कुछ और बाते जो जरुरी हैं उनकी घोषणा हम नीचे किये दे रहे हैं. कृपया ध्यान पुर्वक पढने की कृपा करें.
चुनाव का समय है सो हम अपनी थोडी बहुत जिम्मेदारी अपने कुछ सहयोगियों को सौंप रहे हैं. जिससे सब काम यथा संभव आराम से चल सके. क्योंकि हमको सैम को चुनाव लडने मे समय देना पडेगा.
१. शनीवार को इस पहेली का प्रकाशन पुर्ववत सूबह ७ बजे होगा. पहेली का संचालन हम स्वयम करेंगे.
२. बोनस सवाल अब से हमारी रामप्यारी पूछा करेगी. जो कि जब भी पूछा जायेगा वो ३० नम्बर का ही होगा. इस विषय का स्वतंत्र प्रभार रामप्यारी के पास रहेगा. आपको जो भी सवाल जवाब इस बारे मे करना है वो आप स्वतंत्र रुप से रामप्यारी से ही करें. वो हर निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र है.
३. पहेली के जवाब का समय अब २५ घंटे का कर दिया गया है. यानि शनीवार सूबह ७ बजे इसका प्रकाशन होगा और ठीक २५ घंटे बाद यानि रविवार सूबह आठ बजे के बाद के जवाब किसी भी हालत मे स्वीकार नही किये जायेंगे. और ना ही उसके लिये कोई अंक दिये जायेंगे.
कृपया ध्यान रखे कि नियम ३ का पालन सख्ती से किया जायेगा. क्योंकि पिछले राऊंड मे कुछ प्रतिभागियों ने इस पर ऐतराज भी ऊठाया था. और हमको रिजल्ट तैयार करने मे भी समय लगता है.
४. पहेली का जवाब अब सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के बजाये रविवार शाम को ही रिजल्ट तैयार होते ही प्रकाशित कर दिये जयेंगे. जिसमे सिर्फ़ रिजल्ट और मेरिट ही रहेगी.
५. पहेली की जवाबी पोस्ट यानि रविवार को रिजल्ट तैयार करने की जिम्मेदारी बिनू फ़िरंगी निभायेंगे. बीनू फ़िरंगी काफ़ी पढे लिखे हैं. प्रथम राऊंड मे भी इन्होने काफ़ी सहयोग दिया है सो इस दुसरे राऊंड मे इनको स्वतंत्र प्रभार दिया जा रहा है.
६. सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे संपादक की बात, सु. अल्पना जी का " मेरा पन्ना", सु सीमा जी का स्तम्भ "मेरी कलम से" और श्री आशीष खंडेलवाल का कालम यथावत रहेगा. यानि रिजल्ट वाला भाग इस पत्रिका से हटाकर स्वतंत्र रुप से रविवार को बीनू फ़िरंगी करेंगें.
यह निर्णय इस लिये लिया गया है कि सोमवार की पोस्ट काफ़ी बडी होने से उसकी फ़ीड मिलने मे दिक्कते आ रही थी.
आईये अब ताऊ शनीचरी पहेली के राऊंड दो के अंक एक का आगाज करते हैं. नीचे का चित्र देखिये और बताईये इसके बारे में?
पहचानिये ये क्या है?
याद रखिये कि इसका जवाब कल सूबह ८ बजे यानि रविवार सुबह आठ बजे के पहले देना है. उसके बाद का जवाब मान्य नही होगा. हां आपकी कोई मनोरंजक टिपणि होगी तो वो छपते छपते मे जरुर शामिल की जा स्कती है. पर किसी भी तरह के मार्क्स नही दिये जायेंगे.
अब विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
ताऊ की यादों मे :-
हर शम्आ बुझी रफ्ता रफ्ता हर ख्वाब लुटा धीरे - धीरे - कैसर उल जाफरी
"मुर्ख व्यक्ति ना तो भूलता है और ना ही माफ़ करता है. भोला भाला भूल भी जाता है और माफ़ भी कर देता है. मगर समझदार माफ़ तो कर देता है, पर भूलता नही."
|
Madan Mahal Fort, Jabalpur, .. madhya pradesh
ReplyDeleteMadan Mahal Fort, Jabalpur, .. mp
ReplyDeleteMadan Mahal Fort, in Jabalpur, madhya pradesh
ReplyDeleteMadan Mahal Fort, Jabalpur,in Madhya pradesh
ReplyDeleteRani Durgawati Fort, Madan Mahal jabalpur mp
ReplyDeleteRani Durgawati Fort, Madan Mahal jabalpur mp
ReplyDeleteताऊ ये तो रानी दुर्गावती फोर्ट मदन महल, जबलपुर, मध्यप्रदेश का फोटो है
ReplyDeleteताऊ ये तो रानी दुर्गावती फोर्ट मदन महल, जबलपुर, मध्यप्रदेश का फोटो है
ReplyDeleteरामप्यारी मेरे हिसाब से तो तुम्हारी गणित की टीचर तो २१ दिनों तक पढा पाएँगी |
ReplyDeleteरामप्यारी मेरे हिसाब से तो तुम्हारी गणित की टीचर तो २१ दिनों तक पढा पाएँगी |
ReplyDeleteबोनस सवाल का जवाब २१ दिन
ReplyDeleteरामप्यारी कह दे - 21.३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३३ दिन. देखी जायेगी. फोटो, तो पहाड़ पर चढ़ कर ही पहचानी जा सकती... देखता हूँ
ReplyDeleteताऊ न ऊपर की पहेली का उत्तर मानने पता और न ही रामप्यारी की गणित वाली पहेली का -गणित मुझे डराती है -
ReplyDelete"rampyari teacher 20 days pda skegi"
ReplyDeleteRegards
20 days
ReplyDeleteregards
oh fuse kr diya rampyari ne 21 days
ReplyDeleteregards
Madan Mahal Fort, Jabalpur, Madhya Pradesh
ReplyDeleteअरे भैय्या हम तो फंस जायेंगे. मदन महल, जबलपुर है. इसके बारे में बहुत ज्यादा तो मालुम नहीं है. यह ११०० ईसवी का है. किसने बनाया यह भी नहीं मालुम. मदन शाह (सिंह भी कहीं कहीं कहा गया है) जो रानी दुर्गावती का बेटा था, यहाँ आराम फरमाता था. यहाँ से दूर दूर तक नज़र राखी जा सकती है.
ReplyDeleteRaampyari hamein bonus nambar nahin chahiye.
ReplyDeleteसोचा था आज तो जवाब देके ही रहेगे। और पहले नम्बर पर आऐगे। पर जब आए तो पहेली देखी तो, वही जवाब नही मालूम। और ताऊ जी याद आने लगी।
ReplyDeleteअरे मैं तो रामप्यारी जी को ही भूल गया। वैसे ये चोक जुड़ते कैसे है? हमें नही पता। अगर जुड़ते है तो जवाब 20 दिन ही होना चाहिए।
ReplyDeleteऔर आखिर मैं सोच रहा हूँ कि मैं क्या हूँ।
मूर्ख
भोला
या
समझदार
?
ताऊ, राम राम, आपने पूछा ये क्या है तो ये तो उत्तर है ये एक बड़ा सा चिकना गोल पत्थर है और उसके ऊपर कुछ कमरे से बने दिक्खे हैं। जिस उत्तर पर नंबर मिलेंगे वो नही पता थोड़ा हिंट का इंतजार करते हैं।
ReplyDeleteरामप्यारी की पहेली का उत्तर २१ दिन - १६ दिन (१६ चोक के) + ४ दिन (४-४ दिन बची चोक के) + १ दिन (अंतिम चार बची चोक से)।
इससे ज्यादा दिन लिखने के लिये अपनी चोक भी खत्म हो गयी।
Trichy Rock Fort, Trichy
ReplyDeleteRegards
Madan Mahal Fort Sitting pretty on top of a rocky hill, this 900 year old fort dominates the landscape. A view of the low-lying areas from the fort is scintillating and makes it worth your visit. The most characteristic feature of the Madan Mahal Fort is the simplicity of the fort itself. The fort was built by the Gond king Madan Shah in the year 1116 and since then it has become a landmark for Jabalpur City.
ReplyDeleteregards
रामप्यारी.....कहाँ आज सुबह सुबह सारा हिंदुस्तान घुमा दिया यार....पहले ही बता देती न की जबलपुर में घूम आते हा हा हा हा
ReplyDeletehttp://tbn0.google.com/images?q=tbn:vU3EJ5-3hJFjTM:http://cdajabalpur.nic.in/images/jbp_tour/madanmahalfort_back_view.ज्प्ग
ये रहा लिंक मदन महल फोर्ट जबलपुर... अब खुश वैसे भी तुम कामचोर हो गयी हो न स्कूल जाती हो न कुछ ...बस सारा होमवर्क हमारे लिए छोड़ देती हो हा हा हा हा चलो आज तो जल्दी ही काम निबटा दिया हमने.....अब आराम करेंगे हम दोनों ओके....
regards
ये यमन देश का हाउस आन रोक्स है.
ReplyDeleteRani Durgawati Fort, Madan Mahal, Jabalpur
ReplyDeletehttp://farm1.static.flickr.com/196/443395047_46819c3ebb.jpg?v=0
Rani Durgavati was the legendary queen who sacrificed her life trying to fight the Mughals from capturing Jabalpur. The Museum is dedicated to her and displays a collection of inscriptions, relics and other items.
regards
Jabalpur – An Overview
ReplyDeleteJabalpur also known as Sanskardhani is a prominent city in Madhya Pradesh, India. It is located in the Mahakaushal region in the geographic centre in India.
It was the 27th largest urban conglomeration in India in 2001 (2001 Census) and was the 325th largest city in the world in 2006. Jabalpur is the first district in India which has obtained comprehensive ISO 9001 Certificate in April 2007. The current population is about 15 lakhs.
The city dates back to 19th Century and is famous for its magnificent collection of Marble Rocks called Bhedaghat bordering the holy Narmada River. Jabalpur has many important Defence establishments including the Area Headquarters and Ordnance factories, the Headquarters of West Central Railway Zone, the Madhya Pradesh State Electricity Board, and the Madhya Pradesh High Court. It is also known for giving spiritual leaders of world fame like Maharishi Mahesh Yogi of Transcendental Meditation and Acharya Rajneesh.
History
Jabalpur is said to have derived its name from an Arabic word ‘Jabi’ meaning ‘rocky mountain’ on account of an impressive and awe inspiring rocky formation on the southern periphery of the city. Yet another version claims that the city is named after Rishi Jabali who sanctified the area and penanced on the banks of river Narmada in ancient times.
The historical records of Tripuri inscriptions and of the Kalachuris refer to it as ‘Jabalipattan’. The boundaries of the old city were fairly small in contrast to the expansion that has taken place over the centuries. The remnants of gates and pillars of ancient walled city can be seen even today in the form of Hanuman Phatak, Gurha Phatak and at Garha representing the pristine glory of the bygone years.
Under the British Raj, Jabalpur became the capital of the Saugor and Nerbudda Territories as part of the British North-Western Province. During those days, it became infamous for the Thuggee murders, but was made more famous by the man who suppressed thugee, Col. Sleeman, who was also appointed commissioner at Jabalpur. An important landmark event was the holding of the Tripuri Congress session in 1939 which was presided over by Subhash Chandra Bose. Famous Congress session was held at Tripuri (Jabalpur) in 1939 when Subhash Chandra Bose was elected the Congress President against the wishes of Mahatma Gandhi. Methodology of two thoughts to achieve freedom was formulated in this session.
Climate
The city has the typical hot and dry temperate climate of the Great Indian Plateau. Jabalpur is hot during summers with temperature going up to 47 degree Celsius but the winters are mild and pleasant. The July to September months bring heavy rains with the onset of the South Western monsoon.
Culture
The presence of the Narmada and the rule of Gond and Maratha dynasties for a long period have led to primarily a Hindu majority population in the area. The Mughal rule subsequently brought in a sizable Muslim population also. Thus it is characterized by a mixed culture of people of all castes and creeds living in harmony.
Hindi is the first language of the state and spoken and understood in the city. The Mughals brought Urdu and the influence of Maratha rulers has given Marathi to the multilingual culture of Jabalpur.
The art and crafts of Jabalpur are an important part of the cultural life of this city. One of the most well known Jabalpur crafts is durry designing. The unique designs and color of the durries make them very popular.
The inhabitants of the region enthusiastically take part in the festivals of Jabalpur. Almost all the major festivals of India are celebrated in this city. Different forms of dance like Gond, Matki, Phulpati and Giridaand are an integral part of the celebration during these festivals.
Transport
Air
Jabalpur has a small airport called Dumna at a distance of about 20 kms from the city center. It is connected with direct flights to Delhi and to the major airports in South and West through Indore.
Road
Jabalpur is well connected to Nagpur, Bhopal, Allahabad and Jaipur. The city is connected with three National Highways -
NH-7 (Varanasi - Kanyakumari
NH-12 (Jabalpur - Jaipur)
NH-2A (Simga, Chattisgarh-NH-26 near Jhansi)
Rail
Jabalpur is the Headquarter of West Central Railways and is well connected with mail and super-fast trains from places like Mumbai, New Delhi, Ahmedabad, Bhopal, Kolkata, Patna, Lucknow, Chennai, Bangalore, Nagpur, Kota, Jaipur, Jammu and Hyderabad.
regards
राम्प्यारी तेरे को तो टीचर पूरे २७ दिन पढायेगी, पीछा छुडाने का एक उपाय बताता हूं, किसी को बताना मत.
ReplyDeleteटीचर जब चली जाये तो चोक के डिब्बे को धीरे से पानी की बाल्टी मे डाल देना फ़िर एक घण्टे भी नही चलेंगे. :)
कजलीगढ फ़ोर्ट.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब २० दिन चलेगा चोक.
ReplyDeletetaau 21 days teacher use that 16 chok
ReplyDeletetaau SARNAATH STOOP
ReplyDeleteTrichy houses the Rock Fort
ReplyDeleteपहेली तो नहीं आई समझ इस बार ताऊ जी ..और चाक के जो टुकड़े बचते हैं वह बच्चे ले कर भाग जाते हैं :) स्टापू खेल बनाने के लिए ..हम भी यही करते थे बचपन में :)
ReplyDeleteनो आयडिया।
ReplyDeleteमदन महल, जबलपुर
ReplyDeleteचाक मेरे विचार से तो 20 दिन चलने चाहिए....बाकी राम जाने या फिर ताऊ
ReplyDeleteबडी कठिन पहेली पूछ डाली आपने।
ReplyDeleteयह मदन महल चन्देल नरेश मदनवर्मन का राजप्रसाद कहा जाता है, किन्तु यह अत्यन्त साधारण भवन है। यह एक बड़ी गोल चट्टान पर बना हुआ है। इसमें अनेक छोटे-छोटे कमरे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इस भवन में दो खण्ड थे। इसमें एक आंगन था और उसके चारों ओर साधरण कमरे थे। अब आंगन के केवल दो ओर कमरे बचे हैं। छत की छपाई उत्तर है और उसमें सुन्दर चित्रकारी है। यह छत फलक युक्त वर्गाकार स्तम्भों पर आश्रित है।
ReplyDeleteप्रणाम
ReplyDeleteरामप्यारी मेरे हिसाब से तुम्हरी मास्टरनी तुम लोगो को २१ दिन पढ़ा सकेगी .
१६ चाक = १६ दिन
१६ / ४ चाक = ४ दिन
४/४ चाक =१ दिन
तो कुल २१ दिन
प्रणाम
ReplyDeleteताऊ वो फोटू वाला हमें समझ में नहीं आ रहा की कहा का है .
ताऊ इबके तो बहुत आसान पहेली पूछी तन्ने...ये क्या है? अरे ताऊ ये तो पहाड़ी की चोटी पे बन्ना एक किल्ला है...और क्या है...हा हा हा हा हा हा ...
ReplyDeleteनीरज
रामप्यारी मैडम आज तो तूने पचा दिया. तेरा जवाब शाम तक देता हूं क्योंकि सवाल ३० नम्बर का है.
ReplyDeleteएक ताऊ ही कम था क्यापचाने के लिये जो अब तू भी सवाल जवाब करने लग गई.:)
ये सांची का बोद्ध स्तूप है.
ReplyDeleteरामप्यारी जी पहले आप सवाल स्पष्ट करे कि बचे हुये टुकडों को जोडने मे कितने टुकडे नही जुड सके.? तभी आपकी मदद संभव हो पायेगी. वर्ना तो सोमवार को आपकी पिटाई होना तय है.
ReplyDeleteहाय कि्तनी क्युट लगती हैं आप? टीचर कैसे मारती होगी आपको?
वाह रामप्यारी तुम यहां आगई? वहां टीचर दो सप्ताह से तुमको ढूंढ रही है? मैं बताती हूं तेरी टीचर को कि तू यहां ताऊ के ब्लाग पर खुद टिचर बनी बैठी है.
ReplyDeleteमेरे नम्बर देदेना नही तो तेरी टीचर अब तुझको जम कर पीटेगी, जब भी तू स्कूल जायेगी.:)
चाक १० दिन चलेगा/
वाह रामप्यारी तुम यहां आगई? वहां टीचर दो सप्ताह से तुमको ढूंढ रही है? मैं बताती हूं तेरी टीचर को कि तू यहां ताऊ के ब्लाग पर खुद टिचर बनी बैठी है.
ReplyDeleteमेरे नम्बर देदेना नही तो तेरी टीचर अब तुझको जम कर पीटेगी, जब भी तू स्कूल जायेगी.:)
चाक १० दिन चलेगा/
रामप्यारी तेरी टीचर के चोक पुरे 21 दिन तक काम में आयेंगें।
ReplyDeleteताऊ नै होली का पूरा इंतजाम कर लिया। ताऊ नै अपना घर इसी जगहा बना लिया के गोटू सुनार का बाप भी ना पहुंच सकता। अर ताऊ ऊपर तै खडा-खडा नीचै आन-जान आला पै रंग गेरे जागा। अर गोटू सुनार तै माल-असबाब भी बचा रह जागा।
ReplyDelete21 दिन तक पढा सकेगी और 1/4 चोक तब भी बच जायेगा। मार्कंड तो चोक का डिब्बा ले कर घिसाने बैठ गया है। हा हा हा हा हा हा हा
ReplyDeleteअब यह कौन सी जगह हो गई? उपयुक्त जवाब "नहीं पता".
ReplyDeleteप्रिय ताऊजी,
ReplyDeleteआज की पहेली देख कर रोंगटे खडे हो गये!
कुछ साल पहले एक कार्टून देखा था जिसमें एक चित्रकार ने भूखे आदमी का सजीव चित्र बनाया था. लेकिन जैसे ही चित्र पूरा हुआ कि चित्र में से उस भूखे आदमी ने हाथ बढा कर चित्रकार की प्लेट से उसकी रोटी उठा ली.
इस चित्र में जो भारी पत्थर दिख रहा है, खास कर जो दाहिनी ओर है, उसे देखा तो वह कार्टून याद आ गया. धर्मपत्नी को बुला कर कह दिया कि यद मेरे संगणक के स्क्रीन के अंदर से कोई चट्टान लुढक कर मुझे कुचल दे तो यह ताऊ की करस्तानी है -- तुम सब पहुंच जाना उनके दरवाजे पर धरना देने!!
यह भी कह दिया है कि दुआ मांगो कि यह चट्टान मुझ पर गिरे बिना टल जाये. हां किसी आतंकवादी पर गिर जाये तो कुछ जश्न मनाया जाए.
सस्नेह -- शास्त्री
रामप्यारी ,ताऊ जी ने आज सबक दिया है-
ReplyDeleteभोला भाला भूल भी जाता है और माफ़ भी कर देता है.'तो तुम तो बहुत ही भोली हो तुम्हारी सुन्दर तस्वीर बता रही है.और मैं अब जवाब लिख रही हूँ--देखो अगर गलत हुआ और टीचर से पिट गयीं तो माफ़ कर देना!
सही है??प्यारी रामप्यारी जवाब तो ऐसा है की--सवाल में लिखा है-
टीचर एक चोक रोज़ इस्तमाल करतीहै न कि ३/४ इस लिए १६ चोक मतलब १६ दिन ही पढ़ा पायेगी न!
तो जवाब हुआ--१६ दिन..
Rani Durgawati Fort, Madan Mahal, Jabalpur
ReplyDeleteयह चित्र रानी दुर्गावती फ़ोर्ट, मदनमहल, जबलपुर का है. इसे गोंड शासक मदन शाह ने सन १११६ ई० में बनवाया था.
ReplyDeleteअब रामप्यारी का जवाब. अरे नहीं! अलग टिप्पणी कर रहा हूं.
रामप्यारी ! तुम्हारी टीचर उन सोलह चाकों से पूरे २१ दिन तुम लोगॊं को पढ़ा सकेंगी.
ReplyDeleteयह सही जवाब उन्हें बता दो और मार खाने से बच जाओ.
सबसे पहले रामप्यारी को सवाल का जवाब .. अब 16 चॉक है तो 16 दिन ही तो चलेंगे.. चाहे टुकड़े काम लो या पूरे साबुत..
ReplyDeleteयह एक 900 साल पुराने किला , एक चट्टानी पहाड़ी पर स्थित है, शहर और देहात के एक Panoramic view प्रदान करता है . 1116 में इसे मूक सलामी करने के लिए निर्मित किया गया था बिल्डर और शासक, राजा मदन शाह.
ReplyDeleteMadan Mahal Fort (Jabalpur)
हे ताऊ, यू के दिखा दिया.... कुतब मीनार तो सरकार नै बंद कर दी ईब छोरे-छोरी इसपै कूद-कूद मरेंगें. मैं तो पागल प्रेमियों को बचावण खात्तर कतई नी बताता... के यू के सै... अर कित सै..? हालांकि बेरा सै मन्नै..!!
ReplyDeleteया रामप्यारी ताई का क्लोज-अप जोरदार सै... ईब समज म्हं आया अक् ताऊ का फोट्टो बांदर बरगा क्यूं आवै सै....
ताऊ राम राम
ReplyDeleteमन्ने तो लागे है कोई बावला ही होगा जो जिसने इतनी ऊँची और ऐसी जगह घर बनवा लिया जो हमारे गले की आफत बन गया, न जाते बनेगा न जवाब देते. पर जवाब तो जरूर दूंगा.......किसी और का तुक्का चोरी कर के
तो आज चोरी है जैसवाल जी का तुक्का............ये है ......रानी दुर्गावती फोर्ट जबलपुर.
और और अब राम प्यारी का जवाब.............१६ दिन में ख़तम हो जायेंगी साड़ी चोकें
ताऊ जरा कठिण सवाल पूछने लग गये है, नई शृंखला की पहेली और सवाल दोनों.
ReplyDeleteये जगह साउथ में आंध्रप्रदेश में है, और दो तेलगु फ़िल्मों में देखी थी.ज़रा चक्कर चलाते है नज़दीक जाने की.
ताऊ, पहले भी शक था मगर गांधी जी के FDC की वजह से तय नहीं कर पा रहा था. अब चित्र बदला है तो पक्का हो गया की यह जबलपुर का मदन महल है जिसे रानी दुर्गावती के पुत्र दसवें गोंड राजा मदन सिंह का आवास माना जाता है
ReplyDeleteये तो उडनतश्तरी के जबलपुर का मदनमहल का किला है्
ReplyDeleteरामप्यारी को सिर्फ २१ दिन और पढ़ना पडेगा, फिर ना चाक होगी ना पढ़ाई!
ReplyDeleteरामप्यारी रामराम,
ReplyDeleteइत्ता आसान सवाल? ले तो जवाब-
21 दिन तक पढ़ा देगी और फिर भी चौक का 1/4 हिस्सा बचा रहेगा.
मुझे पता नहीं पर राणा साँगा का महल लगता है
ReplyDelete---
चाँद, बादल और शाम
गुलाबी कोंपलें
Taau.. ye to Jabalpur ka Madan Mahal hai..
ReplyDeleteअरे, चित्र को क्लोज़ अप में देखा तो पहाडी के महल में उडन तश्तरी के समीर जी खिडकी पर बैठे दिख गये!!
ReplyDeleteतो ताऊ, ये है रानी दुर्गावती का किला , मदन महल ,जबलपुर.
taau.. ye sanchi ka bauddh stoop hai..(shayad..) :)
ReplyDeleteRam pyari ke liye mera javaab hai - 22 din .. ye bhi shayad.. calculation nahi kiya hai.. bas muh jabani jod kar uttar de raha hun.. :)
ReplyDeleteकठिन परीक्षा लेने को, फिर नई पहेली पाई।
ReplyDeleteबाल्यकाल की घटनाओं को ताजा करने आई।
ताऊ यह तेरी राम प्यारी तो एक दिन भी स्कुल नही जा सकती, क्योकि यह तो बिल्ली है, चलो अगर चली भी गई यह तो पढेगी नही, लेकिन टीचर ताऊ ओर ताऊ के छोरो को २१ दिन तक तो पढा लेगी, ओर आधे दिन की २१ के बाद छुट्टी कर देगी....
ReplyDeleteANSWER :-
ReplyDeleteMadan Mahal Fort
Jabalpur
Madya Pradesh
ye Bhimbetka ke rockshelters wala area to nahi hai
ReplyDeleteबोनस सवाल का जवाब :-
ReplyDelete16 + 4 + 1 = 21 दिन
mera jawab kahan gaya??
ReplyDeletemain ne bhi subah hi jawab de diya tha!
kya ab bhi kuchh jawab chhupey hue hain????mera jawaab kahan gayaaa!!!!!!! :(
ReplyDeleteरामप्यारी सवाल - जवाब
ReplyDelete16 चॉक तो 16 दिन!!!
Madan Mahal Fort
ReplyDeleteJabalpur
http://www.panoramio.com/photos/original/6377717.jpg
ReplyDeletehttp://www.panoramio.com/photos/original/6377717.jpg
ReplyDeleteसुबह से फोटो को घूर रहा हूँ और अब १३ घंटे बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूँ कि फोटो किस किले की है ये तो पता नहीं लेकिन जहाँ कहीं भी ये किला है... वो जगह ज़रूर गड़बड़ लगती है...वहां कोई भी काम सीधे किये होता नहीं लगता...पहले तो किला ठीक से न बनाकर ऐसे बनाया, जैसे चील का घोंसला...दूसरे, गोल पत्थर तक को तो देखो... कहाँ टिका के रखा है... अरे भले आदमी पत्थर को तो नीचे आराम से पड़े रहने देते...!
ReplyDeleteरामप्यारी की समस्या का हल तो है मेरे पास ताऊ.. उसके चोक तो १६ दिन ही चलेगें..
ReplyDeleteफोटो का तो कोई आइडिया नहीं
राम राम
रानी दुर्गावती फोर्ट, मदन महल, जबलपुर
ReplyDelete१६ चोक १६ दिन
ReplyDeleteएक जरुरी सूचना :- सभी प्रतिभगियों से निवेदन है कि रामप्यारी के सवाल की अवहेलना नही करें. क्योंकि रामप्यारी का सवाल ३० नम्बर का है. और ध्यान रखिये इसका जवाब नही देने से आपकी मेरिट बहुत बुरी तरह प्रभावित होगी.
ReplyDeleteअत: सभी से अनुरोध है कि रामप्यारी के सवाल का जवाब सोच समझ कर देवें. अभी भी कई प्रतिभागियों ने मुख्य पहेली का जवाब तो दे दिया पर रामप्यारी के सवाल का जवाब नही दिया है या गलत दिया है.
पुन: निवेदन है कि रामप्यारी के सवाल की जंच करलें कि आपने सही जवाब दे दिया है कि नही?
ओहो ! गलती हो गयी थी..अब सुधार रही हूँ...रामप्यारी तुम्हें कैसे मार खाने दें! !सही जवाब है २१ दिन!
ReplyDeleteताऊ मेने तो लगे यह तेरा ही घर है, जब राजस्थान मै भयंकर बाढ आई थी, तो तुमने झट से मध्य प्रदेश मै मदन लाल से एक ऊंचे पहाड पर अपना झोपडा बना लिय था, फ़िर गोटू सुनार को चुना लगाया, सेठ को लुटा, भाटिया को चुना लगाया, ओर पता नही किस किस को चुना लगाया, ओर फ़िर झटपट इस बडे से पत्थर पर मदन महल बना लिया, अब बिजली का बिल तो देना ही नही, क्यो कि उडे तो चारो ओर से हवा आती है, ओर जब लाईट चाहिये तो टले ते कुंडी मार लो तारो मे, वेसे अपना जबाब तो सही नही हो सकता , क्योकि यह तो नकल मारी है, पाप से बचने के लिये पहले ही बता दे.
ReplyDeleteराम राम जी की
ताऊ ये जबलपुर से पहला ही रेल्वे स्टेशन है जिसका नाम मदन महल है. वहीं स्टेशन से ये किला दिखता है.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब है २० चोक. पर टिचर उसके बाद फ़िर नया डिब्बा बुलवा लेगी. तो रामप्यारी मार खाने से कब तक बचेगी?
ReplyDeleteपढना तो पडेगा ही>:)
ये जब्लपुर का दुर्गावती फ़ोर्ट है मदन महल मे.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब है २१ दिन मार खायेगी नही पढेगी तो और फ़िर २२वें दिन नया चोक का डिब्बा आजायेगा. कब तक बचेगी?
ReplyDeleteरामप्यारी की पहेली!!!
ReplyDelete21 दिन
रामप्यारी की पहेली!!!
ReplyDelete21 दिन
रामप्यारी की पहेली!!!
ReplyDelete21 दिन
जबलपुर का मदन महल
ReplyDeleteयह चन्देल नरेश मदनवर्मन का राजप्रसाद कहा जाता है, किन्तु यह अत्यन्त साधारण भवन है। यह एक बड़ी गोल चट्टान पर बना हुआ है। इसमें अनेक छोटे-छोटे कमरे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इस भवन में दो खण्ड थे। इसमें एक आंगन था और उसके चारों ओर साधरण कमरे थे। अब आंगन के केवल दो ओर कमरे बचे हैं। छत की छपाई उत्तर है और उसमें सुन्दर चित्रकारी है। यह छत फलक युक्त वर्गाकार स्तम्भों पर आश्रित है।
ताऊ यहां कमेंट पढकर कनफ़्युजिया रहे हैं. हमारा जवाब है मदन महल .
ReplyDeleteइतने लोगो ने बताया नही भी होता तो भी मै ईमानदारी से बिना नकल के बता देता देता ये मदन महल है,जबलपुर का।अब तक़दीर ही खराब है जो आज देर से ईधर आया,वर्ना कई-कई बार झांको तो भी जवाब का पता नही रहता।आज थोड़ा देर क्या हूई सब के सब पेल दिये हैं।देखना ताऊजी ईमानदारी का खयाल रखना।
ReplyDeleteताऊ जी, पहले अपनी पहेली का जवाब सुन लो.
ReplyDeleteयह चित्र जबलपुर, मध्य प्रदेश के मदन महल के किले का है जिसे १११६ ई. में गोंड शासक मदन शाह ने बनवाया था. बाद में यह रानी दुर्गावती का महल बना जिन्होंने मुग़ल शासक अकबर की सेना से लड़ते हुए अपने प्राण दे दिए. यह किला एक चट्टानी पहाडी पर बना है जहां से शहर और आसपास का पूरा इलाका दिखाई पड़ता है. इसे शायद इलाके की निगरानी के लिए सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता था. वैसे तो इस इमारत में किसी ख़ास वास्तुकला या कलाकृति का प्रयोग नहीं किया गया है पर इसकी "स्थिति" और साधारणता ही इसे ख़ूबसूरत और अद्वितीय बना देती है.
अब रामप्यारी जी, आप भी अपने बोनस सवाल का जवाब सुन ही लो.
ReplyDelete२१ दिन तक तो आपको आपकी टीचर से ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी नहीं बचा सकते. क्योंकि तब तक उनकी चोक चल जायेगी. वैसे ताऊ जी से पूछ कर देखो शायद पहले ही ख़त्म कर देने का कोइ जुगाड़ बता दें. बड़े घाघड़ आदमी हैं.
रामप्यारी आला म्हारा जवाब भी ताऊ 21 दिन ही कर दियो. वैसे है तो या टोटल नकल.....इब तो पाप कोणी लागेगा.
ReplyDeletehamko nahi pata...:-)
ReplyDeleteताऊ जी,
ReplyDeleteमैंने दोनों सवालों का विस्तृत जवाब दिया था पर मेरे जवाब दिख नहीं रहे हैं.
अब दुबारा उतना टाइप करने की हिम्मत नहीं है.
सीधा उत्तर दे रहा हूँ.
ये है- १११६ ई. में गोंड शासक द्वारा बनवाया गया जबलपुर के मदन महल का किला.
रामप्यारी के सवाल का जवाब है २१ दिन
ReplyDelete16 दिन
ReplyDeleteHUm to train me the varna apna shahar na pahchante aisa kaise ho sakta hai..hume grace di jaye...madan mahal ka kila, jabalpur answer ke liye.
ReplyDeleteAbhi Delhi se aaya hun 5 minute pahle.
जबाब है: २१ दिन चलेगी चोक और फिर भी १/४ बची रह जायेगी...प्रिय रामप्यारी
ReplyDeleteरामप्यारी - २१ दिन
ReplyDelete