ताऊ पहेली - 95 Chettinad Palace/Chettinadu mansion,Sivaganga district-Tamilnadu विजेता : श्री उडनतश्तरी
प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 95 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है Chettinad Palace/Chettinadu mansion,Sivaganga district-Tamilnadu also called as Raja House
और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.
जून २०१० में आई एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे बेहतर बीस जिलों में पहले नंबर पर तमिलनाडु राज्य के शिवगंगा जिले का स्थान है. यह जिला राज्य का एक प्रमुख जिला है.इस का इतिहास बहुत ही वैभवशाली रहा है. माना जाता है कि शिवगंगी वंश के पहले शासक शशिवर्णन पेरिया उदय तेवर ने इसकी स्थापना की थी.उत्तर में इसकी सीमाएं पुदुकोट्टई से, पश्चिम में मदुरै से, दक्षिण पश्चिम में पिरुधुनगर से और दक्षिण में रामनाथपुरम जिले से जुड़ी हुई हैं.
ज्ञात हो कि यह जिला केंद्रीय वित्त मंत्री & गृह मंत्री पी चिदम्बरम का संसदीय क्षेत्र है .वे शिवगंगा जिले के चेट्टीनाड के राजपरिवार में जन्मे हैं.
इस जिले का प्रमुख पर्यटक स्थल कराईकुडी है,जहाँ के चेट्टीनाड में रहने वाले निवासी व्यवसायी थे जो देश विदेश में जा कर व्यवसाय किया करते थे.[वे चेट्टियार कहलाते हैं]. वहाँ आप चेट्टीनाड वास्तुकला से निर्मित कई भवन देख सकते हैं.
चेट्टीनाड महल
कराईकुडी से लगभग १० किलोमीटर दूर कनडुकतन गांव में स्थित इस ऐतिहासिक महल 'चेट्टीनाड महल' का निर्माण सन १९०२ में एक बड़े व्यवसायी ,इंडियन बैंक और अन्नामलई विश्वविद्यालय के संस्थापक राजा [ डॉ.] अन्नामलई चेत्तियर ने करवाया था.इसे राजा का महल भी कहते हैं .
Chettinad Palace
इसे पूरा होने में १० वर्ष लगे थे.इस महल का आर्किटेक्चर दर्शनीय है.४० हज़ार वर्ग फीट में फैले इस महल के निर्माण में स्थानीय सामग्री के अलावा बर्मा टीक,इटालियन मार्बल और अंग्रेजी स्टील का इस्तमाल हुआ है.बेहद वैभवशाली इस महल का नाम भारत के सात आश्चर्यों के लिए भी [एक टी वी चेनल द्वारा ]नामित किया गया था.
यहाँ छत में टेराकोटा टाईल्स का इस्तमाल हुआ है जिससे घर ए सी जैसी में ठंडक बनी रहती है ..१०० वर्षों से अधिक हो जाने पर भी यहाँ एक बार भी प्लास्टर दोबारा नहीं कराना पड़ा है और अभी तक नया जैसा दिखाई देता है.भीतर की दीवारों को छू कर देखें तो आप को दीवारें नरम और मुलायम लगेंगी.
यहाँ के रेलवे स्टेशन पर बने राजा का प्रतीक्षा कक्ष भी दर्शनीय है.
Chettinad Palace inside
इसी महल के पास बने घर को भी देखें जिसे अब संग्रहालय बना दिया गया है ,जहाँ चेट्टीनाड व्यवसायियों द्वारा यात्रा में इस्तमाल किये जाने वाले बर्तन आदि को भी आप देख सकते हैं.
चेट्टीनाड साड़ियों के अलावा यहाँ का मालाबार परांठा और चेट्टीनाड चिकन मसाला बहुत ही प्रसिद्ध है .
मदुरै मीनाक्षी मंदिर देखने जाएँ तो इस स्थान पर भी अवश्य जाएँ ,मदुरै से सड़क ,रेल और वायु मार्ग से जुड़ा हुआ है.
अगली पहेली ९६ भारत के उस राज्य से है जो न तो दक्षिण में है न ही पश्चिम में और न ही पूर्व में.
कुछ हफ़्तों से आ रही खबरों में वह राज्य बहुत चर्चित भी रहा .
--------------------------------------------------------------
सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.
आज के प्रथम विजेता श्री उडनतश्तरी
श्री उडनतश्तरी अंक 101
आईये अब आज के अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में
अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.
श्री मनोज कुमार
अभिषेक ओझा
श्री राम त्यागी
श्री डी. के. शर्मा “वत्स”
डा.अरूणा कपूर
सुश्री वंदना
श्री राज भाटिया
श्री संजय भास्कर
श्री महेंद्र मिश्र
श्री स्मार्ट इंडियन
श्री नरेश सिंह राठौड
आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !
और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.
जून २०१० में आई एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे बेहतर बीस जिलों में पहले नंबर पर तमिलनाडु राज्य के शिवगंगा जिले का स्थान है. यह जिला राज्य का एक प्रमुख जिला है.इस का इतिहास बहुत ही वैभवशाली रहा है. माना जाता है कि शिवगंगी वंश के पहले शासक शशिवर्णन पेरिया उदय तेवर ने इसकी स्थापना की थी.उत्तर में इसकी सीमाएं पुदुकोट्टई से, पश्चिम में मदुरै से, दक्षिण पश्चिम में पिरुधुनगर से और दक्षिण में रामनाथपुरम जिले से जुड़ी हुई हैं.
ज्ञात हो कि यह जिला केंद्रीय वित्त मंत्री & गृह मंत्री पी चिदम्बरम का संसदीय क्षेत्र है .वे शिवगंगा जिले के चेट्टीनाड के राजपरिवार में जन्मे हैं.
इस जिले का प्रमुख पर्यटक स्थल कराईकुडी है,जहाँ के चेट्टीनाड में रहने वाले निवासी व्यवसायी थे जो देश विदेश में जा कर व्यवसाय किया करते थे.[वे चेट्टियार कहलाते हैं]. वहाँ आप चेट्टीनाड वास्तुकला से निर्मित कई भवन देख सकते हैं.
चेट्टीनाड महल
कराईकुडी से लगभग १० किलोमीटर दूर कनडुकतन गांव में स्थित इस ऐतिहासिक महल 'चेट्टीनाड महल' का निर्माण सन १९०२ में एक बड़े व्यवसायी ,इंडियन बैंक और अन्नामलई विश्वविद्यालय के संस्थापक राजा [ डॉ.] अन्नामलई चेत्तियर ने करवाया था.इसे राजा का महल भी कहते हैं .
इसे पूरा होने में १० वर्ष लगे थे.इस महल का आर्किटेक्चर दर्शनीय है.४० हज़ार वर्ग फीट में फैले इस महल के निर्माण में स्थानीय सामग्री के अलावा बर्मा टीक,इटालियन मार्बल और अंग्रेजी स्टील का इस्तमाल हुआ है.बेहद वैभवशाली इस महल का नाम भारत के सात आश्चर्यों के लिए भी [एक टी वी चेनल द्वारा ]नामित किया गया था.
यहाँ छत में टेराकोटा टाईल्स का इस्तमाल हुआ है जिससे घर ए सी जैसी में ठंडक बनी रहती है ..१०० वर्षों से अधिक हो जाने पर भी यहाँ एक बार भी प्लास्टर दोबारा नहीं कराना पड़ा है और अभी तक नया जैसा दिखाई देता है.भीतर की दीवारों को छू कर देखें तो आप को दीवारें नरम और मुलायम लगेंगी.
यहाँ के रेलवे स्टेशन पर बने राजा का प्रतीक्षा कक्ष भी दर्शनीय है.
इसी महल के पास बने घर को भी देखें जिसे अब संग्रहालय बना दिया गया है ,जहाँ चेट्टीनाड व्यवसायियों द्वारा यात्रा में इस्तमाल किये जाने वाले बर्तन आदि को भी आप देख सकते हैं.
चेट्टीनाड साड़ियों के अलावा यहाँ का मालाबार परांठा और चेट्टीनाड चिकन मसाला बहुत ही प्रसिद्ध है .
मदुरै मीनाक्षी मंदिर देखने जाएँ तो इस स्थान पर भी अवश्य जाएँ ,मदुरै से सड़क ,रेल और वायु मार्ग से जुड़ा हुआ है.
अगली पहेली ९६ भारत के उस राज्य से है जो न तो दक्षिण में है न ही पश्चिम में और न ही पूर्व में.
कुछ हफ़्तों से आ रही खबरों में वह राज्य बहुत चर्चित भी रहा .
--------------------------------------------------------------
श्री प्रकाश गोविंद अंक 100 |
श्री Darshan Lal Baweja अंक 99 |
सुश्री इंदू अरोडा अंक 98 |
श्री आशीष मिश्रा अंक 97 |
श्री गजेंद्र सिंह अंक 96 |
श्री ओशो रजनीश अंक 95 |
श्री दिनेशराय द्विवेदी अंक 94 |
श्री बंटी चोर अंक 93 |
सुश्री सीमा गुप्ता अंक 92 |
Dr.Ajmal Khan अंक 91 |
श्री sabir*h*khan अंक 90 |
khalida khan अंक 89 |
श्री रतन सिंह शेखावत अंक 88 |
श्री अंतरसोहिल अंक 87 |
श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 86 |
श्री गजेंद्र सिंह सुश्री सीमा गुप्ता श्री ललित शर्मा श्री काजलकुमार, श्री ओशो रजनीश बंटी चोर श्री prasant pundir श्री अंतर सोहिल श्री गगन शर्मा श्री प्रकाश गोविंद श्री उडनतश्तरी Dr.Ajmal Khan सुश्री इंदु अरोड़ा सुश्री Anju श्री Darshan Lal Baweja अब अगले शनिवार को ताऊ पहेली में फ़िर मिलेंगे. तब तक जयराम जी की! |
अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.
श्री मनोज कुमार
अभिषेक ओझा
श्री राम त्यागी
श्री डी. के. शर्मा “वत्स”
डा.अरूणा कपूर
सुश्री वंदना
श्री राज भाटिया
श्री संजय भास्कर
श्री महेंद्र मिश्र
श्री स्मार्ट इंडियन
श्री नरेश सिंह राठौड
अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!
आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
सभी विजेताओं को ढेरों बधाई. चेट्टीनाड की जानकारी के लिए आभार.
ReplyDeleteप्रकाश भाई की भविष्यवाणी सही निकली...जय हो!!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई...
विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteसमीर जी को तो advance में बधाई दे दी थी ,एक बार फिर से बधाई .
ReplyDeleteप्रकाश जी एवं अन्य विजेताओं को भी बधाई.
बधाई सबको..
ReplyDeleteरोचक , नयी जानकारी ...
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई ...!
आदरणीय समीर जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई..
ReplyDeleteregards
समीरजी को बधाई और सभी को बधाई.....
ReplyDeleteआदरणीय समीर लाल जी सहित सभी विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएँ .
ReplyDeleteअल्पना मैम का इतनी अच्छी जानकारी देने के लिये आभार..
समीर जी सहित सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ | इतनी अच्छी जानकारी देने के लिये अल्पना जी का आभार.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को ढेरों बधाई ।
ReplyDeleteसमीर लाल जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteसभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई जी, अरे हम तो इसे कुतुब मीनार समझते रहे, उस बंटी चोर ने बताया भी लेकिन हम नही माने, ताऊ जी कुछ ले दे कर एक बार हमे भी पहले ना० का ना सही अंतिम विजेता ही बना दो,
ReplyDeleteसमीर लाल "समीर" सहित सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर जानकारी.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
ReplyDeleteसमीर भाई और सभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteसभी विजेताओं को ढेरों बधाई!
ReplyDeleteबहुत अच्छी प्रस्तुति।
सर्वमंगलमंगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोsस्तु ते॥
महाअष्टमी के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
स्वरोदय महिमा, “मनोज” पर!
सभी को बधाई ।
ReplyDelete