आज साल २००८ का अंतिम दिन है ! आज मुझे हिंदी के सार्वजनिक ब्लागिन्ग में कुल ७ माह और ९ दिन हुये हैं ! इस बीच आज की पोस्ट सहित कुल १४४ पोस्ट इस ब्लाग पर मेरे द्वारा लिखी गई ! और ५६ पोस्ट मग्गा बाबा पर ! इस तरह कुल दो सौ पोस्ट इस अवधि में लिखी गई ! और दिसम्बर ०८ मे पूरी ३१ पोस्ट लिखी गई ! यानि प्रति दिन एक !
.......तालियां............
अगर ये सब कुछ खराब बात हुई है तो इस खराबी का पुर्ण रुपेण मैं जिम्मेदार हूं ! और अगर आपको ये एक संतोषजनक बात लगती है तो इसके लिये मैं दो महानुभावों को इसका श्रेय देना चाहूंगा !
...........तालियां..............
मेरे पहले ब्लाग गुरु श्री समीर लाल जी ! जिन्होने मुझे ब्लागिंग का असली गुरु मंत्र दिया ! मैं तहे दिल से उनका शुक्र गुजार हूं !
..............तालियां.................
दुसरे मेरे ब्लाग गुरु हैं आदर्णिय डा. अमर कुमार जी ! अब आप कहेंगे कि ये क्या गडबड झाला है ? जी नही ये गडबड झाला नही है बल्कि आज की ये दो सौवीं पोस्ट का श्रेय उनको ही जाता है ! आज की पोस्ट मैं उनको समर्पित करता हूं ! उन्होने मुझे शुरु मे ही कहा था कि जो तुम्हारे जचें वो लिखो पर नियमित लिखना फ़िर तुम्हारा हाथ कोई नही पकड सकेगा ! गुरुदेव आज तो आशिर्वाद बनता है बच्चे पर !
..............तालियां....................
अब एक तीसरे सज्जन भी हैं जिनको भडास के कर्ता धर्ता श्री यशवंत सिंह के नाम से सभी जानते हैं ! जिन्होने मुझे फ़ोन करके सबसे पहले प्रोत्साहित किया था कि बस यही हरयाणवी फ़्लेवर बरकरार रखना ! आज इसी की जरुरत है !
..............एक बार फ़िर से तालियां ...................
-------------------------------------------------------------------------------------------------
( कार्टून चिट्ठाजगत के सौजन्य से )
ये वाला कार्टून चिट्ठाजगत सेवादल द्वारा छापा गया ! जिस पर मेरा ध्यान किसी ने दो दिन पहले ही दिलाया और मुझसे आज ही पूछा गया कि ताऊ आप कौन हो ?
मेरी इच्छा तो हुई कि उसको कहूं - बावली बूच जब तू मुझसे बात कर रहा है फ़ोन पर तो ये मैं ही हूंगा ना या मेरे भूत से बात कर रहा है ? पर मै चुप रहा !
फ़िर बाद में मैने पूछा कि आप क्या समझते हो ? ताऊ कौन है ? तो उसने नीचे के आप्शन्स मे दिये गये नाम लिये कि आप ये होगे या फ़िर वो होगे ! और इसी वजह से हम वो नाम आपको आप्शन्स मे दे रहे हैं !
ताऊ की इस सज्जनता पर एक बार फ़िर से .......तालियां...........जोर से ..........!
-------------------------------------------------------------------------------------------------
उपरोक्त कार्टून मे विवेक सिंह जी संभावना जता रहे हैं , कि समीर जी ताऊ हो सकते हैं ! अब लाख टके का सवाल है कि ताऊ कौन है ? ये तो मुझे भी नही मालूम ! इसका जवाब तो मेरे पास भी नही है ! क्योंकि ताऊ अब एक पहेली बन चुका है ! और यकीन मानिये कुछ गडबड जरुर है !
कई लोग आपको कहते मिल जायेंगे कि हम ताऊ को जानते हैं ! पर वो नही जानते ! उनकी बात तथाकथित ताऊ बने व्यक्ति से मोबाईल पर हो रही है और मोबाईल तो कही का कहीं बज जाता है ! ISI का मोबाईल पाकिस्तान मे प्रणव मुकर्जी के नाम से बज सकता है तो ताऊ तो फ़िर ताऊ ही है ! वो अपना मोबाईल कही भी बजवा ले !
क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जो यह दावा करे कि वो ताऊ से रुबरु मिला है ? शायद नही ! क्योंकि ताऊ अगर हो तो मिले ना !
----------------------------------------------------------------------------------------------------
मुझे निम्न लोगों पर शक है जो ताऊ हो सकते हैं ! आप भी आपका जवाब दिजिये और इस पहेली को सुलझाईये ! मैं तो समझता हू कि जिसके नाम पर भी ज्यादा वोट आये उसे ही ताऊ मान लिया जाये ! तो अपना वोट कृपया जरुर दिजियेगा !
1. समीरलाल ताऊ हैं ? २. डा. अमर कुमार ताऊ है ?
३. अनूप शुक्ल "फ़ुरसतिया" ताऊ हैं ?
४. शिव कुमार मिश्रा ताऊ हैं ? ५. विवेक सिंह ताऊ है ?
६. अरविंद मिश्रा ताऊ है ? ७. राज भाटिया ताऊ है ?
८. ताऊ नामक कोई स्वतन्त्र व्यक्ति है ?
९. या आपको लगता है अन्य कोई ताऊ है ?
इन आप्शन्स मे से आप कोई भी जवाब दे सकते हैं ! चाहें तो सैकिण्ड चवाइस भी लिख सकते हैं ! थर्ड ..फ़ोर्थ भी !
आप चकराइयेगा नही ! उपरोक्त सब के सब बराबरी के दावेदार हैं ! और ये सब सक्षम हैं रुप और नाम बदल कर मौज लेने के लिये ! और ये शायद सन २००८ की सबसे सनसनी खेज पहेली है जिसका आप को आज तक मालूम ही नही था कि ताऊ वाकई है भी या नही !
ऐसा तो नही है कि आप ही लोगो मे से कोई छदम नामधारी इतने दिनो से आपकी मौज ले रहा था ? ये ताऊ नाम का आदमी ब्लागिंग मे नया होता तो इतनी आसानी से इतनी जल्दी यहां तक नही पहुंचता ! ये जरुर कोई पुराना मंजा हुआ ब्लागर है जो आपकी मौज ले रहा है !
और सुना है कि मौज लेने मे फ़ुरसतिया जी बडे मंजे हुये हैं ! वैसे मैने उपर जो वोटिंग के लिये नाम दिये हैं ये मुझे तो सारे के सारे सक्षम दिख रहे हैं ! आपका क्या खयाल है ? ये जो भी ताऊ है उसकी तरफ़ से नया साल मुबारक हो !
पहेली के नतीजे अति शीघ्र घोषित किये जायेंगे !
नये साल की रामराम ! कार्टून मे ताऊ बडा मस्त बनाया है ! धन्यवाद कार्टून चिट्ठाजगत का !





