ठान ली थी !

 

 

मैंने बड़े आश्चर्य से पूछा - यार सैम क्यूँ उंची दिए जारहा है ?  कहाँ तू,  ताऊ का कुत्ता और कहाँ वो केरल का चीफ मिनिस्टर ?

 

 

saim सैम गुस्से से बोला - ऐसी तैसी साले "अ" हटाकर अच्युतानंदन की तो ! मैं सीधे उसके घर गया और साले को खम्बा समझ कर उस  पर टांग उठाकर पेशा...............  कर आया ! अब मुझे क्या मालुम था की कैमरामैन और पत्रकार भी वहीं पर हैं !

 

 

ये देखो भास्कर वाले ने मेरी इस करतूत की फोटो खींच ली और अपने अखबार में छाप दी ! वो मुझे अखबार में छपी अपनी ये फोटू दिखाते हुए बोला !

 

( कार्टून दैनिक भास्कर के सौजन्य से )

Comments

  1. ha ha sahi satik lekh aur cartoon waah waah.

    ReplyDelete
  2. ताऊ म्हारा कुत्ता थारे कुत्ते सैन तै कतई नारज सै.
    कम तै कम उसणै मूतणा तो जगह देख के चहिये था .इतणी गंदी जिगह उसने किस कदर मूत्ता . सारे कुत्ता समाज की बेईज्जती करदी इस्णै तो. इतणै गंदी कूडी पै सुअर भी ना मूत्तै है .

    ReplyDelete
  3. jaroor wo latha ke sath unako samjhana chahiyetha.... wese aap ne bhi accha tamacha mara hai.........

    ReplyDelete
  4. arey ye photo to subah hi dekhi thi.. sahi kiya sam ne

    ReplyDelete
  5. behad shramnaak vakya tha yah--Ashcharya hai ki kaise kaise log mukhmantri ki kursi par baithey hue hain!
    Sam ke saath cartoon picture bilkul sahi hai..lanaat hai aisey netaaon par.

    ReplyDelete
  6. कार्टून ने सब बात कह दी ...बढ़िया लेख

    ReplyDelete
  7. " it was painful to know when chiefminister has used those words.... now he deserves this only....well done sam"

    Regards

    ReplyDelete
  8. ताऊ, पहले तो मेरी रामराम.
    अच्छा व्यंग किया है आपने अच्युतानंदन पर. उसकी अभद्र भाषा पर कोई भी उसे माफ़ नहीं करेगा.

    ReplyDelete
  9. अच्युतानन्दन जी ने भद्रता की सीमा का उल्लंघन किया। एक मुख्यमंत्री से यह अपेक्षा नहीं होती।
    शायद वे इसका खामियाजा भी भुगतें। हो सकता है न भी भुगतें। यहां बहुत से लोग बदतमीजी कर बच निकलते हैं।

    ReplyDelete
  10. Tauji, achha sabak sikhaya hai apne in netao ko.

    ReplyDelete
  11. Tauji...aap apne kutte ko samjha lo, aisi jagaho par aise kaam karne se abhadrata ka infection hone ka dar rehta hai.

    ReplyDelete
  12. मुख्यमंत्री हो कर इतनी बेहूदा हरकत और बयान!!


    शर्मनाक!!

    बहुत दुखद!

    बिल्कुल सही किया सैम ने. सैम को मेरी तरफ से दूध डबलरोटी खिलाईये.

    ReplyDelete
  13. वैदिक जी के लिए लिखे आपके सन्देश का उत्तर आ गया है, कृपया मेरे आईडी पर सम्पर्क करें या अपना आईडी दें ताकि सन्देश आपको सीधा भेजा जा सके.

    ReplyDelete
  14. आपकी पोस्‍ट ने आज स्‍वर्गीय शरद जोशी की याद दिला दी ।
    सैम से कहिएगा, बुरा न माने । होता रहता है । टेक इट ईजी ।

    ReplyDelete
  15. एक गोली जहाँ एक परिवार का सीना कई सालो तक छलनी करे रखती है .कुछ शब्द पूरी सेना ओर उन लोगो का ...उनके परिवार का मनोबल तोड़ देते है ..ऐसे पदों पर बैठे व्यक्ति से एक शिष्टाचार की ज्यादा अपेक्षा रखी जाती है ..खास तौर से उस प्रदेश के मुख्यमंत्री से जिसे इस देश का सबसे शिक्षित प्रदेश माना जाता है .दुःख की बात तो ये है उन्होंने माफ़ी मन से नही मांगी सिर्फ़ आलाकमान के कहने से मांगी......ओर हाँ
    डबलरोटी में मख्खन ओर ऑमलेट भी डाल दे हमारी ओर से ....

    ReplyDelete
  16. सिम अकेले गया? अपना दल लेकर जाना चाहिए था उसे तो.

    ReplyDelete
  17. ताऊ बहुत अच्छा लिखा है कार्टून ने जो कसर छोड़ी वो आपने पुरी करदी "अ" हटाकर |
    इतना घटिया और बेहूदा मुख्यमंत्री नही देखा |

    ReplyDelete
  18. दो दिन से जो कडुवाहट मन में थी वह इस आलेख पढ कर दूर हो गया.

    जो देश अपने नायकों का आदर करना नहीं जानता उसे खलनायक जल्दी ही हाथ में ले लेते हैं.

    सेम से जरा बोल दें कि जरा देखदाख कर मूता करे और अपने स्तर से नीचे न जाये!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  19. ताऊ
    इन सिरफिरों की सियासत का अल्लाह मालिक है
    शायद सर फ़िर गया है इनका सियासत की वज़ह से

    ReplyDelete
  20. एक नही कई नेताओं की तरफ से ऐसी शर्मनाक टिप्पणी आई थी। यह कितनी शर्मनाक बात है।

    इन नेताओं में तो अब जंग लग चुका
    आओ अपने भारत के लिए जंग लड़े खुद ही हम।

    ReplyDelete
  21. कमाल है ताऊ अपने कुत्ते का नाम भी सैम है
    हमने दो साल पहले पाला था
    पर भास्कर के कारटून वाला काम वो हर रोज करता है

    ReplyDelete
  22. सही कहा ताऊ... आज माफी भी आ गई.. कोई भरोसा नहीं इनका

    ReplyDelete
  23. ताऊ बहुत सुंदर लेख लिखा लेकिन कुत्ते को मना करना था, यह कमीने तो इस काबिल भी नही की इन पर थुका जाये,
    राम राम जी की

    ReplyDelete
  24. अच्युतानन्दन जी ने अमर सेनानि उन्न्नीकृष्णन के पिताजी को भी दीमाग से असँतुलित कहा जब उन्हेँ
    घर के बाहर से ही लौटना पडा -
    एक मुख्यमँत्री के सँस्कार कितने नीचे हैँ
    ये पता लग गया , सारे वाकये से -

    ReplyDelete
  25. आप का जवाब नहीं, पहुंचे हुए तो हैं ही।

    ReplyDelete
  26. - ऐसी तैसी साले "अ" हटाकर अच्युतानंदन की तो ! वाह ताउ, सही कुत्‍ता पाला है आपने। इब राम राम।

    ReplyDelete
  27. ताऊ, आपकी कोई भी पोस्ट पढने से नहीं छूटी है, मगर ... इस पोस्ट का कोई जवाब नहीं. बधाई! कार्टूनिस्ट जी को भी शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  28. अच्युतानंदन में से "अ" हटाकर ही भाई आपने सबकुछ कह दिया.

    ReplyDelete
  29. ताउजी...सैम को किसी पॉलिटिशियन के घर पढने के लिए भेजतें...तो कम से कम इतनी अकल तो उसे आ जाती कि हाथ जोड कर अदब से वॉट कैसे मांगे जाते है।....वैसे आपने हंसाने में आज भी कोई कसर नहीं छोडी है, धन्यवाद।

    ReplyDelete
  30. ताऊ इसे महापुरषां वास्तै तो मनै एक पराणी, बुजुर्गां की कही बात याद आ रही है के
    "काग पढ़ाया पींजरै, पढ-ग्या चारूं वेद, समझायां समझया नहीं रहया ढेढ का ढेढ"
    चाहे सुसरा मुखमन्त्री बण गया, पर अकल वाई चूडयां बरगी ए है.
    इस्यां नै ते मारें 10 अर गिणैं 1.

    ReplyDelete
  31. ये तो आपके कुत्‍ते की कृपा है वरना अ हटाकर तो कुत्‍ते भी न मूते

    ReplyDelete
  32. सही कह रहे है ताउ बिल्कुल सही !!!

    ReplyDelete
  33. ताऊ सैम नै ऊपर नै उछलना सिखा दे, वो मूतना तै अ हटा कै अच्युतानन्दन के चश्मे अर मूछां तलै चाहवै था, पर पहुंचा कोनी ।

    ReplyDelete
  34. चलो ताऊ तेरे शब्दों ने कुछ तो तसल्ली दी है...

    ReplyDelete
  35. ha ha ha ! jabardast.aanand aa gaya .wah !
    Saim ji ne to wah kar diya ki dil ko thandak pahunch gayi.

    ReplyDelete
  36. राजलाल सिंहSunday, September 27, 2009 5:48:00 PM

    बहुत सटीक कहा।

    ReplyDelete

Post a Comment