ताऊ पहेली - 83 (साफा मस्जिद---पोंडा, गोवा) विजेता : श्री रतन सिंह शेखावत

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 83 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है साफा मस्जिद---पोंडा, गोवा/ Safa /Shahouri masjid - Ponda-Goa

और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.

आप सभी को मेरा नमस्कार,

पहेली में पूछे गये स्थान के विषय में संक्षिप्त और सारगर्भित जानकारी देने का यह एक लघु प्रयास है.

आशा है, आप को यह प्रयास पसन्द आ रहा होगा,अपने सुझाव और राय से हमें अवगत अवश्य कराएँ.


साफा मस्जिद ,गोवा

उत्तरी गोवा के पोंडा जिले में शाहपुर में बनी यह साफा मस्जिद गोवा की सब से बड़ी मस्जिद है.
इसे १५६० में बीजापुर के सुल्तान इब्राहीम आदिलशाह ने बनवाया था.इसे शाहहौरी मस्जिद भी कहा जाता है.

safa shahouri mosque


इसका प्रार्थना हाल आयताकार है.इसकी दीवारों पर इस्लामिक स्थापत्य कला के सुन्दर नमूने देखने को मिलंगे .
सुन्दर बाग के बीच बनी इस मस्जिद के सामने पानी से भरा एक बड़ा ताल भी है.जिसके क्षतिग्रस्त मखरला पत्थरों को हटा कर नए सज्जित पत्थरों से बदलने जैसी संरचनात्मक मरम्मत की गयी थी.

यह ताल मस्जिद के प्रार्थना हाल से दक्षिण की ओर बना हुआ है.जबकि साधारण मस्जिदों में ताल प्रवेश द्वार के सामने बने होते हैं.

छोटी और बड़ी दोनों ईदों पर यहाँ की रौनक देखने लायक होती हैं.

पोंडा शहर से २ किलोमीटर दूर इस मस्जिद तक पहुँचने के लिए पोंडा बस स्टेशन से रिक्शा भी ले सकते हैं.



आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" की नमस्ते!

प्यारे बहनों और भाईयो, मैं आचार्य हीरामन “अंकशाश्त्री” ताऊ पहेली के रिजल्ट के साथ आपकी सेवा मे हाजिर हूं. उत्तर जिस क्रम मे मुझे प्राप्त हुये हैं उसी क्रम मे मैं आपको जवाब दे रहा हूं. एवम तदनुसार ही नम्बर दिये गये हैं.



सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.


 


आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में





हाय गुड मार्निंग एवरीबड्डी... मेरे सवाल का सही जवाब है :स्वर्णक्षीरी या सत्यानाशी (Argemone mexicana, Mexican Poppy,) एवम क्षेत्रिय स्तर पर इसके विभिन्न नाम भी है जैसे...कटेली, कंटकारी, झलझलाई, कटुपर्णी , भँड भाँड, पिसोला , क्षिरीणी इत्यादि. यूं तो यह बहुत ही जहरीला पौधा माना जाता है पर आजकल इस पर बहुत रिसर्च हो रही है एवम नेत्ररोगों के उपचार में इसे बहुत उपयोगी पाया गया है.
निम्न सभी प्रतिभागियों को सवाल का सही जवाब देने के लिये 20 नंबर दिये हैं सभी कॊ बधाई.






श्री रतनसिंह शेखावत
श्री प्रकाश गोविंद
सुश्री सीमा गुप्ता
सुश्री इंदु अरोड़ा
श्री गिरिजेश राव
Dr.Ajmal Khan
श्री तारकेश्वर गिरी
श्री उडनतश्तरी
अभिशेक ओझा

दुबारा जांच करने पर पाया गया कि श्री Darshan Lal Baweja जी का जवाब भी बिल्कुल सही था जो त्रुटीवश छुट गया था. श्री बावेजा जी को इस सवाल के जवाब के लिये 20 अंक दिये गये हैं. यह भूल सुधार ता: 22 july 2010 को (1:10 PM) पर किया गया.

अब अगले शनिवार को फ़िर यहीं मिलेंगे. तब तक जयराम जी की!

अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.

श्री अविनाश वाचस्पति
श्री सैयद
श्री ललित शर्मा
श्री चंद्रप्रकाश
सुश्री किरण राजपुरोहित नितिला
श्री राज भाटिया
श्री दिगम्बर नासवा
सुश्री वंदना
श्री गगन शर्मा
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
श्री काजलकुमार,
श्री संजय भास्कर
श्री राम त्यागी

अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!


आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !

ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. आदरणीय रतनसिंह शेखावत जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.

    regards

    ReplyDelete
  2. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
    अगली पहेली के लिए शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  3. सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  4. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!!

    ReplyDelete
  5. विजेताओं को बधाई शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  6. श्री रतन सिंह जी शेखावत सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  7. जीतने वालों को बहुत बहुत बधाई .....

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं/अविजेताओं को शुभ कामनाएं
    -
    -
    मै तो मन ही मन फूल के कुप्पा हुआ जा रहा था कि मैंने किला फतह कर लिया.
    तीसमार खां बना मान बैठा था कि इस कठिन पहेली का मै ही प्रथम विजेता हूँ.
    लेकिन रतनसिंह शेखावत जी ने तो बाजी ही पलट दी ...प्रशंसा करनी होगी कि बेहतरीन प्रदर्शन किया ...लाजवाब ....बहुत बहुत बधाई
    -
    -
    ऐसी ही एक मस्जिद मैंने केरल में देखी है जो देखने में मस्जिद लगती ही नहीं.
    -
    मुझे बहुत पहले से उम्मीद थी कि कभी न कभी तो इस जगह को पहेली में शामिल होना ही है.
    -
    एक बार फिर अल्पना जी द्वारा दी गयी जानकारी के लिए आभार.

    ReplyDelete
  9. प्रकाश गोविन्द जी कोई लीकेज होगी इस बार पता करो :०)
    इस पोधे का नाम पीली कटेली है मेरा नाम भी शामिल किया गया
    कुछ पता लगे तो बताना जरूर

    ReplyDelete
  10. बहुत ही उत्कृष्ट जानकारी मिली. आभार.

    ReplyDelete
  11. बहुत ही उत्कृष्ट जानकारी मिली. आभार.

    ReplyDelete
  12. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete

Post a Comment