तीन तीन खुशखबरियां.... ताऊ टीवी का स्पेशल बुलेटिन

ताऊ टीवी के इस विशेष बुलेटिन में मैं कल्लू मदारी आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. इस विशेष बुलेटिन में मेरे साथ साथ ताऊ और ताई भी बधाई देने के लिये विशेष रूप से मौजूद हैं.

आप सोच रहे होंगे कि ये ताऊ के साथ आज बिना लठ्ठ लिये ताई कहां से आगई? तो दोस्तो आज मौका ही ऐसा है कि मजबूरी में ताई को लठ्ठ छोडकर आना ही पडा क्योंकि आज आपको एक नही तीन तीन खुशखबरीयां जो देनी हैं. तो तैयार हो जाईये सुनने के लिये और अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिजियेगा.

खुशखबरी नंबर - १ - आज दिनांक २५ अगस्त को श्री समीरलाल "समीर यानि उडनतश्तरी की शादी हुई थी...बधाई!! बधाई!!! और ढेर सारी बधाईयां!!!

खुशखबरी नंबर - २ - आज ही के दिन यानि २५ अगस्त को ही कुमारी साधना सिन्हा की शादी भी हुई थी.बधाई!! बधाई!!! और ढेर सारी बधाईयां!!!

खुशखबरी नंबर - ३ - आज श्रीमती साधना और श्री समीरलाल "समीर" की वैवाहिक वर्षगांठ हैं. बधाईयां!!!


ताऊ परिवार की तरफ़ से हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं.


तो ये थी आज की तीन तीन खुशखबरियां.....और अगली जोरदार खुशखबरी हम आपको देते हैं ब्रेक के बाद....और आप कहीं मत जाईयेगा....हम अभी गये और अगली खुशखबरी लेके जल्दी ही लौटेंते हैं........

Comments

  1. वाह तीनो ही खुशखबरियां जोरदार हैं :)
    समीर जी और साधना जी को बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  2. हमारी और से भी ढेर सारी बधाईयां

    ReplyDelete
  3. मेरी शेखावाटी परिवार की तरफ से समीर जी को वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई |

    ReplyDelete
  4. मेरी ओर से भी समीर लाल और साधना जी को तीनों खुशखबरियों के लिए-
    बधाई,
    शुभकामना
    और
    मुबारकवाद!
    --
    यह खुशखबरी देने के लिए
    ताई के साथ ताऊ का आभार!

    ReplyDelete
  5. वैवाहिक वर्षगाँठ की सभी को बधाई जी, यानि उडन तस्तरी जी को समीर जी को ओर साधना जी को .वेसे यह तीनो एक दुसरे को केसे जानते है जी?

    ReplyDelete
  6. अरे वाह .....!!

    साधना जी की . समीर जी की और उड़न तस्तरी जी की वैवाहिक वाश्गान्थ एक ही दिन .....??

    ये तो सचमुच संता -बंता सी निउज़ लगती है .....

    तीनों को बहुत बहुत शुब्कम्नाएं ......

    आपने तो कोई पार्टी शार्टी का इंतजाम किया ही होगा ख़ास मित्र के लिए .....??

    ReplyDelete
  7. १. बधाई!
    २. बधाई!!
    ३. बधाई!!!

    ReplyDelete
  8. समीर जी और साधना जी को बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  9. समीर भाई और साधना भाभी को बहुत बहुत बधाई ......

    ReplyDelete
  10. उड़न तश्तरी जी ,समीर जी ,साधना जी को बहुत बहुत बधाई.
    समीर जी और साधना जी की तस्वीर तो ताऊ जी आपने लगा दी पर श्री उड़न तश्तरी जी व उनके साथी की क्यूँ नहीं लगायी ?:)

    ReplyDelete
  11. बधाईयां जी बधाईयाँ
    ढेर सारी बधाईयाँ ।

    ReplyDelete
  12. समीरजी और साधना जी को विवाह की वर्षगाँठ की बहुत -बहुत बधाई ...
    मगर ये तो आपने बताया ही नहीं कि इन दोनी की शादी किससे हुई ...:):)

    ReplyDelete
  13. वाह रे ताऊ ताई

    जो न करा दो सो कम...:)


    स्नेह ही तो है!!


    आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभारी हैं.

    सादर

    समीर-साधना

    ReplyDelete
  14. जोरदार समाचार दिया है ... ढेर सारी बधाई....

    ReplyDelete
  15. वाह जी वाह मेरी
    तरफ से तीन बार बधाई

    ReplyDelete
  16. इस अवसर पर आप तीनों को बहुत बहुत बधाइयाँ!!!
    याने समीरलाल जी को, साधना जी को और आप को ढेर सी बधाइयाँ!!!

    ReplyDelete
  17. तीनों खुशखबरियों के लिए तीन बार मुबारकबाद ...

    ReplyDelete
  18. आदरणीय समीर जी और साधना जी को बहुत बहुत बधाई.

    regards

    ReplyDelete
  19. वाह वाह! हमारी और से भी समीर लाल और साधना जी को बधाईयां, बधाईयां, बधाईयां!!!

    ReplyDelete
  20. तीनों खुशखबरियां पढ लीं .. दोनो को बहुत बधाई और शुभकामनाएं .. आगे की खुशखबरी का इंतजार है !!

    ReplyDelete
  21. दिल गार्डन-गार्डन हो गया ताऊ तीनो खुशिया जानकार ! मेरी तरफ से भी मिस्टर एंड मिसेज समीर को शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  22. भाभी जी तेल पिलाया हुआ मेड-इन-जर्मन लठ्ठ दोनों हाथों से पकड लें और हाथ की गर्मी दूर भगाय नमै: मंत्र का सात बार उच्चारण करते हुये आपकी पीठ पर दे मारें. इस तरह घुमा घुमा कर मंत्र जाप करते हुये चार चार लठ्ठ हर घंटे आपको शाम तक मारती रहें. आपको दिन भर वहीं पट्टे पर ही बैठे रहना है. ना तो पट्टे से हिले डुले और ना कुछ खाये पीयें. यह व्रत खाली पेट ही करना है.

    वाह....वाह....क्या नुस्खा बताया है राज भाटिया जी के ब्लॉग पे आपने .....
    पेट पकड़ के यहाँ तक चली आई ......
    आप ऐसा क्यूँ नहीं karte ....aise nuskhon की एक dukaan yahin lgva lijiye ....muft में kalyaan hoga sabhi का ......!!

    ReplyDelete
  23. बधाई हो जी बधाई
    साधना लाल और समीर सिन्हा को

    ReplyDelete
  24. ....साधनाजी और समीरजी को शादी की वर्षगांठ पर हार्दिक वधाई और ढेरों शुभ-कामनाएं

    ReplyDelete
  25. अरे वाह !!!!!!!!
    क्या बढिया इत्तेफाक है। नहीं, याने कि, मानते हैं ना आप :-)

    ReplyDelete
  26. समीरलाल जी और साधना जी को बधाई.

    ReplyDelete
  27. सारी खुशखबरियां बहुत ही ज़ोरदार और धमाकेदार है! बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  28. ताऊ !
    भाई समीर लाल के ऊपर रंग साफ़ होने की क्रीम का कोई असर नहीं दिख रहा तुम्हारे बिजनिस का क्या होगा !!
    पगड़ी सम्हाल ताऊ उडी चली जाये रे
    मार न दे आज कोई नज़र तुझे हाय ....

    ReplyDelete
  29. समीर जी और साधना जी को बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  30. 25 अगस्‍त
    यानी
    आजादी के
    दस दिन बाद
    फिर से कैद ?

    ReplyDelete

Post a Comment