ताऊ पहेली - 84

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 84 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.


"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"



हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह किस पक्षी का चित्र है?

यह कौन सा पक्षी है?


इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

Comments

  1. belur math west bengal

    बेलूर मठ, पश्चिम बंगाल

    पिछली भारत यात्रा में कलकत्ता गये थे..तुरंत याद आया. मजा आ गया!!

    ReplyDelete
  2. आज शायद संजय बैंगाणी आयें...तो अड़ी दी जाये. :)

    ReplyDelete
  3. रामप्यारी गौरैया ले आई...

    गौरेय्या!!

    ReplyDelete
  4. Belūr Maṭh is the headquarters of the Ramakrishna Math and Mission, founded by Swami Vivekananda, a chief disciple of Ramakrishna Paramahamsa. It is located on the west bank of Hooghly River, Belur, West Bengal, India and is one of the significant institutions in Calcutta.[1] The temple is notable for its architecture that fuses Hindu, Christian and Islamic motifs as a symbol of unity of all religions
    regards

    ReplyDelete
  5. राधास्वामी सत्संग बेयास, आगरा (उ.प्र.)

    ReplyDelete
  6. आज तो गंभीरता से पहेली का उत्तर लिजिए

    1-बेलुरमठ --कलकता (पश्चिम बंगाल)

    2-गौरैया

    ताउ जी राम राम

    ReplyDelete
  7. पहले पक्षी बताता हूं।
    यह बया पक्षी है।

    ReplyDelete
  8. और ऊपर जो घर सा दिख रहा है, वो बया का घर है।

    ReplyDelete
  9. एक है कोलकाता, राज्य पश्चिम बंगाल का वेलूर मठ भैय्या अउ दूसर लगत है रामप्यारी की गौरैया जय जोहार्……।

    ReplyDelete
  10. बेरा कोणी पाटया ताऊ
    कदे यो मकबरों ते न्यारा और भी कुछ छाप्या कर
    महारी भवन कला कमजोर से
    राम राम जी

    ReplyDelete
  11. 1)बेलूरमठ, कलकत्ता (प.बंगाल)
    2) चिडिया या गोरैया जो भी कह लो ।

    ReplyDelete
  12. ताऊ जी राम-राम!
    घणा दनां में अठे पहेली पे आयो, पण दोन्यूँ ही बना बूझी ही र्हेगी।

    ReplyDelete
  13. Belur Math :

    Belur Math, established by Swami Vivekananda is located on the banks of the River Ganges in Kolkata. The temple exhibits a fine style of architecture that combines the elements from a church, a mosque and a temple. Swami Vivekananda, who was a religious reformer, was among the first disciples of Ramakrishna Paramahansa to set this up as the headquarters of the Ramakrishna Mission and Math. The Ramakrishna Mission has been set up all over the world, and Belur Math is their headquarters. Belur Math was founded on the basis of a need for a permanent monastic base.

    ReplyDelete
  14. देखी हुई लग रही है.. पर पता नहीं कहाँ है...

    ReplyDelete
  15. The Ramakrishna Math

    Under the inspiration of Sri Ramakrishna, a monastic brotherhood by name Ramakrishna Math was started at a dilapidated building in Baranagore, in north Kolkata. It was later moved to a better building in Alambazar, Kolkata. With the funds provided by a Western follower of Swami Vivekananda, a big plot of land was acquired on the western bank of the Ganga at a place called Belur, and the monastery was finally shifted there on 2 January 1899.

    ReplyDelete
  16. घणी खम्मा, आपने याद किया? :)

    ReplyDelete
  17. Belur Math is located on the western bank of Hooghly in Howrah district.

    ReplyDelete
  18. चिड़िया तो जी गौरया लग रही है.

    पहेली का उत्तर थोड़ा काम निपटा के देते है.

    ReplyDelete
  19. Belur Math : The Headquarters Ramakrishna Math & Ramakrishna Mission , Belur Math, West Bengal, India

    ReplyDelete
  20. ग्वालियर मध्यप्रदेश का फोटो है....

    ReplyDelete
  21. ग्वालियर मध्यप्रदेश का फोटो है....

    ReplyDelete
  22. रामप्यारी के सवाल का जवाब

    गोरैया है जी
    एक छोटी चिडिया जो हमारे घरों के आसपास भी रहती है। लेकिन अब लुप्त होती जा रही है।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  23. बेलूर मठ
    कोलकाता

    प्रणाम स्वीकार करे

    ReplyDelete
  24. मुझे चश्मा नहीं मिल रहा ..... लेकिन फिर भी मेरा ख्याल है कि ऊपर की फोटो क़ुतुब मीनार की होनी चाहिए और नीचे वाली फोटो शुतुरमुर्ग पक्षी की सी लगती है :-)

    ReplyDelete
  25. Maaf kijiyga kai dino bahar hone ke kaaran blog par nahi aa skaa

    ReplyDelete
  26. tau namashte- anser is KALIGHAT TEMPLE kolkata bangal. thanks.

    ReplyDelete
  27. tau namshte- anser is DAKSHINESWAR TEMPLE kolkata bangal. thanks.

    ReplyDelete
  28. tau ji namshte anser is- BIRLA MANDIR kolkata bangal. thanks.

    ReplyDelete
  29. बैल्लूर मठ है जी. रामकृणपरमहंस का मन्दीर भी कह सकते है.

    1935 में विवेकानन्द ने नींव रखी और 1938 में बन कर पूरा हुआ. शेष जानकारी तो आपको देनी ही है :)

    ReplyDelete
  30. रामकृ्ष्ण टैम्पल, बेलूर मठ

    ReplyDelete
  31. जगत हो जानी पहचानी लग रही है, पर याद नहीं आ रही। याद आने पर लौट कर आता हूँ अभी... एक ब्रेक के बाद।
    --------
    ये साहस के पुतले ब्लॉगर।
    व्यायाम द्वारा बढ़ाएँ शारीरिक क्षमता।

    ReplyDelete
  32. ये कोलकत्ता का बेलूर मठ है...लाक करें.

    नीरज

    ReplyDelete
  33. रामप्यारी, ये चित्र हाउस स्पेरो का है...चिड़िया का , जो अब शहरों से लुप्त होती जा रही हैं...
    नीरज

    ReplyDelete
  34. बेलूर मठ - कलकत्ता , वेस्ट बंगाल

    ReplyDelete
  35. रामप्यारी के सवाल के बारे में तो इतना जाने हैं कि यो एक चिडिया है...नस्ल, जाति वगैरह ओर कुछ बेरा कोणी. यूँ भी जातपात में भला क्या रखा है...जब अलग अलग रंग, नस्ल के होने पर भी सभी मनुष्य कहे जाते हैं..वैसे ही ये भी सिर्फ एक चिडिया है :)

    ReplyDelete
  36. ताऊ तो बावला हो गया दीख्खै है...
    जाने कहां से चित्र ढूंढ लाते हैं ताऊ जी..
    पहला तो एक इमारत का है
    दूसरा एक चिड़िया का ...

    ReplyDelete
  37. The Ramakrishna Math located in Belur west bengal.Belūr Maṭh is the headquarters of the Ramakrishna Math and Mission, founded by Swami Vivekananda in 1897, a chief disciple of Ramakrishna Paramahamsa. It is located on the west bank of Hooghly River, and is one of the significant institutions in Calcutta.

    ReplyDelete
  38. बहुत दिलचस्प जवाब दिख रहे हैं
    -
    -
    वत्स जी का जवाब सॉलिड है
    पूरे अंक दिए जाएँ

    ReplyDelete
  39. बेलुर मठ है। प. बंगाल के बेलुड़ में विवेकानंद जी द्वारा स्थापित।

    ReplyDelete
  40. लगती तो गौरया ही है। पर रामप्यारी इतना आसान सवाल तो नहीं पूछती है :-)

    ReplyDelete
  41. RAMAKRISHNA-PREMANANDA ASHRAM,ANTPUR
    bengal

    ReplyDelete
  42. कहां कहां से बिल्डिंग और गौरेया ले आते हैं ताऊ जी

    ReplyDelete
  43. पहला जवाब मेट दिया जाए
    नया जवाब है
    भवन तो मुगलकालीन संसद है
    और पक्षी एक शेर है
    यह शेर अब दुर्लभ हो चला है

    ReplyDelete
  44. रामकृष्ण मठ, बेळूर.

    ReplyDelete
  45. राम्प्यारी,
    तुम्हारी इस पीली गौरय्या का कोई और नाम भी हो तो वह हमे नहीं न पता है।

    ReplyDelete
  46. Ramakrishna Math ,Belur west bengal

    रामकृष्ण मठ ,बेलूर पश्चिम बंगाल

    ReplyDelete
  47. Belur Math west bengal

    Belur Math This tranquil monument, sprawling over several acres of land on the western banks of Hooghly, was built by Swami Vivekananda. Apart from the main monastery, the Math includes the Headquarters of Ramakrishna Math and Mission and several temples. One of the most peaceful prayer halls in Kolkata is found here.

    ReplyDelete
  48. अहमदाबाद गुजरात का अक्षरधाम मंदिर,

    आज रात को निकल रहा हूं अहमदाबाद केलिये!!!

    ReplyDelete
  49. Ghadi khamma tau ji , anser is-Belur Math, Calcutta . thanks.

    ReplyDelete
  50. ram pyari ji namste anser is -Mohua
    .thanks.

    ReplyDelete
  51. Yellow-browed Sparrow (Ammodramus aurifrons)

    hope it is :))hai na rampyare dear .

    ReplyDelete
  52. हम तो कल समय पर आ ही नहीं पाए. रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय बेलूर मठ का चित्र है.

    ReplyDelete
  53. दक्षिनेश्वर काली मन्दिर कोलकाता पश्चिम बंगाल !!

    ReplyDelete
  54. सूचना :-

    इस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.

    अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.

    सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.

    -आयोजनकर्ता

    ReplyDelete