माननिय भाईयों, बहणों और बेटियो सबनै ताऊ की तरफ़ तैं सोमवार सबेरे की रामराम. आज आपका कार्यकारी दिवस है सो फ़टाफ़ट ये रिजल्ट देख कै काम धंधे पै लग ल्यो.
ताऊ पहेली-४ का सही जवाब है रानी रुपमती, मांडव, इस अंक मे कुल ३६ ब्लागर्स के ४९ कमेंट्स आये. जिसमे से १७ लोग विजेता रहे. नतीजे घोषित करने के पुर्व कुछ चित्र मांडव से.
विवरण के लिये हम सुश्री अल्पना वर्मा, सुश्री सीमा गुप्ता, श्री प्रकाश गोविन्द एवम दिलीप कवठेकर जी की टिपणीयां भी प्रकाशित कर रहे हैं. यह जगह मांडव गढ के नाम से प्रसिद्ध है और काफ़ी दूरी मे फ़ैली हुई है. अनेक स्मारक उस काल के हैं जहां आप एक दिन में तो ढंग से नही देख सकते. ज्यादातर स्मारक अब भग्नावस्था मे पहुंचने लगे हैं. (यह चित्र रानी रूपमती पेवेलियन का है जो बाजबहादुर के महल से लिया गया है.)
मांडव एरिया आज भी विकास से अछूता है, सो प्रदुषण वहां नही है, माहोल मे एक अजीब सी खामोशी तैरती है. निजी रुप से अनेको बार वहां गया हूं, बहुत शांत जगह है. मुझे वहां जाना अच्छा लगता है. चांदनी रात मे रुपमती के गुम्बज मे बैठकर चांद को निहारना एक अजीब एहसास देता है जिसको शब्दों मे अभिव्यक्त नही किया जा सकता. वहां रुक कर ही आप कुछ महसूस कर सकते हैं.
यह है जहाज महल. इसके सामने और पीछे तालाब हैं. इस महल की आकृति जहाज जैसी है. अब तो इतना पानी नही है पर किसी समय मे ये जरुर पानी मे तैरते जहाज का नजारा देता होगा.
यहां फ़िल्म रानी रुपमती, दिल दिया दर्द लिया ( दिलिपकुमार- वहीदा रहमान) और फ़िर शायद अन्तिम बार किनारा ( जितेन्द्र-हेमा मालिनी) फ़िल्म की शूटिन्ग हुई थी. किनारा की शूटिन्ग के दर्म्यान मुझे ३/४ दिन यहां रुकने का मौका मिला था तब से ही मैं इस जगह अक्सर अपने लघु अवकाश व्यतीत करने आता रहा हूं.
यहां जो सिढियां दिखाई दे रही हैं वो इतनी आसान नही है जितनी दिखाई दे रही हैं. फ़िल्म दिल दिया दर्द लिया मे एक सीन था. जिसमे वहीदा रहमान इन सिढीयों को भागते हुये एक सांस मे चढती है, वो एक अलग कहानी है पर अगर आपको याद हो तो लाजवाब सीन बन पडा था वो. अब भी किसी सीडी पर देखा जा सकता है.
ये बांये बाजबहादुर का महल है. यह चित्र रानी रूपमती पेवेलियन से लिया गया है. यानि यह थोडी नीचाई पर स्थित है. और दाहिनें तरफ़ बाजबहादुर महल के बाहर लगा शिला-लेख.
आज के प्रथम विजेता :- Udan Tashtari said...
रानी रुपमति का महल, मांडु, मऊ, म.प्र.
घणी बधाई प्रथम स्थान के लिये. सर्वाधिक अंक प्रात किये १०१.
तालियां.....
-----------------------------------------------------------------------------------------
दुसरे स्थान पर १०० अंक के साथ :- नितिन व्यास said...
ये तो मन्ने माण्डू का रानी रुपमती का महल दिखे है
------------------------------------------------------------------------------------------
तीसरे स्थान पर ९९ अंक के साथ :-Tarun said...
ताऊ ये लो हमारा उत्तर लॉक कर लो -
ये रानी रूपमती पवेलियन है, जो मालवा की एक गायिका थी। सुल्तान बाज बहादुर और रानी रूपमती में प्यार हो गया था फिर दोनों ने शादी कर ली थी। अहमद खान भी रानी के रूप में दीवाना था जब वो विलेन बनकर आया तो बाज बहादुर के हारने के बाद रानी ने जहर खा लिया था।
-------------------------------------------------------------------------------------------
चौथे स्थान पर ९८ अंक के साथ :- P.N. Subramanian said...
मन्ने तो रानी रूपमती का महल, मांडू दिखे है. नहीं हो तो मन्ने खूंटे पे बाँध दो.
-----------------------------------------------------------------------------------------------
पांचवे स्थान पर ९७ अंक के साथ रंजन said... रुपमती का पवेलियन है मांडू में... बाज बहादुर के किले में एक जगह है... राम राम
------------------------------------------------------------------------------------------------
छठे स्थान पर ९६ अंक के साथ शुभम आर्य said... ताऊ आज तो मुझे देर हो गई फिर भी जवाब ले ही लो । मांडू का किला ही है जिसमे रानी रूपमती महल का दृश्य है |
-------------------------------------------------------------------------------------------------
सातवें स्थान पर हैं ९५ अंक के साथ :- Vidhu said... रानी रूपमती के लिए बाज बहादुर द्वारा बनवाया गया मांडू मैं [मध्यप्रदेश]बनवाया गया जहाज महल ...कहतें हैं जहाँ से रूपमती ऊपर खड़ी होकर नर्मदा के दर्शन करती थी ....
-------------------------------------------------------------------------------------------------
आठवें स्थान पर ९४ अंक के साथ हैं :- अल्पना वर्मा said... यह चित्र रानी रूपमती के पवेलियन[या कहिये महल] का है.जो मांडू [मध्य प्रदेश] में है. बाज बहादुर के महल के सामने बना है--क्यूँ??इस का विवरण अगले कमेन्ट में.
--------------------------------------------------------------------------------------------------
नौवें स्थान पर ९३ अंक के साथ हैं :- Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
ताऊ! यो तो मांडू मे रानी रूपमती का महल देखे है.
----------------------------------------------------------------------------------------------------
दसवें स्थान पर ९२ अंक के साथ :- seema gupta said...
ये मध्य प्रदेश मांडू स्थित रानी रूपमती महल ( गुम्बजदार इमारत )है जो रानी रूपमती और बाज़ बहादुर की प्रेम कहानी का गवाह है. आरंभ में इसका निर्माण सेना की चौकी के लिए किया गया था .बाज़ बहादुर महल के दक्षिण की ओर ऊँची पहाडी के शिखर पर स्थित है. कहा जाता है की बाज़ बहादुर शिकार करते समय एक हिन्दु लड़की रूपमती पर आकर्षित हो गये और उनका प्यार इस कदर परवान चढा की सुलतान रूपमती को मांडू ले आए इस शर्त पर की रूपमती को ऐसी जगह रखा जाएगा जहाँ से वो उनका महल और नर्मदा नदी को देख सके ,रूपमती को यहाँ रखा गया था और ये जगह रानी रूपमती महल के नाम से प्रसिद्ध हो गयी. .
---------------------------------------------------------------------------------------------------
ग्यारहवें स्थान पर ९१ अंक के साथ प्रकाश गोविन्द said...
सही जवाब : मांडू (मध्य प्रदेश) स्थित रानी रूपमती पवेलियन
--------------------------------------------------------------------------------------------------
बारहवें पर अंक ९० पर : वरुण जायसवाल ताऊ जी यह तो धार जिले के मांडू का रानी रूपमती महल ही है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
तेरहवें पर अंक ८९ पर :- प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर मेरा पहला जवाब कैंसल कर दिया जाय!! मैं भी तरुण जी के पीछे !!
यह रानी रूप मति के महल के पवेलिओन का हिस्सा है
----------------------------------------------------------------------------------------------------
चौदहवें पर अंक ८८ के साथ : विवेक सिंह रानी रूपमती महल माँडू .
--------------------------------------------------------------------------------------------------
पंदरहवें पर अंक ८७ के साथ :- मयंक मध्य प्रदेश के मांडू में रानी रुपमती का महल जिसे जहाज महल के नाम से भी जाना जाता है
रानी रुपमती और बाज बहादुर की प्रेमकथा देश की सबसे मशहूर कहानियों में से है
----------------------------------------------------------------------------------------------------
सोलहवें पर अंक ८६ के साथ हैं इन्दोरी भाई दिलीप कवठेकर
माण्डव (धार) के किले में स्थित सबसे ऊंचा स्थान रानी रूपमती का महल, जहां से मालवा का पठार खत्म होता है. य़हां से नर्मदा नदी के भी दर्शन कभी कभी हो जाते है.
----------------------------------------------------------------------------------------------------
अब सतरहवें पर आगये हैं ८५ अंक के साथ दीपक "तिवारी साहब"
ताऊ, ये भाभी जी यानि रुपमती का महल ही समझिये. यहीं से भाभी जी नर्मदा मैया के दर्शन किया करती थी और इससे ठीक नीचे भाई साहब यानि बाजबहादुर दादा का निवास यानि महल है.
दोनो अपने अपने ठीयों से एक दुसरे को देखा करते थे और वहीं से भाभीजी अपना सुमधुर गायन भाई साहब को सुनाया करती थी.
और यही रुपमती पर आकर एक्दम से मालवा का पठार खत्म होता है. और निमाड की सीमाएं लग जाती हैं. यहां पर एक रात को हम दोस्त लोग काफ़ी देर तक रुके रहे थे, गाने की आवाज तो नही पर बहती हवा के साथ साथ एक अजीब सी संगीत ध्वनि जरुर सुनाई देती है और माहोल मे काफ़ी मादकता रहती है पर साथ मे वहां इतनी देर रात लूटपाट का डर भी सताता है सो रात को १ बजे वापस होटल आकर सो गये.
अब मुझे पूरे १०१ अंक दे देना, बेईमानी नही करना, वर्ना भाई साहब को बता दूंगा कि ताऊ भाभी जी के नाम पर टिपणियां बटोर रहा है. फ़िर देखना भाई साहब तुमको इतने कोडॆ लगवाएंगे कि तबियत हरी हो जायेगी और सारी टीपणियां भी शाही खजाने में जमा करा ली जायेंगी. :)
----------------------------------------------------------------------------------------------------
निम्न भाइ बहणों ने भी इस पहेली अंक-४ मे किसी न किसी रुप मे टिपणी करके सहभागिता करके हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सबका सादर हार्दिक आभार.
आईये अब कुछ विषय पर रोशनी डालती हुई टिपणियां :-
१६ वीं शताब्दी में रानी रूपमती के मंडप को एक सेना का अवलोकन पोस्ट के रूप में बनाया गया था.
दुसरी टिपणी :-January 11, 2009 2:48 AM पर
--एक और रोचक जानकारी-रानी रूपमती की २६ कविताओं का फारसी में [१५९९]और अंग्रेजी में [१९२६में]अनुवाद हुआ था.
|
@ अल्पना जी : इतनी जानकारी के लिये आपका आभार . असल मे ऐसी जानकारी देकर आप आयोजकों का जानकारी देने का बोझ कम कर देती हैं. अगर आपके पास वो पोईट्री भी हो तो अवश्य पाठकों को बताने की कृपा करें.
|
जवाब तो मैंने पहले ही दे दिया है ! अब मेरे पास टाईम है तो विस्तृत वर्णन भी
|
रानी रूपमती और बाज बहादुर की प्रेम कहानी मशहूर है, और इनके संगीत प्रेम के कई किस्से मशहूर है. ऊपर जो बुर्ज दिख रहे है,यहां रानी रूपमती , राजा बाज़ बहादुर को गाना सुनाती थी.
|
कुछ मौज मस्ती की टिपणियां :-
January 10, 2009 6:10 AM मेरा पहला जवाब कैंसल कर दिया जाय. मगर है अभी भी मांडू ही. इस इमारत का नाम है बाज़ बहादुर का महल ..January 10, 2009 6:12 AM
मित्र पितस्बर्गिया, इसको कहते हैं : सही को गलत करना . :) |
Arvind Mishra said...हारी ! लेडीज फर्स्ट प्लीज !
सर जी, ये लखनवी अंदाज ५ वीं मेरिट से आपको ११ वीं ले आया. :) |
Ratan Singh Shekhawat said... ताऊ या पहेली भी म्हारे लिए तो काला अक्षर भैंस बराबर ! हम तो हमेशा की तरह सोमवार का इंतजार का परिणाम देख अपना ज्ञानवर्धन करेंगे ! और जीतने वालों को आज ही एडवांस में हार्दिक बधाई क्योकि आज या कल जोधपुर जाना पड़ सकता है वहां पता नही इन्टरनेट पर जाना हो या नही इसलिए ये बधाई वाला शुभ कार्य आज ही ! काला अक्षर भैंस बराबर क्युं जी? हमारी चंपाकली और अनारकली तो बिल्कुल मेम की तरह गोरी हैं. :) अब मुहावरा बदलना पडेगा. :) |
अशोक पाण्डेय said... खूंटे पर आज बाबुजी की बातें सुनकर मिजान बन गया। ताऊ , आप तो बड़ा गड़बड़ कर रहे हो...ये पहेली वहेली के चक्कर में बाबुजी की कुछ खबर ही नहीं दे रहे। वो शहर में हैं, गांव में हैं, कुछ पता नहीं चल रहा। ब्लॉगिंग कर रहे हैं या छोड़ दी..हमें यह भी नहीं पता :)
भाई , बाबूजी की क्युं याद दिलाते हैं आप? वो तो हमको युं ही चाहे जब बात बेबात "इनिशियल एडवांटेज" देते रहते हैं. :) |
विवेक सिंह said...अभी भारत-भ्रमण पर जाऊँगा . शाम को लौटकर कहीं ऐसा नमूना दिखा तो बताऊँगा :)
कुछ ज्यादा ही भारत भ्रमण हो गया. ९९ की जगह ८८ अंक और एक रैंक नीचे खिसक गये जी. कोई बात नही , आप आ तो गये समय से लौटकर. :) |
कुश said... सबकी पोस्ट उपर से पढ़ना शुरू करते है.. आपकी नीचे से.. खूँटा बढ़िया रहा.. बाकी पहेलिया तो बचपन से ही नही बूझी कभी.. इनिशियल एडवांटेज जो नही मिला था..
ताऊ का सब काम उल्टा सीधा ही है, इनिशियल एडवांटेज चाहिये तो आपके बाबूजी से हमारी बात करवाईये. हम उनको सब समझा देंगे कि कैसे देना है. :) हमारे बाबूजी अब भी देते ही रहते हैं. :) |
गौतम राजरिशी said... न...मुझे तो फिर से नहीं मालूम......ये एक और मेरिट-लिस्ट बननी चाहिये "नहीं मालूम" वालों के लिये
भाई इब लगता है फ़ौजी भाईयों के लिये कुछ डिस्काऊंट स्कीम शुरु करने पर विचार करना पडेगा. :) , निर्णायक गणों तक आपकी बात पहुंचा दी जायेगी. आपका आईडिया ताऊ के विचारों से मेल खाता है. :) |
मोहन वशिष्ठ said... ताऊ राम राम
एक्स्ट्रा जवाब कहां हैं जी ? |
पूरी नक़ल टीप दी!!
बडी खुशी हुई कि आप ताऊ की सीख मानने लगे हो. इसके लिये ही तो ये दुकान खोली गई है. लगता है इस ताऊ युनिवर्सिटी से पहली डाक्टरेट आप ही करोगे. :) |
राज भाटिय़ा said... अरे ताऊ इतनी आसन पहेली क्यो पुछे शे... अब जल्दी से पहला ना० मेरा कर दे, कोई हेरा फ़ेरी नही... यह महल तो हमारे ताऊ की खानदानी भेंस चंपा कली का की दादी की दादी की परदादी के लिये ताऊ के दादा के दादा के दादा के दादा के दादा के दादा के ने सन ११०९ मे एक गांव मै बनबाया था,
अब वो गांव सांडू या मांडु कुछ ऎसे ही नाम से जाना जाता है, इस महल मे बहुत से कमरे है एक कमरे मै भेंस जी की कटरी बंधा करती थी, दुसरे मै भेंस जी का बिटेऊ ठहरा करता था,इस प्रकार सभी कमरो मे इस भेंस जी का परिवार बहुत सुख से रह रहा था, बस एक ही कमरा खाली था, वहा से टिकट ले कर इन सब कमरो को देखना पडता था, ताऊ भी यहा कई साल पहले गया, ओर पुरानी फ़ोटू लेकर, इब हम से सवाल करन लाग रहिया है. यह जबाब बिलकुल सही है१००% अब फ़टा फ़ट हमारा नाम सब से ऊपर या सब से नीचे कही भी लिख देना.
आप तो फ़टाफ़ट कब्जा दिलवाओ जी. जिससे चंपाकली भी चांद से उतर कर आजाये और यहीं रहने लगे. :) |
Udan Tashtari said... ताऊ
गुरुजी किसी को बताना मत, आज आपको पहले नम्बर पर जितवा दिया और कुल रैंकिन्ग मे आपको १८६ पोईंट्स के साथ १५ वें नम्बर कर कर दिया. आपतो बस रेग्युलर जैसा भी हो जवाब देते रहिये. आपका जो भी जवाब आयेगा उसीको सही कर दूंगा. चाहे गलत भी हो तो :) |
और अब अंत मे एक खास खबर, माननिय ज्ञानदतजी पांडेय की एक टिपणि पढी थी कि उन्हे काव्य/शायरी समझ नही आती पर आजकल उन्होने भी शायरी शुरु करदी है. ये हम नही कह रहे हैं. उनकी नीचे वाली टिपणि पढ लिजिये और खुद ही समझ लिजिये.
Gyan Dutt Pandey said... January 10, 2009 11:44 AM इतने सारे लोग इनीशियल एडवाण्टेज ले गये। हम ताकते रहे गुजरता कारवां देख!
वाह वाह बहुत खूब कहा आपने. लाजवाब. |
अच्छा जी इब अगले शनिवार को फ़िर आपसे रुबरु होंगे इस पहेली की अगली कडी मे. हम कोशीश कर रहे हैं कि अब तक के सभी प्रतिभागियों की एक लिस्ट की पोस्ट लिख कर उसका लिंक ब्लाग के दाहिने पहेली सूचना पटल पर दे दिया जाये, जिससे सभी अपने अंक आदि सीधे देख सके.
कृपया भाग लेते रहे. अब मनोरंजक रुप से मेरिट मे उल्ट फ़ेर हो सकती है.
विजेताओं को आभार -इतनी बढियां जानकारी उपलब्ध कराने की शुक्रिया -हाँ हम तो लेडीज फर्स्ट के चक्कर में ही रह गए !
ReplyDeleteकोई बात नहीं ताऊ तीन में तो नही पर तेरह में तो अब भी हैं -जमाये रहो खूंटा !
घनी निराशा हुई आज तो मन्नै. हमने सोचा था की मांडू तक पहुँचने के भी ५०% नंबर तो मिल ही जानगे. आगे महल अगर बाई मिस्टेक ग़लत भी हो गया तो क्या. मगर आड़े थे सब गड़बड़ हो लिया!
ReplyDeleteविजताओं को बधाई
ReplyDelete---मेरा पृष्ठ
चाँद, बादल और शाम
वाह ताऊ!! क्या एडजस्टमेन्ट किया है- एक नम्बर पर ला दिया. बहुत आभार.
ReplyDeleteबाकी लोगों को भी जीत जाने की बहुत बधाई.
जीतने वालों को बधाई!!
ReplyDeleteबिगाड़ने के लिए भी ताऊ को घनी राम राम !!!!!
ताऊ,मांडू देखा नहीं कभी। बस चित्र देख कर समझे तो मांडू है। अब वहाँ के विभिन्न महलों के फर्क कोशिश कर के समझ न पाए।
ReplyDeleteआप की इस पहेली से अपना ज्ञान बढ़ रहा है यही क्या कम है ? पर ज्ञान भी तभी बढ़ता है जब पहेली को जीतने की कोशिश की जाए।
सभी विजेताओं को बधाई , इस पहेली के जरिया रानी रूपमती के महल के बारे में विस्तरत जानकारी मिली उसके लिए सभी का शुक्रिया -
ReplyDeleteregards
सभी विजेताओं को बधाई.नतीजा तैयार करने में ताऊ जी आप बहुत परिश्रम करते हैं.आप का गणित बहुत मजबूत है.puri post ek magazine ki tarah hai.
ReplyDeleteइतना हिसाब किताब रखना आसान काम नहीं है.
-मुझे आप की पहेली के कारण ही मांडू के इस प्रसंग के बारे में इतना जानने का अवसर मिला.
-मध्य प्रदेश में इतनी सुंदर जगह घूमने की हैं .बडे दुःख की बात है विदेशों में ताज महल -दिल्ली,राजस्थान ,उत्तर भारत के पर्वतीय क्षत्र और मुम्बई-गोवा से जयादा भारत को नहीं जानते हैं. वहां का पर्यटन विभाग क्यों प्रचार नहीं करता?
-प्रयाप्त प्रचार होगा तो ही पर्यटकों की रूचि जागेगी .
-अब मैं भी मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बारे में पढ़ रही हूँ.जो सच में बहुत ही रुचिकर है.
--क्या आप जानते हैं हारने के बाद बाज़ बहादुर का क्या हुआ?
**बाज़ बहादुर हार के बाद ,'बादशाह अकबर के दरबार में एक प्रतिष्टित संगीतकार बना रहा.तानसेन के बाद उसी का नाम आता था.
-रानी रूपमती की '२६ कविताओं' को फारसी में सन् १५९९ में अहमद उल उमर तुर्कमान ने अपनी किताब 'रूपमती की कहानी 'में शामिल किया था.जिस की मूळ प्रति की एक प्रति कई हाथों से गुजरती हुई..'भोपाल के जमादार इनायत अली के पास पहुँची जो इसे आगरा ले गए.और इसी का अंग्रेजी अनुवाद १९२६ में एल.ऍम.क्रंप [L.M.Crump] ने किया.
इस में १२ दोहे १० कवितायें और ३ सवैया हैं .यह किताब बडे बुक स्टोर में मोजूद है.अगर मेरे हाथ रूपमती की कोई कविता लगती है तो मैं जरुर उसे पोस्ट करुँगी.भारत में यह किताब आसानी से मिल जायेगी.
टाइटल of the book--The Lady of the Lotus: Rupmati, Queen of Mandu: A Strange Tale of Faithfulness[OXFORD UNIVERSITY PRESS
LONDON: HUMPHREY MILFORD ]
cost indian Rs-150[??]and US$145
****कितना कुछ हमारे ही देश भारत के इतिहास के पन्नो में दफ़न है हमें मालूम ही नहीं!****
धन्यवाद.
@अल्पनाजी, बुक के बारे मे दी गई जानकारी के लिये आपका आभार. इस सप्ताहांत मे इस बुक को ढुंढते हैं. जरुर मिलेगी, मिलेगी क्युं नही?
ReplyDeleteफ़िर इसको भी सबके सामने लाते हैं.
होंसला-अफ़्जाई के लिये धन्यवाद.
शानदार जानकारी मिली. आभार.
ReplyDeleteइत्ते विजेता !रे ताऊ इनाम के कोई जिक्र नही......इब के खूंटा भी नही देखा .हम तो उसे ही गाड़ने आये थे ...ताई कहेगी की सारा खजाना इनाम पे लुटवा दिया ताऊ ने ..
ReplyDeleteप्रिय ताऊजी,
ReplyDeleteकई बार चिट्ठाकार जाने अनजाने कुछ ऐसा कर देते हैं जिसका असर बहुत दूरगामी होता है.
आप जो शनिचरी पहेलियां दे रहे हैं इस कारण न केवल जनता आपके चिट्ठे पर टूट रही है (जो एक अच्छी बात है) बल्कि आप उससे सहस्त्र गुना अधिक महत्वपूर्ण एक कार्य कर रहे है.
वह कार्य है भारत के एतिहासिक स्थानों के प्रति लोगों को जागृत करना.
मेरी नजर में यह एक बहुत महान कार्य है एवं कई बार मैं चिट्ठाकारों से निवेदन करता रहता हूँ कि वे ऐसा कुछ करें जिससे कि हिन्दुस्तान की प्राचीन धरोहर के बारे में लोगों को पता चले.
इस शुभ कार्य को जारी रखें !!
सस्नेह -- शास्त्री
पुनश्च: टिप्पणी मैं ने भी की थी. मेरा नाम कहां गोल कर दिया !!
पोस्ट में इतने लोगों का जमावड़ा, केवल ताऊ के बस की बात है!
ReplyDeleteवाह वाह ताऊजी, पहेली की पहेली हुई और ज्ञान का ज्ञान मिला.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteधन्यवाद...दिलचस्प पहेली और सूचनाओं के लिए...
ReplyDeleteअधम खां सही नहीं है, वह अदहम खां है। अलबत्ता काम अधम जैसे ही थे :)
ताऊ राम राम,
ReplyDeleteआप की पहेलियों के मध्यम से भारत को जानने का सौभाग्य मिल रहा है |
पिछली पहेलियों में तो आपने महाराष्ट्र ,उडीसा और मध्यप्रदेश की सैर करवा दी |
आशा है अगली पहेलियों में और प्रदेश भी देखने को मिलेंगे |
इंतज़ार रहेगा अगली पहेलियों का |
ताऊ व अन्य सभी मित्रों को अभी तो राम-राम। दुबारा आकर बढि़या से पढ़ना पड़ेगा..आज बड़ी दिलचस्प जानकारी लग रही है।
ReplyDeleteतब तक विजेताओं को बधाई और इसी तरह शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं।
taaoo main to miss kar gaya..main chutti mana raha tha..
ReplyDeletekoi nahi agli pehali ka intezaar rahega...
हम तो वीकएंड पे सोते ही रह गए :-)
ReplyDeleteताऊ, आपका धन्यवाद कि आपने हमें इस पहेली में शरीक किया. वैसे, उडन तश्तरी बुरा ना मानें, अंकों का हिसाब जो भी हो, असली विजेता तो सुश्री अल्पना जी रहीं ,जिनने वाकई इतना कष्ट उठाया और हमें इतनी बढिया जानकारी तब भी दी, और आज भी.
ReplyDeleteक्या ही बढिया हो कि रानी रूपमती की कविताओं की किताब कहीं मिल जाये, और अल्पना जी उसे अपनी आवाज़ में पढ कर सुनायें, या अधिक अच्छा हो कि गा कर सुनायें, क्योंकि वे एक अच्छी गायिका भी है.
ताऊ, आप वहिदा की बात बताते बताते रुक क्यों गये? आपसे कर बद्ध इल्तेज़ा है, कि ज़रूर लिखें ये संस्मरण...
रोचक प्रस्तुती रही ताऊ...अब तो हर शनिचरी पहेली का इंतजार है.....एक-न-एक जवाब तो आता ही होयेगा मुझे.एक कश्मीर घाटी का तो लगाओ...
ReplyDeleteऔर ये किनारा की शूटिंग में आप जो थे,तो एक पोस्ट तो लिखिये उन अनुभवों पर
ताऊ सब से पहली टिपण्णी तो मेरी थी? कहां गई, भाई जरा अपना बोरी बिस्तर ध्यान से देखॊ, अभी थोडी हिम्मत आई तो सब से पहले आप की साईट खोली ओर ..... अरे बाबा यह क्या बात हरा भी दिया ओर टिपण्णी भी ढकार गये, चलो सभी विजेताओ को मेरी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteराम राम जी की
ताऊ राम राम कैसे हैं आपके पडोसी राम राम बोलना ताई को
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई