माननिय भाईयों , बहणों, भतीजो और भतीजियों आप सबको घणी रामराम और इस पहेली न.१० मे आपका हार्दिक स्वागत है.
हम इस पहेली के प्रथम राऊंड के अंतिम अंक तक आज सफ़लता पुर्वक आ पहुंचे हैं. आप सबका सहयोग ही हमे यहां तक लाया है.
कई लोग ऐसा सोचते थे कि वो बहुत पिछड गये हैं और अब क्या भाग लेंगे? तो आप गलत सोच रहे थे. यह राऊंड वाली पहेली प्रतियोगिता है. अब हम इस प्रथम राऊंड के आज दस अंक पूरे करके अपने वादे के मुताबिक ११ लोगो की मेरिट लिस्ट घोषित कर देंगे.
अब हम अगले शनीवार यानि २८ फ़रवरी विनायक चतुर्थी के शुभ दिन से कुल १० अंकों का दुसरा राऊंड शुरु करेंगे. जो अंक ११ से शुरु होकर अंक २० तक चलेगा.
दुसरे राऊंड में सभी के अंक और मेरिट नये सिरे से तैयार होगी. तो अब फ़िर से सब लोगों को इस राऊंड मे जीतने का नये सिरे से मौका मिलेगा. तो अब मत चूकियेगा.
और सारे राऊंड पुरे होने के बाद मेगा फ़ायनल होगा.
जो लोग भी प्रथम राऊंड के ११ की मेरिट लिस्ट मे हैं वो यह ना सोचे कि हम अब क्युं भाग लें? हम तो राऊंड जीत ही चुके हैं. तो ऐसी गल्ती मत करियेगा.
आपको हम पहले ही बता देते हैं कि हमारे सारे राऊंड पुर्ण होने के बाद एक सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का एक्स्ट्रा अवार्ड भी दिया जाना है. और अन्य कई अवार्ड्स भी हैं. उसमे सभी अंकों और राऊंड्स के नम्बर ही आपको सफ़लता तक पहुंचायेंगे.
और जब मेगा फ़ायनल होगा तब आपका जिस राऊंड का भी सर्वाधिक स्कोर होगा वही काऊंट किया जायेगा. अत: आपसे निवेदन है कि पहेली मे भाग लेना जारी रखें. क्योंकी मेगा फ़ायनल में एक एक अंक का घमासान हो सकता है.
अत: सावधानी पुर्वक भाग लेना जारी रखें.
एक अवार्ड ताऊ पहेली मे नियमित भाग लेने वालों का भी है. अत: हार जीत का उन पर फ़र्क नही पडेगा. यह देखा जायेगा कि किसने सर्वाधिक अंको मे भाग लिया. विविध प्रकार के अवार्ड्स रखे गये हैं. सबसे मनोरंजक टीपणी का भी अवार्ड है.
यानि आप जो सोचेंगे वही मिलेगा. अत: भाग अवश्य लेवें.
अब आईये प्रथम राऊण्ड की अंतिम और आज की पहेली की तरफ़ बढते हैं!!!
ताऊ पहेली न. १० ये रही !!!
ये नीचे देखिये और पहचानिये ये कौन सी जगह है ? तो जरा फ़टाफ़ट जवाब दिजिये और जीत लिजिये ये पहेली प्रतियोगिता, जिससे हम आपका इंटर्व्यु लेने तुरन्त आपके पास पहुंच सकें.
इस जगह को पहचानिये !
एक दम सीधी सी पहेली पूछी है हमने अबकी बार. सारे नियम कायदे सब पहले की तरह ही हैं. बस आप तो फ़टाफ़ट जवाब देते जाईये. चाहे जितने जवाब दें, कोई प्रतिबंध नही है. ध्यान रखिये आपका आखिरी जवाब पिछले जवाब को स्वत: ही केन्सिल कर देगा.
सोमवार सूबह ४.४४ बजे इसके रिजल्ट घोषित किये जायेंगें. और पहेली विजेताओं का साक्षात्कार गुरुवार सूबह ४.४४ बजे प्रकाशित किया जायेगा. जिसमे अबकी बार हम आपको मिलवा रहे हैं श्री रंजन से.
२० अंक का विशेष बोनस सवाल : - हम आपसे एक सवाल पूछ रहे हैं. इसका जवाब बिल्कुल अलग टिपणी मे देवे. और इसके जवाब के लिये आप मुख्य पहेली का जवाब नही रोके. क्योंकि इस सवाल के जवाब से आपके मुख्य पहेली पर कुछ असर नही पडेगा.
प्रथम राऊंड का यह अंतिम बोनस सवाल होने की वजह से यह २० अंक का सवाल है. जो कि सही जवाब आने से आपके अकाऊंट में जोड दिये जायेंगे. यह २० अंक आपकी मेरिट को उपर नीचे कर सकते हैं. अत: हमारी सलाह है कि आप इस सवाल का जवाब आराम से सोच कर देवें. कोई जल्दी नही है.
पर मुख्य पहेली के जवाब साथ नही देकर अलग से एक टीपणी मे देवें.
आपके अलग से जवाब देने पर हमें रिजल्ट तैयार करने और अकाऊंटिंग करने मे बहुत सहुलियत रहती है. कृपया इसको ध्यान मे रखें.
लिजीये यह रहा सवाल :- ताऊ की बिल्ली रामप्यारी को आप लोगों ने पिछले सप्ताह बहुत ज्यादा कुदवा दिया. किसी किसी ने तो ४० फ़ुट तक कुदवा डाला. अब नन्ही सी जान रामप्यारी बिमार पड गई और स्कूल नही गई.
अब स्कूल मे जो सवाल टीचर मैम ने दिये थे उनमे से नीचे वाला सवाल रामप्यारी हल नही कर पा रही है. जरा आप मदद कर दें उसकी.
ध्यान से पढिये :- कोई ऐसी दो संख्यायें बताईये जिनका योग २४ हो किन्तु गुणनफ़ल अधिकतम हो.
सवाल समाप्त.
पुन: निवेदन है कि इस २० नम्बर के विशेष बोनस सवाल का जवाब अलग टिपणी मे देवें.
इब खूंटे पै पढो:- ताऊ और भाटिया जी के गले मे पट्टा दो दिन आगे पीछे मार्च म्ह ही डला था. सो पिछली बार भाटिया जी यहां ताऊ के पास ही आगये थे. दोनो जने खेतों मे घूमते फ़िरते आराम से छुट्टियां बिता रहे थे. एक दिन भाटिया जी बोले - यार ताऊ, तेरा यहां रहने का कोई फ़ायदा नही, इतने दिन होगये, एक दिन भी तू मुझे तालाब मे मछली पकडने नही लेगया. अगर तू जर्मनी आ गया होता तो वहां रोज मछली पकडने चलते. ताऊ बोला - आज ही चलो और अभी चलो. आज ताजी ताजी मछली ही ले आते हैं. वहां सरकारी तालाब पर दोनो अपने अपने कांटे डाल कर मछली पकडने लगे. उनको मछली पकडते देख कर एक सिपाही अपनी बंदूक ऊठाकर उनकी तरफ़ दौडा. उसको पास आते देख कर ताऊ ने उससे भी तेज गति से दौड लगा दी. अब उस सिपाही ने भाटिया जी को छोडकर पूरी जी जान से ताऊ के पीछे दौड लगा दी. बहुत दूर जाकर ताऊ एक जगह पेड की छांव में रुक गया. और थोडी देर में हांपता हुआ वो सिपाही भी आ पहुंचा. सिपाही बोला - तुम अवैध तरीके से मछली पकड रहे थे या तुम्हारे पास मछली पकडने का लायसेंस है? जल्दी लायसेंस दिखाओ, नही तो मुझे तुमको गिरफ़्तार करना पडेगा. ताऊ ने चुपचाप अपनी जेब से मछली पकडने का अपना लायसेंस निकाल कर उस सिपाही को दिखा दिया. अब वो सिपाही बोला- बेवकूफ़ कहीं का. जब तुम्हारे पास लायसेंस था तो फ़िर तुम सरपट भागे किसलिये? खाम्खाह में मुझको गर्मी मे इतना दौडा दिया? ताऊ बोला - अरे बावली बूच, मेरे पास तो लायसेंस था पर भाटिया जी के पास तो लायसेंस नहीं था ना. और भाटिया जी तो मौके का फ़ायदा ऊठाकर वहां से पहले ही नौ दो ग्यारह हो लिये थे. |
ताऊ हिंट से ही बात बनेगी | तब तक पहेली की जगह खूंटा ही पढ़ते है |
ReplyDeleteबोनस सवाल का जवाब है संख्या १२ और १२ जिनका योग २४ एवं गुणनफल १४४ होता है |
ReplyDeleteपहेली का जवाब थोडी देर में |
बोनस सवाल का जवाब है संख्या १२ और १२ जिनका योग २४ एवं गुणनफल १४४ होता है |
ReplyDeleteपहेली का जवाब थोडी देर में |
बोनस सवाल का जवाब है संख्या १२ और १२ जिनका योग = २४ , गुणनफल = १४४ है |
ReplyDeleteबोनस सवाल का जवाब है संख्या १२ और १२ जिनका योग = २४ गुणनफल = १४४ है |
ReplyDeleteताऊ पदनाभपुरम है.. तमिल्नाडु में..
ReplyDeleteLalbagh Palace and the throne, indor
ReplyDeleteLalbagh Palace and the throne, indor
ReplyDeleteताऊ ये तो उम्मेद भवन के अन्दर की फोटो लग रही है !
ReplyDeleteताऊ ये तो लाल बाग का महल है |
ReplyDeleteइंदौर , मध्य प्रदेश |
hint bina to batana naamumkin
ReplyDeleteदो संख्या= १२ और १२
ReplyDeleteजवाब हिन्दी में ,
ReplyDeleteये लालबाग के महल का सिंहासन कक्ष है |
इंदौर , मध्य प्रदेश |
जवाब हिन्दी में ,
ReplyDeleteये लालबाग के महल का सिंहासन कक्ष है |
इंदौर , मध्य प्रदेश |
सिंहासन कक्ष , लालबाग महल |
ReplyDeleteसिंहासन कक्ष , लालबाग महल |
ReplyDeleteTau aaj mai first...! Ram .Ram ..!manne to Taj Hotle ka koi bhag lage hai....!!
ReplyDeleteमुझे तो अभी भी आमेर पैलेस/ शीश महल ही लग रहा है-दीवान साहब रात में. (राजा का महल)
ReplyDeleteताऊ ये जगह तो क्या चित्र भी पहली बार देखा है। पहचानने का सवाल ही नहीं है।
ReplyDeleteदो संख्याएँ तो 11 और 13 हैं वैसे गुणनफल 12 से 12 का सर्वाधिक है।
मनै तो यू डाक्टर डैंग का कमरा लाग्गै सै बाकि रही खूंटे की तो न्यू बतादे ताऊ भाटिया जी भाज कै अरमनी गये अक् रोहत्तक......
ReplyDeleteताऊ यह अब गणितीय ज्यादा हो रह है और इससे मुझे भय लगता है -राम राम !
ReplyDelete12+12= 24
ReplyDelete12X12=144
regards
Heritage hotel raj mahal palace jaipur
ReplyDeleteRegards
सिटी पैलेस, जयपुर
ReplyDelete" oh no... rampyari ...............hint lekr aao jra....aaj mushkil mey hai jmana......"
ReplyDeleteRegards
राजा साहब का दरबार-रात में जब राजा साहब सोने चले गये, तब फोटो खींचा है.
ReplyDeleteताऊजी आजकल लोगो का ज्ञान कितना कम हो गया नही मैं इतनी देर बाद आ रहा हूं,सोचा कोई ढंग का उत्तर आ गया होगा तो अपन भी लपक कर उसके पीछे हो लेंगे मगर पता नही लोग ढंग से स्टडी क्यों नही करते आता हूं थोडी देर बाद फ़िर से चेक करने।
ReplyDeletemaisoor ka raajmahal lag raha hai hamko to. baaki research karke batate hain. photo me clear nahin pata `chal paa raha hai, uspar se raat ka scene.
ReplyDeleteरामप्यारी आज तो तुमहरा नाम लाकर काम शुरू किया था....आज तो तुम बहुत lucky हुई मेरे लिए.....ताऊ जी को कहना अपने हिंट आपने धोरे ही रख ले ...ये रहा लिंक बाकि अभी आती हूँ दुबारा हा हा हा हा
ReplyDeletehttp://2.bp.blogspot.com/_UR6_hWgyQjQ/R-ORGs_qNoI/AAAAAAAAAQw/yrJoTcizbWk/s400/Lalbagh
regards (rampyari ke liye hai)
Lalbagh Palace and the throne room ...in indore
ReplyDeleteRegards
लाल बाग़ महल इंदौर की भव्य और शानदार इमारतों मे से एक है. लाल बाग़ महल के नाम से विख्यात तीन मंजिला इमारत खान नदी के तट पर स्तिथ है . इस का निर्माण महाराजा शिवाजी राओ होलकर दवारा 1886-1921 मे किया गया था जो तीन stages मे पुरा हुआ . सुंदर बगीचों के मध्य 28 acres मे बना ये महल कला की द्रष्टि से 'न्यू पैलेस" के जैसा है. ये महल आज भी होलकर साशको की शानो शौकत और शाही जीवन शेली का जीता जाता नमूना है . अपने अनूठे निर्माण कला की वजह से ये भारत का एक अद्युत और कलात्मक निवास स्थान माना जाता है.
ReplyDeleteनिचले तले का "एंट्रेंस हॉल" का फ़र्श संगमरमर से बना पूर्व ऐतिहासिक शिल्पकृति को प्रदर्शित करता है. पहले तल पर मुस्लिम सदी के बहुत पुराने सिक्को का संग्रह है .यहाँ समकालीन भारत और इटालियन पेंटिंग्स चित्र और प्रितिमाओ का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिलता है.
Versailles Palace, Italian marble columns, grand chandeliers, rich Persian carpets, flying nymphs on the ceiling, Belgium stained glass windows, Greek mythological reliefs, Italian style wall paintings, stuffed leopards and tigers जैसे महंगी सजावट पर्यटकों को एक अलग ही दुनिया का आभास देते हैं.
regards
गज़ब सवाल जवाव का इंतज़ार
ReplyDeletechalo policewala aaya to machli ne chain ki saans li hogi,bach gaye tauji aur bhatiya sirji se:):),bahut khub,paheli ka jwab hint ke baad shayad aa jaye,kisi palace ka dwar lagta hai,ab rampyari ke sawal ka jawab nahi de sakte,ganit vaise hi kamjor hai
ReplyDeleteहमें तो अब ताऊ जी जैसे आदमी की जरुरत है। जो हमारी सहायता कर सके इन पहेलियों जवाब देने के लिए।
ReplyDeletedelप्रणाम ताऊ..यह इंदौर का लालबाग पैलेस है।
ReplyDeleteRam Bag Palace Jaipur
ReplyDeleteविशेष बोनस सवाल का जवाब.. वे दो संख्याएं हैं- 12 और 12
ReplyDelete"सुबह सुबह रामप्यारी की ऊँगली पकड़ कर ये पहेली वाले चित्र की खोज में निकल गये तो ये खूंटा यहीं धरा का धरा रह गया........अब तक दुबारा दिए जवाब ताऊ जी ने publish नही किए means बल्ले बल्ले......अब रामप्यारी भी आराम करे और हम जरा खूंटे को पढ़ कर तरो ताजा हो जायें.....हा हा हा हा अच्छा छकाया पुलिस वाले को वैसे आपके भागने का मतलब आदरणीय राज जी को पकडवाना था या बचाना था हा हा हा हा सोचने वाली बात है...."
ReplyDeleteRegards
यह इंदौर का लालबाग पैलेस है...बाकी पूरी जानकारी अल्पना जी के सोजन्य से :)
ReplyDeleteताऊजी, ये तो मेरे इंदौर का लालबाग पैलेस लग रिया हेगा!
ReplyDelete२० वाळे का तो जबाब लेले..
ReplyDeleteताऊ गर. १२X12=144 or 12+12=24
दुसरा 11x13=143 or 11+13=24
अगर अलग अलग नं लेना है तो दुसरा ले लो.. नहीं तो पहला..
राम राम..
बोनस में यदि २ भिन्न संख्या की बात करें तो ११ और १३।
ReplyDeleteऔर यदि एक ही अंक दो बार गिने तो १२!
फूल महल(hall of flowers)जोधपुर
ReplyDeleteकहीं जवाब मिल नहीं रहा.
ReplyDeleteकुछ और जानकारी -
ReplyDeleteखान नदी के किनारे पर बना इंदौर के राजघराने का लालबाग पैलेस अपनी भव्यता के लिये जाना जाता है, इसका निर्माण सन् १८८६ में महाराजा तुकोजी राव होलकर द्वितीय के राज में प्रारंभ हुआ और महाराजा तुकोजी राव होलकर तृतीय के शासन काल में संपन्न हुआ। बाहर से बडा सामान्य सा दिखने वाले इस महल की आंतरिक साज-सज्जा देखने लायक है।
२८ एकड़ क्षेत्रफल में फैले हुए लालबाग पैलेस परिसर का लोहे का बना भव्य द्वार लंदन के बकिंघम पैलेस के लोहे के दरवाजों की दुगने आकार की कापी है, इन्हे इंग्लैंड में ढलवाया गया था, इन पर होलकर राजघराने का राज चिन्ह अंकित है।
आजकल इस के एक भाग में संग्रहालय बना दिया गया है।
भवन कौन सा और कहाँ है,
ReplyDeleteकुछ भी जान नही पाया।
थक कर मस्तक चूर हो गया,
कुछ भी ध्यान नही आया ।।
अरे ताऊ अब ये क्या ले आये? ये तो कोई पेंटिंग है या क्या है? करते हैं माथा पच्ची ...
ReplyDeleteरामाप्यारी के सवाल का जवाब तो ६० गुणा ४० होगा। क्यों रामप्यारी?
ReplyDeleteऔर हम जैसो का क्या होगा ताऊ जो घुटनों में अपना दिमाग पालते हैं...
ReplyDeleteदूसरी वाली पहेली तो समझ में ही नहीं आयी,,,,
यह संख्या १२ और १२ होगी।
ReplyDeleteयह लाल बाग पैलेस इंदोर के अंदर का दृष्य है.
ReplyDeleteयह भाग गुफ़ाओं के अंदर की पेंटिंग है.
ReplyDeleteजरुरी सूचना :- अभी तक एक सदस्यिय निर्णायक मंडल के पास कुल २८ टिपणियां संदिग्धता के घेरे में रोकी गई हैं.
ReplyDeleteजांच होने के बाद ही उनको रिलीज किया जायेगा.
रामप्यारी के सवाल का जवाब भी देते चलियेगा. क्योंकि यह २० अंकों का सवाल है और इस प्रथम राऊंड की यह अंतिम पहेली है.
अपना जवाब देना चालू रखिये.
सूचना समाप्त.
रामप्यारी के सवाल का जवाब तो यो है कि दोनो संख्याएं 12 होनी चाहिएं.
ReplyDelete12 +12=24
12x12=144
वाह ताऊ! झकमारी के गुर कोई आप से सीखे:)रामराम
ReplyDeleteAshoka Hall of Rashtrapati Bhavan where main painting on the roof depicts a royal hunting expedition
ReplyDeleteBuckingham Palace, London, UK
ReplyDeletejust ek tukka hai...
ReplyDelete"ये नीचे देखिये और पहचानिये ये कौन सी जगह है ?"
ReplyDeleteकौन सी जगह है यह तो कुछ पल्ले न पडा, लेकिन निम्न प्रश्नोत्तर पल्ले पड गये हैं
प्र 1. कैसी जगह है?
उ 1. बडी राजकीय जगह है
प्र 2. क्या दिख रहा है?
उ 2. अपने को तो एक कमरे का अग्र भाग दिख रहा है. (पृष्ठ भाग हो तो भी कोई आपत्ति नहीं, क्योंकि कमरों का क्या भरोसा!!)
प्र 3. कमरे में क्या दिख रहा है
उ 3. कुर्सी दिख रही है. अब इसे किसी देश में सिंहासन कहा जाता हो तो भी कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि कुर्सियों का क्या भरोसा.
हमे तो भरोसा सिर्फ अपने ताऊ पर है!!
सस्नेह -- शास्त्री
पुनश्च: आपका प्रचार कर रहे हैं, इनाम देना न भूलें!!
मुझे तो यह मैसूर का महल लग रहा है..
ReplyDeleteदूसरे का जवाब
ReplyDelete12+12=24
12*12 = 144
shaam ko search karnungi--
ReplyDeleteab 28 sahi jawab aa chukey hain to asaan hona chaheeye.
ताऊ राम राम
ReplyDeleteइतने दिनों छुट्टी के बाद ब्लॉग पर आना हुवा, मैने तो पता नही क्या क्या मिस कर दिया, अब मुझे नही पता पुरानी पहेली में मुझे वाकोवर चाहिए, मैंने तो जीतना ही था. चलो ऐसा करो, मुझे इस पहेली का विजेता घोषित कर दो वाकोवर की एवज में और जल्दी से घोसना कर दो इब.
और खूंटे ने तो मैंने रोज ही मिस किया............
सब के सब पढ़ डाले एक ही बार में..........सारे ही चोखे हैं.
jaipur...city palace..
ReplyDeleteताऊ सीमा जी ने मेल कर जबाव बता दिया है मुझे ...हा...हा...हा...! उनका कहना है हम
ReplyDeleteसारी महिलाएँ मिलकर पुरुषों को पछाड़ देगीं और नारी शक्ति का झण्डा गाड़ कर रहेंगी ...! थैक्स
सीमा जी आपका जवाब मैंने भेज दिया है ...!!...तालियाँ...
ताऊ यो लालबाग पैलेस के सिंहासन कक्ष की तस्वीर है.इब पुराना जवाब कैंसिल कर दियो अर नया नोट कर लियो.
ReplyDeleteधन्यवाद........
drawing room in lal bagh palace ,indore
ReplyDelete[लालबाग महल में रखा सिंहासन बीच में दिख रहा है ]
badi dekhi huyi si jagah lag rahi hai, par naam ekdam yaad nahin aa raha. ab to result me hi dekh lenge.
ReplyDeleteअर ताऊ यो रही थारे लाल बाग की डिटेल.पर है अंगेजी मैह.बाकी, अल्पना जी इसके सारे पोथी पत्तरे खोल ई देंगी.
ReplyDeleteLal Baug Palace Lal Baug Palace is one of the grandest monuments of the Holkar dynasty. A reflection of their taste, grandeur and life style. Its construction began in 1886 under Tukoji Rao Holkar II and was carried outin three phases, the final phase completed in 1921 under Tukoji Rao III. Many a royal receptions were held here. It has a total area of 28 hectares one of the best gardens of the and at one time contained country.Though its resembles an Italian villa, the rather simple exterior magnificent interior takes one past glorious days. Lavishly into a dreamland of decorated in the style of its Italian marble columns, French Versailles Palaces, grand chandeliers, rich nymphs on the ceiling, Belgium Persian carpets, flying stained glass windows, reliefs, Italian style wall paintings, Greek mythological stuffed leopards and The ball-room has a wooden floor tigers are breathtaking. on springs, to give that ‘extra bounce’.The Kitchen was built on the opposite bank of the river and connected to the palace by a well lighted underground tunnel.The imposing gates to the palace are unique in Asia. A replica of the gates of Buckingham Palace (London), about twice their size, they were moulded in cast iron and shipped from England. They carry the Holkar state emblem which meant ‘He who tries will succeed’
वह दो संख्या हैं १२, और १२
ReplyDeleteजिनका जोड़ २४ है और गुणनफल अधिकतम १४४ है.
आपकी पहेलियां तो हमारे वश की नहीं हैं, कारण कि हम जंगल भटक लेते हैं, दर्शनीय स्थल नहीं।
ReplyDeleteमछली पकड़ने वाला किस्सा बहुत बढ़िया रहा।
घुघूती बासूती
छोड़ो जी सबको यह भारत के राष्ट्रपति का आसन है. है नहीं तो हो जाएगा, एक बार बता दें कहाँ रखा है, उठा लाते है :)
ReplyDeleteरामप्यारी की सहायता - बारह और बारह
ReplyDeleteपहेली सहेली एक ओर। खूंटे पर चढ़ने का मजा ज्यादा है।
ReplyDeleteताऊ, थमने तो म्हारी इंदौर यात्रा की याद दिला दी. यो चित्र तो लालबाग महल का ही हैगा.
ReplyDeleteजितना भगवान् ने दिमाग दिया था सब लगा दिया...फ़िर भी बेरा ना पात्ता ...इब के करां ???
ReplyDeleteनीरज
ताऊ शनीच्चर की सांज के टैम की रामराम
ReplyDeleteतुझे अकल तो आई पर घणी देर से आई. गणितीय पहेली पहले अंक से ही शुरू करता तो आज मैं सबसे टॉप पर होता. इसका जुवाब है----
12 & 12
राष्ट्रपति भवन के अन्दर कोई कक्ष ?
ReplyDeleteअरे ताऊ यह तो रोहतक का जाट स्कुल है, ११०% पक्का. राम राम जी की
ReplyDeleteइन्दौर का लालबाग पेलेस. यहां हमारा बचपन गुज़रा है, और अभी अभी यहां का वूडन फ़्लोर ठीक किया है हमने. मगर ये चित्र पुराना है.
ReplyDeleteइसके बारे में और लिखूंगा कल.
Answer :
ReplyDeleteइंदौर राजघराने का लालबाग पैलेस
बोनस सवाल का जवाब :
ReplyDeleteदो संख्याएँ 12 और 12 जिनका योग 24 एवं गुणनफल सर्वाधिक 144 होता है |
अरे ताऊ एक बार चेक कर लो, कही यह लाल बाग तो नही, इंदोर वाला.(lal bagh palace ,indore) अब पता नही. चेक कर लो
ReplyDeleteAnswer :
ReplyDeleteलालबाग महल ( इंदौर , मध्य प्रदेश)
का सिंहासन कक्ष |
ताऊ इस शनीवार की तो पी---- हो गयी । अब तो सही जवाब देण की जरूरत ही कोनि लाग री सबकी नकल करके बताऊ कि यो इन्दोर आलो जवाब और 12+12=24 12x12=144 ही सही है ।
ReplyDeleteताऊ आपकी पहेली का हल तो नही पता, पर हार जीत से ज्यादा जरूरी है भाग लेना (भागना नही, भाग लेना!) सो जवाब भी पहेली की तरह सीधा है, ये लाल बाग़ या राम बाग़ या जयपुर, उदैपुर , इंदौर में से किसी एक जगह का कोई महल है।
ReplyDeleteजवाब ग़लत हुआ तो बताइयेगा, फिर से कोशिश करेंगे।
खूंटे पे बहुत मजेदार लिखा है, मछली पकड़ने का लाईसेन्स !
ताऊ, चुनाव का मौसम है.... बहुमत वाली सरकार बननी है..और मलाई तो सरकार में शामिल लोगों को मिलती है.. मैं उनसे अलग रहने कि हिमाकत कैसे कर सकता हूँ.. सब इंदोर का लालबाग पैलेस कह रह है तो मेरा भी जबाब ले ही लो..:)
ReplyDeleteहम तो हर बार आते हैं,ध्यान से चित्र देखते हैं, पहेलियाँ पढ़ते हैं,फिर टिप्पणियाँ। फिर आते हैं, उत्तर पढ़ते हैं, फिर इन्टरव्यू का बक्सा। बस पहली का हिस्सा बनने से बड़ा सुख, पढ़ने का, उठाकर चल देते हैं. जमाए रहिए खूब !
ReplyDeleteहम तो हर बार आते हैं,ध्यान से चित्र देखते हैं, पहेलियाँ पढ़ते हैं,फिर टिप्पणियाँ। फिर आते हैं, उत्तर पढ़ते हैं, फिर इन्टरव्यू का बक्सा। बस पहली का हिस्सा बनने से बड़ा सुख, पढ़ने का, उठाकर चल देते हैं. जमाए रहिए खूब !
ReplyDeleteBuckingham palace (backside) LONDON
ReplyDeleteDEKH TAOO!
BADI MEHNAT SE ANSWER KHOJA HAI. FAIL MAT KARNA........
99-75=24 दो कि बडी सख्या मे २४ का योग
ReplyDelete99*75=7425 दो सख्या मे अधिकतम वाला गुणाफल
समाधान करे ई मेल द्वारा
ReplyDeleteयोग का मतलब क्या है ? + या = ?
(एक योग मतलब कुल )
दो सख्या से क्या मतलब ?
दो अन्को वाली (जैसे १०से ९९)सख्यॉ या कोई भी सख्या ( १से हजार दस हजार लाख अनन्त तक)
कृपया समाधान भेजे
ctup.bhikshu@gmail.com
@Harkirat Haqeer said...ताऊ सीमा जी ने मेल कर जबाव बता दिया है मुझे ...हा...हा...हा...! उनका कहना है हम
ReplyDeleteसारी महिलाएँ मिलकर पुरुषों को पछाड़ देगीं और नारी शक्ति का झण्डा गाड़ कर रहेंगी ...! थैक्स
सीमा जी आपका जवाब मैंने भेज दिया है ...!!...तालियाँ..
मैडम जी! कोशिश करके देख लिजिये इस बार हो या उस बार ताऊके सर पर झन्डा तो हम ही लगायेगे।
गोटु सोनार ताऊ व भाटियाजी ने पिछले दिनो चन्द्रमा पर मिले थे तभी इस सन्धि पर हस्ताअक्षर हो गये थे कि पहेली नम्बर १५ तक हम जेन्टलमेनो को ही मिलेगी क्यो कि आगे जाकर ताऊजी कि विरासत हमे ही सम्भालनी है।
हा...........हा....................हा !
yes!!!!!!!!!!!!!!!!!!
सभी के चेहरे देखकर हसी आती है ईतने लोग
ReplyDelete(८५ के करीब) सभी फैल ? शायद सुबह तक तो मुझे भी ताऊ मेल बोक्स से निकाल इस टोकरी मे डालदेगे, बोले तो मै भी फैल.
ताऊ कि फैक्ट्रि मे सोमवार सुबह तक तो इतनी चन्टनी हो जायेगी कि फ्रुट से ज्यादा सिलके दिखेगे।
सभी के सभी पाचवी क्लास से ज्यादा तेज नही सिर्फ ताऊ ही है जो अगुठा लगा लगा कर खोपडिया १५ लाख कि बना दि है।
ताऊजी!!!!!
घणी खमा......... धणी क्षमा............
@ताऊ बोला - अरे बावली बूच, मेरे पास तो लायसेंस था पर भाटिया जी के पास तो
ReplyDeleteलायसेंस नहीं था ना.
और भाटिया जी तो मौके का फ़ायदा ऊठाकर वहां से पहले ही नौ दो..................
ताऊ जी पुरी बात मे हसते हसते पेट दर्द हो रहा है। मजा आगया। आपने भाटियाजी कि अच्छे से मेहमान नवाजी कर भारत कि ॥अथिति देवो भव॥ वाली परम्परा कि पालना कि।
............हे प्रभु! खुश हुआ॥।
are taau.. agar abhi tak javaab khula hua hai to mera chori kiya hua javaab rakh lo.. :D
ReplyDeleteलालबाग महल ( इंदौर )
पहले तो बोनस के सवाल का जवाब- १२ + १२=२४, १२ * १२ = १४४.
ReplyDeleteपहेली का जवाब दे चुका हूं. बडी अखरी जब किसी व्यावसायिक व्यस्तता के कारण इस पहेली के जवाब देने में लेट हो गया, क्योंकि इस जगह के बारे में बडी ही यादें जुडी हुई है बचपन की.
प्रस्तुत जगह है, इन्दौर का लाल बाग पेलेस. और चित्र है मुख्य मीटींग हाल का जहां बालरूम डांस फ़्लोर है.करीब २०० एकड में बना हुआ यह महल मालवा प्रांत के सुबेदार होलकरों के राजवंश का रिहाईशी महल रहा है, जिसे अब एक म्युज़ियम में बदल दिया गया है.
ये सिहांसन हाल या दरबार हाल नहीं था, जो राजबाडा में हुआ करता था. यहां तो मंत्रणायें होती थी खास लोगों से.
जब मालवा प्रांत पर बाजीराव प्रथम का अधिपत्य हुआ सन १९४३ में तब यहां के सुबेदार बनें मल्हार राव होलकर, जिनके वंशज तुकोजी राव होलकर नें इस महल की नींव डाली और बाद में शिवाजी राव नें इसे शुरु करवाया, और तुकोजी राव तृतीय नें १९२१ मे पूर्ण करवाया . ये महल तीन चरणों में बन कर तैय्यार हुआ, और यहां बेल्जियम के कट ग्लासवर्क, रोमन पौराणिक मूर्तियां,और युरोपीयन शैली की कटलरी रखी गयी.
इसके लिये फ़्रांस के आर्किटेक्ट्स की भी मदत ली गई, और इसका फ़ेशिया पेरिस के वर्सेल्लेस महल से मिलता जुलता रखा गया. अंदर के भी कई दालान और कमरों की छतें भी इसी महल के वास्तु के अनुरूप बनाई गयी, जहां लियोनोर्ड दी विंची की पेंटिंग्स बनवाई गयी जिसके लिये चित्रकार भी वहीं से आये थे.उन दिनॊ में इटली से मार्बल के पिलर और पत्थर मंगाये गये.यहां के शेंडेलीयर्स भी बडी भव्य और शानोशौकत से भरपूर थे.यहां उन दिनों महाराजाओं द्वारा शिकार किये गये शेरों की भूस भरी हुई खालें भी रखी गयी थी. स्वयं महाराजा के शयन कक्ष में चांदी का बडा पलंग हुआ करता था, और चंदन की लकडीयों द्वारा बनाया गया निजी मंदिर भी था. बहुत ही दिन हो गये मुझे वहां गये हुए , कई चीज़ें गायब हैं और अब तक और हो गयी होंगी.
यहां एक बालरूम डांस फ़्लोर भी बनाया गया जिसके लिये भी शीशम की लकडी से बनाया गयी पट्टीयां लगाई गयी, जो अभी अभी खराब हुई थी.आंतरिक साजसज्जा के लिये इसमें कई आर्किटेक्ट्स और इंजीनीयरों की सेवायें ली गयीं, जिसमें मुझे भी बुलाया गया था, और ये काम करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ.
इस महल में एक सुरंग है, जो महल से रसोईघर जाती थी, जिससे महाराज के लिये खाना बन कर आता था.वहां एक लिफ़्ट हुआ करती थी जो उन दिनों अजूबा होती थी.इसी जगह के पास महाराजा की ट्रेझरी भी हुआ करती थी (निजी). वैसे यहां पर एक सुरंग और थी जो कहते हैं शहर के बीचों बीच बने राजवाडे से जुडती है. मैंने वह जगह देखी थी बचपन में जिसे दिवार से चुन दिया गया था.
दरसल में मुझे इस महल में बचपन में बहुत बार जाने का अवसर मिला था जब मैं मेरे दादाजी के साथ जाता था उन दिनों जब महाराज तुकोजी राव होल्कर. उनके पद से हटने के बाद महाराज यशवंतराव होलकर हुए जिनने उन्हे वहीं रहने दिया और स्वयं के लिये अलग महल बनवाया - माणिक बाग. मेरा सौभाग्य रहा कि मैं इन दोनों महाराजाओं से मिला, व्यक्तिगत रूप से (बहुत छोटा था)
हमारा परिवार होलकरों का राजगुरु रहा है मल्हारराव होल्कर के जमाने से २५० साल से, जब हमारे पूर्वज होलकरों के साथ नासिक से यहां आ कर बसे, और अभी अभी भारत के स्वतंत्रता तक इस पद पे रहे. मेरे ताऊ जी अंतिम राजोपाध्याय थे.पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई भी इसी राजघराने से थी, जिसनें
इस महल की एक और विशेषता है, इसका मुख्य द्वार, जिसे लंदन के बर्किंघम पेलेस की तर्ज़ पर बनाया गया, जिसका चित्र ताऊ जी नें यहां लगाया है.इसके लिये वहीं से बनाकर स्टील मंगाया गया था. इसमें होलकरों का एम्ब्लेम लगाया गया था जिसपर बोधवाक्य था - जिसे हमारे पूर्वजों नें गढा था-
प्राहोमेशोलभ्या श्रीः कर्तु: प्रारब्धात...
इस एम्ब्लेम पर बांयी ओर है होलकरों के कुलदैवत मल्हारी मार्तंड का घोडा़,जो पराक्रम का प्रतीक है. दांयी ओर है नंदी (शिवजी के) जो है धर्म के अनुसरण का प्रतीक. तलवार , भाले, और होलकरों की सफ़ेद-लाल पताका के साथ शीर्ष पर है सूर्य जिसके ऊपर है छत्र, राज का प्रतीक
इस मुख्य द्वार पर लोहे के दो बडे सिंहों की फ़ुल साईज़ मूर्तियां थीं जो अभी अभी २० साल पहले रातों रात चोरी चली गयी!!
इसी जगह आन फ़िल्म की शूटिंग हुई थी जिसमें दिलीप कुमार पर गाना फ़िल्माया गया था- दिल में छुपा कए प्यार का. बहु बेगम फ़िल्म की भी शूटिंग यहां हुई है.
यहीं लाल बाग पैलेस मे आन फ़िल्म की शूटींग हुई थी। यह जो लोहे का गॆट है इसी मे से उस फ़िल्म मे फ़ोंजे कूच करती हुई दिखाई गई हैं।
ReplyDeleteएक बात और ..आजकल इस महल को नेहरू कला केंद्र बना दिया गया है. हर साल हिंदुस्थान के स्वनाम धन्य गायक कलाकार भी यहां प्रस्तुती देते हैं.
ReplyDeleteताऊ हमारे तो कुछ समझ मे ही नही आरहा है कि ये क्या बला है? कौन सी पहेली है. अब इतनी टिपणि भी कैसे पढे और क्या ढूंढे?
ReplyDeletebahut achchha kaaryakram hai. agale bar se ham bhi shamil hote hai.
ReplyDeleteसंख्या 12 और 12 जिनका योग = 24 गुणनफल = 144 है |
ReplyDeleteलाल बाग का महल
ReplyDeleteइंदौर , मध्य प्रदेश
सूचना :- विनम्र निवेदन है कि अब ताऊ साप्ताहिक पत्रिका प्रींटींग के लिये प्रेस में जा चुकी है. अब किसी भी टिफणी को हम कल की साप्ताहिक पत्रिका मे शामिल नही कर पायेंगे.
ReplyDeleteआपके सहयोग के लिये आभार.
रामराम.
मिल गया//मिल गया....
ReplyDeleteलाल बाग का महल
इंदौर , मध्य प्रदेश
जीत गये!! हा हा!!
@ सु.रंजना [रंजू भाटिया]
ReplyDeleteआपकी आज की शिकायत सही पाई गई है. आपकी निम्न मेल से कमेंट आया था. हमारी भूळ वश डीलीट हो गया था. आपके बोनस के २० नम्बर आपके अकाऊंट मे जमा कर दिये गये हैं.
कष्ट के लिये क्षमा याचना सहित
ताऊ रामपुरिया
-----------------------------------
from रंजना [रंजू भाटिया]ranjanabhatia2004@gmail.com
to rampuriapc@gmail.com
date Sat, Feb 21, 2009 at 8:03 PM
subject [रामपुरिया का हरयाणवी ताऊनामा !]
mailed-by blogger.bounces.google.com
hide details Feb 21 (2 days ago)
Reply
बोनस पहली का जवाब १२ & १२ है
Posted by रंजना [रंजू भाटिया] to रामपुरिया का हरयाणवी ताऊनामा ! at February 21, 2009 10:27 AM