ताऊ पहेली - 69

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 69 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?

यह कौन सी इमारत है और किस शहर या राज्य में है?

ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा


नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

Comments

  1. ताऊ किधर किधर घूमते रहते हो, हमें पहले कम से कम प्रोग्राम तो बता दिया करिये, अब हम अपनी टकली खुजा रहे हैं।

    ReplyDelete
  2. ताऊ जी अभी तो पल्ले न पड़ा .

    ReplyDelete
  3. आज थोड़ा जुकाम है इसलिये बता पाने में अपनी असमर्थता जाहिर करने चला आया. आज खुला मैदान है मेरे प्रतिद्वन्दी के लिए...मैं चाहता हूँ कि लोग प्रथम स्थान प्राप्त करें..शुभकामनाएँ अहमदाबाद तक!!

    ReplyDelete
  4. Kushinagar is situated at an approximate distance of 50 km from Gorakhpur in Uttar Pradesh. While on a tour to Kushinagar, tourists must make it a point to visit the main tourist attractions in Kushinagar. The stupas, temples, museums and viharas in Kushinagar account as the major tourist attractions in Kushinagar in Uttar Pradesh in India and speak of the religious significance of the place. Kushinagar is the place where Buddha attained mahaparinirvana at the age of 80. Must visit places of Kushinagar are the Mahaparinirvana Temple, Mathakaut Temple, Nirvana Stupa, Wat thai Temple, Muktabandhana Stupa, Japanese Temple and Kushinagar museum.

    Mahaparinirvana Temple: this temple is known for its famous reclining statue of Buddha. The statue is 20-feet-long and is placed on a brick platform. Ruins of eight monasteries are found around the main site. This statue was unearthed by British archeologists in the year 1876. On all the four sides of this statue are small carved figures that signify the mourners at Buddha�s death.

    The Mathakaut Temple is another place of tourist interest in Kushinagar. This is the spot where a black stone image of Lord Buddha was discovered by some British archaeologists. This image is called the 'Bhumi Sparsha Mudra'. It is said that Buddha delivered his last sermon at this spot.

    Nirvana Stupa is situated behind the Mahaparinirvana temple. A brick structure and a copper vessel were unearthed during excavations on this spot. The inscription on the copper vessel shows that the ashes or the remains of the Buddha were put here.

    ReplyDelete
  5. क्या ताऊ, पता नहीं आप भी कहा से चित्र उठा लाते हो , सारा गूगल ढूंढ मारा नहीं मिला !

    ReplyDelete
  6. हिंट के बाद की गूगल बाबा से पूछेंगे

    ReplyDelete
  7. अरे हाँ!
    याद आ गया जी! यहाँ तो मैं गया भी हूँ!
    यह तो निर्वाण टेम्पिल कुशीनगर उ.प्र. का चित्र है!
    यह गोरखपीर और बस्ती के मध्य में है!
    कुशीनगर का पूराना नाम कसया है!
    यह गौतमबुद्ध की निर्वाण स्थली है!

    ReplyDelete
  8. इतना पता है कि ये मन्दिर है पर ये कहाँ है इसका हमें पता नही। एक आध टुर पर हमें ले जाओ ताऊ जी तो हमें हमें भी एक आध जगह का सही उत्तर बता सकेगे:)

    ReplyDelete
  9. meditation center sa lagta hai ?

    ReplyDelete
  10. पल्ले नहीं पड़ा अब तो हिंट के बाद गूगल बाबा का ही आसरा है उन्ही से पूछेंगे !!

    ReplyDelete
  11. ये कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में स्थित है जहाँ भगवान बुद्ध ने आखरी सांस लिया!

    ReplyDelete
  12. Kushinagar
    Kushinagar (Kushinara of Yore) is a Revered Place for Buddhist Pilgrims, 55 kms Away from Gorakhpur
    regards

    ReplyDelete
  13. The celebrated Buddhist pilgrimage destination of Kushinagar is located in Uttar Pradesh. Lord Buddha had attained Parinirvana (death of Lord Buddha) at this place.
    Kushinagar is situated in Deoria district of eastern Uttar Pradesh. After a life dedicated to preaching mankind to alleviate their sufferings and the path of attaining salvation, Lord Buddha had died at Kushinagar on his way from Rajgir to Sravasti. The event is called Parinirvana in Buddhist parlance. His last words before death were that all composite things decay. Kushinagar has been a pilgrimage destination since many hundred years. It was also the capital of the kingdom of the Mallas, one of the 16 Janapadas during the ancient period. It may be mentioned that many of its stupas and viharas of the place date back to 230 BC-AD 413 when the prosperity of Kushinagar was at its peak.
    regards

    ReplyDelete
  14. Buddhist Temple in Kushinagar Uttar Pradesh,

    ReplyDelete
  15. मुख्य निर्वाण स्तूप, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश.

    ReplyDelete
  16. reclining (sleeping) buddha, Kushinagar that is near to deoria and Gorakhpur in UP,

    ReplyDelete
  17. Nirvana Temple:This temple houses the 6m long statue of reclining Buddha, which was unearthed in 1876. Carved from Chunar sandstone, the statue has an inscription below that dates the statue to the fifth century AD. In Kasaya, Kushinara, UP

    ReplyDelete
  18. बुद्धिस्ट टैम्पल, कुशीनगर......उत्तरप्रदेश......महात्मा बुद्ध का निर्वाणस्थल

    ReplyDelete
  19. sabhi mitro ko mera namaskar......It is parinirvana temple with parinirvana stupa at kushinagar

    state :UTTAR PRADESH.. Nitikasha - Dr Nutan Gairola

    ReplyDelete
  20. sabhi mitro ko sadar shubhdiwas..........ye " Parinirvana temple aur Parinirvana stupa hai jo kushinagar uttar pradesh me hai Nepal border ke najdeek hai

    ReplyDelete
  21. सारनाथ का बौद्ध मंदिर

    ReplyDelete
  22. Mahaparinirvana temple of Buddha in Kushi Nagar, Uttar pradesh

    ReplyDelete
  23. ताऊ बावला होगा लागे | पांचवी पास के सवाल तीसरी फ़ैल वाला से पूछ रिया है |

    ReplyDelete
  24. ये तो उत्तर प्रदेश का कोई मन्दिर या मस्जिद लग रहा है।

    ReplyDelete
  25. ताऊ आज तो बिलकुल भी फूर्सत नहीं मिली, शनिवार तो दिमाग से ही निकल गया.

    प्रतिस्पर्धी की किस्मत अच्छी है. उनसे दस घंटे लेट पहुँचा हूँ, नही तो देख देता कैसे कोई अधिक अंक अर्जित करता है. :( कोई नहीं और मौके आएंगे.

    ReplyDelete
  26. फिलहाल तो कुशीनगर का बुद्ध मन्दीर लग रहा है.

    ReplyDelete
  27. उत्‍तर प्रदेश का सारनाथ मंदिर

    ReplyDelete
  28. इधर बतलाया
    उधर उत्‍तर बाहर आया

    नंबर नहीं आने वाला

    जरूर गलत ही होगा

    ReplyDelete
  29. मुश्किल हैं :(

    है तो उत्तर प्रदेश में ...

    ReplyDelete
  30. ये कुशीनगर (कुसिनारा) उत्तरप्रदेश का बोद्ध मंदिर है

    http://www.sacred-destinations.com/india/kushinagar.htm

    ReplyDelete
  31. गूगल देवता साथ देते रहे तो हम यू ही कोशिश करते रहेंगे कभी तो सही जबाब आएगा

    ReplyDelete
  32. लेकिन जबाब तो हमने अब दिया है, जब जुकाम में हल्का आराम लगा.

    ReplyDelete
  33. The celebrated Buddhist pilgrimage destination of Kushinagar is located in Uttar Pradesh. Lord Buddha had attained Parinirvana (death of Lord Buddha) at this place.

    ReplyDelete
  34. Kushinagar, one of the principal centers of Buddhist pilgrimage is the place of Mahaparinrvana.
    Kushinagar is situated in the north Indian state of Uttar Pradesh, 51 km off Gorakhpur. The place, which is famous for the Mahaparinirvana (death) of Lord Buddha


    ye sab google baba ne bataya hai !

    ReplyDelete
  35. जापानी मंदिर, कुशीनगर(उत्तर प्रदेश)

    ReplyDelete
  36. इस पहेली में जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है.

    सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक धन्यवाद.

    -आयोजकगण

    ReplyDelete