रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........
रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र , वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेय, वाणी शर्मा, विजय सप्पाति , रमाकांत सिंह , डा.शौर्य मलिक , अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा , दिगम्बर नासवा , वसुंधरा पाण्डेय , सुनिता शानू व अनुलता राज नायर के साथ.
पिछले दिनों रामप्यारी स्विट्जरलैंड घूमने गई थी जहां उसकी मुलाकात सेहर से हुई थी. आज रामप्यारी को अचानक उनकी याद आ गई और वो सीधे उनके घर जा पहुंची और एम. ए. शर्मा ’सेहर’ को वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की एम. ए. शर्मा ’सेहर’ से दो और दो पांच.....
सवाल ताऊ के जवाब एम. ए. शर्मा ’सेहर’ के यानि 2 + 2 =5
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब- : बिना किसी शक के, बेचारे पतिदेव, जन्मसिद्ध अधिकार होता है वो तो
ताऊ: आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : मैं तो शादी वाले दिन भी नहीं रोई
ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : ब्राह्मण हूँ न, सो चिकन, वो भी बिना प्याज ,लहसन वाला
ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : कब तक बताती रहुंगी? आप पूछिए किस आदत से खुश हैं ?
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : सब मामू जान हैं अपने, चलता है
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब: : इस जन्म में तो कुछ बनू पहले
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : मनमोहनजी ने ज़माने से बंद मुँह आखिरकार खोल ही दिया ,पत्रकारों के कैमरे ओन थे, जब उनकी पत्नी ने उन्हें जन्मदिन का लड्डू खिलाया।
ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : अब सब हम ही बताएं ?
ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : आखिरी बार..SSS? कभी सिलसिला बंद तो हो पहले
ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : सब रंग चलेगा जी, कोई दिलाए तो सही.
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब: : मैं तो लगाती नहीं, दूसरों के ऊपर सब
ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब: : बुरा जो देखन मैं चली...। अतः दूसरों की बुरी आदतें ही देखनी चाहिए
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब: : ब्लश … ब्लश
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : ताउजी से..... सारे ब्लोगर्स कमेन्ट देने यहीं पहुँच जाते हैं, तभी तो मुझे,अपने ब्लॉग का कमेन्ट बॉक्स बंद करना पड़ा.
ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : कोई रोल दें तो बताऊँ ,वैसे तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो .... कोकटेल फिल्म का
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आपको चिढ आ जाती हो ?
जवाब : इतनी ज़ोर से मत हँसा करो ...... बताओ क्यों न हँसु ?
ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : जो मुझे सेंटी कर सके
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : पिटवाए बगैर मानेंगे थोड़े ही आप?
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : किशोर दा और बस किशोरदा
ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब: : जिसका लेखन भीतर तक छू जाए
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब: :: इसका उत्तर दिल से और संजीदगी से देती हूँ .... ब्लागर ताऊ एक ऐसी आदरणीय शख्सियत हैं जो दूसरों की खुशी में ही अपनी ख़ुशी ढूंढ़ लेते हैं , विश्वं कुटुम्बकम की भावना के तहत एक बड़े से ब्लोगर परिवार को बाँध कर रखने के नए -नए तरीके अपनाते रहते हैं.
सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब -शादी का दिन....क्या हिट फिल्म की हेरोइन के माफ़िक फील आई थी उस दिन
ताऊ : तो धन्यवाद सेहर जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - जी ताऊ, मैं तयार हूं...
रामप्यारी : हां तो ’सेहर’ आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - आंटी, मत कहो ना ..रामप्यारी, कहे देतें हैं हां ...... हम तुझे आंटि दिखते हैं क्या?
रामप्यारी : ओह...सारी आंटि...सारी.
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - फ़िर वही आंटी...तू बहुत बिगडी हुई है.. चलो स्वीट्स मैं तैयार हूं...सवाल दागो
रामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : मूंछ वाला
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब :हिल स्टेशन
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : सब, भेजो तो कहीं
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब :पुस्तक पढना
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब :कैटरीना कैफ़
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब :जो गिफ्ट मिले ,चला तो मैं ट्रक भी दूँगी
रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : सुविधानुसार
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : कोई और आप्शन नहीं है, तो चाय
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : गाँव
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाईल
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब- :::: नेचुरल वाली हवा का प्राविधान हो तो उम्दा
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लेप टोप
रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : ट्रिक फोटो, फ़ाईन लाइन छुपा देती है
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : बड़ी ज्वाईंट फ़मिली
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब- :- चूड़ियाँ सुन्दर भरी -भरी गोरी कलाइयों को गिफ्ट
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : दोनों दिल के क़रीब
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : अभी जरुरत तो नहीं पड़ी
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब- : डबल धमाका है
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब- : दोनों ही ठीक रहे परन्तु पति कहते हैं तुम्हे प्यार करना कभी नहीं आएगा
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनों की चकबक
रामप्यारी - धन्यवाद ’सेहर’ आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे के हवाले करती हूं....
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....
रामप्यारे - नमस्कार सेहर जी, कैसी हैं आप?
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?
रामप्यारे - जी मैं भी ठीक हूं....अब सवाल शुरू करते हैं
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - ठीक है करो सवाल...
सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब - ऱोज
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब-भूत को हिम्मत करनी चाहिए
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब –प्यार आए तो ज़रा
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – कुछ सुने मेरी तब तो झगड़ा हो
सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब –शीशा धोखा है जी, डराएगा .... कम देखती हूँ
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - हक़ है उनका
सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – क्या फायदा? सपने टूट जाते हैं
सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब- - न्यूज़ सीरियल ठीक है
सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – वर्षों कोर्टशिप और शादी एक ही व्यक्ति से होने का। पहले ही ठीक था, कहने लगे हैं
सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब – बेलन से तो मैं खुद भी दूर रहती हूँ
सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब – वक्त आने पर माँग लूँगी प्रभू। उधार रहा उन पर , कोई तो कर्जदार रहे.
सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब - और भी बहुत ग़म हैं ज़माने मे
सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - मठाधीश, डराता है ये शब्द तो मुझे
सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेते है?
जवाब - ना जी, टिप्पणी बॉक्स बंद है, उनकी सुविधा, हमारी सुविधा
सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहा मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - दोनों ही अपने मंच हैं, खुद ही भाषण देते रहो
सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब –आज तक तो मिला नहीं कोई। ताऊ ने ही एक बार पहेली का सही जवाब देने पर बुद्धिमान घोषित कर दिया था
सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - खाना केवल जीने के लिए
सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - मीठी बातें
सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - खुद ही स्वाहा होना पड़ता है
सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - जब फुर्सत हो
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - खाना छूट जाए पर एक्सरसाईज हो जाए
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - शनैल -5
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - बेलन से डरेगा ?
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ एम. ए. शर्मा ’सेहर’ की दो और दो पांच....
पिछले दिनों रामप्यारी स्विट्जरलैंड घूमने गई थी जहां उसकी मुलाकात सेहर से हुई थी. आज रामप्यारी को अचानक उनकी याद आ गई और वो सीधे उनके घर जा पहुंची और एम. ए. शर्मा ’सेहर’ को वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की एम. ए. शर्मा ’सेहर’ से दो और दो पांच.....
ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते एम. ए, शर्मा ’सेहर’
(कैमरामैन - रामप्यारे)
सवाल ताऊ के जवाब एम. ए. शर्मा ’सेहर’ के यानि 2 + 2 =5
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब- : बिना किसी शक के, बेचारे पतिदेव, जन्मसिद्ध अधिकार होता है वो तो
ताऊ: आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : मैं तो शादी वाले दिन भी नहीं रोई
ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : ब्राह्मण हूँ न, सो चिकन, वो भी बिना प्याज ,लहसन वाला
ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : कब तक बताती रहुंगी? आप पूछिए किस आदत से खुश हैं ?
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : सब मामू जान हैं अपने, चलता है
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब: : इस जन्म में तो कुछ बनू पहले
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : मनमोहनजी ने ज़माने से बंद मुँह आखिरकार खोल ही दिया ,पत्रकारों के कैमरे ओन थे, जब उनकी पत्नी ने उन्हें जन्मदिन का लड्डू खिलाया।
ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : अब सब हम ही बताएं ?
ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : आखिरी बार..SSS? कभी सिलसिला बंद तो हो पहले
ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : सब रंग चलेगा जी, कोई दिलाए तो सही.
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब: : मैं तो लगाती नहीं, दूसरों के ऊपर सब
ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब: : बुरा जो देखन मैं चली...। अतः दूसरों की बुरी आदतें ही देखनी चाहिए
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब: : ब्लश … ब्लश
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : ताउजी से..... सारे ब्लोगर्स कमेन्ट देने यहीं पहुँच जाते हैं, तभी तो मुझे,अपने ब्लॉग का कमेन्ट बॉक्स बंद करना पड़ा.
ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : कोई रोल दें तो बताऊँ ,वैसे तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो .... कोकटेल फिल्म का
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आपको चिढ आ जाती हो ?
जवाब : इतनी ज़ोर से मत हँसा करो ...... बताओ क्यों न हँसु ?
ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : जो मुझे सेंटी कर सके
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : पिटवाए बगैर मानेंगे थोड़े ही आप?
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : किशोर दा और बस किशोरदा
ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब: : जिसका लेखन भीतर तक छू जाए
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब: :: इसका उत्तर दिल से और संजीदगी से देती हूँ .... ब्लागर ताऊ एक ऐसी आदरणीय शख्सियत हैं जो दूसरों की खुशी में ही अपनी ख़ुशी ढूंढ़ लेते हैं , विश्वं कुटुम्बकम की भावना के तहत एक बड़े से ब्लोगर परिवार को बाँध कर रखने के नए -नए तरीके अपनाते रहते हैं.
सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब -शादी का दिन....क्या हिट फिल्म की हेरोइन के माफ़िक फील आई थी उस दिन
ताऊ : तो धन्यवाद सेहर जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - जी ताऊ, मैं तयार हूं...
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी : हां तो ’सेहर’ आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - आंटी, मत कहो ना ..रामप्यारी, कहे देतें हैं हां ...... हम तुझे आंटि दिखते हैं क्या?
रामप्यारी : ओह...सारी आंटि...सारी.
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - फ़िर वही आंटी...तू बहुत बिगडी हुई है.. चलो स्वीट्स मैं तैयार हूं...सवाल दागो
रामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : मूंछ वाला
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब :हिल स्टेशन
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : सब, भेजो तो कहीं
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब :पुस्तक पढना
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : दोनों
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब :कैटरीना कैफ़
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब :जो गिफ्ट मिले ,चला तो मैं ट्रक भी दूँगी
रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : सुविधानुसार
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : कोई और आप्शन नहीं है, तो चाय
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : गाँव
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाईल
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब- :::: नेचुरल वाली हवा का प्राविधान हो तो उम्दा
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लेप टोप
रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : ट्रिक फोटो, फ़ाईन लाइन छुपा देती है
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : बड़ी ज्वाईंट फ़मिली
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब- :- चूड़ियाँ सुन्दर भरी -भरी गोरी कलाइयों को गिफ्ट
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : दोनों दिल के क़रीब
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : अभी जरुरत तो नहीं पड़ी
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब- : डबल धमाका है
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब- : दोनों ही ठीक रहे परन्तु पति कहते हैं तुम्हे प्यार करना कभी नहीं आएगा
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनों की चकबक
रामप्यारी - धन्यवाद ’सेहर’ आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे के हवाले करती हूं....
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
रामप्यारे - नमस्कार सेहर जी, कैसी हैं आप?
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?
रामप्यारे - जी मैं भी ठीक हूं....अब सवाल शुरू करते हैं
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - ठीक है करो सवाल...
सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब - ऱोज
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब-भूत को हिम्मत करनी चाहिए
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब –प्यार आए तो ज़रा
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – कुछ सुने मेरी तब तो झगड़ा हो
सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब –शीशा धोखा है जी, डराएगा .... कम देखती हूँ
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - हक़ है उनका
सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – क्या फायदा? सपने टूट जाते हैं
सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब- - न्यूज़ सीरियल ठीक है
सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – वर्षों कोर्टशिप और शादी एक ही व्यक्ति से होने का। पहले ही ठीक था, कहने लगे हैं
सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब – बेलन से तो मैं खुद भी दूर रहती हूँ
सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब – वक्त आने पर माँग लूँगी प्रभू। उधार रहा उन पर , कोई तो कर्जदार रहे.
सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब - और भी बहुत ग़म हैं ज़माने मे
सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - मठाधीश, डराता है ये शब्द तो मुझे
सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेते है?
जवाब - ना जी, टिप्पणी बॉक्स बंद है, उनकी सुविधा, हमारी सुविधा
सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहा मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - दोनों ही अपने मंच हैं, खुद ही भाषण देते रहो
सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब –आज तक तो मिला नहीं कोई। ताऊ ने ही एक बार पहेली का सही जवाब देने पर बुद्धिमान घोषित कर दिया था
सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - खाना केवल जीने के लिए
सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - मीठी बातें
सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - खुद ही स्वाहा होना पड़ता है
सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - जब फुर्सत हो
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - खाना छूट जाए पर एक्सरसाईज हो जाए
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - शनैल -5
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - बेलन से डरेगा ?
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ एम. ए. शर्मा ’सेहर’ की दो और दो पांच....
अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
सेहर जी नें अच्छे जबाब दिए !
ReplyDeleteराम राम ताऊ !!
शेहर जी के जवाब बड़े उम्दा हैं |
ReplyDeleteज़बरदस्त, रोचक साक्षात्कार ...जितनी तारीफ की जाय कम है ,धन्यबाद।
ReplyDeleteBEAUTIFULY ANSWERED SO NICE BLENDED WITH FUN
ReplyDeleteबहुत उम्दा रोचक जबाब सवाल ,,,
ReplyDeleteRECENT POST : फूल बिछा न सको
fir se rochak
ReplyDeleteसेहर जी का सुनाया चुटकुला मज़ेदार था.
ReplyDeleteसभी जवाब भी रोचक लगे.
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
ReplyDeleteजवाब-भूत को हिम्मत करनी चाहिए
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब –प्यार आए तो ज़रा
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब-भूत को हिम्मत करनी चाहिए
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब –प्यार आए तो ज़रा
बढ़िया भेंट।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDelete--
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि का लिंक आज सोमवार (02-09-2013) को प्रभु से गुज़ारिश : चर्चामंच 1356 में "मयंक का कोना" पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
वाह बहुत सुंदर ,
ReplyDeleteरामप्यारी ने मुझे जैसी संकोची से भी बका-बकी करवा ही दी ...हाहा
ReplyDeleteअल्पना जी बड़ा दुर्लभ मंज़र था वो ...:))
ताउजी और आप सभी मित्रों का तहे दिल
शुक्रिया !
आभार राप्यारी सेहर जी से परिचय करवाने का !
ReplyDeleteबहुत बढ़िया जवाब दिए है …
@ ताऊ: आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : मैं तो शादी वाले दिन भी नहीं रोई
आप क्यों रोये भला रोना तो उनको है :)
haha...Suman di aap meree hee side hain na ?
Deleteसेहर जी, मै एक महिला होने के नाते आपकी ही साईड में हूँ :)
Deleteरामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
ReplyDeleteजवाब : मूंछ वाला
वाह अच्छा लगा जवाब पहले अनु फिर आप, कोई तो है मुछों के फेवर में :)
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
ReplyDeleteजवाब- : दोनों ही ठीक रहे परन्तु पति कहते हैं तुम्हे प्यार करना कभी नहीं आएगा
बताने जताने से अलग प्यार एक अहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है
महसूस करने के लिए भी तो प्यार भरा ह्रदय चाहिए !
प्यारे जवाब ..
ReplyDeleteबधाई "सेहर" को
रामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
Deleteजवाब : मूंछ वाला
सतीश भाई को बड़ा मलाल था कि मूंछ वालों को कोई पसंद नहीं बताता...अब अनुलता जी के बाद सेहर जी का वोट भी मूंछ वालों को गया है... अब तो खुश हो जाओ सतीश भाई...
जय हिंद...
खुशदीप जी आप दिल छोटा न करें ....सारे मित्र क्लीन शेव्ड हैं ..परन्तु पतिदेव मुछों वाले ...जवाब यही बनता है न ....हाहा
Deleteओह, डिप्लोमेटिक जवाब...फिर सही है सेहर जी...
Deleteजय हिंद...
वाह बहुत सुंदर
ReplyDeleteकृपया यहाँ भी पधारें और अपने विचार रखे
, मैंने तो अपनी भाषा को प्यार किया है - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः11
अच्छे से जवाब दिए अहिं सेहर जी ने ... सीधे बच्चे की तरह ...
ReplyDeleteदिगंबर जी :))
Deleteए. शर्मा ’सेहर’ ने तो सारे सवालों को चित ही कर दिया . वाकई! उम्दा कड़ी ..
ReplyDeleteए. शर्मा ’सेहर’ जी ने तो सारे सवालों को चित ही कर दिया . वाकई! उम्दा कड़ी ..
ReplyDelete
ReplyDeleteसुन्दर
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
ReplyDeleteजवाब - बेलन से डरेगा ?
सही सवाल किया सेहर जी ने...बेलन से डरने का कॉपीराइट सिर्फ पतियों के नाम होता है...
जय हिद...
उम्दा और रोचक जवाब .....
ReplyDeleteबहुत रोचक रहा साक्षात्कार ...
ReplyDeleteबढ़िया जवाब जी.... :-)
ReplyDelete~सादर!!!
सारे जवाब इमानदारी से और अच्छे दिए .... !
ReplyDeleteखूब कहिन ताऊ ताई। ब्लोगियन के दिल की बात।
ReplyDeleteबल्ले बल्ले
ReplyDelete:)) आप सभी मित्रों का बहुत-बहुत शुक्रिया! बने रहें
ReplyDeleteCheers & Regards
Sehar
:-)
ReplyDeleteसच कहा...पति मूंछों वाला हो तो क्लीन शेव्ड पसंद है ये खुल्ले आम कैसे कहें :-)
बढ़िया साक्षात्कार...
बधाई सेहर,शुक्रिया ताऊ सा.
अनु
मज़ेदार जवाब ............पर क्या बात है हर बार बात शेव्ड और क्लीन शेव्ड पर ही आ कर क्यों रुक जाती है ...
ReplyDeleteजय हो, मजेदार उत्तर..
ReplyDeleteजय हो...गजब....मजा आई गवा...
ReplyDeleteऔर ये दो जबाब तो छ गया मन पर...
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब: :: इसका उत्तर दिल से और संजीदगी से देती हूँ .... ब्लागर ताऊ एक ऐसी आदरणीय शख्सियत हैं जो दूसरों की खुशी में ही अपनी ख़ुशी ढूंढ़ लेते हैं , विश्वं कुटुम्बकम की भावना के तहत एक बड़े से ब्लोगर परिवार को बाँध कर रखने के नए -नए तरीके अपनाते रहते हैं.
सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब -शादी का दिन....क्या हिट फिल्म की हेरोइन के माफ़िक फील आई थी उस दिन
शुक्रिया ताऊ सा।
ReplyDelete