ताऊ पहेली - 87 (कांगड़ा दुर्ग, कांगड़ा ,हिमाचल प्रदेश) विजेता : श्री प्रकाश गोविंद

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 87 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है Kangra fort-kangra-Himachal Pradesh

और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.


आप सभी को मेरा नमस्कार,

पहेली में पूछे गये स्थान के विषय में संक्षिप्त और सारगर्भित जानकारी देने का यह एक लघु प्रयास है.

आशा है, आप को यह प्रयास पसन्द आ रहा होगा,अपने सुझाव और राय से हमें अवगत अवश्य कराएँ.



कांगड़ा दुर्ग [कांगड़ा ,हिमाचल प्रदेश ]
----------------------------------------------
स्थान-काँगड़ा घाटी [हिमाचल प्रदेश ]में धर्मशाला से २० किलोमीटर पर स्थित है.

निर्माण - कांगड़ा के शाही परिवार द्वारा. कांगड़ा चन्द्रवंशी राजा भूम चंद की राजधानी थी.


kangra fort


विशेषताएं- हिमाचल प्रदेश का सब से प्राचीन किला और हिमालय क्षेत्र में सब से बड़ा किला.
मुग़ल शासक गज़नी ने १००९ में ही इस पर कब्ज़ा किया और उसके बाद १३३७ में मोहम्मद तुगलक ने .लगभग १६० वर्ष यहाँ मुग़ल शासन रहा.

दुर्ग में प्रवेश द्वार 'रंजित सिंह द्वार' पार करके गलियारे से गुजरते हुए अहानि और आमिरी दरवाजे से किले के ऊपरी भाग में पहुंचेंगे. ये दोनों दरवाज़े किले के पहले गवर्नर नवाब अलिफ़ खान ने बनवाए बताये जाते हैं.

मुग़ल शासक जहाँगीर ने १६२० ऐ डी में इस किले पर फतह हासिल की थी और उसका प्रमाण जहाँगीर नामक दरवाज़ा और
यहाँ १९०५ में मिला सफ़ेद संगमरमर का फट्टा है जिस पर जहाँगीर के इस किले को जीतने के बारे में फारसी में खुदा हुआ है.


kangra fort -Inside the complex


आमिरी और जहाँगीरी दरवाज़े और किले का काफी हिस्सा १९०५ में आये भयंकर भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गए थे.
दर्शनी और अँधेरी दरवाजे तो पूरी तरह नष्ट हो चुके थे .

किले में लक्ष्मी नारायण ,अम्बिका देवी और शीतला माता मंदिर हैं [?].

किले के पास ही पुराने कांगड़ा शहर में स्थित जैन मंदिर भी दर्शनीय है.

कब जाएँ-मार्च से ओक्टुबर
इसमें प्रवेश के लिए टिकट लेना होगा.

यह इमारत पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है.
अगली पहेली भारत के उत्तर ,पूर्व और पश्चिम से नहीं है.



आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" की नमस्ते!

प्यारे बहनों और भाईयो, मैं आचार्य हीरामन “अंकशाश्त्री” ताऊ पहेली के रिजल्ट के साथ आपकी सेवा मे हाजिर हूं. उत्तर जिस क्रम मे मुझे प्राप्त हुये हैं उसी क्रम मे मैं आपको जवाब दे रहा हूं. एवम तदनुसार ही नम्बर दिये गये हैं.

आज का सबसे बडा आश्चर्य यह हुआ कि श्री दर्शनलाल बावेजा साहब ने दुसरे नंबर पर ही सही जवाब दिया था और आखिर तक उनका जवाब भी प्रकाशित नही किया गया था. इसके बावजूद भी उन्होनें आखिर मे अपने सही जवाब को गलत जवाब में बदल लिया. खैर ऐसा भी होता है. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनएं.





सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.


 


आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में





हाय गुड मार्निंग एवरीबड्डी... मेरे सवाल का सही जवाब है : सांप के अंडे, जिनमे से बच्चे निकल रहे हैं. यकिन नही आता तो यह विडियो देख लिजिये.



निम्न सभी प्रतिभागियों को सवाल का सही जवाब देने के लिये 20 नंबर दिये हैं सभी कॊ बधाई.


श्री Darshan Lal Baweja
सुश्री सीमा गुप्ता
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक
श्री प्रकाश गोविंद
बेचैन आत्मा
श्री उडनतश्तरी
श्री सुज्ञ
सुश्री इंदु अरोड़ा
सुश्री Anju
श्री अंतर सोहिल
श्री अविनाश वाचस्पति

अब अगले शनिवार को ताऊ पहेली में फ़िर मिलेंगे. तब तक जयराम जी की!

अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.

श्री काजलकुमार,
श्री आशीष मिश्रा
श्री ललित शर्मा,
चिठ्ठाप्रहरी टीम
श्री पी.एन.सुब्रमनियन
श्री स्मार्ट इंडियन
सुश्री निर्मला कपिला
श्री पी.सी.गोदियाल,
श्री Zakir Ali 'Rajnish'
डा. अरुणा कपूर.
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री राज भाटिया
सुश्री वंदना
श्री महेंद्र मिश्र
श्री रंजन
श्री सतीश सक्सेना
सुश्री वाणीगीत
अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!


आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.

Comments

  1. श्री प्रकाश गोविंद सहित सभी विजेताओं को बधाई!
    ताऊ ज़िन्दाबाद!

    ReplyDelete
  2. विजेताओं को बधाई ..
    एक बात पूछनी है ?
    मेरा उत्तर भी ठीक है
    दोनों मेल की कोपी भेज रहा हूँ
    ऐसा पहले भी हुआ है की मेरा नाम विजेताओं मे शामिल नहीं हुआ |
    वक्त हमारा भी आप जितना ही कीमती है |
    कृपया स्पष्ट करें |
    और एक आपकी पहली यहाँ इंडिया मे 8AM से पहले ही प्रकाशित हो जाती है समय इंडिया के अनुसार करें |
    धन्यवाद सहित
    दर्शन बवेजा
    1.दर्शन लाल बवेजा has left a new comment on the post "ताऊ पहेली - 87":

    Old Kangra Fort,himachl

    Post a comment.

    Unsubscribe to comments on this post.


    Posted by दर्शन लाल बवेजा to ताऊ डाट इन at Saturday, August 14, 2010 8:53:00 AM
    2.दर्शन लाल बवेजा has left a new comment on the post "ताऊ पहेली - 87":

    The Kangra Fort is located 20 kilometers from the town of Dharamsala on the outskirts of the town of Kangra, India. the fort is thought to date back to 1009 AD.

    Post a comment.

    Unsubscribe to comments on this post.


    Posted by दर्शन लाल बवेजा to ताऊ डाट इन at Saturday, August 14, 2010 8:54:00 AM

    ReplyDelete
  3. विजेताओं को बधाई ..
    एक बात पूछनी है ?
    मेरा उत्तर भी ठीक है
    दोनों मेल की कोपी भेज रहा हूँ
    ऐसा पहले भी हुआ है की मेरा नाम विजेताओं मे शामिल नहीं हुआ |
    वक्त हमारा भी आप जितना ही कीमती है |
    कृपया स्पष्ट करें |
    और एक आपकी पहली यहाँ इंडिया मे 8AM से पहले ही प्रकाशित हो जाती है समय इंडिया के अनुसार करें |
    धन्यवाद सहित
    दर्शन बवेजा
    1.दर्शन लाल बवेजा has left a new comment on the post "ताऊ पहेली - 87":

    Old Kangra Fort,himachl

    Post a comment.

    Unsubscribe to comments on this post.


    Posted by दर्शन लाल बवेजा to ताऊ डाट इन at Saturday, August 14, 2010 8:53:00 AM
    2.दर्शन लाल बवेजा has left a new comment on the post "ताऊ पहेली - 87":

    The Kangra Fort is located 20 kilometers from the town of Dharamsala on the outskirts of the town of Kangra, India. the fort is thought to date back to 1009 AD.

    Post a comment.

    Unsubscribe to comments on this post.


    Posted by दर्शन लाल बवेजा to ताऊ डाट इन at Saturday, August 14, 2010 8:54:00 AM

    ReplyDelete
  4. नमस्कार कहना भूल गया था

    ReplyDelete
  5. *********--,_
    ********['****'*********\*******`''|
    *********|*********,]
    **********`._******].
    ************|***************__/*******-'*********,'**********,'
    *******_/'**********\*********************,....__
    **|--''**************'-;__********|\*****_/******.,'
    ***\**********************`--.__,'_*'----*****,-'
    ***`\*****************************\`-'\__****,|
    ,--;_/*******HAPPY INDEPENDENCE*_/*****.|*,/
    \__************** DAY **********'|****_/**_/*
    **._/**_-,*************************_|***
    **\___/*_/************************,_/
    *******|**********************_/
    *******|********************,/
    *******\********************/
    ********|**************/.-'
    *********\***********_/
    **********|*********/
    ***********|********|
    ******.****|********|
    ******;*****\*******/
    ******'******|*****|
    *************\****_|
    **************\_,/

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ !

    ReplyDelete
  6. आदरणीय प्रकाश जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.
    regards

    ReplyDelete
  7. ओह !!
    अब समझा जी
    उत्तर नहीं बदलना होता
    वो तो मैंने शुगल किया था
    मतलब वेल्ला पंगा लैना
    बेशक मेरे पहले दो कमेन्ट ना प्रकाशित किये जाएँ
    धन्यवाद
    @शाश्त्री जी
    आज का सबसे बडा आश्चर्य यह हुआ कि श्री दर्शनलाल बावेजा साहब ने दुसरे नंबर पर ही सही जवाब दिया था और आखिर तक उनका जवाब भी प्रकाशित नही किया गया था. इसके बावजूद भी उन्होनें आखिर मे अपने सही जवाब को गलत जवाब में बदल लिया. खैर ऐसा भी होता है.

    ReplyDelete
  8. मुझे छोडकर सभी विजेताओं को बधाई,

    ताऊ अब प्रोफ़ाईल पर मेरी सही तस्वीर है,सम्भव हो तो बदल दें।

    ReplyDelete
  9. सभी विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  10. @ दर्शन लाल बवेजा जी

    ताऊ पहेली का शुरु से यही नियम रहा है कि अंतिम उत्तर ही सही माना जाता है, और उसी नियम के मुताबिक यह रिजल्ट बना है जिसका जिक्र जवाबी पोस्ट मे भी कर किया गया है और अब आपकी टिप्पणी से भी स्पष्ट हो गया है.

    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  11. @ सुज्ञ

    आपकी तस्वीर अगले अंक से नई वाली दे दी जायेगी.

    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  12. पहेली में भाग लेने वाले सभी सज्जनों एवं सन्नारियों को बहुत बहुत बधाई!!

    ReplyDelete
  13. विजेताओं को बधाई!!

    ReplyDelete
  14. सभी विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  15. श्री प्रकाश गोविंद और अन्य सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!

    ReplyDelete
  16. समस्त प्रतियोगियों को बहुत-बहुत बधाईयाँ
    एक महत्वपूर्ण किले के बारे में सुन्दर जानकारी प्राप्त हुयी
    -
    -
    आभार

    ReplyDelete
  17. बढ़िया जानकारी दी है...विजेता को बधाई.....राम राम

    ReplyDelete
  18. श्री प्रकाश गोविंद सहित सभी विजेताओं को बधाई!
    --


    मेरे आजाद भारत को अब देखिए,
    हो रहे कत्ल हैं बेसबब देखिए,
    इस नई नस्ल को बेअदब देखिए,
    कैसे आ पायेगा मुल्क में अब अमन।
    उन शहीदों को मेरा नमन है नमन।।

    ReplyDelete
  19. बहुत बहुत बह्दाई प्रकाश भाई को एवं अन्य सभी विजेताओं को.


    इस बार गुजरात का रिप्रजेन्टेशन नहीं रहा. :)

    ReplyDelete
  20. राम राम कहना रह गया आपको और अल्पना जी को. :)

    ReplyDelete
  21. Sabhee .Pratibhagiyon ko bahut shubhkamnayen !

    Shukriya Taauji n Alpana ji gyaanvardhan ke liye .

    ReplyDelete
  22. सभी विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  23. दर्शन जी को मेरी बधाई
    चाहे पुरस्‍कार में नाम नहीं आया भाई
    उत्‍तर तो सही दिया था
    भविष्‍य में ऐसी गलता मत करना।

    ReplyDelete
  24. प्रकाश गोविन्द जी एवं सभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ!

    ReplyDelete

Post a Comment