ख्वाबों के मानिंद, देखते देखते गुजर गई...


अभी चंद दिन पहले ही भाई डा.दराल साहब ने एक पोस्ट लिखी थी   फ़ासिल बनने की क्या जल्दी है-- . जो उनके सरल  स्वाभाविक मन के विचार थे. इस पोस्ट को पढने के बाद मन में कुछ अंतर्द्व्दं सा था जिसे मैने पहले कभी महसूस नही किया. 

मेरे लेखन का ना तो कोई विषय है, ना कोई उद्देष्य है, बस जो मन में आया, तुरंत लिख मारा और पोस्ट तैयार. डाक्टर दराल की पोस्ट के बाद मैने अपने विचारों को देखना परखना उनसे बातचीत करना शुरू किया. इस आत्म निरीक्षण में मैने जो पाया वह अदभुत था.

मैने पाया कि कहानी, गीत-गजल, गंभीर और हास्य यानि हर तरह के विचार समय समय पर उमडते रहे...पर मै उनमें से सिर्फ़ हास्य को ही पकड पाया....बाकी के विचारों को पकडने की कोशीश की तो उन्होनें टका सा जवाब दे दिया कि ताऊ अपना काम करो, हास्य को पकडो, बाकी के हम तो साहित्य हैं... हमारे साथ तुम्हारी दोस्ती नहीं जमेगी यह कहकर वो भागने लगे.

अब सीधे रास्ते  मान जाये तो फ़िर ताऊ काहे का और किसका? वो विचार जब भाग रहे थे तब ताऊ ने भी उनके पीछे दौड लगा दी.... बाकी तो काफ़ी तेजी से भाग निकले पर एक नन्हीं सी बच्ची  ताऊ की गिरफ़्त में आ गई. 

ताऊ ने उससे पूछा तू कौन है? तू साहित्य के जितनी बडी तो नहीं लग रही? 
वो बोली - ताऊ, मेरा नाम कविता समझले...गीता समझ ले....जो भी चाहे समझ ले... मैं भी साहित्यकारों की बपौती हूं. तू मुझे छोड दे वर्ना तू मेरी भी फ़जीहत करेगा.

ताऊ ने सोचा - क्या पता ये सच बोल रही है या झूंठ? क्योंकि ताऊ खुद छटा हुआ .. मक्कार...झूंठों का सरदार  उठाईगिरा..डाकू ठहरा, तो दूसरे भी उसे वैसे ही लगते हैं. ताऊ ने उस गीता या  कविता को पिंजरे में बंद करके भाई दिगंम्बर नासवा के पास यह कहते हुये  रवाना कर दिया कि भाई इसे देखो और बताओ कि ये क्या है? यदि ये झूंठ बोल रही हो और कविता या गीता ना हो तो मैं इसके हाईकू नाम के बढिया पकवान बना डालूंगा.

लौटती मेल से दिगम्बर  भाई का जवाब आया कि ताऊ ये सच बोल रही है इसके हाईकू पकवान मत बनाना,  वर्ना इसकी स्वाभाविकता खो जायेगी. इसको ऐसे ही रहने दोगे तो  ये गंभीर प्रेम लेखन में आपकी परिपक्वता दर्शायेगी....इसे ऐसे ही रहने दें. तो अब ताऊ के  दिमाग में आयी कविता आपके सामने हाजिर है.






वो बातें वो मुलाकाते
वो चंद हंसीन रातें
ख्वाबों के मानिंद, देखते देखते गुजर गई

तेरे होने से
धूप में भी छांव का एहसास
बीते वो लम्हें, जीवन में जैसे तपिश आ गई

कहां से चलकर
कहां आ गये हम
किससे पूछूं, राहें क्यों अब  जुदा हो गई

खाई थी कसमें
जन्मों के बंधन की
फ़िर क्यों अचानक, जिंदगी रूसवा हो गई

बुने थे 
ख्वाब हमने
साथ साथ  ये करेंगे, वो करेंगे
वक्त से पहले ही,  जिंदगी दगा दे गई

तू जहां भी रहे
गुलजार रहना ए जिंदगी
हमें तो बस, गमजदा रहने की आदत सी हो गई

सोचा था हमने जीवन

रहेगा  गुलजार यूं ही 
वक्त से पहले ही, जीवन की सांझ आ गई

सांझ की  बेला में
मिला जो साथ रब का
जीवन सफ़र में,  फ़िर से जैसे बहार आ गई



Comments

  1. इस कविता को देख और उसकी फोटू देख तो किसी का लगाव हो जाय -ताऊ सही पकड़ा है आपने !

    ReplyDelete
  2. वड्डे पंगे ले रहे हो ताऊ !

    कविता सच्चे मन की अभिव्यक्ति है .

    ReplyDelete
  3. वाह ! शानदार रचना !

    कविवर ताऊ की जय हो !!

    वाह ताऊ वाह !
    रचना की प्रस्तुती के इस अंदाज ने साबित कर दिया कि ताऊ ने साहित्य के पीछे भागते हुए भी सबसे पहले पकड़ा हास्य नहीं छोड़ा : )

    ReplyDelete
  4. सोचा था हमने जीवन
    रहेगा गुलजार यूं ही
    वक्त से पहले ही, जीवन की सांझ आ गई

    ताऊ मेरे, सादे शब्दों में अपने दिल की बात कहकर और शान्द्रा कविता में आज वाकई आपने दिल की गहराइयों को छु लिया।

    ReplyDelete
  5. हास्‍य को ही पकड़े रहिए क्‍योंकि इसी का जमाना है।

    ReplyDelete
  6. कविता में अभिव्यक्त भाव हृदयस्पर्शी हैं ..... संभलकर रहें

    ReplyDelete
  7. ताऊ (भाई) जी राम-राम .....
    बड़ी अच्छी चीज़ लगी है आपके दिल के हाथ ....ये दिल को मिली है ,दिल से मिली है ..इससे दिल्लगी मत करना ..तन्हाई में बड़ी काम आएगी ...
    मेरा कहा याद रखना ...
    टांग खिचाई का हुनर तो है ....आज दिल भी चुरा लिया ....
    शुभकामनायें!
    स्वस्थ रहें!

    ReplyDelete
  8. वाह...ताऊ ...वाह!
    बना दिया ना मूरख!
    अरे कविता ही करनी थी तो इतनी बड़ी भूमिका बाधने की क्या जरूरत थी!
    --
    मूर्ख दिवस की बधाई हो...ंंंंंंंंंंं

    ReplyDelete

  9. तू जहां भी रहे
    गुलजार रहना ए जिंदगी
    हमें तो बस, गमजदा रहने की आदत सी हो गई

    बढ़िया रूपक बढ़िया भाव संयोजन इसका विलोम देखिये -हुजूमे गम मेरी फितरत बदल नहीं सकते ,मैं क्या करूँ मुझे आदत है मुस्कुराने की .शुक्रिया ताऊ सा आपकी सादर टिप्पणियों का .हमारी संजीवनी है आपकी कही .

    ReplyDelete
  10. वाह ताऊ ... हा न कहते थे आप परिपक्व कवि हो गए हो ...

    ReplyDelete
  11. एक हास्य रचनाकार के भीतर गंभीर कवी को भी छुपा हुआ देख रही हूँ मै आपकी इस रचना में ताऊ जी, बहुत सुन्दर रचना है ....अंतिम पंक्तियाँ मन को छु गई !

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर भावों की अभिव्यक्ति ,,बढ़िया रचना,,,

    ReplyDelete
  13. कविता तो बहुत अच्छी है.
    अच्छी भावाभिव्यक्ति की है..
    भूमिका रोचक बनायी है.

    ताऊ के हायकू का अपना स्थान है.
    मगर लगता है कविता रचना में भी आप माहिर हो रहे हैं.

    ReplyDelete
  14. ताऊ को प्रेरणा मिली , यह तो अच्छी बात है।
    वैसे हास्य में भी गंभीर बातें कही जा सकती हैं।
    अब तो ये बात ताऊ समझ गया लगता है। :)

    ReplyDelete
  15. लाजवाब. वक़्त हाथ से फिसलता जा रहा है. हमें खुशी है कि इस जीवन में ताऊ के दर्शन हो लिए, जन्म सफल हो गया!

    ReplyDelete
  16. कविता बहुत ही खूबसूरत है... ताऊ जी!
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  17. क्या कहें पर आपके भाव हमें मुस्करा अवश्य जाते हैं, रुलाने के लिये हमारे ख्याल तो काफी थे।

    ReplyDelete
  18. @ वक्त से पहले ही, जीवन की सांझ आ गई

    वाह ताऊ ..
    आज गंभीर कैसे महाराज ??

    ReplyDelete
  19. "हमें तो बस, गमजदा रहने की आदत सी हो गई" बहुत सुंदर. पकड़ ही लो इसे भी. हमें तो गश आ जाता है.

    ReplyDelete
  20. हाय रब्बा ! ताई क्या दगा दे गई ...?????
    क्यूँ हुआ ? कैसे हुआ ...???कब हुआ ..?????

    ReplyDelete
  21. जिंदगी के कुछ ख्याब खुद-ब-खुद रूबरू हो गए :))

    ReplyDelete
  22. बुने थे ख्वाब हमने
    साथ साथ ये करेंगे, वो करेंगे
    वक्त से पहले ही, जिंदगी दगा दे गई

    ताऊ आपके रंग अनेक ,
    वैसे ताऊ जी डॉट कॉम से ताऊ डॉट इन होना प्रोमोशन है या डिमोशन ? :)

    ReplyDelete
  23. ऐसा कुछ तो कभी सोचा ही नहीं था कि इस ब्लॉग पर पढ़ने को मिलेगा ..... हरकिरत जी की तरह मेरे मन में भी यही प्रश्न उठ रहे हैं ...

    बेहतरीन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  24. अरे ताऊ तनै या बहोत अच्छी लिख मारी है

    सच्च बोलूं हूँ .........



    मेरे ब्लॉग पर भी आइये ..अच्छा लगे तो ज्वाइन भी कीजिये
    पधारिये आजादी रो दीवानों: सागरमल गोपा (राजस्थानी कविता)

    ReplyDelete
  25. रागात्मक बिम्ब प्रेम की रीत का प्रीत के बंधन का विछोह के विस्तार का .

    ReplyDelete
  26. जेन फ़कीर की टिपण्णी यहाँ पढ़ें -

    सुन्दर बोध कथा .गुनीजनों को रास्ता बताती .

    ReplyDelete
  27. हाईकू पकवान के लिए फ़्रेंचाइज़ी भी रखा जा सकता है..

    ReplyDelete
  28. कुछ सीखने की नीयत हो तो दिमाग की स्लेट खाली होनी चाहिए .बेहतरीन उद्धरण .

    ReplyDelete

  29. वो बातें वो मुलाकाते
    वो चंद हंसीन रातें
    ख्वाबों के मानिंद, देखते देखते गुजर गई

    ReplyDelete

  30. वो बातें वो मुलाकाते
    वो चंद हंसीन रातें
    ख्वाबों के मानिंद, देखते देखते गुजर गई

    ReplyDelete
  31. शुक्रिया ताऊ सा .

    ReplyDelete
  32. वाह ताऊ उस छोटी सी नन्ही का ये हाल किया ..आखिर मनवा ही दिया की ताऊ हो और वो भी छंट हुए कविताऊ ...चलिए शुरुआत ऐसी है तो आगे क्या कहर धायेंगे.. मजे से तो आपके हाश्य में भी सरबोर हो गए..रही खाही कसर कविता ने पूरी कर दी ...लगे रहो ताऊ इसी उताई में...

    ReplyDelete
  33. वाह ताऊ उस छोटी सी नन्ही का ये हाल किया ..आखिर मनवा ही दिया की ताऊ हो और वो भी छंट हुए कविताऊ ...चलिए शुरुआत ऐसी है तो आगे क्या कहर धायेंगे.. मजे से तो आपके हाश्य में भी सरबोर हो गए..रही खाही कसर कविता ने पूरी कर दी ...लगे रहो ताऊ इसी उताई में...

    ReplyDelete
  34. वाह! बहुत खूबसूरत, सुन्दर भाव, आकर्षक प्रस्तुति. सांझ की बेला में
    मिला जो साथ रब का
    जीवन सफ़र में, फ़िर से जैसे बहार आ गई
    ये ख्याल तो बहुत खूबसूरत है.
    सादर.

    ReplyDelete
  35. वाह! बहुत खूबसूरत, सुन्दर भाव, आकर्षक प्रस्तुति. सांझ की बेला में
    मिला जो साथ रब का
    जीवन सफ़र में, फ़िर से जैसे बहार आ गई
    ये ख्याल तो बहुत खूबसूरत है.
    सादर.

    ReplyDelete
  36. आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है के आपकी यह विशेष रचना को आदर प्रदान करने हेतु हमने इसे आज के ब्लॉग बुलेटिन पर स्थान दिया है | बहुत बहुत बधाई |

    ReplyDelete
  37. आप तो आल राउंडर हैं...
    :-)

    बधाई इस सुन्दर रचना के लिए.

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  38. वाह!ताऊ, आपने तो छोटकी से ही छक्का मार दिया .बहुत सुन्दर भाव .सुन्दर प्रस्तुति
    latest post वासन्ती दुर्गा पूजा
    LATEST POSTसपना और तुम

    ReplyDelete
  39. आपकी नई पोस्ट का बेसब्री से इंतजार है .... आभार सार्थक टिप्पणी के लिए :)

    ReplyDelete
  40. कविता जीवन अर्थों से भरी है ...जीवन में सब रस आते है ...बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete

Post a Comment